फैक्ट्री में नौकरी चाहिए?

 फैक्ट्री मे नौकरी चाहिए|factory mein naukri chahiye 


आज के समय मे नौकरी हर कोई पाना चाहता है लेकिन उच्च शिक्षा ना होने के कारण हम अच्छी जॉब करने से वंचित रह जाते है कम पढ़े लिखें कौन सी नौकरी करें क्या कोई तरीका है फैक्ट्री मे नौकरी चाहिए ये विकल्प आपके सामने आ जाता है|

फैक्ट्री मे नौकरी चाहिए?


आप देश के किसी कोने मे रहते हों मुंबई, दिल्ली आदि जगह पर फिर भी आप आसानी से किसी फैक्ट्री मे नौकरी कर सकते है इनकी डिमांड भी हर जगह हर समय रहती है क्यूंकि लोग इनको सीजन के हिसाब से भी करते है|

तो आपको ढूढ़ने से लेकर अप्लाई करने तक के सभी चरण भी बतायेगे लेख मे इसजे आलावा फैक्ट्री नौकरी मे ककी विशेष बड़ी योग्यता का होना भी आवशयक नहीं है जिसमे 12 वी पास भी अवश्यकता होती है आप पढ़े लिखें है तो इन पद पर भी कार्य कर सकते है और पैसे कमा सकते है|

फैक्ट्री क्या है व कार्य बताये|factory kya hai 


अगर बात करें तो फैक्ट्री एक प्रोडक्शन करती है है व प्रोडक्ट को बनाती है जिसमे कच्चे माल से लेकर पैकिंग तक के सभी कार्य किये जाते हए प्रीक्रिया एक युक्त होती है|

हर एक व्यक्ति का कार्य अनुभव के आधार पर होता है जिसमे वे समय के साथ निपुण हों जाता है अतः फैक्ट्री मे हर प्रकार के कार्य होते है जो आप कर सकते है ये फैक्ट्री किसी सार्वजानिक स्थान पर ना होकर इंडस्ट्रियल एरिया पर लगायी जाती है जहाँ पर पहुंचना आसान होता है|

फैक्ट्री के बाहर मुख्य रूप से एक टाइम ऑफिस होता है जो फैक्ट्री मे जाने लोगो व माल की सुचना रखना है और इनके कार्य के लिए लोगो को नौकरी पर रखा जाता है जो सुरक्षित कार्य करते है फैक्ट्री के लिए|

> किस फैक्ट्री मे जॉब कर सकते है?


आप अपनी योग्यता व स्कील के अनुसार फैक्ट्री मे कार्य कर सकते है अगर आप कम पढ़े भी है तब भी कोई समस्या नहीं है तो आपको उसी हिसाब से कार्य व सैलरी दी जाती है|

एसी फैक्ट्री पर नौकरी करना?


आज के समय मे एसी की डिमांड ज़्यादा बढ़ गई है ऐसे मे एसी का उत्पादन करने के लिए कंपनी अपनी फैक्ट्री खोल रही है जिसमे कई सारे कार्य पूरे होते है|

एसी बनाने मे कई सारे कार्य शामिल होते है शीट का काम कटिंग, ब्रेजिंग कार्य, चेकिंग, पैकिंग आदि इसमें आपको किसी बड़ी योग्यता की ज़रूरत नहीं होती है कई जगह तो आपके कार्य के आधार पर नौकरी मिल जाती है क्यूंकि अनुभव कार्य करने से आता है|

हाँ चेकिंग या अन्य कार्य हेतु पढ़े लिखें लोग चाहिए होते है डिप्लोमा, सर्टिफिकेट होना चाहिए जिसमे सैलरी अच्छी होती है|एसी फैक्ट्री मे अधिकतर कार्य चैन सिस्टम से होते है और पार्ट्स को असेंमबल किया जाता इस समय एसी फैक्ट्री मे काम खूब है समय के साथ इसमें नौकरी की संख्या और बढ़ेगी|

मोबाइल फैक्ट्री मे नौकरी करना?


मोबाइल फैक्ट्री मे काम करने के लिए आपको कुछ खास योग्यता की ज़रूरत नहीं पडती है हाँ कम से कम अगर 10 वी है तो आपको कोई ना कोई काम आपके हिसाब का मिल जायेगा|

क्यूंकि मोबाइल टेक्निकल होता है इसलिए आपको कुछ स्कील की ज़रूरत होती है किसी किसी जगह तो मोबाइल रिपेयर कोर्स को भी मांगते है मोबाइल फैक्ट्री मे कई सारे कार्य होते है मोबाइल को असेंमबल करना, चेकिंग, पैकिंग, क्वालिटी चेक आदि जिससे हमें अच्छा मोबाइल मिल पाता है|

शूज की फैक्ट्री मे नौकरी?


शूज की फैक्ट्री मे भी काफ़ी डिमांड होती है लोगो के काम करने के लिए अगर आप कम पढ़े किखे योग्यता रखते है तो आपको यहां से अच्छा पैसा कमा सकते है|


FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 


प्रश्न 1)-फैक्ट्री क्या होती है?

उत्तर-फैक्ट्री एक प्रोडक्शन कंपनी होती है जिसमे किसी प्रोडक्ट को पूरी तरह बनाया जाता और पैक किया जाता है ये किसी पर्सन के द्वारा चलायी जाती है ना की सरकार की मदद से ये हर इंसान को पैसा कमाने का अवसर देती है जो कम पढ़ा है या पढ़ा हुआ है|


निष्कर्ष- CONCLUSION 


इस लेख मे हमने सीखा की फैक्ट्री मे नौकरी चाहिए तो आपको कहा कहा मिल सकती है कितनी योग्यता चाहिए होती है अगर आपका कोई प्रश्न हों तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

                                                         आपका.. मित्र 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.