फ्रिज मे बर्फ नहीं जम रही है?

 फ्रिज मे बर्फ नहीं जम रही है?


फ्रिज आज हर घर मे हो गया है क्यूंकि ये हमारे खाने पीने के सामानो को बचाकर ख़राब होने से बचाता है अगर बात करें तो फ्रिज मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल दोनों सिस्टम पर आधारित होता है|


फ्रिज मे बर्फ नहीं जम रही है?


तो इस कारण से समय के साथ इसमें कई तरह की समस्याएं भी आती है वैसे फ्रिज मे गैस लीकेज कंप्रेसर की समस्या होना अधिक पाई जाती है गर्मियों के दिनों मे तापमान अधिक रहता है अगर उस समय फ्रिज मे कोई ख़राब हो जाती है तो फ्रिज मे रखा सामान ख़राब होने का खतरा बढ़ने लगता है|

सामान ख़राब होने लगता है तो आपके सामान की बर्बादी होने लगती है अगर आप फ्रिज मे बर्फ नहीं जम रही है तो इस कारण को जानना चाहते है और समाधान की तलाश मे है तो आपको इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ना है ताकि पूरी जानकारी प्राप्त हो ताकि फ्रिज के संभावित कारणों का पता लगाया जा सके|


1- फ्रिज मे गैस लीकेज हो गई है?


अगर फ्रिज मे ठंडक या बर्फ जमने की शिकायत आती है तो इसका मुख्य कारण गैस लीकेज हो जिसके कारण बर्फ नहीं जमती है|फ्रिज मे गैस लीकेज होने पर उस स्थान पर तेल आ जाता है जहा पर लीकेज है|


फ्रिज मे गैस लीकेज कैसे पता करें?


फ्रिज मे गैस लीकेज के कई सारे कारण हो सकते है -

> फ्रिज मे गैस लीकेज ब्रेजिंग जॉइंट कमजोर होने या फ्रिज पुराना होने पर ऐसा होता है|

> फ्रिज के फ़िल्टर के पास से लीकेज हो जाती है सही से ब्रेजिंग जॉइंट ना लगने के कारण|


2- फ्रिज मे गैस चॉक होने लगती है?


फ्रिज मे बर्फ जमने का ये कारण काफ़ी अहम होता है ऐसा इसलिए होता है की जब फ्रिज को हम लम्बे समय के लिए बंद करके रख देते है सर्दियों मे ये समस्या अधिक होती है जब लोग फ्रिज बंद करते है गैस चॉक हो जाती है|


फ्रिज मे गैस लीकेज कैसे पता करें?


गैस चॉक मे आयल पाइपलाइन मे जमने लगता है जब गैस का प्रवाह होता है तो वे रुकने लगती है बर्फ की समस्या आती है|

3- फ्रिज के कंप्रेसर का प्रेशर कम होना?


फ्रिज का कंप्रेसर मुख्य पार्ट होता है ये प्रेशर से गैस को पूरे सिस्टम मे पंहुचाता है अगर बात करे तो कंप्रेसर ठीक होने पर 500 psi का प्रेशर होना चाहिए जिससे बर्फ जमे ये अगर 300 psi से कम हो जाता है तो गैस पूरे सिस्टम मे घूम नहीं पाती है|

कंप्रेसर का प्रेशर कम होने के कारण भी फ्रिज मे बर्फ नहीं जमती है इस अवस्था मे आपको नया कंप्रेसर लगाना पड़ता है|

4- फ्रिज की कैपिल्लरी का चॉक होना?


फ्रिज की कैपिलरी ट्यूब फ्रिज मे ज़रूरी पार्ट होता है ये हाई प्रेशर को लो प्रेशर मे करती है कभी कभी इस ट्यूब मे आयल रुक जाता है या कोई कचरा रुकने लगता है जिससे गैस का प्रवाह रुक जाता है प्रेशर एक साइड रुक जाता है इसी को चॉक कहते है|

5- फ्रिज मे गैस कम है?


फ्रिज मे गैस कम होने के कारण भी बर्फ की समस्या आने लगती है किसी पॉइंट से बारीक़ लीक होने लगती है तो गैस का रिसाव होने लगता है|


6- फ्रिज मे गैस अधिक चार्ज हो गई है?


फ्रिज मे गैस अधिक मात्रा मे चार्ज होने के कारण भी फ्रिज मे बर्फ नहीं जमती है आपको हमेशा गैस गेज मीटर से ही डालनी चाहिए क्यूंकि निश्चित मात्रा मे ना चार्ज करने बर्फ सही जमती है|

7- फ्रिज मे बार बार गैस लीकेज होना?


फ्रिज मे अगर बार बार गैस लीकेज हो रही है तो कही किसी फ्रिज के ब्रेजिंग जॉइंट मे बारीक़ लीकेज हो गई है चार्जिंग पिन वाल्व से धीरे धीरे गैस रिसाव होने लगता है इसलिए संभावित स्थानों पर लीकेज की जांच करें ताकि लीकेज का पता चले|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल



प्रश्न 1)- फ्रिज मे गैस लीकेज के कारण?

उत्तर-फ्रिज मे चार्जिंग पिन से गैस लीकेज होना


निष्कर्ष-CONCLUSION


इस लेख मे आपको बताया कि फ्रिज मे बर्फ नहीं जम रही है अगर इसके कारण कि बात करें तो चार्जिंग पिन वाल्व से लीकेज बारीक़ लीक होना आदि|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

                                                      आपका...... मित्र 


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.