विंडो एसी मे बर्फ जमने के कारण?

 विंडो एसी मे बर्फ जमने के कारण?


अगर बात करें तो फ्रिज मे बर्फ जमना अच्छा माना जाता है फ्रिज मे लेकिन वही अगर आपके घर के विंडो एसी मे बर्फ जम रही है तो ये एक समस्या का सन्देश होता है|विंडो एसी मे बर्फ जमने के कारण कई होते है जब कूलिंग कॉइल के सामने बर्फ जमने लगती है तो तो इससे ब्लोवर हवा खींच नहीं पाता है और कमरे मे ठंडी हवा का प्रवाह रुक जाता है|


विंडो एसी मे बर्फ जमने के कारण?


अगर आप भी एसी मे बर्फ जमने की समस्या को जानना चाहते है तो आपको हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा ताकि इस समस्या के कारण व निवारण की पूरी जानकारी प्राप्त हो तो बिना किसी देरी के शुरू करते है|


विंडो एसी मे बर्फ आने के कारण कुछ इस प्रकार से होते है -


1- एसी मे गैस की मात्रा कम होना या लीक होना?


जब आपके विंडो एसी की कूलिंग कॉइल पर बर्फ कुछ हिस्सों मे जमने लगती है तो इसका सीधा कारण एसी मे गैस कम होना या लीकेज होना होता है|

एसी मे गैस कम होने का मुख्य कारण एसी मे बहुत बारीक़ से लीकेज हो गयी है ब्रेजिंग जॉइंट के पास से इस कारण से गैस का रिसाव धीरे धीरे होने लगता है और कूलिंग कॉइल पर बर्फ जमने लागती है|

2- एसी की कूलिंग कॉइल गन्दी या सर्विस नहीं हुई है?


एसी मे बर्फ जमने का एक कारण और होता है वे है एसी मे सर्विस कार्य समय पर ना होना अगर बात करें तो एसी की कूलिंग को बढ़ाने के लिए सर्विस हर साल की जाती है लेकिन कभी हम जाने अनजाने मे सर्विस नहीं करवा पाते है जिससे कूलिंग कॉइल पर धूल मिट्टी कूलिंग कॉइल को ब्लॉक कर देती है जिससे हवा का प्रवाह कम हो जाता है इस कारण से भी कूलिंग कॉइल पर बर्फ जमने लगती है|

3- एयर फ़िल्टर का गन्दा होना?


एसी मे एयर फ़िल्टर काफ़ी महत्वपूर्ण होते है ये हवा को साफ करने का काम करते है अगर फ़िल्टर पर धूल मिट्टी की परत जमने लगती है तो भी एयर फ़िल्टर गन्दा होता है आप इसे सही समय पर साफ करें|

वैसे एयर एयर फ़िल्टर जो एसी की कूलिंग कॉइल के सामने लगे होते है इसका काम कूलिंग कॉइल मे धूल मिट्टी जाने से रोकना होता है इसलिये आपको फ़िल्टर को नियमित समय हर 15 दिन मे साफ करना चाहिए अलार्म लगा सकते है या किसी कॉपी मे नोट कर सकते है कब फ़िल्टर साफ किये थे अब कब करने है|

बहुत सारे एसी मे फ़िल्टर गंदे होने का इंडिकेटर भी एसी डिस्प्ले पर शो होता है हिताची एसी मे डिस्प्ले पर रेड कलर का फ़िल्टर का साइन आता है जो ये सुचना आपको देता है अब आप फ़िल्टर को साफ कर लीजिये|

4- एसी ब्लोवर की धीमी गति हो जाना?


एसी मे ब्लोवर काफ़ी महत्वपूर्ण पार्ट होता है ये ठंडी हवा को कमरे के कोने कोने मे पहुंचाने का काम करता है लेकिन कभी कभी किसी कारणवश एसी ब्लोवर की धीमी गति हो जाती है कैपेसिटर कमजोर होने के कारण या मोटर वाइंडिंग कमजोर के कारण तो इससे ब्लोवर हवा खींच नहीं पाता है और बर्फ कूलिंग कॉइल मे जाती है|

5- एसी को कॉइल की फिन्स ख़राब होना?

एसी मे एवर्पोरेटर और कंडसर कॉइल का प्रयोग होता है इस सिस्टम मे फिन्स कॉइल का हिस्सा होती है जो सरफेस एरिया बढ़ाने का काम करता है कभी कभी फिन्स एसी पुराने होने पर ख़राब हो जाती है जिससे एयर फ्लो रुकने लगता है|


6- कैपिलैरी ट्यूब चॉक होना?


कैपिलरी ट्यूब का काम हाई प्रेशर को लो प्रेशर मे बदलने के होता है क्यूंकि ये बारीकहोल होता है जिसमे से गैस गुजरती है कभी कभी इस ट्यूब मे का कचरा आ जाता है जिससे गैस का प्रवाह रुकने लगता है ये अवस्था चॉक माना जाता है|

इस कारण से भी एसी की कार्यप्रणाली ख़राब हो जाती है और बर्फ आने लगती है|


7- एसी की पाइप पिंच या दब गयी है?


एसी की पाइपलाइन से गैस गुजरती है कभी कभी ये ट्यूब या पाइपलाइन दब जाती है जिसके कारण बर्फ आने लगती है|


FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 


प्रश्न 1)- एसी मे बर्फ जमने का कारण?

उत्तर -गैस कम होना|

निष्कर्ष -CONCLUSION 


इस लेख मे हमने आपको बताया कि विंडो एसी मे बर्फ जमने के कारण कौन कौन से होते है जिसमे से एसी कि गैस कम होना,एसी ब्लोवर कि स्पीड कम होना, एयर फ़िल्टर का चॉक या गन्दा होना, आदि कारण से एसी मे बर्फ आती है|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें ताकि लोगो को जानकारी पमिले|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.