किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले|kisi bhi company ki agency kaise le?

 किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले?


आज के समय में हर कोई अधिक धन कमाना चाहता है जब बात हों बिज़नेस की धन इससे ज़्यादा धन किसी भी जॉब में नहीं है|ये काफ़ी प्रभावशाली तरीको में से एक जिसमे से किसी कंपनी की एजेंसी बिज़नेस आईडिया काफ़ी अच्छा नायाब भी है|


किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले?


हाँ इस बिज़नेस को करने को करने के लिए वित्त लगता है जिससे आप कार्य शुरू कर सकते है किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले पर विचार करते है तो हमारे सामने अमूल दूध, गैस एजेंसी, फिलिप्स आदि की एजेंसी को लेकर मोटा पैसा कमा सकते है|

आज के लेख में कफ़ी महत्त्वपूर्ण होने वाला है जिसमे आपको कंपनी की एजेंसी कैसे ले जानकारी मिलेगी तो बिना किसी देरी के लेख को शुरू करते है और जानते है पूरी जानकारी|

1- एजेंसी क्या होती है?


व्यक्ति बिज़नेस शुरू करता है तो छोटे लेवल पर शुरू करता है लेकिन अपने बिज़नेस का बड़ा ऊंचा उठाने के लिए उसको किसी एजेंसी के साथ जुड़कर (पार्टनरशिप) करनी होती है|यानि की वे एजेंसी के रूप में कंपनी के प्रोडक्ट को देल करता है जब वे कंपनी के प्रोडक्ट को अपने द्वारा सेल करता है|

तो इस तरह का बिज़नेस एजेंसी का बिज़नेस कहलाता है अगर आपको किसी कंपनी के साथ जुड़ना है तो तो बड़े ही आसानी से जुड़ सकते है आपको इसकी जानकारी नीचे के लेख में देंगे अगर बात करें तो एजेंसी लेने जो जा रहा है उसका भी फायदा मिलता है जो उस एजेंसी को दे रहा है उसको भी लाभ मिलता है दोनों को लब होता है|

यानि बिज़नेस की प्रगति करने के लिए कोई भी कंपनी अपने द्वारा किसी को एजेंसी देती है अपने लाभ के लिए जिससे कंपनी का प्रोडक्ट अधिक लोगो तक जाता है एजेंसी लेने वाले को कुछ % लाभ कंपनी प्रदान करती है|

कंपनी की एजेंसी का मुख्य कार्य?


एजेंसी के कई सारे कार्य होते है सीधे तौर पर कंपनी खुद का भी लाभ करती है और एजेंसी देने वाले का भी तो मुख्य कार्य इस प्रकार से है --


1- कंपनी के प्रोडक्ट की साख बाजार में बनती है|

2- कंपनी अपने एजेंसी लेने वाले को 25% से 30 % तक लाभ देती है जिससे प्रोडक्ट लोगो तक अधिक पहुचे|


एजेंसी लेने से पूर्व ये बाते ध्यान रखनी चाहिए?


1- किसी भी कंपनी की फ्रेंचाइजी से पूर्व कंपनी की जानकारी, प्रोडक्ट की जानकारी व प्रोडक्ट लोगो को पसंद आएगा,गुणवत्ता कैसे है|

2- कंपनी कितनी पुरानी है ताकि पैसे लगाne में कोई समस्या ना आये|

3- आप लम्बे समय तक चलने की रूचि रखते है क्यूंकि कंपनी निश्चित समय के लिए खोलते है समय से पूर्व बंद करने पर जुर्माना देना पड़ता या आपको हानि हों सकती है|

4- अपने पैसो को देखे कितना है आपके पास क्यूंकि देना होगा|

5- रिटर्न्स सर्विस की पूरी जानकारी ले ले कंपनी की क्या क्या शर्ते है|

6- एजेंसी खोलने से पहले कुछ मूलभूत ढाँचा तैयार अवशय कर ले जैसे मेन पावर, मार्केटिंग,लागत, सेटअप व अन्य छोटी छोटी ज़रूरत वाले कार्य को पहले कर ले|ताकि आपको बाद में समस्या ना हों|

7- दुर्भाग्यवश आप किसी कारण से एजेंसी को नहीं चला पाते है तो डिपाजिट अमाउंट का क्या होगा मिलेगा क्या? साथ में रिटर्न्स पालिसी की भी जानकारी प्राप्त कर ले|

अपने करने वाले बिज़नेस को चुन ले?


आपको फ्रेंचाइजी से पहले एक ऐसे बिज़नेस को चुनना है जो मार्किट में अच्छा लाभ देता है और लोग अधिक पसंद करते है और वे सीजन का ना हों 12 महीने चलने वाला होना चाहिए|

आपको अगर किसी कंपनी की एजेंसी को लेना है तो अपने शौक को देखे यदि आपकी इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप है तो आपको फ्रिज की एजेंसी|किसी कंपनी को लेनी चाहिए क्यूंकि शौक व अनुभव भी काफ़ी मदद करता है बिज़नेस को बढ़ाने के लिए आपको इंटरस्ट के बाद ये चुनना है कि आपको किस प्रोडक्ट को एजेंसी में लेना चाहते है इसके बाद आपको एक फॉर्म भरना होता है|

आपको इस बात को भी ध्यान में रखना है कि आपकी दुकान कोस प्रोडक्ट को सेल करती है डील करती है ज़रूरी नहीं है कि आपके पास दुकान का स्थान है कि नहीं आप भी एजेंसी ले सकते है|

