ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च कैसे करें?

 ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च कैसे करे?


जब आप ब्लॉग शुरू कर लेते है तो सबसे पहला काम होता है कीवर्ड रिसर्च कैसे करें क्यूंकि आपको ब्लॉग पर सफलता पानी है और इससे पैसे कमाने है तो सही से कीवर्ड रिसर्च अत्यंत आवशयक है|


कीवर्ड रिसर्च कैसे करें?


लेकिन अधिकतर लोग जो शुरू तो कर लेते है लेकिन ट्रैफिक ना आने के कारण ब्लॉगिंग बीच में ही छोड़ देते है इसके फेल या असफल होने में सही से कीवर्ड रिसर्च नहीं करी है|

यदि आप कई जगह कीवर्ड ढूढ़ने पर परेशान हो गए तो आज का आर्टिकल आपके लिए ही तो कीवर्ड रिसर्च आप सीखेंगे आप लेख को पूरा पढ़ना क्यूंकि ये कीवर्ड रिसर्च का तरीका में खुद भी इस्तेमाल करता हूँ|

चलिए देर ना करते हुए जानते है ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च कैसे करें बिना देरी के जानते है|


1- कीवर्ड रिसर्च क्या होती है?


जब कोई Query वर्ड में लिखकर हम गूगल पर सर्च करते है तो तो कई सारे रिजल्ट हमारे सामने खुल जाते है इन्ही को कीवर्ड रिसर्च कहते है|

2-कीवर्ड रिसर्च क्यों ज़रूरी होती है?


कीवर्ड रिसर्च काफ़ी ज़रूरी होती है ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए इन कारणों से कीवर्ड ज़रूरी होती है-

> इससे ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ता है|

>ब्लॉग पोस्ट जल्दी इंडेक्स होती है|

> कम पोस्ट में ब्लॉग जल्दी रैंक होने लगते है|


3-कीवर्ड रिसर्च कैसे करें?


अगर आपके पास बजट नहीं है तो आप गूगल के माध्यम से कीवर्ड रिसर्च फ्री में कर सकते है आप people also ask से कीवर्ड ढूढ़ सकते है अपने ब्लॉग पोस्ट से सम्बंधित|गूगल ऑटो suggest से भी आपको कई सारे कीवर्ड मिल जाते है|

कीवर्ड रिसर्च अगर आप कर रहे है तो कई सारे कीवर्ड निकालने में 20 मिनट में आसानी से काफ़ी सारे कीवर्ड रिसर्च निकल जाते है|

4-कीवर्ड रिसर्च में कितना समय लगता है?


अगर अप कुछ एक कीवर्ड निकालना चाह रहे है तो आप आसानी से 15 मिनट में कई सारे कीवर्ड ढूढ़ सकते है|


FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न1)-ब्लॉग पर ट्रैफिक ना आये तो क्या करें?

उत्तर -ब्लॉग पर ट्रैफिक ना आये तो आप सही से कीवर्ड रिसर्च करें लों कॉम्पीटिशन कीवर्ड फाइंड करें और कीवर्ड डिफिकल्टी 0 वाले कीवर्ड फाइंड करें|


प्रश्न-गूगल से क्या कीवर्ड ढूढ़ सकते है?

उत्तर -हाँ आप गूगल ऑटो suggest से भी कीवर्ड निकाल सकते है आपने ब्लॉग के लिए|

प्रश्न-कीवर्ड क्यों ज़रूरी है?

उत्तर -इससे ट्रैफिक में सहायता मिलती है|


निष्कर्ष-Conclusion


इस लेख में हमने सीखा की कीवर्ड रिसर्च कैसे करें अगर आप फ्री में कीवर्ड तलाश रहे है तो गूगल ऑटो suggest से भी अच्छे कीवर्ड फाइंड कर सकते है ये काफ़ी अच्छा तरीका है|आप ऐसे कीवर्ड फाइंड करें ब्लॉग के लिए जिसमे लो कॉम्पिटिशन हो और कीवर्ड डिफिकल्टी 0 हो अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करना और पसंद आये तो शेयर करें|




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.