कम समय में ज़्यादा पैसा कमाने का तरीका?

 कम समय में ज़्यादा पैसा कमाने का तरीका?


आज का समय काफ़ी महगाई वाला हो गया है ऐसे में परिवार के साथ जीवन गुजर करना मुश्किल कम है अगर बात करें तो पैसे कमाने के पहले ऑफलाइन तरीके थे जिसमे आपको किसी स्थान पर जाना होता था जिसके बदले पैसे मिल जाते थे|

कम समय में ज़्यादा पैसा कमाने का तरीका?


समय बदला करोना आ गया इस कारण से लोगो के कमाने के तारिके में भी बदलाव हुआ जिसकी देन ऑनलाइन थी|आज के समय में डिजिटल क्रांति का तौर है यूट्यूब और सोशल प्लेटफार्म ने ऑनलाइन पर कम करने के कई अवसर उत्पन्न कर दिए है|

तो ऐसे में हम सोचते है कम समय में ज़्यादा पैसा कमाने का तरीका कोई है क्या हम कम मेहनत कही जाये बिना अधिक पैसा कमा सकते है|तो इन सभी बातो को सुनने के बाद आपको मेँ आज के आर्टिकल मेँ कम समय मेँ पैसे कमाने के ट्रिक बताऊंगा तो बिना किसी देरी के लेख को शुरू करते है|

1- कम समय मेँ ज़्यादा पैसे कमाए जा सकते है?


हाँ आप कमा सकते है बस आपको स्कील सीखनी होगी जो कम समय मेँ अधिक धन उत्पन्न करके दे साथ ही वे सभी ओरिजनल तरीके है जिससे आपको लाभ भी होगा और पैसा भी आएगा|

2- ब्लगिंग से पैसे कमाए?


आज के समय ब्लॉॉगिंग काफ़ी अच्छा करियर ऑप्शन है ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का आपको आर्टिकल लिखकर पोस्ट करने होते अगर आपका एक ब्लॉग है एडसेंस एप्रूव्ड है तो आप एड्स की मदद से अच्छा पैसा कमा सकते है|

ब्लॉॉगिंग मेँ पैसे कमाने की कोई निश्चित सीमा नहीं है कितने भी कमा सकते है इस कारण से आज ब्लॉॉगिंग काफ़ी कम समय में ज़्यादा पैसा कमाने वाला तरीका हो चुका है|

2- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए?


आज ऑनलाइन तरीके में से ये तरीका काफ़ी बेहतर है आप अपने ब्लॉग पर इसके लिंक को ऐड करके भी पैसा कमा सकते है|

3- इंस्टग्राम से पैसे कैसे कमाए?


ये सोशल मीडिया का काफ़ी मशहूर तरीका है आप यहां पर रील्स को पब्लिश करके भी पैसे कमा सकते है|

4- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?


आज हर कोई यूट्यूब चला रहा है कुछ लोग इसको वीडियो देखने में बेकार में समय बर्बाद कर देता है आप फ्री में यूट्यूब चैनल खोल सकते ह|आप चैनल पर एडसेंस अप्रूवल करके भी अच्छा पैसा कमा आसानी से कमा सकते है|

5- स्टॉक मार्किट से पैसे कमाए?


आज के समय में स्टॉक मार्किट पैसे कमाने का बेहतरीन तरीका है और अधिक भी हाँ आपको इस मार्किट की अच्छी जानकारी होनी चाहिए तभी आप इसमें कार्य कार्य करें क्यूंकि बिना जानकारी के अभाव में आप पैसे कमाने के बजाय गवा सकते है|

आज कुछ लोग कम समय में इससे अधिक पैसा कमा रहे है आपको किन किन कंपनी के स्टॉक में पैसा लगाना है जो भविष्य में कमा कर दे|क्यूंकि मार्किट में उतार चढ़ाव हर पल होता रहता है|

आज काफ़ी सारे ऐप है जिस पर आप अपने स्टॉक को परचेज़ कर सकते है जिसमे से upstox काफ़ी लोकप्रिय ऐप है आपको सर्वप्रथम upstox को ओपन व डाउनलोड करना है|

6- स्टॉक मार्किट से कितना पैसा कमा सकते है?


कहते है ना किसी बिज़नेस में जितना रिस्क होता है उतना ही प्रॉफिट भी होता है ये बात शेयर मार्किट में लागू होती है आपको मार्किट को समझना होता है कब क्या होगा इसकी जानकारी रखनी होती है|

अगर आप सबमे एक्सपर्ट है तो आप इससे 100 रूपए से लेकर 100000 रुपये तक भी आराम से कमा सकते है इसकी शर्तो में भी यही कहते है इसका रिस्क व लाभ बाजार जोखिमो के अधीन होता है कृपया सावधानी से कार्य करें, जानकारी ना होने पर शेयर मार्किट आपके लिए ऐसा है जैसे अंधेरे में तीर चलाना हो|

7- रियल स्टेट प्रॉपर्टी से कमाए?


आज के समय में प्रॉपर्टी को हर कोई सेल परचेज़ कर रहा है क्यूंकि आज लोग पैसे को कमाने के साथ निवेश भी करना चाहते है ताकि भविष्य में उसका लाभ उठा सके|अगर आपको प्रॉपर्टी की अच्छी जानकारी है तो आप प्रॉपर्टी ब्रोकर बनकर प्रॉपर्टी सेल करके पैसे कमिंशन के रूप में कमा सकते है|

आपको बता दू आपको एक एक सेल के 2% से 3% तक कमिशन मिलता है यदि कोई प्रॉपर्टी अच्छे सेल करवाते है तो महीने भर बैठकर कुछ करने की ज़रूरत नहीं है तो इस तरह से ये काफ़ी अच्छा तरीका है कम समय में धन कमाने का|


FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न1)- एक महीने में 1 लाख कैसे कमाए?

उत्तर-आप शेयर मार्किट से महीने के एक लाख कमा सकते है लेकिन बिना जानकारी अनुभव के काम करना मुश्किल है|

प्रश्न 2)- बहुत जल्दी पैसा कैसे कमाये?

उत्तर- आप ब्लॉॉगिंग व शेयर मार्किट से पैसे कमा सकते है|

निष्कर्ष -CONCLUSION


इस लेख में हमने सीखा कि कम समय में पैसा कमाने का तरीका इसमें ब्लॉॉगिंग, शेयर मार्किट, प्रॉपर्टी सेल करके पैसे कमाने के ट्रिक बताये है आप इनसे भी पैसे कमा सकते है|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

                                                      आपका....मित्र 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.