फ्रिज के अचानक काम करना बंद करने का क्या कारण है?
फ्रिज के अचानक काम करना बंद करने का क्या कारण है?
फ्रिज का लगातार चलना आवशयक है जिससे खाने पीने के सामान लम्बे समय तक सुरक्षित रहते है लेकिन विद्युत से ऑपरेट होता है और मैकेनिकल पर कार्य करता है जिसके कारण इसमें कई तरह क़ी समस्याएं आती है|
फ्रिज में कंप्रेसर (रेसिप्रोकेटिंग सील्ड) मुख्य पार्ट होता है जो गैस को पूरे सिस्टम में पहुंचाने का काम करता है समय के साथ इसके अंदुरुनी पार्ट्स घिस जाते है जिससे प्रेशर कम हो जाता है|
अगर बात करें तो फ्रिज के अचानक काम करना बंद करने का क्या कारण है जिसको जानना अति आवशयक है वैसे वोल्टेज क़ी समस्या रिले आदि क़ी समस्या होती है जिससे फ्रिज अचानक से काम करना बंद कर देता है|
आज के इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में बतायेगे तो लेख काफ़ी महत्वपूर्ण होने वाला है तो देर ना करते हुए शुरू करते है आप पूरा पढ़ना जिससे पूरी जानकारी मिले|
Table of Content
------------------------------
1- रिले और ओवरलोड ख़राब होना
2-वोल्टेज क़ी समस्या होना
3-स्टेबलाइज़र का ख़राब होना
4-कंप्रेसर क़ी मोटर में समस्या होना
5-फ्रिजर का लीक हो जाना
6-फ्रिज का थरमोस्टेट ख़राब हो जाना
7-पीसीबी ख़राब हो जाना
8-फ्रिज का पावर प्लग जल जाना
9-मेन एमसीबी का ख़राब होना
10-FAQ
11-CONCLUSION
1)- रिले और ओवरलोड ख़राब होना?
फ्रिज में ये दोनों काफ़ी महत्वपूर्ण होते है ये मुख्य रूप से कंप्रेसर को चालू करते है व ख़राब होने से भी इसको सुरक्षित रखते है|कभी कभी रिले के अंदर किसी कारण ( वोल्टेज) से ये ख़राब हो जाती है जिससे कंप्रेसर स्टार्ट होने में समस्या आती है|
इसके आलावा ओवरलोड प्रोटेक्टर कंप्रेसर के कॉमन टर्मिनल में जोड़ा जाता है ये कभी ख़राब होता है तो कंप्रेसर चालू नहीं होता है इस कारण से भी फ्रिज अचानक से बंद हो जाता है|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज आवाज क्यों करता है
2)- वोल्टेज की समस्या?
वोल्टेज काफ़ी मायने रखती है फ्रिज के सही से संचालन के लिए ये वोल्टेज सामान्य रूप से 220 वोल्टेज होनी चाहिए यदि वोल्टेज अवश्यकता से अधिक या कम हो जाती है तो भी फ्रिज का कंप्रेसर अचानक से बंद हो जाता है|
इस समस्या के समाधान के लिए आप फ्रिज में एक वोल्टेज स्टेबलाइज़र का प्रयोग करें ताकि फ्रिज बंद ना हो कम वोल्टेज के कारण कंप्रेसर स्टार्ट नहीं होता है जिसको पूरा कार्य में ये मुख्य रूप से कार्य करती है|
3)- स्टेबलाइज़र का ख़राब होना?
कई बार अचानक से फ्रिज बंद होता है तो स्टेबलाइज़र आउटपुट वोल्टेज नहीं देता है जिससे समस्या एक दम आती है इस समस्या को चेक करने के लिए आप स्टेबलाइज़र की आउटपुट वोल्टेज को एक मल्टीमीटर की सहायता से चेक अगर ना आये तो उसको रिपेयर करवाये|
4)- कंप्रेसर की मोटर में समस्या?
फ्रिज पुराने होने पर इसकी मोटर की वाइंडिंग कमजोर हो जाती है जिसके कारण कंप्रेसर मोटर अचानक से वर्क करना बंद कर देता है|
इस समस्या के समाधान के लिए आपको एक नया कंप्रेसर लगवाना पड़ता है यदि नये के पैसे नहीं है तो आप उस कंप्रेसर को रिपेयर करवा सकते है लेकिन ममै आपको राय दूंगा की आप एक नया कंप्रेसर ही लगवाएं जिसकी लाइफ अधिक होती है साथ ही वारंटी भी होती है|
5)- फ्रीज़र का लीक हो जाना?
