परीक्षा देने से पहले क्या करना चाहिए?

 परीक्षा देने से पहले क्या करना चाहिए?


जब परीक्षा पास आती है तो स्टूडेंट को चिंता होने लगती है साथ ही पढ़ाई का समय भी बढ़ने लगता है जिससे हम अच्छे नंबर ला सके|अगर बात करें तो परीक्षा से पूर्व स्टूडेंट को अपने सिलेबस के अकॉर्डिंग कुछ नोट्स तैयार कर लेना चाहिए क्यूंकि उस समय बुक पढ़ना आवशयक नहीं है जितना नोट्स जो आपने सिलेबस के अकॉर्डिंग बनाये है|


परीक्षा देने से पहले क्या करना चाहिए?


हर स्टूडेंट चाहता है परीक्षा में अच्छे नंबर लाना तो हमें परीक्षा देने से पहले क्या करना चाहिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है इसलिए लेख को पूरा पढ़ना अगर बच्चो के पेरेंट्स पढ़ रहे है वे भी इनको अपनाकर बच्चो को समझाये जिससे एग्जाम में वो पास व सफल हो सके|


1- किताब को ना पढ़े?


जब आपके एग्जाम बिल्कुल पास आ जाये तो आपको बुक्स में से जो नोट्स बनाये है उनको ही पढ़े इससे आपके मन में पढ़ाई का डर समाप्त होगा क्यूंकि स्टूडेंट परीक्षा के पास आने पर बुक से डरते है मैंने इन टॉपिक को पढ़ा नहीं है mera एग्जाम कैसा होगा|

मैंने हमेशा से ही परीक्षा के कुछ दिनों पहले से तैयार नोट्स को ही पढ़ा है जिसका परिणाम मुझे रिजल्ट के समय मिला तो इसलिए आप बुक का तभी प्रयोग करें जब कोई प्रश्न या टॉपिक क़ी जानकारी लेनी हो|


2-  मोबाइल को बंद कर दे?


वैसे मोबाइल स्टडी में काफ़ी फायदा देता है हमें कुछ बुक से समझ नहीं आता है तोहूम तुरंत गूगल पर उस प्रश्न का उत्तर ढूढ़ते है मिल जाता है लेकिन परीक्षा देने से पहले यदि आप मोबाइल का इस्तेमाल करते है तो आपकी स्टडी में समस्या कर सकता है क्यूंकि बिना मतलब के नोटिफिकेशन मैसेज आपके ध्यान को पढ़ाई से हटायेगे|

इसलिए आप मोबाइल से दूर रहे परीक्षा से पहले आपका ही लाभ है|


3- नकारात्मक सोच को ना आने दे?


किसी भी कार्य में हम सफल तब नहीं होते है जब हमारे मन में नकारात्मक विचार आते है पढ़ाई को लेकर क्या होगा अगर कम नंबर आये तो क्या मुझे जॉब मिलेगी आदि बाते मन में आती है लेकिन हमें सारा फोकस स्टडी पर देना है जो पढ़ा है उसको अच्छे से पेपर में लिखना है|

इसलिए नकारात्मक सोच को हटाकर सकारात्मक सोच को मन में आने दे ताकि आप एग्जाम में अच्छे नंबर से पास हो जाये|

4- अपने आप को मोटिवेट करें?



आप पढ़ाई के तभी कामयाब हो सकते है जब मोटीवेट रहे है आप उन लोगो को देखे जिन्होंने बिना किसी सोर्स के पढ़ाई करके एक सफल व्यक्ति बने, गरीबी में भी हिम्मत नहीं हारी|

5- परीक्षा के महत्वपूर्ण प्रश्ननो क़ी रिवीज़न करें?


आप परीक्षा के कुछ ज़रूरी प्रश्ननो के उत्तर मन में पूछे ना समझ आने पर आप नोट्स क सहारा ले सकते है इस तरह रिवीज़न करने से आपको परीक्षा के प्रश्न के उत्तर अच्छे से याद हो जायेगे|



6- अपने साथ स्टडी मेटेरियल साथ रखे?


आप अपने साथ स्टडी मेटेरियल साथ रखे खाली समय में ट्रेवल में हो तो इन नोट्स को देखकर पढ़ाई कर सकते है|इसके आलावा स्केल, पेंसिल, पेन आदि को पहले ही रख ले ताकि परीक्षा के समय किसी से मागने क़ी अवश्यकता ही ना पढ़े|


7- एडमिट को अपने साथ रखे?


आप एडमिट कार्ड अच्छे से साथ रखे क्यूंकि इसके बिना आप एग्जाम हाल में प्रवेश नहीं कर सकते है और एक बात एक आलसग से इसका प्रिंटआउट भी अलग रखे जिससे ओरिजनल घूम हो जाने पर आप प्रिंटआउट एग्जामिनर को दिखा सके|


इन्हे भी पढ़े- पढ़ाई करने के नियम 

8- हाथ में घड़ी बाधकर जाये?


आप हाथ में घड़ी बांध ले जिससे आपको परीक्षा के समय मालूम रहे अब कितना समय बचा हुआ है क्यूंकि कई जगह एग्जाम रूम में घड़ी नहीं होती है आपको बार बार समय पूछना पड़ता है|

FAQ - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- क्या परीक्षा क़ी सुबह पढ़ना बुरा है?

उत्तर - जी नहीं परीक्षा के समय पढ़ाई करना अच्छा होता है क्यूंकि सुबह का समय दिमाग़ सबसे ऊर्जावान होता सुबह 4 बजे से 6 तक तो शोध में पाया है|

प्रश्न 2)- पढ़ा हुआ कैसे याद करें?


उत्तर - पढ़ा हुआ याद करने का सबसे अच्छा मंत्र है वे लिखकर एक बार ज़रूर देखे जो आपने पढ़ा है ये रामबाण है पढ़ाई या अन्य किसी क्षेत्र में सफल होने का|

प्रश्न 3)- परीक्षा में होशियार कैसे होये?


उत्तर - परीक्षा में होशियार होने लिए आप सिलेबस के अकॉर्डिंग पढ़ाई करें साथ ही अन्य तरीके जैसे गूगल या यूट्यूब का सहारा भी पढ़ाई कल बेहतर करने में कर सकते है|


निष्कर्ष - conclusion 


इस लेख में हमने सीखा परीक्षा देने से पहले क्या करना चाहिए इसमें आपको मुख़्य रुप से बताया कि आप मोबाइल से दूर रहे, नकारात्मक विचार ना आने दे दिमाग़ में क्या होगा परीक्षा में, स्टडी मेटेरियल और एडमिट की फोटोकॉपी निकाल ले इस तरह से परीक्षा अच्छी होंगी|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और अगर पसंद आये तो शेयर करना|

                                                  

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.