क्या मै कीचन में एसी लगा सकता हूँ?

 क्या मैं कीचन में एसी लगा सकता हूँ?


गर्मियों में एसी का इस्तेमाल अधिक होने लगता है इसलिए हम हमने घर में कई स्थानों पर एसी इंस्टाल करवाते है जैसे बैडरूम,हॉल,, वेटिंग रूम आदि में जिससे गर्मी से निजात मिल जाये|

लेकिन आज कल मैने कई स्थानों पर या घरो में देखा है कि लोग अपने कीचन में भी एसी को लगवा रहे है अगर बात करें तो कीचन का तापमान अधिक रहता है जिससे हमें मिल जाती है|

तो सवाल उठता है कि क्या मैं कीचन मैं एसी लगा सकता हूँ किचन मैं हम खाना बनाते है तो गैस की गर्मी एसी के कार्य को कठिन कर देती है एसी हवा को खीचता तो गर्मी भी किचन की साथ ले जाता है तो आज का आर्टिकल इसी से जुडा हुआ है क्या कीचन में एसी लगवाने के फायदे भी है या सारे नुक्सान है चलिए जानते है बिना किसी देरी के|

1- कीचन में एसी लगवाना चाहिए या नहीं?


कीचन में गर्मी होती है हम जानते ही है तो ऐसे में अगर आप एसी लगवाते है तो एसी गर्म हवा को सख करता है जिससे एसी ठंडा करने में समस्या आती है इसलिए कीचन में एसी लगाने से बचना चाहिए|

2- किचन में एसी लगावाने से बिजली बिल में वृद्धि?


एसी का बिजली बिल बढ़ता है क्यूंकि अमूमन कीचन का तापमान वैसे ही ज़्यादा होता है और एसी को गर्मी निकालने के लिए अधिक मेहनत करनी पडती है और ठंडक देरी से आने के कारण बिल में वृद्धि होने लगती है|

क्यूंकि तापमान आने में समय लगता है जबकि बैडरूम में जल्दी तापमान प्राप्त हो जाता है वहा हीट नहीं होती है|

3-एसी की कूलिंग कॉइल ख़राब हो सकती है?


एसी कीचन में लगा होता है तो कीचन में तेल का प्रयोग होता है खाना बनाने हेतु तो ये तेल एसी ब्लोवर से खींच लेता है जब एसी चलता है|इससे होता ये है कि पूरी कूलिंग कूलिंग पर तेल चिपक जाता है|

4-एसी के एयर फ़िल्टर जल्दी ख़राब हो जाते हैं?


एसी के एयर फ़िल्टर एसी पर धूल मिट्टी जमने नहीं देता हैं जिसके कारण एयर सर्कुलेशन और फ़िल्टरेशन अच्छे से होता हैं एसी जब किचन में लगाया जाता हैं तो तेल आदि के कारण ये जल्दी जल्दी चॉक हो जाते है आपको हर 7 दिन में फ़िल्टर को साफ करना चाहिए!|

5-एसी कितने साल तक चल सकता है?


वैसे एसी को अन्य स्थान पर लगाते हैं तो एसी लम्बे समय तक चलता हैं लेकिन किचन में लगाने से इसकी चलने की समय सीमा घट जाती हैं जो एसी नार्मल 20 साल चलता हैं किचन में लगाने पर 10 साल या उससे पहले ही ख़राब हो जाता हैं|

6-एसी को किचन में कैसे लगाए वे ख़राब ना हो जल्दी?


एसी अगर कीचन में लगा रहे हैं तो उस कीचन में चिमनी की व्यवस्था होनी ही चाहिए क्यूंकि चिमनी किचन की गर्म हवा को ऊपर वातावरण में छोड़ देती हैं इससे एसी ख़राब होने की सम्भावना घट जाती हैं|

7-किचन में एसी लगाने से गैस बार बार लीकेज होती है?


अगर किचन में लगे एसी में गैस बार बार लीकेज हो रही है तो एसी की कॉइल पर कोटिंग करवा ले इससे भी लीकेज रूकती है इसके आलावा एसी की सर्विस साल में दो बार करवानी चाहिए इससे भी गैस लीकेज कम होंगी|

FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न1)- किचन के लिए कौन सा एसी बेहतर है?

उत्तर -वे एसी अच्छा माना जाता है जिसमे गैस लीकेज की समस्या कम हो जाती है करियर एसी, हिताची एसी बेहतर रहता है|

प्रश्न2)-डेढ़ टन एसी कितना एरिया कवर करता है?

उत्तर-डेढ़ टन एसी को कवर करने के लिए 150 स्क्वेयर/फ़ीट एरिया चाहिए बेहतर ठंडा करने के लिए|

प्रश्न3)-एसी में गैस कितनी भरनी चाहिए?

उत्तर-एसी में एसी क्षमता के अनुसार गैस ही भरी जाती है ना कम ना अधिक|

निष्कर्ष-CONCLUSION


इस लेख में हमने सीखा की क्या मै कीचन मै एसी लगा सकता हूँ वैसे किचन में एसी तभी लगाए जिस कीचन में चिमनी की व्यवस्था हो इससे एसी लम्बे समय तक चलता है साधारण चिमनी रहित किचन में एसी लीकेज अधिक होने की सम्भावना रहती है साथ ही बिजली बिल में भी वृद्धि होती है|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

                                                         आपका..... मित्र 




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.