सबसे अच्छा एसी कौन सा है|sabse accha ac kaun sa hai?
सबसे अच्छा एसी कौन सा है?
आज एसी का इस्तेमाल हर मौसम हर जगह होने लगा है लेकिन गर्मियों के मौसम में ज़्यादा इस्तेमाल होता है क्यूकि भीषण गर्मी में एसी के बिना रह पाना नामुमकिन सा हो जाता है|
जब हम एक नया एसी खरीदने का विचार लाते है तो मन में सोचते है कौन सा एसी खरीदू स्प्लिट एसी या विंडो एसी, इन्वेर्टर एसी या नॉन इन्वेर्टर एसी,5 स्टार या 4 स्टार एसी में कौन सा बेहतर है और इन्वेर्टर एसी या वाई फाई एसी कौन सा एसी बेहतर है|
ये सभी सोचकर हम एक सही एसी का चुनाव ठीक से नहीं कर पाते है साथ ही एसी सस्ता भी हो अच्छा भी हो मरम्मत भी कम हो आपको इन सभी सवालों के उत्तर चाहिए|
सबसे अच्छा एसी कौन सा है तो आपको इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना है हम आपको सबसे अच्छा एसी कौन सा है जानकारी देंगे बिना देरी के लेख को शुरू करते है|
Table of Content
-------------------------------
1- वे कीमत में सस्ता होना चाहिए
2- वे बिजली की बचत करने वाला होना चाहिए
3- एसी में मरम्मत लागत कम होनी चाहिए
4- सबसे अच्छी कूलिंग वाला एसी कौन सा है
5- वे एसी चलने में शांत होना चाहिए
6- वे अधिक तापमान पर भी कार्य कर सके
7- इन्वेर्टर एसी ख़रीदे या नॉन इन्वेर्टर
8- FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
9- निष्कर्ष- CONCLUSION
1- वे कीमत में सस्ता होना चाहिए?
अगर बात करें तो एसी का ये फैक्टर काफ़ी मायने रखता है जो भी एसी हो या ख़रीदे उसकी कीमत आपके बजट के अनुसार ही होनी चाहिए हाँ गुणवत्ता भी होनी चाहिए ये नहीं की एसी सस्ता हो पर गुणवत्ता ना हो|
2- वे बिजली की बचत करने वाला होना चाहिए?
एसी काफ़ी बिजली की खपत करता है क्यूंकि इसका लोड सामान्यतया एक रूम हीटर के बराबर होता है इस बिजली खपत के कारण से कई लोग एसी को नहीं ले पाते है|
एसी में बिजली बचाने में 5 स्टार एसी काफ़ी महत्त्वपूर्ण माना जाता अगर आपको बिजली बचाना है तो इस एसी को लेना चाहिए|
3- एसी में मरम्मत लागत कम होनी चाहिए?
एसी में मरम्मत काफ़ी ज़्यादा होती है जैसे कंप्रेसर ख़राब होने पर लम्बा खर्चा आ जाता है साथ ही इसकी गैस लीकेज हो जाने पर नार्मल 2500/- का खर्च आता है|
इन सभी चीज़ो को ध्यान रखना है जब भी एसी को ख़रीदे उसकी मरम्मत लागत कम हो उसमे समस्या अधिक ना आती है साथ ही एसी ख़राब हो जाने पर उसके स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता आसानी से हो जाये|
4- सबसे अच्छी कूलिंग वाला एसी कौन सा है?
आज बाजार में कई तरह के एसी आ गए है बहुत सारी कंपनीया नई भी है और पुरानी भी है अगर बात करें तो एसी में कई कंपनी जानी मानी है जैसे हिताची, डाईकिन,कैरियर ये काफ़ी सालो से एसी को बना रही है जिनकी कूलिंग भी अच्छी है और लाइफ भी आप इन एसी को खरीद सकते है ये अधिक गर्मी होने पर भी आपके कमरे को अच्छे से ठंडा करते है|
5- वे एसी चलने में शांत होना चाहिए?
अगर बात करें एसी के शांत चलने की तो इसमें आपका स्प्लिट एसी पहले स्थान पर है क्यूंकि ये एसी विंडो एसी से शांत होता है|अगर आप शांत नींद का आनंद लेना चाहते है तो आपको स्प्लिट एसी को ही चुनना चाहिए|
हाँ स्प्लिट एसी की कीमत अधिक होती है विंडो एसी से तो इस बात को भी समझें|
6- वे अधिक तापमान पर भी कार्य कर सके?
