ब्लॉगिंग में फेल क्यों होते है?

 ब्लॉगिंग में फेल क्यों होते है?


आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीको में ब्लॉगिंग काफ़ी महत्त्व रखता है लोग अपनी जानकारी ब्लॉग बनाकर गूगल पर शेयर करते है|वे लोग ब्लॉगर कहलाते है लेकिन लोग ब्लॉगिंग केवल शुरू में पैसे के लिए करते है या भागते है|


ब्लॉगिंग में फेल क्यों होते है?


वे जल्दी इस दोड़ में फेल हो जाते है गूगल एडसेंस ना मिलने के कारण में 1 से 2 महीने खूब मेहनत करते है पैसा ना आने व ट्रैफिक की होड़ में वे असफल हो जाते है तो ब्लॉगिंग में फेल क्यों होते है आपको आज के आर्टिकल में बतायेगे तो आपको कारण जानने चाहिए|


       Table of Content
     -----------------------------

1- लगातार कार्य ना कर पाना

2- धैर्य की कमी होना

3- अपनी पसंद का niche का चुनाव ना करना

4- यूजर को वैल्यू ना देना

5- सोशल मीडिया से जुड़ाव कम होना

6- जानकारी का कम होना

7- सही से कीवर्ड रिसर्च ना करना

8- अपने कॉम्पीटिटर को सही से ना देख पाना

9- कॉम्पिटिशन का काफ़ी अधिक होना

10- अधिक संख्या में कंटेंट मौजूद है

11-लम्बे शब्दों वाली पोस्ट का अभाव 

12- FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

13-- निष्कर्ष- CONCLUSION 


1- लगातार कार्य ना कर पाना?


किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए निरंतर कार्य करना होता है जैसे पानी लगातार पत्थर पर गिरता है तो पथर में निशान आ जाते है इसी तरह कार्य जब आप मेहनत से लगातार करते रहते है तो आप सफल हो जाते है एक दिन|

यही नियम भी ब्लॉॉगिंग में लागू होता है जब आप बीच बीच में कीच दिन ब्लॉग पोस्ट लिखते है फिर भूल जाते है इस तरह से कार्य आपको असफलता की ओर ले जाते है अगर आपको सफल होने है तो लगातार कार्य करते रहिये ब्लॉगिंग में एक दिन सफल अवश्य होंगे|

2- धैर्य की कमी होना?


धैर्य सफलता दिलाता है लेकिन कुछ लोग ब्लॉगिग शुरू करते है ब्लॉग पोस्ट लिखते है लेकिन पैसे ना आने के कारण वे हताश होकर बैठ जाते है|

ब्लॉगिंग मे सफल कैसे हो?


लेकिन ब्लॉगिंग में सफल होना है तो आपको धैर्य रखना है ब्लॉगिंग एक दिन का काम नहीं है आज ब्लॉग बनाया कलसे पैसे आने लगे क्यूंकि 3 से 6 महीने तो गूगल आपको समझता है आपकी पोस्ट को देखता है ये ब्लॉग में कोई अच्छा लिखा है लोगो को वैल्यू दे रहा है आदि लगभग एक साल सीखने में लग जाते है ऐसे में लोग पैसा ना आने पर धैर्य खो देते है ओर ब्लॉगिंग को हमेशा के लिए छोड़ देते है|

लेकिन आपको एक बात कहना चाहुँगा ब्लॉगिंग में धैर्य ही आपको मंज़िल तक पंहुचा सकता है तो धैर्य रखकर कार्य करते रहे लगातार रिजल्ट को ना देखे|


3-अपनी पसंद की niche का चुनाव ना करना?


कुछ नया ब्लॉगर जब ब्लॉगिंग की शुरुआत करता है तो वे गलत niche का चुनाव कर लेता है आपको हमेशा ऐसे विषय को चुनना चाहिए जिसको आप लम्बे समय तक कर सके और आपकी उसमे रूचि भी हो तो ये काफ़ी ज़रूरी बात है|

ब्लॉॉगिंग


इसलिए niche को चुनने से पहले ये सोच ले में 100 पोस्ट बिना कही से देखे खुद लिखुगा अगर आप ऐसा करने में सफल हो जाते है तो आप 50% ब्लॉगिंग में सफल हो गए|


4- यूजर को वैल्यू ना देना?


ब्लॉगिंग में फेल होने के कारण?


अगर आप ब्लॉगिंग कर रहे है तो आपको यूजर को वैल्यू देनी होंगी क्यूंकि अगर यूजर आपके कंटेंट पर आकर कुछ समय बाद अन्य ब्लॉग पर जा रहा है तो आपका ब्लॉग पोस्ट यूजर को पसंद नहीं आया|

5- सोशल मीडिया से जुड़ाव कम होना?


आज के समय में सोशल मीडिया हर कोई चला रहा है आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर ब्लॉग पोस्ट को शेयर करना है|


ब्लॉगिंग में फेल होने के कारण?


 क्यूंकि इससे आपका बैकलिंक्स बढ़ेगा क्यूंकि गूगल के बोट्स गूगल पर कम आकर इन प्लेटफार्म से आपके ब्लॉग को लेकर जा सकते है सम्भावना अधिक रहती है इसलिए आप सोशल प्लेटफार्म पर अपना पेज या आईडी बना ले इससे भी आपको ट्रैफिक आएगा और गूगल का ट्रस्ट भी आप पर अधिक होगा|

ये भी आपको सफलता दिला सकता है तो इन प्लेटफार्म का इस्तेमाल करें|

6- जानकारी का कम होना?


