फ्रिज गर्म हो तो क्या करें|fridge garm ho to kya kare?

फ्रिज गर्म हो तो क्या करें?


आज के समय मे फ्रिज की महतता को नाकारा नहीं जा सकता है क्यूंकि ये हर समय इस्तेमाल होने वाला घरेलू उपकरण है जो लम्बे समय तक खाने को बेक्टिरिया से बचाकर रखता है|


फ्रिज गर्म हो तो क्या करें?


फ्रिज की कार्यप्रणाली मे अक्सर समस्याएं आती है जैसे कूलिंग ना करना, कंप्रेसर प्रेशर कम होना होना, बार बार गैस का रिसाव आदि लेकिन एक समस्या जो आती है वे फ्रिज अंदर से गर्म होने लगता है जिसके कारण फ्रिज मे स्टोर सामान ख़राब होने लगते है|

अगर इस तरह की समस्या आ रही है फ्रिज गर्म हो तो क्या करें आपको आज का लेख अवश्य पढ़ना चाहिए इसमें हम कुछ कारण व समाधान की चर्चा करेंगे तो बिना किसी देरी के शुरू करते है और जानते है|


1- फ्रिज गर्म हो तो क्या करें?


फ्रिज मे ठंडक तब तक होती है जब तक उसका कंप्रेसर व कार्यप्रणाली बेहतर ढंग से चलती रहती है अच्छानक कंप्रेसर ना अन्य गैस लीकेज के कारण से फ्रिज के अंदर का हिस्सा गर्म होना शुरू हो जाता है|

तो फ्रिज का तापमान अगर गर्म हो और बढ़ने लगे तो आपको निम्न बातो को अपनाना चाहिए-  

1- वोल्टेज को अवशय चेक करें - फ्रिज को चलने के लिए एक निश्चित रेंज की वोल्टेज 220 वोल्टेज चाहिए होती है जो ऐसी प्रकार की सप्लाई होती है यदि कभी वोल्टेज आवशयकता से अधिक कम या अधिक ज़्यादा आने लगती है तो कंप्रेसर को चालू होने मे दिक्कत आती है तो आपको अगर फ्रिज का तापमान गर्म दिखे महसूस हो तो आपको वोल्टेज को चेक करना है मल्टीमीटर से ठीक आ रही है अथवा नहीं|

अगर नहीं आ रही हो तो किसी इलेक्ट्रीशियन को बुलाकर चेक करवाये संभव हो तो आप फ्रिज मैकेनिक को बुला सकते है उनको अच्छी जानकारी होती है|

2-फ्रिज मे गैस कम है?

फ्रिज मे गैस ठंडक देने का काम करती है कभी कभी फ्रिज पुराने या लीकेज के कारण से फ्रिज मे गैस कम होने लगती है जिसके कारण फ्रिज का तापमान या अंदुरुनी चीज़े गर्म होने लगती है|

3- फ्रिज कंप्रेसर का चालू ना होना - फ्रिज का कंप्रेसर गैस को सारे सिस्टम मे पंहुचाता है इससे ठंडक होती है क्यूंकि कंप्रेसर एक प्रेशर पंप की तरह काम करता है ये अगर किसी कारणवश कंप्रेसर मे प्रेशर कम हो जाता है तो भी फ्रिज मे ठंडक समाप्त हो सकती है या हो जाती है|

आपको कंप्रेसर को देखना है तो पीछे आवाज आती है चलने की अगर ना आये तो फ्रिज मैकेनिक से ठीक करवाये यदि वारंटी सीमा मे है तो कंपनी को कॉल करें उसके टॉल फ्री नंबर पर|

4- फ्रिज केबल जल गयी है - फ्रिज की केबल मे भी जलने की समस्या होती जिससे फ्रिज चालू नहीं होती है इस तरह की समस्या होने पर आपको फ्रिज को चलाना नहीं है आपको तुरंत प्लग निकाल देना है और फ्रिज मैकेनिक या फिर कंपनी को सूचना देनी है|अगर चलाते है तो कंप्रेसर ख़राब होने की सम्भावना या शॉर्ट सर्किट के कारण दुर्घटना भी होने के चांस बढ़ जाते है|