अक्सर जल्दबाज़ी हम फ्रीज़र की बर्फ हो हटाने के लिए हम गलत तरीके का इस्तेमाल किसी नुकिली वस्तु का इससे बर्फ हटाने के चककर मै ये वस्तु फ्रीज़र की पाइपलाइन मै लग जाती है जिसके कारण गैस लीक हो जाती है|
6)-फ्रिज का थरमोस्टेट ख़राब हो जाना?
फ्रिज मै तापमान को कण्ट्रोल करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है इसमें अचानक से ख़राबही आने पर फ्रिज बंद हो जाता है आप चाहे तो इसको बाईपास करके भी फ्रिज को कुछ समय के लिए चला सकते है|या एक नया थरमोस्टेट लगा सकते है|ये डिवाइस तापमान के पास रहता है साथ ही इसके अंदर का मैकेनिज्म मेटल का होता है जाम होने के कारण इसके अंदुरुनी कांटेक्ट ठीक से चिपक नहीं पाते है जिससे कंप्रेसर तक पावर नहीं पहुँचती है|
सिंगल डोर फ्रिज का थरमोस्टेट अलग होता है फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज से आप जब भी नया लेने जाये तो पुराना सेमपल ले जाये ताकि समस्या ना आये ये बाजार मै 150/- रूपए तक का आराम से मिल जायेगा|
7)- पीसीबी का ख़राब हो जाना?
आजकल के फ्रिज जो इन्वेर्टर तकनीक मै आ रहे है उनमे पीसीबी का प्रयोग हो रहा है फ्रिज की पीसीबी फ्रिज के पिछले हिस्से मै लगाई जाती है अक्सर वोल्टेज या अन्य कारण से पीसीबी का कोई पार्ट ख़राब हो जाता है जिसके कारण से कंप्रेसर तक पावर नहीं पहुंच पाती है जिससे वे अचानक से बंद हो जाता है इस समस्या के समाधान के लिए आप नयी पीसीबी को लगाए या रिपेयर करवाये|
8)-फ्रिज का पावर प्लग जल जाना?
फ्रिज मै पावर प्लग कई बार जल जाता है इसके कारण मै जिम्मेदार वोल्टेज का अधिक आना हो सकता है या कई बार फ्रिज पुराने होने पर भी प्लग जल सकता है|
9)- मेन एमसीबी का ख़राब होना?
कई बार फ्रिज अचानक से बंद हो जाता है तो इसके पीछे कारण मेन एमसीबी का ऑफ होना या इसके अंदर समस्या होना होता है|वोल्टेज कम ज़्यादा होने के कारण इसकी एमसीबी जल जाती है अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या आ रही हद तो आप अच्छी कंपनी की एमसीबी का ही प्रयोग करें|
FAQ - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)फ्रिज चलते चलते बंद हो जाना?
उत्तर- वोल्टेज कम ज़्यादा होने के कारण, रिले या ओवरलोड प्रोटेक्टर मै खराबी, प्लग जल जाना फ्रिज का, लोड के कारण फ्रिज का वायर टूट जाना|
प्रश्न 2)- फ्रिज को कैसे चेक करें जब वे कूलिंग बंद करें?
उत्तर- फ्रिजर के सभी हिस्सो मै चेक करें आइस जम रही है, कंडसर कॉइल ठीक से गर्म हो रही है या नहीं|
प्रश्न 3)- कंप्रेसर आवाज़ आने के कारण?
उत्तर- कंप्रेसर के अंदुरुनी पार्ट्स पुराने होने के कारण आवाज़ कर रहे है या वोल्टेज की समस्या से भी कंप्रेसर आवाज़ कर सकता है|
CONCLUSION-
इस लेख मै हमने सीखा कि फ्रिज के अचानक काम करना बंद करने का क्या कारण है इसमें रिले और ओवरलोड कि समस्या भी हो सकती है, वोल्टेज का उतार चढ़ाव के कारण, आदि अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आया हो तो शेयर करें|
Post a Comment