100% अचूक तरीके बिजली बचाने के|Power savings Guide
बिजली बचाने के 10 उपाय|Power savings Guide|
आज के समय में बिजली बचाना आवशयक हो गया है क्यूंकि बढ़ती बिजली की कीमत, उपकरणों का अधिक इस्तेमाल करना|अगर बात करें तो लोग एसी को बिजली खपत करने के कारण भी नहीं लेते है, पंखा भी ऐसा लेना पसंद करते है जो बिजली बचाये, कुछ शहरो में दिल्ली जैसे वहा बिजली 200 यूनिट तक फ्री कर दी गई है|
वही अन्य सिटी में कोई बिजली यूनिट फ्री नहीं है एक बात है बिजली की बचत करके ही धन बचाने में कामयाब हो सकते है रूम में अगर आप नहीं है तो पंखा,एसी, कूलर बंद कर दे ज़रूरत पड़ने पर ही चलाये इससे भी बिजली आप बिजली को काफ़ी हद तक बचाने में सक्षम होंगे वही 5 स्टार रेटिंग वाले उपकरण बिजली अधिक बचाते है|
अगर आप बिजली बचाने के तरीको को तलाश कर रहे है तो आप सही स्थान पर है ये लेख में बिजली बचाने के 10 उपाय की जानकारी देगा कौन से उपकरण का इस्तेमाल करें, कैसे करें, क्या देखे लेने से पहले आदि बातो को अगर विस्तार से जानना है तो लेख को अंत तक पढ़ना है ताकि पूरी जानकारी मिले तो बिना देरी के जानते है और सीखते है बिजली बचाने के उपाय के बारे में|
Table of Contents
-----------------------------
1- पुराने बल्ब को बदले
2- एक्सटेंशन कॉर्ड को जोड़े
3- वाटर हीटर का तापमान कम रखे
4- फ्रीज़र को खाली ना रखे
5- रूम के शीशो पर ब्लैक फ़िल्म लगाए
6- वाशिंग मशीन का कम यूज करें
7- स्विच ऑफ कर दे
8- एसी को आटोमेटिक मोड में चलाये
9- 5 स्टार उपकरण ख़रीदे
10- BLDC सीलिंग फैन प्रयोग करें
11-टीवी या मोबाइल में एक इस्तेमाल करें
12-बिजली बिल समय पर भरे
FAQ
CONCLUSION
1- पुराने बल्ब को बदले?
पुराने बल्ब को काफ़ी अधिक बिजली की खपत किया करते थे अब इसके स्थान पर led बल्ब ने ले लिया है अभी भी गावों में पुराने बल्ब कई एक जगह लगे मिल जायेगे यदि आपके घर का बिल अधिक आ रहा है तो आपको आज ही इन बल्ब के स्थान पर led को लगा देना चाहिए|
Led बल्ब काफ़ी अच्छी रौशनी देते है ये 5 वाट से 80 वाट तक मिल रहे है बाजार में वैसे साधारणतया घरों में 14 वाट अधिक यूज़ होता है जो एक साल की गारंटी के साथ 90 रूपए का बड़े आराम से मिल जाता है इसलिए इनको प्रयोग करना चाहिए साधारण बल्ब को दूर रखे घरों से|
इन्हे भी पढ़े- कम खर्च करने के उपाय
2- एक्सटेंशन कॉर्ड को जोड़े?
हम अपने कई सारे कार्यों को पूरा कंप्यूटर, लैपटॉप से करते है लेकिन जल्दबाज़ी में भूल जाते है इन डिवाइस को ऑपरेट करने के लिए एक्सटेंशन कॉर्ड का इस्तेमाल किया जाता है आपको भी करना चाहिए इससे आप कंप्यूटर या अन्य उपकरणों को बैठे बैठे बंद कर सकते है|ये तरीका है नया परन्तु हम अगर सही से इस्तेमाल करेंगे तो आप बिजली की बचत अवश्य कर पाएंगे|
3- वाटर हीटर का तापमान कम रखे?
