ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करेंम?

 ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें?



जब से हर चीज इंटरनेट से जुड़ गयी है सारे कार्य ऑनलाइन के माध्यम से ही हो रहे है क्यूंकि ये ऑफलाइन से अच्छा है और सस्ता भी है|ऑनलाइन शॉपिंग के द्वारा आप घर बैठे सामान प्राप्त कर लेते है जबकि ऑफलाइन में आपको दुकान पर जाने की अवश्यकता पडती है|



ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें?



वैसे ऑनलाइन शॉपिंग पर कई सारी ई-कॉमर्स वेबसाइट है जिनका आपने नाम सुना होगा जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट आदि आज भी कई लोग ऑनलाइन शॉपिंग से दूर है|

वे जानना चाहते है कि ऑनलाइन शोपिंग से दूर है वे जानना चाहते है कि ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें तो ये आर्टिकल उन लोगो के लिए है चलिए जानते है बिना किसी देरी के आर्टिकल पर|


1-ऑनलाइन शॉपिंग क्या होती है?


ऑनलाइन शॉपिंग डिजिटली होती है जिसमे आप ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कार्ड के द्वारा पेमेंट की जाती है इस शॉपिंग में आपको घर बैठे सामान प्राप्त हो जाता है|

2-ऑनलाइन शॉपिंग कहा से करें?


ऑनलाइन शॉपिंग आप अमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट, स्नेपडील, शॉपक्यूल्स आदि से घर बैठे शॉपिंग कर सकते है|

3- अमेज़ॉन क्या है?


ये सबसे पुरानी और बड़ी वेबसाइट है जिस पर आप ऑनलाइन से घर बैठे हर तरह के घरेलू आइटम, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीद सकते है इसके आलावा अमेज़ॉन एक एफिलिएट प्रोग्राम भी है|

4- फ्लिपकार्ट क्या है?


ये भी अमेज़ॉन के बाद सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट है जिस पर आप हर तरह के मोबाइल, कपडे, आदि को खरीद सकते है|ये काफ़ी भरोसेमंद वेबसाइट है जिसमे काफ़ी लोग शॉपिंग करते है|


5-सबसे सस्ता ऑनलाइन वेबसाइट शॉपिंग वेबसाइट?


वैसे तो ऑनलाइन वेबसाइट काफ़ी सारी है लेकिन सबसे सस्ती खरीदारी में लिहाज से वेबसाइट है शॉपकुलस है जिस पर आपको हर तरह के प्रोडक्ट मिल जाते है|

6- ऑनलाइन वेबसाइट के फायदे?



ऑनलाइन के काफ़ी सारे फायदे होते है जो निम्न है -

> ऑफलाइन से काफ़ी छूट मिल जाती है ऑनलाइन प्लेटफार्म पर|

> इसमें आपको घर बैठे सामान मिल जाता है|

> इसमें आपको काफ़ी सारी वैरायटी मिल जाती है जो ऑफलाइन नहीं मिलती है|

> ऑनलाइन में आप खरीदारी के 15 दिन के भीतर सामान को बदल सकते है जबकि ऑफलाइन में ये सुविधा नहीं है|

> फेस्टिवल सीजन में आपको काफ़ी सारे ऑफर मिल जाते है जो ऑफलाइन पर कम संभव है|

> इसमें खरीदारी में पारदर्शिता रहती है बिल आपको मेल आईडी पर भेज दिया जाता खरीदारी के बाद लेकिन ऑफलाइन में ये नहीं होता है|


ऑनलाइन खरीदारी के समय इन बातो का ख्याल रखे?


ऑनलाइन खरीदारी जितनी सरल है उतनी ही जोखिम भरी भी है इसमें अगर सावधानी से कार्य ना किया जाये तो हानि हो सकती है तो आपको इन बातो को ध्यान रखना है|

> ऑनलाइन खरीदारी करते समय केवल मुख्य वेबसाइट से ही शॉपिंग करें किसी भी लिंक को ओपन ना करें खरीदारी हेतु ये खतरा या हानि पंहुचा सकती है|

> ऑनलाइन खरीदारी करते समय आप कार्ड की पिन किसी को ना बताये|

> जो प्रोडक्ट ले रहे है वे कार्ट ऑप्शन में आ जाता है तो क्वांटिटी देख ले कई बार पहले से ही कई चीज़े ऐड होती है कार्ड से शॉपिंग के दौरान ये सब की पेमेंट भी कट जाती है|इसलिए इसका ध्यान रखे|


पुराने प्रोडक्ट को लेने से बचना चाहिए?


आप शॉपिंग के दौरान किसी भी पुराने प्रोडक्ट को ना ख़रीदे|


FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रशन1)- सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग कौन सा है?

उत्तर -शॉपकुलस वेबसाइट


प्रश्न 2)-ऑनलाइन शॉपिंग हम कैसे कर सकते है?

उत्तर -आप मोबाइल या कंप्यूटर से कर सकते है|


प्रश्न3)-सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट कौन सी है?

उत्तर -अमेज़ॉन सबसे बड़ी ऑनलाइन वेबसाइट है|


निष्कर्ष -CONCLUSION


इस लेख में आपको बताया गया है कि ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें वैसे ऑनलाइन शॉपिंग करने की वेबसाइट कई सारी है अमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट, स्नेपडील आदि|आप खरीदारी करते समय किसी भी लिंक से शॉपिंग ना करें कार्ड की महत्त्वपूर्ण जानकारी किसी को ना दे|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें ताकि अन्य लोगो को भी जानकारी प्राप्त हो|

                                                        आपका.... मित्र 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.