टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए|telegram se paise kaise kamaye?
टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए?
टेलीग्राम ये भी एक मैसेजिंग ऐप है जैसे हमारा व्हाट्सप्प है हम टेलीग्राम की सहायता से स्टीकर्स, ग्रुप मैसेज करते है चैनल आदि की फीचर प्राप्त होता है|आज के समय लोग ऑनलाइन क्षेत्र में टेलीग्राम की सहायता से अच्छे पैसे कमा रहे है
चाहे ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना हो या अन्य अगर बात करें तो आप टेलीग्राम को monitize करने के काफ़ी सारे तरीके मौजूद है तो आप लेख को पूरा पढ़ना है ताकि आपको बाद में ये ना लगे कि जानकारी आधी अधूरी दी है|
कुछ तरीको को आप सही से इस्तेमाल करते है तो पैसे कमा सकते है|
टेलीग्राम से पैसे कमाना संभव है तो कैसे?
किसी भी ऑनलाइन क्षेत्र में पैसा कमाना मुश्किल कार्य है परन्तु नामुमकिन नही है आपको हम कुछ बाते बतायेगे अगर आप अच्छे से जान लेते है उस पर इम्प्लीमेंट कर लेते है तो महीने के हजारों रूपए कमा सकते है तो जानते है क्या है वो तरीके--
अगर आप सचमुच में टेलीग्राम से पैसे कमाने के बारे में जानने के लिए उत्सुक ओ हम बताने में संकोच नहीं करेंगे सबसे पहले आपको कुछ समय घंटे देने होंगे|जो 1 से 2 घंटे हो सकते है इतना समय हर व्यक्ति के पास होता है इसके बाद इसमें कितना पैसा लगेगा तो आपको बताऊ तो इसमें आपको 200 रूपए तक खर्च होंगे|
इसको भी भी कर सकता है चाहे स्टूडेंट हो या जॉब करने वाला जा आप इन चीज़ो को कर लेते है आप महीने के आराम से 20 से 25 हजार रूपए बड़े आराम से कमा सकते है इसके बाद आपको पेमेंट के लिए चिंता करने की ज़रूरत नहीं है आप किसी भारतीय तरीके से पेमेंट प्राप्त कर सकते है|
ब्लॉग पर ट्रैफिक लाकर?
आज के समय में नये या पुराने ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक टेलीग्राम से लेकर आते है जब आपके अच्छे खासे यूजर चैनल पर हो जाते है तो आपको केवल अपने टेलीग्राम चैनल पर अपनी ब्लॉग पोस्ट को शेयर करना होता है|
आपके चैनल पर जितने भी यूजर एक्टिव होते है वे ब्लॉग पोस्ट पढ़ते है आप ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर आता है जिससे इनकम होती है|
2- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए?
आज के समय में एफिलिएट मार्केटिंग काफ़ी अच्छा तरीका है पैसे कमाने का अगर आपका कोई टेलीग्राम चैनल है तो आप इसमें एफिलिएट लिंक लगा सकते है किसी भी प्रोडक्ट का जो आपके टॉइस से match खाता हो|
आपको अपने टेलीग्राम चैनल पर पहले अपने टॉइस से सम्बंधित जानकारी यूजर को देनी है उसके बाद आवशयक हों तो एफिलिएट लिंक लगाए जब लिंक ओपन करके यूजर खरीदारी करेगा तो आपको कुछ % कमिशन प्राप्त होगा तो अगर टेलीग्राम से पैसे कमाना चाहते है तो काफ़ी अच्छा तरीका है|
3- स्पोंसरशिप से पैसे कमाए?
आज के समय में लोग यूट्यूब को स्पोंसरशिप का उपयोग कर रहे है जिसके युटुबर पर अधिक सब्सक्राइबर है तो उनका ब्रांड्स आसानी से ब्रांड स्पोंसरशिप दे देता है|
लेकिन आपकी यूट्यूब पर रीच अच्छी होनी चाहिए यदि आपके टेलीग्राम पर अधिक संख्या में सब्सक्राइबर हो जाते है किसी नये ऐप मालिक अपनी ऐप की लिंक को आपके चैनल पर शेयर करते है|इसके साथ आपको अच्छा पैसा स्पोंसरशिप के देते है|
कोर्स को बेचकर?
आज के समय में कोर्स केवल ऑफलाइन न होकर ऑनलाइन भी हो गए है ऐसे में ऑनलाइन क्षेत्र में काम करने वाले लोग जैसे ब्लॉगर अपने कोर्स ब्लॉगिंग के बेचते है आपको टेलीग्राम चैनल या कोर्स को बेचना होगा|
FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- क्या मै टेलीग्राम पर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकता हू?
उत्तर-हाँ कर सकते है काफ़ी आसान है आपको अपने ब्लॉग पर या टेलीग्राम चैनल पर लिंक को देना है अगर कोई यूजर लिंक को ओपन करके सामान खरीदता है तो आपको उसका कमिशन मिलता है|इसलिये टेलीग्राम से एफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छे पैसे कमा सकते है|
प्रश्न 2)-टेलीग्राम का क्या कार्य है?
उत्तर - टेलीग्राम एक मैसेजिंग ऐप है इसके आलावा आप कई सारे लोगो ग्रुप के साथ कनेक्ट कर सकते है ये एक सोशल प्लेटफार्म ही है जो एक दूसरे को जोड़ने का काम करता है आज के समय में टेलीग्राम के माध्यम से काफ़ी इनकम की रहे है|
निष्कर्ष -CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया कि टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाकर पैसे कमा सकते है, एफिलिएट मार्केटिंग से कमा सकते है, स्पोंसर पोस्ट से कमा सकते है आदि अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
आपका.... मित्र
Post a Comment