Blogger vs wordpress in hindi?

 Blogger vs wordpress in hindi?


आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के कई सारे तरीके है यूट्यूब इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि वही अगर आपको लिखने का शौक है और अपनी जानकारी को आप लोगो तक पहुँचाना चाहते है तो आप ब्लोगर बनकर अच्छा पैसा कमा सकते है|




लेकिन ब्लॉगिंग को करने में आपके सामने दो विकल्प है सर्वप्रथम आते है इन दोनों में कुछ अंतर है एक फ्री में साइन सुविधाएं देता है वही दूसरा paid होता है तो आप समझ गए होंगे जी हाँ हम ब्लॉगर और वर्डप्रेस की ही बात कार रहे है|

ब्लॉगर गूगल का प्लेटफार्म है जो मुफ्त में आपको ब्लॉस्पॉट देता है आप अपनी ब्लॉगिंग की यात्रा शुरू कऱ सकते है अधिकतर आज जो ब्लॉगर सफल है पैसा कमा रहे है उन्होंने भी ब्लॉगिंग ब्लॉगर प्लेटफार्म से शुरू की थी|

वही वर्डप्रेस प्रोफेशनल ब्लॉगर बनने में योगदान करता है जो लोग फुलटाइम ब्लॉॉगिंग कार रहे है वे सभी एर्डप्रेस पर है इसके फायदे अनेक है मै ये नहीं कह रहा हूँ ब्लोगर फ्री है तो आप इससे पैसे नहीं कमा सकते कमा सकते है|

ब्लॉगर मै कॉडिंग की जानकारी होनी चाहिए ही वर्डप्रेस मै बिना कॉडिंग के आप plugin की सहायता से कार्य आसानी से कार सकते है तो बिना समय बर्बाद किये हम आपको अपने लेख की तरफ ले चलते है और सीखते है|

1- ट्रांसफऱ |Transfer


आप ब्लॉगर से अन्य प्लेटफार्म पर आसानी से शिफ्ट हो सकते है आपको इसमें एक्सपोर्ट की सुविधा भी प्रदान करता है परन्तु आपको कई सारे ख़राब  एक्सपीरियंस मिलेंगे अन्य जगह शिफ्ट होने पर जैसे आपके ब्लॉग के विजिटर की संख्या कम हो जाती है और साथ SEO पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है ये काफ़ी बड़ी हानि है|

वही वर्डप्रेस को आप दूसरी अन्य होस्टिंग या अन्य प्लेटफाइर्म मै ट्रांसफर करना काफ़ी सरल है|



2- अपडेटेड|Updated


आज के समय मै ब्लॉगर काफ़ी पीछे रह गया है अपडेट के मामले मै बात करें तो कभी कभी कोई भी नई फीचर ऐड होती है यानि अगर बात करें तो तो गूगल ने कई सारे प्रोडक्ट जो चल रहे थे उनको फिलहाल मै बंद कार दिए है|नये अपडेट की उम्मीद करना अब काफ़ी मुश्किल नामुमकिन सा लगता है|

वर्डप्रेस खुद की खरीदी होस्टिंग पर कार्य करती है आपको किसी पर निर्भर रहने की भी आवशयकता नहीं पडती है अगर अपडेट की बात करें तो कुछ बारे ये आते रहते है|

3- एस.ई.ओ|SEO

SEO काफ़ी मुख्य होता है ब्लॉगर के लिए क्यूंकि इससे ही आपकी वेबसाइट रेंकिंग मिलती है ट्रैफिक आता है अभी ब्लॉगर में SEO ठीक कार्य कार रहा है जबकि वर्डप्रेस कुछ विशेष प्रीमियम प्लगिन SEO को बेहतर करते है|

4- लुक|Look


ब्लॉगर में आपको कम टेम्पलेट मिलती है जो साधारण से ब्लॉग को नेवीगेशन अच्छी नहीं कार पाती है यहां पर सीमित टेम्पलेट होती है नये ब्लॉगर आप अपने मन के मुताबिक टेम्पलेट को बदलने होती है वही आपको कुछ फ्री थीम मिल जाती है जिनका आप प्रयोग कार सकते है यानि ब्लॉग को एक बेहतर डिज़ाइन दे सकते है|

वही वर्डप्रेस में कई सारे प्रीमियम थीम मिल जाती है आप अपनी मनमर्जी से लुक दे सकते है वही वर्डप्रेस में थीम को कस्टमाइज करना सरल है जबकि ब्लॉगर में थीम को कॉडिंग के सहारे ही कार सकते है|



