इन्वेर्टर बैटरी का बैकअप कैसे बढ़ाये|Invertor battery ka backup kaise badaye?
इन्वेर्टर बैटरी का बैकअप कैसे बढ़ाये?
आज बिजली की समस्या कई स्थानों पर खासकर गावों में कई जगहों पर बिजली का संकट है अगर लम्बे समय तक पावर चली जाती है तो घर के उपकरण जो बिजली से चलते है उन पर ब्रेक लग जाता है|
घर में नवजात बच्चे होते है बिजली लम्बे समय तक जाने पर परेशान होने लगते है अगर बात करें तो इन्वेर्टर ज़्यादातर हर घर में मौजूद है लेकिन कई बार इन्वेर्टर लम्बे समय तक नहीं चल पाता है|
बैकअप नहीं देता है तो हम पावर कट ऑफ होने पर चिंतित हो जाते है कि इन्वेर्टर बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये क्यूंकि अगर बैटरी बैकअप कम कर देगी तो पंखा आदि का चलना लम्बे समय तक मुश्किल जब तक पावर नहीं है आज के आर्टिकल में हम आपको बैटरी का बैकअप बढ़ाने के कुछ टिप्स बतायेगे जो आपके बैटरी का बैकअप बढ़ाने में मदद करेंगे तो बिना किसी देरी के चलते है लेख की तरफ|
1)-बैटरी को कवर से ना ढके?
बैटरी को उचित हवा लगनी चाहिए यदि आप आप बैटरी को पूरी तरह से ढक देते है तो इसमें समस्या आने लग सकती है इसलिए कवर करें हाँ मार्केट में बैटरी की ट्राली ले लीजिये ये बेहतर है|
2-बैटरी का प्रयोग होता रहे?
कई स्थानों जैसे शहरो में बिजली अच्छी आती है जिसके कारण से बैटरी डिस्चार्ज ही नहीं हो पाती है ये बैटरी की लाइफ कम करती है इसके लिए आप 1 महीने में बैटरी को पूरी तरह से डिस्चार्ज करके फिर से चार्ज करें|इससे भी बैटरी की लाइफ बढ़ती है|
3-बैटरी को नमी से बचाकर रखे?
बैटरी के कांटेक्ट (टर्मिनल पॉइंट) में जंग ला सकता है इसके लिए बैटरी ट्राली का प्रयोग करिये इससे बैटरी के कांटेक्ट पॉइंट में धूल मिट्टी प्रवेश नहीं करती है|जंग लगने की देर भी कम हो जाती ना के बराबर|
इसके साथ बैटरी के टर्मिनल पर ब्रश से साफ करके धूल मिट्टी उस पर पेट्रोलियम जेली का प्रयोग करिये ये काफ़ी असरदार तरीका होता है|
4-पावर सेविंग विद्युत् उपकरण का प्रयोग करें?
5 स्टार उपकरणों का प्रयोग करना चाहिए इससे बैटरी का लोड कम होता है ये उपकरण साधारण से 70% तक बिजली की बचत करते है|
5-बैटरी पुरानी को बदलवा लीजिये?
जब बैटरी लम्बे समय तक प्रयोग हो चुकि होती है तो उसकी दक्षता घटने लगती है आप पुरानी बैटरी के बदले नये बैटरी को ख़रीदे|
6-बैटरी पर लोड कम डाले?
लोड अधिक डालने से बैटरी की दक्षता घट सकती है इसलिए ऐसे विधुत उपकरणों का इस्तेमाल करना चाहिए जो स्टार
रेटिंग हो|
7-इन्वेर्टर बैटरी को खरीदने का सही तरीका?
इन्वेर्टर बैटरी की खरीदारी सही तरीके से करनी चाहिए अच्छे ब्रांड और सही क्षमता की बैटरी का चुनाव ही करें अगर बैटरी की जानकारी कम हो तो आप अपने दोस्त या रिव्यु की सहायता भी ले सकते है|
8- बैटरी के पानी के लेवल को समय पर चैक करें?
बैटरी मे पानी नियमित समय पर चेक करना चाहिए आपको हर 2 महीने के अंतराल पर पानी के लेवल को चेक ज़रूर करना हैं ये लेवल नूयनतम और अधिकतम के बीच मे होना चाहिए|
इसके आलावा आप बैटरी का पानी किसी भी बिजली की शॉप से 5 लीटर कैन खरीद सकते हैं जो आपको आसानी से 60 रूपए मे मिल जाती हैं आपको नल वाले पानी का उपयोग बैटरी मे नहीं करना हैं इससे बैटरी ख़राब हो सकती हैं|
FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- कौन सी कंपनी की बैटरी इन्वेर्टर के लिए अच्छी है?
उत्तर -लुमीनस बैटरी
प्रश्न 2)-बैटरी को किस स्थान पर रखना चाहिए?
उत्तर- बैटरी को हमेशा हवादार छायादार स्थान पर ही रखना चाहिए|
प्रश्न 3)- बैटरी में कौन सा पानी डालना चाहिए?
उत्तर -डिस्टिल्ड वाटर का प्रयोग करना चाहिए इससे भी बढ़ती है|
निष्कर्ष -CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया गया कि इन्वेर्टर बैटरी का बैकअप कैसे बढ़ाये तो इसके लिए आप बैटरी कल इस्तेमाल इस तरीके से करिये सही हवादार स्थान पर रखे, हर एक महीने में डिस्चार्ज करिये जहा विद्युत 24 घंटे आती हो और बैटरी के टर्मिनल को पेट्रोलियम जेली लगाए|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment