एयरकंडीशनर की समस्याओं और समाधान?

 एयरकंडीशनर की समस्याओं और समाधान?


एयरकंडीशनर आज के समय में काफ़ी महत्त्वपूर्ण उपकरण बन गया है अधिक गर्मी में हमें पंखो व कूलर में नहीं रह सकते है क्यूंकि इसकी कुछ सीमा होती है जब गर्मी पारा 50 डिग्री तक पहुंच जाता है|


एयरकंडीशनर की समस्याओं और समाधान?


तो एसी के बिना रह पाना नामुमकिन हो जाता है धीरे धीरे एसी हर घर में होता जा रहा है अगर बात करें एसी की कार्यप्रणाली रेफ्रीजिरेशन सिस्टम पर कार्य करती मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल का संयुक्त रूप होने के कारण इसमें अधिकतर समस्याएं भी आती है जब एसी पुराना हो जाता है तब गैस लीकेज की समस्याएं आने लगती है|


जैसे कंप्रेसर ख़राब हो जाता, वाइंडिंग कमजोर के कारण शॉर्ट हो जाता है लेकिन इसके बावजूद कुछ समस्याएं ऐसी भी होती है जिनका समाधान हम कुछ रखरखाव करके कर सकते है|आज के इस लेख में हम आपको एयरकंडीशनर की समस्याओं और समाधान की पूरी जानकारी देंगे अगर आप थोड़ी सी सावधानी से सही से एसी का प्रयोग करते है तो मरम्मत लागत कम कर सकते है|तो बिना देरी के शुरुआत करते है आप अंत तक पढ़ना|


इन्हे भी पढ़े- फ्रिज कैसे कार्य करता है


1- एसी में गैस लीकेज होना?

एसी में सबसे अधिक समस्या गैस लीकेज की आती है अगर देखे तो गैस लीकेज से एसी की ठंडक समाप्त हो जाती है यह समस्या एसी पुराने हो जाने पर आती है जब कॉइल कमजोर के कारण गैस का रिसाव होने लगता है इसके आलावा जहा पर नाला होता है उस स्थान पर भी गैस लीकेज की समस्याएं अधिक देखि जाती है|


2- एसी का कंप्रेसर ख़राब होना?

एसी का कंप्रेसर ख़राब होने के कई सारे कारण होते है वैसे यह मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल का संयुक्त रूप होता है इस कारण से समस्याएं काफ़ी अधिक आती है|

• एसी पुराने होने पर कंप्रेसर वाइंडिंग ख़राब हो जाती है|

• वोल्टेज के कारण उतार चढ़ाव होने से भी कंप्रेसर ख़राब हो जाते है|

• एसी गैस चार्जिंग अधिक करने से लोड बढ़ने लगता है जिससे कंप्रेसर ओवरहीट होने से भी ख़राब हो जाता है|

3- एसी में वोल्टेज की समस्या?


एसी में वोल्टेज काफ़ी मायने रखता है एसी के सही संचालन के वैसे 220 वोल्टेज एसी के लिए अच्छा माना जाता है यह आवश्यकता से अधिक वोल्टेज कम ज़्यादा होती है तो वाइंडिंग पर प्रभाव पड़ता है वे ट्रिप करता है बाद में खराबी आना शुरुआत हो जाती है|

आजकल के एसी वोल्टेज समस्या को कण्ट्रोल कर सकते है स्टेबलाइज़र की आवश्यकता ही नहीं पडती है|

4- एसी में वोल्टेज स्टेबलाइज़र ख़राब होना


एसी में वोल्टेज स्टेबलाइज़र लगाया जाता है जिससे एसी बेहतरीन तरीके से समस्या रहित कार्य कर सके अक्सर स्टेबलाइज़र ख़राब होने से वोल्टेज आउटपुट अधिक आने लगती है जिससे एसी का कंप्रेसर गर्म हो जाता है ख़राब हो जाता है|

5- एसी की गलत इंस्टालेशन करना?