आपको ब्लॉॉगिंग में लिखना तो है ही साथ में कुछ नया सीखते जाना है अगर ब्लॉगिंग में सफल होना है तो क्यूंकि आपको अपने क्षेत्र की पूरी जानकारी होनी चाहिए नये नये टॉपिक जानकारी को लेते रहना है|

ब्लॉगिंग में फेल होने के कारण?


इसके आलावा आपके niche से सम्बंधित टॉपिक को गूगल अलर्ट में डालना है इससे आपको लेटेस्ट न्यूज़ मिलेगी जिससे आपको ब्लॉग पोस्ट लिखने में आईडिया हो जायेगा|

7- सही से कीवर्ड रिसर्च ना करना?


किसी भी कार्य मे सफलता पाने का मूलमंत्र होता हैं ऐसे ही ब्लॉगिंग मे सही से कीवर्ड रिसर्च ही ब्लॉगिंग के क्षेत्र मे सफलता दिलाती हैं आपको उन कीवर्ड पर कार्य करना हैं अधिक जो लो कॉम्पिटिशन कीवर्ड हो और उसका महीने का वॉल्यूम कम से कम 500+ होना ही चाहिए|


8- अपने कॉम्पीटिटर को सही से ना देख पाना?


ब्लॉगिंग मे आपको अपने कार्य को देखने के साथ अपने कॉम्पीटिटर को भी देखना हैं समय समय पर वे क्या नया अलग कर रहा हैं इससे आपको अपने काम मे कमी नज़र आएगी तो ये काफी अच्छा हैं|

आपको उससे अच्छा आर्टिकल लिखना हैं जिससे यूजर को वैल्यू मिले जो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने मे सहायता करेगा|

9- कॉम्पिटिशन का काफ़ी अधिक होना?


आज के समय मे ऑनलाइन मे काफ़ी अधिक कॉम्पिटिशन हो गया है लोग ज़्यादातर इसी प्लेटफार्म को इनकम कमाने के लिए इस्तेमाल कर रहे शुरू मे ब्लॉगिंग नयी थी तो उस समय ब्लॉगर कम संख्या मे थे लेकिन आज के समय मे कॉम्पिटिशन बढ़ गया है लोग पैसे को देखकर इसको अधिक करने लगे है|

लेकिन कॉम्पिटिशन हमेशा रहेगा आपको सही तरीके से काम करना होगा आप असफल नहीं होंगे लोग कॉम्पिटिशन को देखकर कुछ दिन कार्य करके छोड़ देते है इस कारण से ब्लॉगिंग मे फेल हो जाते है|

10- अधिक संख्या मे कंटेंट मौजूद है?


शुरुआत मे हिंदी ब्लॉगिंग का कम मात्रा मे कंटेंट वेबसाइट पर नेट पर था लेकिन धीरे धीरे इसमें कंटेंट पब्लिश होता चला गया आज काफ़ी मात्रा मे कंटेंट हो गया है कुछ नये ब्लॉगर इसको इसी कारण से कुछ समय करके छोड़ देते है कंटेंट मौजूद|आपको सफल होने ले लिए नये नये टॉपिक पर आर्टिकल को पब्लिश करना है|

11- लम्बे शब्दों वाली पोस्ट का अभाव?


ब्लॉॉगिंग में सफलता पानी है है लम्बी पोस्ट लिखनी है कम से कम 1000 शब्दों में क्यूंकि इस वर्ड्स काउंट में आप यूजर को पूरी जानकारी दे पाएंगे वही अगर आप 300 वर्ड्स की पोस्ट लिखते है तो ये उचित नहीं होती है जानकारी को देखते हुए|

इस प्रकार यूजर को कम जानकारी आधी अधूरी जानकारी मिल पाती है इसके बाद वे अन्य ब्लॉग पर जाता है जानकारी प्राप्त करने हेतु इससे आपके ब्लॉग का नेगेटिव असर होता है गूगल की नज़र में साथ ही इससे बाउंस रेट भी बढ़ता है|

तो अगर आप कम शब्दों की पोस्ट पब्लिश करेंगे तो इससे ट्रैफिक कम होगा और इनकम ना होने के कारण आप कुछ समय के बाद ब्लॉगिंग को छोड़ सकते है इसलिए यूजर को वैल्यू दे पोस्ट कम से कम 1000 शब्दों में लिखे|

FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न1)- ब्लॉॉगिंग कोस टॉपिक में लिखें?

उत्तर -जो लेटेस्ट में हो|

प्रश्न -ब्लॉगिंग में सफलता का मूलमंत्र क्या है?

उत्तर-ब्लॉगिंग में सफलता का मूलमंत्र लगातार कांसिस्टेंसी है और कंटेंट अच्छा होना चाहिए|

प्रश्न3)-ब्लॉग में फेल होने के कारण?

उत्तर -खुद से ब्लॉग पोस्ट ना लिखना कॉपी कंटेंट लिखना, निरन्तर कार्य ना करना आदि|

निष्कर्ष -CONCLUSION


इस लेख में हमने आपको बताया कि ब्लॉगिंग में फेल क्यों होते है तो इसमें कई कारण हो है जैसे लगातार कार्य ना करना, कॉपी कंटेंट पर कार्य करना, अपनी पसंद की niche को ना चुनना आदि अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और आर्टिकल पसंद आये तो शेयर करना|

                                                         आपका... मित्र 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.