पुराना मोबाइल लेने से पहले जान ले ये बाते?

 पुराना मोबाइल खरीदना हैं 4G?


आज के समय में मोबाइल सबके पास हैं ये टेक्नोलॉजी का जीता जगता सबूत हैं हम घर बैठे अपने सभी कार्य कर पाते, बात कर पाते हैं शुरू में मोबाइल डेटा मेहगा हुआ करता था|


तो लोग कम इस्तेमाल करते थे लेकिन जियो के बाद से नेट सस्ता हुआ तो मोबाइल सेक्टर में बूम सी आ गयी सभी के पास मोबाइल होने लगे अगर मोबाइल को देखे tतो 4G 5000 में शुरू हो जाते हैं लेकिन एक अच्छी कंपनी का मोबाइल 10000 से ऊपर में ही आता हैं|

इस कीमत को ऑफॉर्ड करना हर किसी के बस की बात नहीं तो इस कारण से कुछ मेहगे मोबाइल को पुराना खरीदना चाहते जिससे उनके पैसे बात हो जाये तो क्या बाजार में पुराना मोबाइल खरीदना हैं 4G मिल सकता हैं|

मै पुराना पद मोबाइल कहा से खरीदू क्या वारंटी मिलेगी आदि बातो को जानना चाहते हैं तो आप लेख को अंत तक पढ़ना जिससे आपको एक कम बजट मै पुराना मोबाइल वो भी 4G दिलवा दे तो बिना देरी के शुरू करते हैं|

        
       Table of Content
     -------------------------------

1-पुराना मोबाइल 4G क्या होता है

2-पुराना मोबाइल कहा से खरीदू

3-पुराना मोबाइल कितने रूपए का मिलेगा

4-पुराने मोबाइल 4G में वारंटी मिलती है क्या

5-पुराना मोबाइल कौन सी ऐप में मिलता है

6-5000 में सबसे सस्ता मोबाइल कौन सा है

7-सेकंड हैंड मोबाइल खरीदना है ऑनलाइन

8-सेकंड हैंड मोबाइल 2000 तक

9-पुराना मोबाइल लेने से पहले क्या बाते ध्यान रखनी चाहिए

10-पुराना मोबाइल कितने साल तक चल सकता है

11-पुराने मोबाइल लेने से पहले किसको चेक करवाये

12-पुराने मोबाइल को एक बार चार्ज करके देखे

13-पुराने मोबाइल को लेना है अच्छा है या गलत

13.1- सेकंड हैंड मोबाइल खरीदना है ऑनलाइन 

14-FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

15-निष्कर्ष-CONCLUSION



1- पुराना मोबाइल 4G क्या होता हैं?


पुराना 4G मोबाइल नये मोबाइल से काफ़ी कम कीमत में मिल जाता हैं अगर नया मोबाइल 4G मोबाइल 15000 का मिल रहा हैं तो आपको पुराना 4G मोबाइल 7000 रूपए में मिल जाता हैं|4G मतलब 4th जनरेशन से होता है|



2- पुराना मोबाइल कहा से खरीदू?


पुराना मोबाइल अगर आप लेने की सोच रहे हैं तो आप ऑनलाइन व ऑफलाइन से खरीद सकते हैं ऑफलाइन के माध्यम से आप यार दोस्त से एक पुराना मोबाइल खरीद सकते हैं वो भी कम चला हुआ|

इसके आलावा ऑनलाइन से भी आप पुराना मोबाइल खरीद सकते हैं जिसकी जानकारी आपको नीचे दे रहे हैं----

> ओलेक्स -ये बहुत ही अच्छी वेबसाइट हैं जिसमे आप पुराना कोई भी सामान खरीद व बेच सकते हैं साथ में आपको कई सारे पुराने मोबाइल भी मिल जाते हैं|

> ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेज़ॉन आदि से रिफंर्बीश्ड मोबाइल खरीद सकते हैं ये रिफंर्बीश्ड मोबाइल कुछ समय चले होते हैं इनको मॉडिफाई करके ऑनलाइन बेचा जाता हैं वारंटी के साथ|ये कम कीमत में डब्बे में पैक होकर आते हैं|

> इसके आलावा कई अन्य साइट भी हैं हाँ आप किसी भी लिंक से पुराना मोबाइल खरीदने से बेचे क्यूंकि इससे आपके साथ फ्रॉड हो सकता हैं मुख्य वेबसाइट पर ही जाकर खरीदारी करें|

3- पुराना मोबाइल 4G कितने रूपए का मिलेगा?


पुराना 4G मोबाइल मोबाइल की रेम पर निर्भर करता हैं अगर मोबाइल की रेम ज़्यादा हैं तो पुराना मोबाइल मेहगा मिलेगा वही रेम कम हैं तो कम कीमत में मिल जायेगा|

शुरुआत में आपको 3000 रूपए से 6000 रूपए में स्मार्ट फ़ोन मिल जायेगा|



4-पुराने मोबाइल 4G में वारंटी मिलती हैं क्या?