एसी की इंस्टालेशन सही होने से एसी लम्बे समय तक कार्य करते है गलत फिटिंग होने से एसी में गैस लीकेज की सम्भावना बढ़ने लगती है इसलिए आप कंपनी के मैकेनिक से इंस्टालेशन कार्य करवाये ताकि एसी ठीक चले|इसके आलावा एसी को छायादार स्थान पर लगाना चाहिए जिससे धूप सीधे एसी की कॉइल पर ना पड़े|

6- एसी का गलत ब्रांड चुनना?

एसी का गलत ब्रांड चुनने से भी एसी में समस्या आने लगती है कुछ लोकल ब्रांड है जो सस्ते होते है ग्राहक लालच व जानकारी के अभाव में इनको खरीद लेते है जिनकी कंडसर कॉइल गुणवत्ता कमजोर धातु की होती है, कंप्रेसर लोकल कंपनी का होता है, और पीसीबी की गुणवत्ता भी अच्छी नहीं होती है इसके आलावा उस ब्रांड की सर्विस पॉलिसी भी अच्छी नहीं होती है|


इसलिये आप मार्किट में एक अच्छे ब्रांड का चुनाव करें LG, सैमसंग, हिताची, डाईकिन ले सकते है जो सर्विस व क्वालिटी भी बेहतर देते है ग्राहकों को आपको इनको खरीदना चाहिए सस्ते ख़राब ब्रांड लेना पैसो की बर्बादी है|


7- एसी को गलत जगह से मरम्मत करवाना?


एसी को हमेशा ठीक जगह से मरम्मत कार्य करवाना चाहिए संभव हो तो आप लोकल मैकेनिक से ना करवाकर कंपनी से ही ठीक करवाये इसमें कार्य अच्छा होता है और लम्बे समय तक कार्य करता है बिना मरम्मत के|

8- एसी में आवाज़ आना?


एसी में आवाज आना कई कारणों से होती है जिससे हमें ठंडक तो मिलती है लेकिन शोर के कारण समस्या नींद नहीं आती है कार्य में बाधा उत्पन्न होती है|

• एसी कंप्रेसर में रबर ग्रुमेंट घिसने के कारण भी आवाज आने लगती है|

• एसी में कंप्रेसर के अंदुरुनी पार्ट्स घिसने के कारण भी आवाज आने लगती है|

• एसी की गैस लीकेज होने के कारण कंप्रेसर पर लोड पड़ने लगता है क्यूंकि गैस होने पर वे कंप्रेसर को ठंडा रखती है|

• एसी में गैस कम होने पर आवाज़ आती है जब कूलिंग कॉइल में बर्फ जमती है|

• एसी की गलत इंस्टालेशन होने के कारण भी आवाज आने लगती है पाइपलाइन में क्लेमप नहीं लगी है और एसी का पाइप किसी अन्य चीज स टकरा रहा है|

• एसी धूप में लगा हुआ है जिससे कंप्रेसर गरम होकर आवाज कर रहा है|

• स्प्लिट एसी में इंडोर और आउटडोर यूनिट की दूरी कम है अगर बात करें तो इन दोनों यूनिट में दूरी कम से कम 5 मीटर तो होनी ही चाहिए इस समस्या से मुक्ति पानी है तो|

9- एसी में सर्विस समय पर ना होना?

एसी में सर्विस कार्य काफ़ी महत्त्वपूर्ण होता है जिसके ना होने के कारण एसी में ठंडक की समस्या, कंप्रेसर का बारे बारे ट्रिप करना आदि समस्याएं आने लगती है|

• एसी को साल में एक बारे सर्विस अवश्य करवाना चाहिए|

• एसी को सर्विस उस स्थान में दो बारे करवाये जहा पर रोड या धूल मिट्टी अधिक आती हो|

• सर्विस कार्य अच्छे से करवाये कंपनी से जिससे ठंडक की समस्या ना आये इसके आलावा सर्विस कार्य के दौरान आप एसी के गैस प्रेशर को भी ज़रूर चेक करवा ले ताकि उसी समय मरम्मत गैस का कार्य किया जा सके|वैसे सभी गैस का प्रेशर अलग अलग होता है R-22 1.5 टन एसी का 60-65 psi चलता है रंनिंग कंडीशंन में अगर इससे कम होता है तो गैस की समस्या मानी जाती है|

10- एसी गैस चॉक होना?