व्यापार यदि आप इलेक्ट्रॉनिक्स गैजट का कर रहे है तो आपको इससे सम्बंधित ही प्रोडक्ट को चुनना चाहिए|


एजेंसी लेने के फायदे

1- एजेंसी लेने के बाद आपको कंपनी व्यापार को बढ़ाने में योगदान करती है आप बिज़नेस की ट्रेनिंग मिल जाती है जिससे आप निपुण हों जाते है|

2- आप जानी मानी कंपनी की एजेंसी को ले लेते है तो आपका प्रचार करने की कोई ज़रूरत नहीं पडती है लोग एजेंसी का नाम सुनकर ही आपसे सामान व संपर्क रखते है|

3- छोटे व्यापारी आपसे संपर्क व सामाजिक व्याहवर बनाने लगते है शादी समारोह में आपका सम्म्मान हों जाता है|

4- थोड़े ही समय में आपको क्षेत्र में जान पहचान हों जाती है जो कोई नहीं जानता था वे अब जानने लग जाता है|


5- एजेंसी लेने से आपको व्यक्तिगत लाभ भी होता है कंपनी की एजेंसी का लाभ आप करवाते है या सेल अधिक करते है तो कंपनी आपको मुफ्त में ट्रेवल पास परिवार के साथ जाने के लिए भी देती है ये भी एक लाभ होता है|

6- आप अपने परिवार के अन्य सदस्यो को एजेंसी लेने में मदद कर सकते है|

7- आपको बिज़नेस की जानकारी हों जाने पर आप अपना यूट्यूब चैनल खोल सकते है एजेंसी व बिज़नेस की जानकारी लोगो को शेयर कर सकते है जो इस जानकारी को ढूढ रहे है|

8- आपके बच्चो को बिज़नेस को डेवलपमेंट करने में कोई समस्या नहीं आती है क्यूंकि आपकी एजेंसी पुरानी हों चुकी होती है|

एजेंसी लेने में ज़रूरी डॉक्यूमेंट की ज़रूरत?


दुकान और बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन- जब आप होल सेल का बिज़नेस शुरू कर देते है तो रजिस्ट्रेशन प्रीक्रिया को पूरा कर लेते है तो इस का लाभ आपको होता है आप बड़ी ही आसानी से लोन को भी ले सकते है|

GST- ये काफ़ी महत्त्वपूर्ण होता है हर बिज़नेस की नीव के लिए इसमें जानकारी दी जाती है कि आपके पास कितना सामान खरीदते है व बेचते है इसके आधार पर सरकार को जानकारी प्राप्त होती है और कुछ लाभ का % जो आप GST टैक्स के रूप में सरकार को देते है|

कंपनी के नाम का पेन कार्ड - आपके पास कंपनी के नाम का पेन कार्ड होना चाहिए इसके बिना आप कार्य नहीं कर पाएंगे|

दुकान या गोदाम के लिए उचित स्थान?


जब आप एजेंसी लेते है तो उसके सामान को स्टोर करने के लिए आपके पास दुकान या गोदाम होना चाहिए ये काफ़ी ज़रूरी होता है|

कंपनी और फर्म के नाम का बैंक खाता होना?

कंपनी फर्म के नाम का बैंक खाता होना चाहिए आपका नार्मल बचत खाता इसमें मान्य नहीं होता है|

एजेंसी बिज़नेस के लिए लोन?


एजेंसी को खोलने में आपको काफ़ी वित्त रकम की अवश्यकता पडती है लगभग शुरुआती रकम की बात करें तो उसे 3 से 6 लाख रूपए लग जाते है इसकी रकम ना होने पर आप बैंक से लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते है|

अगर जानकारी की माने तो मेक इन इंडिया भारत जो नये बिज़नेस को प्रोत्साहित कर रहे है उनको बढ़ावा दे रहा है जिसकी सहायता से आप बड़े आसानी से किसी भी बैंक से आसानी से लोन करवा सकते है इस लोन के बाद रकम आ जाती है|

आप सुनिश्चित तरीके से इस पैसे को एजेंसी कार्य में लगवा सकते है आप भारत सरकार की चल रही मुद्रा योजना का लाभ भी लोन के लिए उठा सकते है जिसमे आपको काफ़ी सस्ती दरो पर लोन उपलब्ध हों जाता है|

एजेंसी कौन से स्थान पर करनी चाहिए?


आपको एजेंसी उस स्थान पर करनी चाहिए जहा पर लोग आसानी से आ सकते हों और वे स्थान ट्रांसपोर्ट के लिहाज से भी अच्छा होना चाहिए|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- डीलरशिप के लिए कितना पैसा चाहिए?

उत्तर-डीलरशिप के लिए कितना पैसा चाहिए 2 से 5 लाख में काम हों सकता है|

प्रश्न 2)- कौन सी फ्रेंचाइजी सबसे ज़्यादा पैसा कमाती है?

उत्तर- सबसे ज़्यादा पैसा गैस एजेंसी देती है और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट की एजेंसी देती है|

प्रश्न 3)- फर्म और एजेंसी में क्या अंतर है?

उत्तर-फर्म एक कंपनी होती है और फर्म ही एजेंसी को निकालती है|

निष्कर्ष- CONCLUSION


इस लेख में आपको बताया कि किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले एजेंसी कैसे बनायीं जाती है आपको जानकारी दी,लाभ के बारे में बताया, कौन सा स्थान अच्छा है, कौन कौन से डॉक्यूमेंयमट्स चाहिए आदि|अगर आपका कोई प्रश्न हों तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|


                                                        आपका..... मित्र 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.