हम लोग सर्दी में पानी को गरम करने के लिए वाटर हीटर का अधिक इस्तेमाल करते है गीजर का प्रयोग करते ही है आपको इसका तापमान कम पर सेट करना चाहिए जिससे पानी एक नार्मल रेंज में ही गर्म रहे|
अगर आप हीटर की सेटिंग फुल गर्म पर कर देंगे तो बिजली खपत बढ़ जाएगी इसलिए नार्मल तापमान 48 डिग्री पर पानी को गर्म करें अच्छा रहता है|
इन्हे भी पढ़े- क्या पुराना फ्रिज बिजली बचत करता है
4- फ्रीज़र को खाली ना रखे?
फ्रिज में बर्फ ज़माने के लिए फ्रिज के सबसे ऊपरी हिस्से का इस्तेमाल हम आइसक्रीम रखने और अन्य समान जो जल्दी पिघल जाते है|आपको फ्रीज़र को खाली नहीं रखना चाहिए|
क्यूंकि खाली चलेगा तो इससे भी बिजली खपत बढ़ेगी इसलिए आपको फ्रीज़र कम्पार्टमेंट को हमेशा कुछ ना कुछ रखे हाँ आवश्यकता से अधिक फ्रीज़र भरने से ठंडक कम आती है और बर्फ जमने के कारण अंदर रखे सामान को निकालना मुश्किल हो जाता है|
इन्हे भी पढ़े- घर में ऊर्जा बचाने के 5 तरीके
5- रूम के शीशो पर ब्लैक फ़िल्म लगाए?
अक्सर हमारे घरों में धूप खिड़कियों से प्रवेश करती है जब समस्या अधिक होती है जब शीशो के ऊपर कोई धूप का बचाव नहीं होता है जिससे धूप सीधे ही कमरे में आने लगती है इस समस्या को हल करने के लिए रूम की खिड़की के शीशो में ब्लैक फ़िल्म लगाए जिससे कमरे का तापमान कंट्रोल में रहे|
बिना ब्लैक फ़िल्म के आप एसी चलाते है तो कूलिंग कमरा देर से ठंडा होता है जिसके कारण से बिजली खपत बढ़ जाती है|
ये ब्लैक फ़िल्म वही होती है जो कारो के शीशो में लगती है आप किसी भी कार के जो स्पेयर पार्ट्स बेचता है उसके पास मिल जाएगी|
इन्हे भी पढ़े- पैसे बचाने के आसान तरीके
6-वाशिंग मशीन का कम यूज करें?
वाशिंग मशीन के बिना आज के समय में रहना काफ़ी कठिन हो गया है वाशिंग मशीन को हमें ज़रूरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करना चाहिए जिससे बिजली की बचत हो|हाँ अगर वाशिंग मशीन को लम्बे समय तक इस्तेमाल कर रहे है तो इन्वेर्टर वाशिंग मशीन को ही ख़रीदे ये साधारण मशीन से 40% तक पावर सेव करती है|
7- स्विच ऑफ कर दे
कोई भी अनावशयक चीज तो विद्युत् से संचालित हो देखे जो आप उसको जानते है तो तुरंत स्विच से बंद कर दे, एसी को बंद कर दे जब प्रयोग ना हो, रूम में चल रहा फैन बंद कर दे और दीवार पर भी चिपका दे पेपर रूम से बाहर जाने पर फैन बंद कर दे|इस प्रकार स्विच ऑफ कर दे|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज कूलिंग नहीं करता है क्या करें
8-एसी को आटोमेटिक मोड में चलाये?
एसी को लोग कम लेते है क्यूंकि बिजली की खपत तो करते है साथ ही मीटर की डिमांड भी बढ़ जाती है आपको 1 किलोवाट्ट के स्थान पर बदलवाकर 2 किलोवाट्ट का करवाते है|
आपको एसी को हमेशा एक ऐसे तापमान पर चलाना चाहिए जो ठंडक भी अच्छी दे और जिससे बिजली की भी खपत कम हो|आपको एसी को आटोमेटिक मोड में ही चलाना चाहिए जो 25 डिग्री होता है|इसके आलावा पावरफुल मोड में एसी को ना चलाये इसमें कंप्रेसर लम्बे समय तक चलता है बिजली बिल में बढ़ोतरी होती है|
9- 5 स्टार उपकरण ख़रीदे?