एसी में गैस चोकिंग की समस्या होने से ठंडक कम होने लगती है गैस चोकिंग का अर्थ एसी सिस्टम में टल का आने से होता है आपको हमेशा गैस चार्जिंग से पूर्व वैक्यूम अवश्य करना चाहिए साथ ही बरसात के मौसम में एसी में गैस चार्जिंग कार्य नहीं करना चाहिए इससे भी गैस चौक होने की सम्भावना बढ़ने लगती है|

11- एसी का स्टार्ट ना होना?


एसी मे स्टार्ट ना होने की समस्या कसी कारणों से आती है इससे एसी की ठंडक कुछ नहीं होती है कुछ संभावित कारण हो सकते है जिसके बारे में नीचे बताया गया है --

• घर में वोल्टेज ठीक आने से|

• वोल्टेज स्टेबलाइज़र की आउटपुट वोल्टेज अधिक आने से|

• एसी की पीसीबी ख़राब होने के कारण से स्टार्ट नहीं होता है

• एसी वायर का जल जाने से या पावर प्लग जलने से भी एसी में पावर नहीं पहुंच पाती है वे स्टार्ट नहीं होता है|

12- एसी का तापमान कम ज़्यादा करना?

एसी का तापमान कम ज़्यादा करना नहीं चाहिए इससे कंप्रेसर बारे बारे बंद चालू होता है जिससे ठंडक नहीं हो पाती है इसलिए आपको तापमान को या एसी की सेटिंग ऑटो मोड में रखनी चाहिए इससे ठंडक भी अच्छी रहती है और बिजली बचत भी होती है|


12- 16 डिग्री एसी के लिए ठंडा है?

एसी की तापमान सेटिंग होती है जो इस प्रकार है 16 से 32 डिग्री के बीच आप तापमान को सेट कर सकते है कम तापमान सेट करने से ठंडक तो एसी में अच्छी होती है परन्तु इस वजह से वे अधिक कार्य करता लोड पड़ने लगता है आप एसी को ऑटो मोड 25 डिग्री पर चलाना चाहिए|16 डिग्री पर एसी चलाने से बिजली खपत बढ़ती है क्यूंकि एसी अधिक कार्य करता है|


FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 


प्रश्न 1)- एसी का टेम्परेचर कितना रखना चाहिए?


उत्तर-एसी को आपको 22 से 25 डिग्री के बीच चलाना चाहिए|


प्रश्न 2)- पूरे दिन एसी चलाना चाहिए?

उत्तर-एसी को आपको नियमित अंतराल पर चलाना चाहिए अगर पूरे दिन चलाते है तो इससे एसी रूम को खूब ठंडा कर देता है जिससे समस्याएं आने लगती है --


• एसी बिजली खपत बढ़ने लगती है|


• इससे कंप्रेसर गर्म होने लगता है अगर कंप्रेसर पूरे दिन लगातार चलता रहता है|


• एसी पूरे दिन चलने से कंप्रेसर ख़राब जल्दी होते है इससे कंप्रेसर पार्ट्स घिसने लगते है|


प्रश्न 3)- क्या 30 डिग्री पर एसी चलाना ठीक है?


उत्तर- एसी को 30 डिग्री पर चलाना ठीक है परन्तु इसमें कंप्रेसर चलता नहीं है क्यूंकि सामान्य तापमान वातावरण का 30 से 35 डिग्री ही रहता है|


निष्कर्ष- CONCLUSION


इस लेख में हमने आपको एयरकंडीशनर की समस्याओं और समाधान के बारे में बताया गया है आपके एसी में गैस लीकेज की समस्या आती है, कंप्रेसर की समस्या वाइंडिंग का ख़राब होना, वोल्टेज की समस्या होना आदि|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

                                                        आपका.... मित्र 


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.