5- फ्रिज की फैन ख़राब है - डबल डोर फ्रिज मे फैन मोटर सबसे ऊपर के फ्रीज़र कम्पार्टमेंट मे लगी होती है ये फैन ठंडी हवा की पूरे फ्रिज मे पंहुचाती किसी कारण से फैन मोटर ख़राब हो जाती है तो हवा नीचे के कम्पार्टमेंट मे नहीं पहुँचती है जिससे गर्म फ्रिज होने लगता है|

आपको फ्रिज बंद कर देना है फ्रिज मैकेनिक ना कंपनी को टॉल फ्री नंबर पर सूचना देनी है अगर फ्रिज आप चलाते है समस्या पर तो बिजली बिल मे बढ़ोतरी हो सकती है|



6- कंप्रेसर का गर्म होना - अक्सर फ्रिज के कंप्रेसर मे समस्या आती है वे काफ़ी गर्म हो जाता है इससे ठंडक समाप्त हो जाती है कारण की बात करें तो रिले ओवरलोड ख़राब भी हो सकता है|या फ्रिज पुराना होने पर कंप्रेसर की वाइंडिंग कमजोर वीक हो जाती है जिससे वे गर्म होकर ट्रिप करता है और फ्रिज गर्म होता है|


7- फ्रिज अंदर से ठंडा और बाहर से गर्म क्यों होते है?


फ्रिज की कार्यप्रणाली के अनुसार जो हिस्सा अंदर होता है वे ठंडा रहता है और जो बाहर हिस्सा(कंडसर कॉइल) होता है वे गर्म होते है ये स्वाभाविक क्रिया के अंतर्गत आता है|अगर फ्रिज के अंदर किसी तरह की मैकेनिकल समस्या आ जाती है तो वे अंदर से गर्म और बाहरी पार्ट गर्म होने लगते है|तो इसके लिए आपको फ्रिज को चलाना नहीं चाहिए क्यूंकि इससे कंप्रेसर ख़राब होने की और विद्युत् खपत बढ़ने की सम्भावना अधिक रहती है आप फ्रिज को तुरंत बंद करके फ्रिज मैकेनिक को सूचना दे या कंपनी टॉल फ्री नंबर पर कॉल करके बुलाये|

> क्या नया फ्रिज भी गर्म हो सकता है?


हाँ हो सकता है बिल्कुल अगर पावर सप्लाई अगर फ्रिज तक ठीक से नहीं पहुंच रही है तो कंप्रेसर स्टार्ट नहीं होगा इससे भी फ्रिज गर्म हो सकता है आपको पावर वोल्टेज मीटर से चेक करना चाहिए|

FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- फ्रिज का कंप्रेसर गर्म क्यों होता है?

उत्तर - फ्रिज का कंप्रेसर थोड़ा बहुत गर्म होता है चलते समय लेकिन अधिक गर्म हो रहा है यों निम्न बातो का पालन करें जो है|रिले और ओवरलोड ख़राब होना, कंप्रेसर वाइंडिंग की समस्या होना, वोल्टेज का कम अधिक होने से,वोल्टेज स्टेबलाइज़र का ख़राब होना (आउटपुट वोल्टेज ना निकालना आदि

प्रश्न 2)- फ्रिज मे गैस कितने रूपए की पडती है?

उत्तर -फ्रिज मे गैस फ्रिज की क्षमता के अनुसार पडती है अगर फ्रिज 200 लीटर क्षमता का है तो 800 रूपये लग सकते है इससे बड़ा है तो 1200 रूपए लग सकते है|

निष्कर्ष -CONCLUSION


इस लेख मे आपको बताया कि फ्रिज गर्म हो तो क्या करें अगर ऐसी कोई समस्या आती है तो आपके कंप्रेसर मे समस्या, वोल्टेज की समस्या, रिले व ओवरलोड की समस्या आदि हो सकती है आप खुद कार्य ना करें अगर जानकारी नहीं है तो कंपनीया लोकल फ्रिज मैकेनिक को बुलाकर काम करवा सकते है|आपको वारंटी मे समस्या होने पर किसी लोकल से मरम्मत कार्य नहीं करवाना है क्यूंकि इससे वारंटी मे दिक्कत आ सकती है क्यूंकि कंपनी खुद ही ठीक करते है मुफ्त मे बिल दिखाकर|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.