जब भी आप एक पुराना मोबाइल खरीदते हैं तो तो आपको ज़्यादातर कुछ समय की वारटी मिलती हैं बिना वारंटी के मोबाइल लेने से बचना चाहिए|

Refrurbished मोबाइल आप अगर ऑनलाइन खरीद रहे हैं तो आपको 3 महीने की वारंटी भी मिल जाती हैं जो आपके लिए बेहतर रहेगा|

5- पुराना मोबाइल कौन सी ऐप पर मिलता हैं?


पुराना मोबाइल ओलेक्स ऐप पर मिल जाते हैं कुछ समय चले हुए इसके आलावा केशिफाई ऐप से भी आप पुराना मोबाइल खरीद सकते हैं|

6-5000 में सबसे सस्ता मोबाइल फ़ोन कौन सा हैं?


अगर आपका बजट 15000 रूपए तक का नहीं हैं तो 5000 रूपए में पुराना मोबाइल खरीद सकते हैं वे भी रेडमी का मिल जायेगा 5000 रूपए के अंदर|

7-सेकंड हैंड मोबाइल खरीदना हैं ऑनलाइन?


आप ऑनलाइन पर जाकर पुराना मोबाइल खरीद सकते हैं ओलेक्स वेबसाइट पर इसके आलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेज़ॉन से भी आप पुराने मोबाइल को खरीद सकते हैं|

8- सेकंड हैंड मोबाइल 2000 तक?


सेकंड हैंड मोबाइल जो 2000 रूपए में आता हैं वे स्मार्ट फ़ोन नहीं मिलता हैं इस कीमत में आपको कीपेड मोबाइल ही आ सकते हैं नोकिया या सैमसंग आदि|

9- पुराना मोबाइल लेने से पहले क्या बाते ध्यान रखनी चाहिए?


नये मोबाइल की खरीदारी पर आपको बिल मिलता हैं वारंटी सभी मिलती हैं परन्तु जब एक पुराना मोबाइल लेने जाते हैं तो तो आपको सोच समझकर लेना चाहिए तो कौन सी बाते याद रखनी चाहिए चलिए जानते हैं ---

> पुराना मोबाइल कोई सा भी ख़रीदे बिना वारंटी के ना ख़रीदे क्यूकि कोई समस्या होने पर आपको फिर से पैसे खर्च करने पढ़ सकते हैं|

> पुराने मोबाइल ज़्यादा समय तक इस्तेमाल ना किये हो या इसके आलावा कई लोगो ने ना चलाया हो क्यूकि इससे मोबाइल ख़राब होने कि सम्भावना अधिक होती हैं एक हाथ में प्रयोग मोबाइल को ही प्राथमिक्ता दीजिये|

> पुराना मोबाइल अपने यार दोस्त से ख़रीदे जो आपको जानता हो आप उसको जानते हो जिससे किसी भी तरह कि समस्या ना हो|

> पुराना मोबाइल किसी अनजान शॉप ना अनजान व्यक्ति से ना ख़रीदे क्यूकि कुछ लोग कम कीमत देकर मोबाइल बेच देते हैं वे चोरी का होता हैं तो इसलिए आप किसी शॉप से ले और बिल के साथ ले ताकि आपको कोई समस्या ना आये|

> ऑनलाइन पुराने मोबाइल खरीदने से बचे खासकर सोशल प्लेटफार्म पर बताये लिंक से इससे भी आपको वित्त नुक्सान हो सकता हैं|

10- पुराना मोबाइल कितने साल तक चल सकता हैं?


पुराना मोबाइल कितने साल चल सकता हैं काफ़ी लोग इस सवाल को पूछते हैं तो आपको बता दू कि पुराना मोबाइल अगर सही कंडीशन में आपने ख़रीदा हैं जिसमे किसी भी तरह की कोई भी मरम्मत कार्य नहीं हुआ हैं तो वे नये की तरह चल सकता हैं|

इसलिए संभव हो एक हाथ में प्रयोग मोबाइल को ही ख़रीदे|


11- पुराने मोबाइल लेने से पहले किसको चेक करवाये?


अगर आप एक पुराना मोबाइल लेने का मान बना चुके हैं और सोच रहे हैं किसको चेक करवाऊ जिससे मोबाइल में खरीद सकूँ तो आप आपने दोस्त से चेक करवा लीजिये जिसे मोबाइल की अच्छी समझ हो|

12- पुराने मोबाइल को एक बार चार्ज करके देखे?


