Window vs split ac|विंडो वरसिस स्प्लिट

 Window vs split ac?


आज के समय मे घरेलू एसी मे केवल तो तरह के एसी की मांग अधिक है एक विंडो और स्प्लिट एसी है अगर बात करें तो एसी की कार्यप्रणाली एक सामान है परन्तु दोनों के ढाँचा मे काफ़ी परिवर्तन होता है|


window vs split ac?


व्यक्ति अपनी अवश्यकता के अनुसार इन एसी को चुनता है स्प्लिट एसी शांत एसी के साथ चलता है जबकि विंडो एसी मे चलने पर आवाज आती हे वही स्प्लिट एसी विंडो से मेहगे होते हे|स्प्लिट एसी की सर्विस मॅहगी होती हे जबकि विंडो एसी कम मे हो जाते हे|

अगर आप विंडो और स्प्लिट एसी के अंतर को और अधिक जानना चाहते हे तो आपको इस लेख को पूरा पढ़ना हे और पूरी जानकारी लेकर जाना हे बिना किसी देरी के शुरू करते हे|

1-स्प्लिट एसी और विंडो की कीमत?


कीमत की बात करें तो स्प्लिट एसी की ज़्यादा होती हे क्यूंकि इस एसी मे दो पार्ट होते हे एक इंडोर यूनिट होता हे जो कमरे मे लगता हे इसी कारण से कीमत अधिक हो जाती हे|

विंडो एसी कमरे की खिड़की मे लगाया जाता हे इसलिए इसकी कीमत कम होती है|




2-मरम्मत किस एसी की ज़्यादा होती है?


इसमे स्प्लिट एसी की मरम्मत अधिक होती है क्यूंकि इंडोर और आउटडोर यूनिट होते है जबकि विंडो एसी एक बॉक्स मे फिट होता है|

इसके आलावा स्प्लिट एसी यूनिट को पाइपलाइन से जोड़ा जाता है ब्रेजिंग कार्य नहीं होता है इस कारण से इसमें लीकेज अधिक होती है ढूढ़ना मुश्किल होता है जबकि विंडो एसी मे मरम्मत कम होता है लीकेज की काफ़ी कम होती है हाँ एसी पुराने होने पर होने की सम्भावना बढ़ती है|


3- शोर कौन सा एसी कम करता है?


अगर शोर की बात करें तो स्प्लिट एसी शांत स्वाभाव का होता है क्यूंकि इसका आउटडोर यूनिट मे कंप्रेसर बाहर की तरफ होता है वही विंडो एसी एक ही चैसिस मे फिट होता है कंप्रेसर, कूलिंग कॉइल कॉइल ल, फैन मोटर आदि इस कारण से जब ये चलता है तो कुछ आवाज आती है चलने के समय|

इसलिए अगर आपको शोर कम वाला एसी चाहिए तो आप स्प्लिट एसी ही खरीदीये जो स्टडी रूम मे काफ़ी अच्छा रहता है जहा शोर कम चाहिये होता है|

FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 



प्रश्न1)- कौन सा एसी शांत होता है?

उत्तर-स्प्लिट एसी शांत होता है

प्रश्न2)- कौन सा एसी सस्ता होता है?

उत्तर-विंडो एसी सस्ता होता है

प्रश्न3)-लीकेज की समस्या किस एसी मे ज़्यादा आती है?

उत्तर-लीकेज की समस्या स्प्लिट एसी मे अधिक आती है क्यूंकि इंडोर और आउटडोर यूनिट को एक फ्लैयर नट से जोड़ा जाता है ब्रेजिंग नहीं होती है इस कारण से लीकेज होती है|

निष्कर्ष-CONCLUSION



इस लेख मे आपको बताया गया कि स्प्लिट और विंडो मे क्या अंतर होता है स्प्लिट एसी शांत होता है और विंडो एसी थोड़ा शोर करता है|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें ताकि अन्य लोगो को भी इसकी जानकारी मिले|

                                                      

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.