फ्रिज का दरवाजा बंद क्यों रखना चाहिए?
फ्रिज का दरवाजा बंद क्यों रखना चाहिए?
फ्रिज में कूलिंग सही से हो इसमें गैस काफ़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जब फ्रिज नया होता है तो फ्रिज बिना समस्या के चलता है बेहतरीन परन्तु पुराना होने पर समय के साथ गैस लीकेज कंप्रेसर से जुडी समस्यास्ये आने लगती है|
लेकिन इसके आलावा भी फ्रिज में कुछ ऐसी समस्यास्ये आती है जिनसे हम अनजान होते है क्या आप जानते है वैसे फ्रिज का दरवाजा हमेशा बंद ही रहना चाहिए जिससे कूलिंग अच्छी रहे सामान ख़राब ना हो|
फ्रिज का दरवाजा अगर बार बार खुलता है तो फ्रिज में कूलिंग की समस्या आने लगती है तक कि फ्रिज के द्वारा बिजली खपत में भी वृद्धि हो जाती है|
तो ऐसे में सवाल उठता है फ्रिज का दरवाजा बंद क्यों रखना चाहिए? इससे क्या लाभ होगा और क्या ऐसा करने से बिजली की बचत वा अन्य कोई लाभ होगा तो आज के आर्टिकल में हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले है तो चलिए जानते है|
1- फ्रिज का दरवाजा ख़राब हो जाने से बंद नहीं हो पाता है?
जब फ्रिज को काफ़ी समय हो जाता है वे पुराना हो जाता है तो दरवाजा बंद होने में समस्या आने लगती है इस कारण से ठंडक तो कम होती है साथ ही फ्रिज लगातार चलने से घर का बिजली बिल भी बढ़ जाता है|
तो ऐसे में दरवाजा को ठीक करवाये किसी फ्रिज मैकेनिक से आपकी समस्या हल हो जाएगी|
2- बच्चे बार बार फ्रिज का दरवाजा खोलते है?
जिन घरों में छोटे बच्चे होते है उनको ये समस्या होती हैकि बच्चे बार बार फ्रिज का दरवाजा खोलकर खड़े हो जाते है इससे फ्रिज में ठंडक बाहर आने लगती है व कंप्रेसर भी गर्म होने लगता है आप फ्रिज में लॉक कर दे ताकि बच्चे फ्रिज खोलने से दूर रहे|
3- दरवाजा बार बार खोलने से कूलिंग कम होती है?
हम जानते है कि अगर फ्रिज का दरवाजा लगातार बंद रहताहै तो कूलिंग फ्रिज में खूब रहती है वही बार बार खोलने के कारण ठंडक कम होती है|
4- दरवाजा बंद ना होने पर बिजली की खपत बढ़ जाती है?
अगर आप फ्रिज को ज़्यादा इस्तेमाल करते है दरवाजा खोलने के लिए खाने पीने के सामानो को बाहर निकालने के लिए इसके कारण भी बिजली की दर में वृद्धि होती है|
5- कंप्रेसर गर्म हो जाता है?
अगर फ्रिज का दरवाजा बार बार खुल रहा है तो इससे कूलिंग की साइकिल प्रभावित होती है साथ ही कंप्रेसर पर भी प्रभाव पड़ता है वे गर्म होने लगता है इसका कंप्रेसर|
6- क्या मेरे फ्रिज में कोई फीचर है दरवाजा बंद होने की?
फ्रिज में दरवाजा बंद होना आप के कण्ट्रोल में है लेकिन ये फीचर केवल बड़े फ्रिज में आती है जिसे सामान्य रूप से चाइल्ड लॉक फीचर के नाम से भी जाना जाता है इसमें अलार्म से सुचना मिल जाती है अगर कोई बच्चा फ्रिज को लगातार लम्बे समय तक खोलता है तो|लेकिन ये चाइल्ड लॉक की सुविधा छोटे फ्रिज में नहीं आती है|
7- क्या फ्रिज पुराना होने पर बंद नहीं होता है क्या?