पुराने मोबाइल को जब आप आपने मित्र या अन्य स्थान से खरीदते हैं तो आप उसको एक बार चार्ज करके देखिए की बैटरी चार्जिंग कितनी देरी में हो रही हैं|

13 पुराने मोबाइल को लेना अच्छा हैं या गलत?


अगर आपका बजट ठीक हैं तो आपको एक नया मोबाइल ही खरीदना चाहिए हाँ अगर बजट कम हैं और आप चाह रहे हैं 20000 का मोबाइल 8000 में मिल जाये आपने दोस्त या अन्य ऑनलाइन माध्यम से तो आपको ले लेना चाहिए|

13.1- सेकंड हैंड मोबाइल खरीदना है ऑनलाइन 


जब हम बजट कम होने के कारण एक नया मोबाइल खरीदने से वंचित रह जाते है तो तो हमारे सामने केवल केवल पुराना मोबाइल खरीदना विकल्प होता है तो हम कैसे ख़रीदे तो इसका जवाब है आप ऑनलाइन से खरीद सकते है --

> ओलेक्स से पुराना मोबाइल खरीद सकते है

> पुराना Refrurbished मोबाइल खरीद सकते है ये कुछ चले होते है new जैसे लगते है आपको ये मोबाइल फ्लिपकार्ट, अमेजोन वेबसाइट पर मिल जायेगे|ये मोबाइल new डब्बे में पैक होते आते है वारंटी आपको 3 महीने कि भी मिल जाती है|

>आप ऑनलाइन मोबाइल ख़रीदे तो किसी भी लिंक जो अनजान हो उनसे किसी भी अमजान वेबसाइट से ख़रीदे नहीं ये फ्रॉड हो सकता है|

14- सेकंड हैंड मोबाइल की कीमत?


सेकंड हैंड मोबाइल सस्ती कीमत में मिल जाते है हम जानते है लेकिन सेकंड हैंड मोबाइल में दो तरह केटेगरी होती है एक कीपेड मोबाइल और दूसरे स्मार्टफोन फ़ोन|

कीपेड मोबाइल की कीमत कम होती है 500 से 2000 तक में मिल जाता है जबकि स्मार्टफोन 2500 रूपए से शुरू होते है 10000 तक मिल जाते है|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न1)-मुझे अपना फ़ोन बेचना हैं क्या करू?

उत्तर-आपको पुराना मोबाइल बेचना हैं तो आप सबसे अच्छा हैं ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट में नये के बदले दे सकते हैं पुराना मोबाइल|ये बेस्ट हैं|इसके आलावा आप ओलेक्स वेबसाइट पर भी विज्ञापन दे सकते हैं मोबाइल सेल का हाँ अगर किसी अन्य स्थान पर बेच रहे हैं तो आपको बिल देना हैं खरीदने वाले को और उसकी रेसिविंग भी लेनी हैं ताकि ये सबूत रहे आपके पास की आपने मोबाइल किसको बेचा हैं उस व्यक्ति का फ़ोन नंबर भी अपने पास रखे|

प्रश्न 2)- मोबाइल खरीदना से पहले क्या देखना चाहिए?

उत्तर-मोबाइल खरीदने से पहले क्या क्या देखना चाहिए|

> आप मोबाइल की बैटरी को चेक करें कही लोकल तो नहीं लगी हैं|

> मोबाइल स्क्रीन (टच) तो नहीं बदला गया हैं|

> कही टूट फूट तो नहीं हैं स्क्रैच को भी बारीके से देखे|


प्रश्न 3)-1 दिन में कितने घंटे मोबाइल चलाना चाहिए?

उत्तर- ये आपकी ज़रूरत के ऊपर निर्भर करता हैं अगर आप ऑफिस या अन्य ऑनलाइन जॉब से सम्बंधित कार्य कर रहे हैं तो आप मोबाइल चला सकते हैं|लेकिन फिर भी अत्यधिक मोबाइल का प्रयोग सेहत के लिए अच्छा नहीं है संभव हो तो 2 से 3 तीन घंटे ही मोबाइल चलाये|यु ही सोशल मिडिया प्लेटफार्म का प्रयोग इंस्टाग्राम, फेसबुक चलाने में अपना समय बर्बाद ना करें क्यूंकि इससे आप किसी नई स्कील सीखने में लगाए जो भविष्य में आपके काम आएगी|ल

निष्कर्ष- conclusion 


इस लेख में हमने सीखा कि पुराना मोबाइल ख़रीदा है 4G तो कौन सा ख़रीदे और किस जगह से ख़रीदे हाँ आप पुराना मोबाइल ख़रीदे तो वारंटी में ही ख़रीदे अगर आपका बजट कम है तभी आप एक पुराना 4G मोबाइल ख़रीदे अन्यथा आप एक नया फ़ोन ले बेहतर है|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें ताकि सभी को जानकारी मिले |

                                                      


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.