गूगल एडसेंस का अप्रूवल कैसे ले?

गूगल एडसेंस का अप्रूवल कैसे ले?


जब हम एक नया ब्लॉग शुरू करते है तो सबसे पहला प्रमुख कार्य व सपना यही होता है कि एडसेंस अप्रूवल जल्दी से हो जाये और इनकम कर पाए|


गूगल एडसेंस का अप्रूवल कैसे ले?


लेकिन जब हम अप्रूवल के लिए भेजते है तो किसी कारण से रिजेक्ट हो जाता है इस कारण से ब्लॉग पोस्ट लिखने में ध्यान हट जाता है और हताश होकर हम ब्लॉगिंग छोड़ने का सोचते है|

अगर बात करें तो ऑनलाइन प्लेटफार्म में 95% लोग  जल्दी हार मान लेते है पैसा ना आने के कारण लेकिन ये गलत है समय लगता है ऑनलाइन पैसे कमाने में|ऐसा इसलिए होता है वे केवल पैसे को फोकस करते है काम पर ध्यान नहीं देते है|

इसी कारण से उनको एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलता है मेरा विचार है कि आप ब्लॉग पर ट्रैफिक हो तब ही एडसेंस का अप्रूवल के लिए भेजे क्यूंकि ट्रैफिक ना होने पर इनकम क्या होंगी|लेकिन इन बातो के आलावा भी हम आपको कुछ ट्रिक्स और तरिके बताने जा रहे है जिससे आपको जल्द अप्रूवल मिल जाएगा तो बिना देरी के चलते है लेख की ओर|


1- ज़रूरी पेजेज को अवश्य बनाये?


आपको ज़रूरी पेजेज को ज़रूर बनाना है क्यूंकि इनके बिना आपका एडसेंस अप्रूवल होगा ही नहीं ये मुख्य 5 पेजेज होते है जो निम्न है ---

> about us

> Contact us

> disclaimer

> privacy policy

> Terms & Conditions


2- ब्लॉग पोस्ट की लम्बाई कितनी होनी चाहिए?


वैसे कोई कीवर्ड जिसमे यूजर ने कोई प्रश्न किया है ओर उसका उत्तर ब्लॉग पोस्ट में उत्तर मिल जा रहा है चाहे वे 300 शब्दों में हो या 800 शब्दों में कोई दिक्कत नहीं है हाँ यूजर की query का समाधान हो रहा हो|

वैसे एडसेंस के अप्रूवल के लिए आपको छोटे शब्दों की पोस्ट को नहीं लिखना चाहिए अगर अप्रूवल जल्दी चाहते है संभव हो तो 1000 + शब्दों का ब्लॉग पोस्ट ही रखे इससे आपको सोचना नहीं पड़ेगा ओर अप्रूवल सम्भावना 100% बढ़ जाएगी|

3- कॉपी कंटेंट ना डाले?


अगर आपको एडसेंस का अप्रूवल चाहिए तो कॉपी कंटेंट ना लिखें क्यूंकि इससे भी आपके एडसेंस रिजेक्शन के चांस बढ़ जाते है आप अपने शब्दों का लिखा पोस्ट होना चाहिए|

4- ब्लॉग थीम रेस्पोंसिव होनी चाहिए


ब्लॉग थीम रेस्पोंसिव होनी चाहिए रेस्पोंसिव का मतलब वे मोबाइल में भी ओपन हो अच्छे से और कंप्यूटर में भी|काफ़ी सारी थीम आपको ब्लॉग के लिए मिल जाएगी आप फ्री में ब्लॉग थीम डाउनलोड करके सेट कर सकते है और और अगर चाहे तो पेड थीम भी उपलब्ध होती है|

इसलिए हमेशा एडसेंस अप्रूवल के दौरान एक रेस्पोंसिव थीम का चयन करें जिससे एडसेंस अप्रूवल के चांस मिल जाये|

5- टॉप लेवल डोमेन का चयन?


आपको अगर अप्रूवल जल्दी चाहिए तो टॉप लेवल डोमेन को ही ले जैसे .com, . in आदि इनसे जल्दी एडसेंस जल्दी मिलता है|

6- ब्लॉग पर ट्रैफिक होना चाहिए?


आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक कुछ ना कुछ होना चाहिए क्यूंकि अगर ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं होगा तो ऐड लगाकर भी आप क्या कर लेगे और गूगल भी अधिकतर उन्ही ब्लॉग को एडसेंस पास करता है जिनके ब्लॉग पर कुछ ट्रैफिक होता है|

इसलिए आप जब भी अप्लाई करें तो ब्लॉग पर ट्रैफिक होना ही चाहिए|


7- पोस्ट केटेगरी अवश्य बनाये?


आपको अपने ब्लॉग पर केटेगरी तो बनानी है साथ ही उन केटेगरी में कम से कम 4 पोस्ट तो होनी ही चाहिए इससे भी आपके ब्लॉग को जल्दी से एडसेंस का अप्रूवल मिलने की सम्भावना बढ़ जाती है|


8- यूजर को वैल्यू दे?


आपको हेल्पफुल कंटेंट को लिखना है जिससे यूजर आपके पर अधिक समय तक रुके क्यूंकि कंटेंट अच्छा नहीं होगा तो ये गूगल को गलत संकेत देगा तो आप वैल्युएबल कंटेंट पर ध्यान दे|

एडसेंस का अप्रूवल तेज पाने के तरीके?


हर कोई जो नया ब्लॉग बनाता एडसेंस अप्रूवल जल्दी पाना चाहता है तो आपको कुछ तरीके बता रहे है निम्न है ---

> आप ब्लॉग पर ऐसे कंटेंट को पब्लिश करें जिसकी संख्या गूगल पर कम हो आप people also ask वाले प्रश्न पर अपने  ब्लॉग पोस्ट को लिखिए इससे ब्लॉग एडसेंस जल्दी मिलता है|

> अपने ब्लॉग पोस्ट में ज़्यादा इमेजेज और वीडियो को भी डाले इससे भी आपको अप्रूवल मिलने की संभावना बढ़ जाती है|


FAQ - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल



प्रश्न 1)- एडसेंस अप्रूवल के लिए कब अप्लाई करें?

उत्तर - आपके ब्लॉग पर 20 पोस्ट 1000 + वर्ड्स की होनी चाहिए जो कॉपी ना हो सभी पेजेज बने हो|


प्रश्न- ब्लॉग पोस्ट कितने वर्ड्स की लिखें?

उत्तर-ब्लॉग पोस्ट query में जो पूछा है उसका उत्तर मिल जाना चाहिए चाहे वे 300 शब्दों में पूरा हो या 800 में|


निष्कर्ष-CONCLUSION


इस लेख में हमने सीखा की गूगल एडसेंस का अप्रूवल कैसे ले आपके ब्लॉग पर कम से कम कुछ ट्रैफिक आना ही चाहिए 80 शब्दों की ब्लॉग पोस्ट होनी चाहिए, पेजेज सभी हो आदि अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद हो तो शेयर करें|

                                                         आपका... मित्र 




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.