आज के समय में बिजली की खपत को देखते हुए कम्पनिया भी बचत वाले उपकरणों को बना रही है जिसमे से 5 स्टार सबसे अधिक बिजली बचाते है|अगर बात करें तो स्टार रेटिंग सबसे अधिक 5 नंबर पर होती है जो बिजली अधिक बचाता है इसके नीचे 4 और 3 स्टार 2 स्टार आता है वैसे 4 स्टार तक लेना ठीक है|
अब सभी घरेलू उपकारणों चाहे वे फ्रिज हो या एसी, कूलर, पंखा, मिक्सर सभी 5 स्टार में आ रहे है ये बिजली की बचत के साथ कीमत में भी अधिक होते है|
10- BLDC सीलिंग फैन प्रयोग करें?
पहले जो पंखे आते थे जो छत पर लगाए जाते थे वे हवा तो अच्छी देते थे परन्तु आज के समय में वे पंखे बिजली के कारण बंद हो गए है|आज के समय में BLDC फैन का जमाना आ गया है ये 25 वाट क्षमता के आ रहे है वही दूसरे इससे पहले सीलिंग फैन आते थे 90 वाट बिजली को खाते थे|
BLDC फैन की कीमत 3000 से ऊपर आती है वही अगर नार्मल सीलिंग फैन आपको 1500 रूपए में मिल जायेगा आप Flipkart से खरीद सकते है साथ में बिजली बचत में BLDC फैन साधारण फैन की तुलना में 60% तक बचत करने में सक्षम होते है|
11- टीवी या मोबाइल में एक इस्तेमाल करें?
काफी सारे लोग आज मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे है वे नेटफ्किक्स में कोई मूवी देखते है और टीवी को भी ऑन कर देते है जिससे एक समय में दो चीज़े चलती है आपको एक का इस्तेमाल करना चाहिए अगर मोबाइल चला रहे है तो टीवी बंद करें और टीवी चला रहे है तो मोबाइल को बंद करें ये आपको नेट डेटा सेव करेगा वही बिजली बचत भी करेगा|
12- बिजली बिल समय पर भरे?
अगर आप बिजली का बिल समय पर नहीं भरते है तो इसका नुकसान आपको अपने अगले बिल पर देखने को मिलता है क्योंकि लेट बिल भरने पर पेनल्टी देना पड़ता है ऐसे में आपको समय पर बिल भरना चाहिए|
जिससे आपको एक्स्ट्रा मनी देने की जरुरत न पड़े आपका बैंक खाते से schedule सेट कर सकते है आटोमेटिक पैसे खाते के कट जायेगे और ये आसान तरीका है आपको केवल अपने नेट बैंकिंग में बिल की जानकारी को डालना होता है|
FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- बिजली कैसे बचाते है?
उत्तर- आपको बिजली बचाने के लिए अपने घरों में बल्ब के स्थान पर led बल्ब का प्रयोग करना चाहिए,5 स्टार उपकरण को लेना चाहिए, सोलर पेनल को बैकअप में इस्तेमाल करें, इन्वेर्टर उपकरणों का प्रयोग अधिक करें क्यूंकि ये नार्मल से 60% बिजली बचाने में सक्षम होते है ये बेहतर है|
प्रश्न 2)- हम बच्चो के लिए बिजली कैसे बचा सकते है?
उत्तर- उनको हमेशा सचेत रखे की घर में बल्ब, लाइट ऑन ना हो ये महत्त्वपूर्ण है बिजली बचाने हेतु आप ऐसा करें|
प्रश्न 3)- बिजली की बचत क्यों ज़रूरी है?
उत्तर-बिजली बचत ज़रूरी है क्यूंकि बिजली बचाने वाला कोयला कम मात्रा में है साथ ही ये प्रदूषण को भी बढ़ाता है जब बिजली का उत्पादन होता है, घर का बजट ठीक चलता है, हमे एसी चलाने में सहायता मिलती है बेहतर है l|
प्रश्न 4)- बिजली बचत कैसे करते है?
उत्तर- आपको वेवजह उपकरणों को नहीं चलाना चाहिए इसके साथ 5 स्टार रेटिंग उपकरण ही ले अथवा ख़रीदे अच्छा रहेगा|
निष्कर्ष-
इस लेख में आपको बताया कि बिजली बचाने के 10 उपाय वैसे बिजली की बचत ही बिजली का उत्पादन है आपको बिजली बचाने पर ध्यान देना चाहिए इसके लिए 5 स्टार उपकरणों का प्रयोग करें, एसी को आटोमेटिक मोड में चलाये, इन्वेर्टर फ्रिज को मान्यता दे आदि|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment