मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये?
मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये?
आज के समय में मोबाइल हमारी ज़रूरत बन गया है हम इसके बिना रह नहीं सकते है हम पूरे पूरे दिन सोशल मीडिया से चिपके रहते है इस कारण से मोबाइल की बैटरी जल्दी समाप्त हो जाती है तो ऐसे में हम सोचते है कि मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये इसमें कई सारे चीज़े होती है जिससे हम बैटरी बैकअप को बड़ा सकते है चार्जिंग के समय मोबाइल का इस्तेमाल ना करें,पूरी रात मोबाइल चार्ज ना लगाए आदि बाते इसलिए अधिक जानकारी लिए हम लेख को शुरू करते है|
1- डार्क मोड का उपयोग करें?
मोबाइल में डार्क मोड का प्रयोग करें आपको रात में करने पर काफ़ी बैटरी की लाइफ बढ़ती है|
2-ब्लटूथ बंद करें?
अपने मोबाइल का ब्लटूथ बंद करके रखे कुछ लोग इसको जाने अनजाने में ऑन करके भूल जाते जिससे भी बैटरी कम होती है|
3- लोकेशन को बंद करें?
मोबाइल की लोकेशन को हम ऑन कर जब कभी हमको लोकेशन पर जाना होता है तो ऑन करके भूल जाते है तो भी बैटरी कम हो जाती है|
4-मोबाइल में लाइव वाल पेपर को हटाए?
अक्सर लोग मोबाइल की डिस्प्ले को सुंदर दिखने के लिए मोबाइल के लाइव वाल पेपर को ऑन कर देते है इससे भी बैटरी की खपत बढ़ जाती है आपको इसको बंद अवस्था में रखना|
5-मोबाइल की ब्राइटनेस कम करिये?
मोबाइल की रौशनी अधिक कर देने पर ब्राइटनेस को बढ़ाने पर बैटरी की खपत बढ़ जाती है आपको बंद करना है इसको|
6-आवशयावक ऐप को बंद करें?
आपको ज़रूरत ना आने वाली एप्लीकेशन को हमेश बंद कर देना है कुछ लोग इन ऐप को बंद कर देते है|
7-बैटरी को 25% होने पर चार्ज लगाए?
आपको बैटरी 25 % होने पर चार्जिंग पर लगा देना चाहिए कुछ लोग फ़ोन को पूरा ऑफ होने पर ही चार्ज पर लगाते है ऐसा ना करें अगर आप इस तरह से करेंगे तो बैटरी की लाइफ बढ़ेगी
8-चार्जिंग में मोबाइल इस्तेमाल ना करें?
अक्सर लोग मोबाइल को चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल करते है वीडियो देखते है तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ये भी समस्या का संकेत है|
9- मोबाइल डेटा को बंद कर दे?
आपको मोबाइल डेटा को ऑफ करना है अगर हमेशा ऑन करके रखते है बैटरी बैकअप में निश्चित रूप से कमी आती है|
10- रात में चार्जिंग पर ना लगाए?
कुछ लोग दिन भर मोबाइल का इस्तेमाल करते है और रात के समय में मोबाइल को चार्ज पर लगा देते है जिससे सुबह तक बैटरी चार्ज फुल हो जाये आपको रात को पूरी रात चार्जिंग करने से परहेज करना है|
बैटरी को ज़्यादा देर तक कैसे चलाये?
बैटरी सेवर मोड पर मोबाइल को चलाये जिससे मोबाइल की बैटरी की लाइफ बढ़ती है|
सबसे ज़्यादा बैटरी बैकअप देने वाला मोबाइल?
आज के समय में हम लोग मोबाइल का इस्तेमाल अधिक कर रहे है क्यूंकि सोशल मीडिया पर वीडियो देखना हो, इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना हो, व्लॉग बनाना हो ऐसे में मोबाइल की बैटरी कुछ घंटो में समाप्त हो जाती है तो हम सोचते है कोई मोबाइल ऐसा है जो हमारे बैटरी को बढ़ा सके तो आपको कुछ मोबाइल की जानकारी दे रहे है-
1- इंफीनिक्स प्ले मोबाइल 6000 mah बैटरी ये मोबाइल आपको काफ़ी समय की बैटरी की पावर को देता है पूरे दिन मोबाइल चलता है इस मोबाइल की कीमत 8500/- रुपये है अगर आप ऑनलाइन परचेस से खरीदेंगे तो ऑफर भी मिल जायेगा|
फ़ोन की बैटरी का जीवनकाल कैसे बढ़ाये?
मोबाइल को बैटरी को अधिक समय तक चार्जिंग ना करें|
बैटरी जल्दी खत्म होने के लक्षण?
चार्जिंग करते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने से बैटरी खत्म हो सकती है गेम आदि खेलने से बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न1)- मोबाइल बैटरी ख़राब होने के लक्षण?
उत्तर- लम्बे समय तक चार्जिंग करना, गलत चार्जर का इस्तेमाल करना|
प्रश्न2- फ़ोन की बैटरी जल्द खत्म हो जाती है क्या करें?
उत्तर-मोबाइल को बदले अच्छी बैकअप वाला मोबाइल ख़रीदे|
निष्कर्ष-CONCLUSION
इस लेख आपको बताया की मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये अगर बैटरी जल्दी हो तो आप देर तक चार्ज ना करें, डार्क मोड में करें, मोबाइल डेटा बंद कर दे अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
आपका........ मित्र
Post a Comment