समय के साथ हर चीज है परिवर्तन हो रहा है तो तापमान भी बढ़ रहा है गर्मियों में अधिकतम तापमान अपनी चरम सीमा पर होता है ऐसे में कूलिंग उपकरण काम करना बंद कर देते है अगर वे अच्छी क्वालिटी के नहीं है|
इस तापमान को देखते हुए आपको ऐसे एसी को चुनना होता है जो भीषण गर्मी जब तापमान 50 डिग्री पर पहुंच जाता है उस एसी को ख़रीदे जो इतने तापमान पर बेहतर कार्य कर सके|हिताची, कई सारे एसी ब्रांड इस बात का ख्याल रखे हुए है आप भी जब एसी ख़रीदे तो तापमान पूछ ले एसी कितने तापमान पर काम कर सकता है|
7- इन्वेर्टर एसी ख़रीदे या नॉन इन्वेर्टर?
इन्वेर्टर एसी सुनने में ऐसा लगता है जैसे ये इन्वेर्टर पर कार्य करने योग्य हो परन्तु ऐसा बिल्कुल बजी नहीं है ये इन्वेर्टर एसी बिजली की अधिक बचत करता है ये साधारण एसी से लगभग 40% तक विद्युत् की बचत कर सकता है|
इन्वेर्टर एसी काफ़ी मेहगे आते है नार्मल एसी से इन्वेर्टर एसी में मरम्मत लागत भी अधिक होती है तो हमें कौन सा एसी खरीदना चाहिए|इन्वेर्टर एसी में डीसी सर्किट होते है सभी डीसी होने के कारण इसके पार्ट्स आसानी से नहीं मिलते है इसकी पीसीबी काफ़ी मॅहगी आती है|
तो इस कारण से इन एसी की मरम्मत लागत बढ़ जाती है वही दूसरी तरह आप नार्मल एसी में मरम्मत लागत कम होती है|इन्वेर्टर एसी को अगर आप 10 घंटे इस्तेमाल करते है तो ये बिजली काफ़ी बचाता है नार्मल एसी की तुलना मे तो अंत मे निष्कर्ष पर आते है अगर आपका बजट ठीक है और मरम्मत शुल्क देने योग्य है तो इन्वेर्टर एसी को ख़रीदे और अगर नार्मल एसी को केवल 4 घंटे से ऊपर कार्य करवाते है तो ये ठीक है|
FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- सबसे अच्छा एसी कौन सा है?
उत्तर- सबसे अच्छा एसी वे होते है तो सस्ते हो, मरम्मत लागत कम हो, बिजली बचत करें, शांत ऑपरेशन हो आदि कई कारण होने पर वे अच्छे एसी की गिनती में आते है|
प्रश्न 2)-कौन सा एसी ज़्यादा बिजली खाता है?
उत्तर-5 स्टार एसी सबसे ज़्यादा बिजली बचाता है जबकि 3 स्टार बिजली खपत करता है इसकी अपेक्षा में तो आपको 5 स्टार एसी को ही चुनना है परन्तु 5 स्टार एसी 3 स्टार से मेहगे होते है|
प्रश्न 3)-इन्वेर्टर एसी के फायदे क्या है?
उत्तर-ये एसी बिजली बचत अधिक करते है साधारण एसी से इसके आलावा ये एसी कंप्रेसर को लम्बे समय तक चलाते है क्यूंकि इसमें तापमान आने पर कंप्रेसर बंद नहीं होते है तापमान आने पर स्पीड कम कर देते है जिससे बार बार ऑन ऑफ होने के कारण कंप्रेसर के अंदुरनी पार्ट्स टूटते नहीं है
निष्कर्ष-CONCLUSION
इस लेख में हमने आपको बताया कि सबसे अच्छा एसी कौन सा है तो इसमें कई सारे फैक्टर बताये जैसे वे 5 स्टार हो बिजली बचत करें, वे कीमत में ठीक हो, वे शांत ऑपरेशन वाला हो, वे मरम्मत कम करवाता हो और वे गर्मी में अधिकतम तापमान तक कार्य करने योग्य हो इन सभी बातो के बाद ही हम इसको सबसे अच्छा एसी मान सकते है|आप हिताची, वोल्टास, डाईकिन एसी को चुन सकते है अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करना और पसंद आये तो शेयर करना|
आपका.... मित्र
Post a Comment