किस्तों पर मोबाइल लेना है|kishto per mobile lena hai?
किश्तो पर मोबाइल लेना है?
आज मेहगाई के समय में दैनिक आवशयक्ताओ की पूर्ति काफ़ी कठिनाई से मिल जाती है जब से करोना आया है जब से मेहगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है|
सभी चीजों पर दिन प्रीतिदिन बढ़ोतरी हो रही है इसके आलावा हमारे कुछ शौक भी होते है वे भी ज़रूरी है इसी शौक में मोबाइल अत्यंत ज़रूरी है इसके बिना हमारे कार्य वा अन्य चीज़ चीजे नहीं हो पाती है|
आज के समय में बाजार में कई सारे मोबाइल आ रहे है जो मेहगे तो है ही बजट से भी ऊपर आ रहे है ऐसे में हम चाह के भी नहीं ले सकते है|क्यूंकि दैनिक ज़रूरत के बाद पैसा बच नहीं पाता है ऐसे में एक नये मोबाइल को लेने की चाहत समाप्त हो जाती है और हम इससे दूर हो जाते है|
यदि आप अगर बजट में लेने की सोच रहे है तो ये लेख आपकी मदद कर सकता है कि किश्तो पर मोबाइल लेना है तो क्या क्या तरीके है इसी की जानकारी हम देंगे|
मोबाइल को कैश के आलावा भी किश्तो में भी ख़रीदा जा सकता है कई सारी फाइनेंस कम्पनिया, व्यक्तिगत कम्पनिया आदि बैंक भी उपलब्ध है जो आपको क्रेडिट कार्ड से आपको किश्तो पर मोबाइल खरीदने में सहायता करते है|
आपको ये कंपनी कुछ पैसे डाउन पेमेंट करवाती है आपकी किश्त बांध देती है महीने के कुछ पैसे देने पड़ते है इससे आपका शौक भी पूरहो जाता है साथ ही मोबाइल के कारण बजट भी बना रहता है तो बिना किसी देरी के आपको किश्तो पर मोबाइल लेना है कि जानकारी देने जा रहे है आपको लेख को पूरा पढ़ना ताकि आप आसानी से अपनी पसंद का मोबाइल खरीद सके|
किश्तो पर मोबाइल कैसे ले?
किश्तो का मतलब होता है जब आप लोन किसी कंपनी का लेते है तो ये आपको आपके पसंद का मोबाइल दिलवाती है बाद में महीने के कुछ पैसे आपको कंपनी को देने पड़ते है|
महीने के पैसे वसूलने के साथ वे आपके ब्याज भी लेते है हाँ कुछ कम्पनिया जैसे बजाज फाइनेंस पर भी 0 % ब्याज से ख़रीदा जा सकता है लेकिन इसकी प्रीक्रिया अलग होती है कार्ड बनता है जो आपको मोबाइल को दिलवा देती है|
अगर आपको एक मोबाइल किश्तो पर लेना होता है तो आपके पास कई प्रकार के ऑप्शन मिलते है जिसमे से आपको क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन मिल जाता है|यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड मौजूद नहीं है तो आपको कई सारी कम्पनिया मिल जाती है जो फाइनेंस पर आपको मोबाइल दिलवा देती है इस तरीके से आप मोबाइल खरीद सकते है अपनी शौक का|
क्रेडिट कार्ड से मोबाइल कैसे लिया जा सकता है?
आज के समय में फाइनेंस की समस्या सभी को है इसके कारण वे एक क्रेडिट कार्ड ले लेते है ये आपको कुछ लिमिट देता है जिसमे कुछ पैसे मिलते है और खर्च पैसे को समय पर जमा करना पड़ता है|
आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप बड़ी आसानी से एक अच्छा मोबाइल इन्सटॉलमेंट पर ले सकते है वे भी कम ब्याज देर पर|क्रेडिट कार्ड से मोबाइल किश्तो पर मिल जाता है साथ ही कुछ छूट भी मिल जाती है जिससे आपको अच्छा खासा फायदा हो जाता है|
> आपको अगर क्रेडिट से एक मोबाइल खरीदना है तो आपको कुछ ई कॉमर्स वेबसाइट पर जाना होगा वहा पर आपको अपनी पसंद का मोबाइल आसानी से मिल सकता है|
> इसके बाद आपको अपनी पसंद का मोबाइल सर्च करना है और सेलेक्ट करना है|
> सेलेक्ट करने के बाद आपको EMI ऑप्शन को चुनना है जिससे आप मोबाइल को खरीद सके|
> इसके पश्चात आप क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करे
> मोबाइल की लोन समय को भी सेलेक्ट कर ले|
> अब आप पेमेंट के ऑप्शन पर आकर पेमेंट को पूरा करिये
दुकान पर आप मोबाइल कैसे ले सकते है?
ऊपर जो तरीका आपको बताया गया है वे ऑनलाइन तरीका है अब आपको हम दुकान पर जाकर मोबाइल खरीदना बतायेगे जिसमे आप किश्तो पर एक अच्छा पसंद का मोबाइल ले सकेंगे|
आपके पास क्रेडिट कार्ड या अन्य बजाज फाइनेंस कार्ड होना चाहिए मोबाइल की खरीदारी के बाद दूकानदार अपने पास उपलब्ध कार्ड से मशीन के द्वारा पेमेंट प्रीक्रिया को पूरा करता है|ये काफ़ी सरल तरीका है आपको आसानी से मोबाइल मिल सकता है|
बजाज फिन्सर्व से मोबाइल किश्तो पर खरीदना?
आज के समय में बजाज फिन्सर्व से किश्तो में मोबाइल लेना काफ़ी सरल और बेहतर तरीका हो गया है ये आपको 0 % की ब्याज दर से आसानी से मोबाइल उपलब्ध करवा देता है|
आपके पास बजाज कार्ड होना चाहिए जिससे आपको इसका लाभ प्राप्त हो सके|
क्या किश्तो में मोबाइल लेना सही है?
अगर आपको मोबाइल किश्तो में लेना है तो आपको ऑनलाइन की जानकारी होनी चाहिए अगर आप ये सब चीज़े कर सकते है तो सही है|कोई समस्या नहीं है|
FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न1)- मोबाइल को किश्तो पर लेने के फायदे?
उत्तर-मोबाइल किश्तो पर लेने से आपको मोबाइल आसानी से मिल जाता है कुछ पैसे देकर महीने की किश्ते बाधकर|
निष्कर्ष- CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया कि किश्तो पर मोबाइल लेना है ये काफ़ी सरल तरीका है जिसमे आपको हर महीने पैसे देने पड़ते है जिससे आपका बजट बन जाता है आपको मोबाइल भी मिल जाता है|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
आपका..... मित्र
Post a Comment