अगर आपका फ्रिज पुराना हो गया है तो क्या फ्रिज में जंग लग गया है इस कारण से भी फ्रिज का दरवाजा ठीक से बंद नहीं हो पाता है आप सदैव फ्रिज को नमी वाले स्थान से दूर रखे ताकि फ्रिज में जंग ना लगे|
8- दरवाजा बंद ना होने पर क्या करना चाहिए?
अगर फ्रिज में दरवाजा बंद नहीं हो रहा है तो आपको फ्रिज की गस्केट को चेक करना चाहिए कही गस्केट के अंदर धूल मिट्टी तो नहीं जम गयी है|आप गस्केट को साफ करिये साथ ही अगर गस्केट निकल सकती है तो आप बाहर निकालकर साफ करें ब्रश से क्यूंकि नये प्रकार के फ्रिज में गस्केट आसानी से साफ हो जाती है|
इससे भी समस्या हल हो जाएगी और अगर इससे भी ना हो तो फ्रिज के गेट को चेक करें कही दरवाजे का हिंज तो नहीं निकल गया है इस कारण से भी ऐसी समस्या आ जाती है|
9- फ्रिज का दरवाजा ख़राब होने पर कहा से ठीक करवाये?
अगर फ्रिज का दरवाजा फ्रिज से अलग हो गया है तो आप इसको ठीक करवा सकते आपको एक फ्रिज रिपेयर वाले को बुलाना है वे ठीक कर देगा|
10- फ्रिज का दरवाजा खोलने में कितना खर्चा आता है?
फ्रिज का दरवाजा आप भी खोल सकते है परन्तु अगर पहले किया है तो इसके आलावा आप किसी लोकल फ्रिज मैकेनिक को बुलाये|या फिर कंपनी को सीधे कॉल कर सकते है वे मैकेनिक भेज देंगे|
अगर दरवाजा खोलने का खर्चा 450 रुपये आ सकता है अगर कोई पार्ट्स ना लगे तो अगर आप जानकारी रखते है तो खुद भी ठीक कर सकते है|
11- क्या फ्रिज का दरवाजा बदला जा सकता है?
फ्रिज का दरवाजा नहीं बदला जा सकता है पूरा फ्रिज ही बदला जाता है अगर हाँ कोई पुराना फ्रिज वैसा हो तो आपको उसका पुराना दरवाजा मिल सकता है ये संभव है|
FAQ - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- रेफ्रीजिरेटर का दरवाजा खोलने से क्या होता है?
उत्तर - दरवाजा खोलने से प्रथम कूलिंग का नुकसान होता है खाने पीने के सामान ख़राब होने की सम्भावना बढ़ जाती है व बिजली बिल में भी वृद्धि होती है|
प्रश्न 2)- फ्रिज का दरवाजा ख़राब क्यों हो जाता है?
उत्तर - फ्रिज का दरवाजा पुराना होने के कारण जून लग जाता है इस कारण से वे ख़राब हो जाता है जिससे दरवाजे का हिंज टूट जाता है|
प्रश्न 3)- फ्रिज का दरवाजा कहा से ठीक करवाये?
उत्तर - फ्रिज दरवाजा ठीक करने के लिए आप लोकल फ्रिज मैकेनिक से ठीक करवा सकते है इसके आलावा कंपनी से भी इसकी जानकारी ले सकते है|
निष्कर्ष -CONCLUSIONल
इस लेख में हमने सीखा कि फ्रिज का दरवाजा बंद क्यों रखना चाहिए फ्रिज का दरवाजा बंद करने से हमें फायदा होता है पहला कूलिंग बाहर नहीं आती है यदि फ्रिज दरवाजा बंद रहता है साथ ही बिजली दर में वृद्धि हो जाती है|फ्रिज दरवाजा ख़राब होने पर आप कंपनी से संपर्क कर सकती है उसके टोल फ्री नंबर पर|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment