फ्रिज ख़राब होने के कारण?

 फ्रिज ख़राब होने के कारण?


आज फ्रिज सभी घरों में मौजूद हैं क्यूंकि ये हमारे खाने पीने के सामानो को लम्बे समय तक बचाकर रखता हैं मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल कार्यप्रणाली के कारण इसमें समय के साथ कई सारी समस्याएं आती है|


फ्रिज ख़राब होने के कारण?


जैसे गैस लीकेज, कंप्रेसर ओवरहीट होना, रिले और ओवरलोड ख़राब होना आदि वैसे फ्रिज ख़राब होने के कारण तो कई होते है लेकिन अगर आप चाहे तो आप फ्रिज को ख़राब होने से बचा सकते है तो बिना देरी के आर्टिकल को शुरू करते है आप अंत तक लेख को पढ़ना ताकि पूरी जानकारी मिले|

1- वोल्टेज के कारण ख़राब होना?


फ्रिज को ठीक से चलने के लिए सही वोल्टेज की ज़रूरत होती है 220 वोल्टेज इसके सही से संचालन के लिए अति आवशयक है अगर ये वोल्टेज अधिक हो जाती है या कम हो जाती है तो इससे कंप्रेसर की रिले व ओवरलोड ट्रिप करने लगता और कंप्रेसर ख़राब हो सकता है|

कंप्रेसर को वोल्टेज से ख़राब होने से बचाने के स्टेबलाइज़र का प्रयोग करें और वोल्टेज कम ज़्यादा होने पर फ्रिज को कुछ समय के लिए बंद कर दीजिये|

2- कंप्रेसर की रिले और ओवरलोड ख़राब हो जाना?


फ्रिज के कंप्रेसर को चालू करने और इसको सुरक्षित करने के रिले और ओवरलोड का प्रयोग किया जाता है रिले का कार्य वोल्टेज अधिक होने पर ये कंप्रेसर को चालू नहीं होने देता है जिससे वे ख़राब होने से बच जाता है|

वही ओवरलोड प्रोटेक्टर कंप्रेसर की कॉमन वाइंडिंग में जुडा होता है ये ओवरकरंट होने पर कंप्रेसर की वाइंडिंग को जलने से बचाता है अगर आप इसको नहीं लगाते है तो आपका कंप्रेसर वाइंडिंग जल्दी ही ख़राब हो सकती है|

इसके आलावा फ्रिज पुराना हो जाने पर रिले और ओवरलोड में भी समस्या आने लगती है कॉन्टेक्ट कमजोर हो सकते है हाँ संभव हो तो जब इसको नया लगाए तो ओरिजनल पार्ट्स को ही लगाए जिससे कंप्रेसर को कोई खतरा ना हो|

3- फ्रिज में लीकेज होना?


फ्रिज में ये सबसे कॉमन समस्या होती है जो अक्सर आती है अगर बात करें तो फ्रिज में गैस लीकेज क्यों होती है और इसे कैसे कम करें तो नीचे बताई बातो को मानना पड़ेगा ---

> फ्रिज में गैस लीकेज होने के कारण-

• फ्रिज पुराना हो जाने पर लीकेज की सम्भावना बढ़ जाती है|

• फ्रिज में ब्रेजिंग जॉइंट कमजोर होने से भी लीकेज हो सकती है जब रिपेयर कार्य होते है तो उस समय ब्रेजिंग ठीक से नहीं हो पाती है|

• कंडसर कॉइल में लीकेज होना

• फ्रीज़र में लीकेज होना

• फ़िल्टर के पास से लीकेज


क्या करें लीकेज रोकने के लिए-

 फ्रिज को नमी वाले स्थान से दूर रखे

• फ्रिज को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाते समय सावधानी रखे किसी भी फ्रिज की पाइप को ना पकडे|

4- फ्रिज में गैस चॉक होना?


फ्रिज में गैस चॉक होने का मतलब फ्रिज की पाइपलाइन में आयल आ जाना होता है जिसके कारण जब गैस प्रवाह करती है तो वे रुकने लगती है इसी को गैस चॉक कहते है|

• फ्रिज लम्बे समय तक बंद करने से गैस चॉक हो सकती है|

• फ़िल्टर को गैस चार्जिंग कार्य के दौरान बदलना चाहिए अगर नहीं करते है तो भी चोकिंग की समस्या आती है|

• फ्रिज में बार बार चोकिंग की समस्या आती है लेकिन फ्रीज़र में जमा आयल अच्छा से नहीं निकल पाता है इससे कैपिल्लरी ट्यूब में गैस का प्रवाह रुकने लगता है और ठंडक कुछ हिस्सो में आती है और कुछ में नहीं तो ऐसी अवस्था में कैपिल्लरी को बदलना चाहिए|

5- फ्रिज कंडसर का लीकेज होना?


फ्रिज जब काफ़ी साल पुराना हो जाता है तो इसके कंडसर कॉइल में जंग लगने लगता है नमी के कारण इसके कारण भी कंडसर कॉइल लीकेज करने लगता है|

6- फ्रिज का पावर प्लग ख़राब होना?

फ्रिज में काफ़ी बार प्लग का वायर सॉर्ट हो जाता हैं अधिक वोल्टेज या अन्य किसी कारण से जिससे फ्रिज ना चलने की समस्या तो आती ही हैं साथ ही कभी कभी हम जानकारी के अभाव में चलाते भी हैं तो करंट का झटका लगता हैं|

इसलिए अगर इस प्रकार फ्रिज में होने पर फ्रिज को ना चलाये क्यूंकि इसके कंप्रेसर ख़राब या अन्य समस्या हो सकती हैं|


FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- फ्रिज को बार बार बंद करने से क्या होता है?

उत्तर- फ्रिज में गैस चोकिंग की समस्या आने लगती है|

प्रश्न 2)- फ्रिज को कितने घंटे चलना चाहिए?

उत्तर-फ्रिज को हमेशा ऑन रखना चाहिए आप तापमान के अनुसाए फ्रिज को सेट करें|

निष्कर्ष- CONCLUSION


इस लेख में आपको बताया कि फ्रिज ख़राब होने के कारण क्या क्या होते है जिसमे से गैस लीकेज, कंप्रेसर समस्या, फ्रिज में चोकिंग की समस्या आदि अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

                                                       आपका....... मित्र 


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.