5- सुरक्षा|Safety

Blogger.com गूगल का ही प्लेटफार्म है तो सुरक्षा की चिंता ही नहीं करनी चाहिए आप इस पर भरोसा कर सकते है उसका डोमेन खुद का ही है होस्टिंग भी फ्री में उपलब्ध कराता है|इसमें आपकी वेबसाइट को कोई भी हैक नहीं कर सकता है गूगल सुरक्षा प्रदान करता है इसकी SSL सेटिंग को आपने ऑन करना होता है ब्लॉग सुरक्षित हो जाता है इसके आलावा ब्लॉगर पर आपको अधिक ट्रैफिक आने पर सोचना ही नहीं पड़ता है चाहे मिलियन में ट्रैफिक आने पर ही वेबसाइट को गूगल खुद मैनेज का लेता है यानि वेबसाइट की स्पीड भी सही रहती है|

वही वर्डप्रेस भी काफ़ी सुरक्षा प्रदान करता है लेकिन आपको अपनी सुरक्षा के लिए हमेशा से तैयार रहना पड़ेगा अगर आपकी होस्टिंग अच्छी कंपनी की नहीं है तो आने वाले ब्लॉग विजिटर को सभालने में समस्या आएगी|

इस समस्या को देखते हुए आपको अच्छी होस्टिंग प्रोवाइडर को चुनना ही पड़ेगा कई सारे वर्डप्रेस प्लगिन आते है जो आपके ब्लॉग को हैकर्स से सुरक्षित रखते है और बेहतर सुरक्षा देते है|

6- कण्ट्रोल|Control


किसी भी प्लेटफार्म का कण्ट्रोल काफ़ी महत्त्वपूर्ण होता है जिससे हम बेहतर ढंग से कार्य कर सके अगर बात करें तो blogger.com ब्लॉगर को एक सरल सिस्टम प्रदान करता है जिसे वे आसानी से ऑपरेट कर सकता है लेकिन कुछ बधाएं भी है आप चाह कर भी कोई अन्य एक्स्ट्रा चीज को ऐड ऑन नहीं कर सकते है|

जो आपको सामने दिखता है उसी को ही इस्तेमाल करना पड़ता है वही दूसरी तरफ वर्डप्रेस में आपको अपार संभावनाएं मिलती है ये पूरी तरह से ओपन सोर्स वाला सॉफ्टवेयर होता है आप इसमें अपनी इच्छा से कुछ भी बदलाव कर सकते है और अपने अनुसार मुख्य फीचर को डालकर लाभ आसानी से उठा सकते है|

वही अगर बात करें तो wordpress.org में आपको बहुत सारे प्लगीन्स मिल जाते है जिससे आप अपने ब्लॉग को आकर्षक न्यू लुक व अन्य सुविधाएं आसानी से दे सकते है आपको ब्लॉगर प्लेटफार्म की तरफ कॉडिंग की भी ज़रूरत नहीं होती है यानि ये सरल है साथ ही इसको मैनेज करने में भी अच्छा है|

7- क्या वेबसाइट ब्लोगर से वर्डप्रेस पर ट्रांसफर की जा सकती है?

हाँ की जा सकती है लेकिन अगर आपका ब्लॉग ब्लॉस्पॉट पर है और एडसेंस अप्रूवल मिल चुका है ऐसे में वर्डप्रेस में आने पर आपको दोबारा से गूगल एडसेंस लेना होगा|इसके आलावा अगर आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर है उस पर कस्टमर डोमेन है तो आपको वर्डप्रेस में आने पर कोई एडसेंस की ज़रूरत नहीं होंगी|

8- ब्लॉगर पर परमालिंक बदल सकते है?


अगर आपने एक बारे ब्लॉग पोस्ट लिख दी उसमे परमालिंक बना दिया तो ऐड ब्लॉगर में इसको चेंज नहीं कर सकते है जबकि वर्डप्रेस में आपको परमाकिन बदलने का चुनाव मिल जाता है|

8- ब्लोगर में एडसेंस मिलने के कितने दिन बाद आये वर्डप्रेस पर?

अगर आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर कस्टम डोमेन पर है और आप स्विच करके वर्डप्रेस पर आना चाहते है तो 20 दिन बाद आ सकते है|

FAQ - अक्सऱ पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)-  ब्लॉगिंग से पैसा कमाना कितना आसान है?

उत्तर-ब्लॉगिंग में पैसा कमाना आसान है पर आपको समय देना है सीखना होता है प्रोसेस धैर्य रखना होता है डेली post लिखनी होती है बिना कुछ लालच के पैसा नहीं आ रहा है ये नहीं सोचना है|जब आप अच्छे से सब सीखा जाते हो लोगो को वैल्यू देना तो आप ब्लॉगिंग से अच्छा पैसा कमा सकते है हाँ 6 से 1 साल मान ले मेहनत खूब करनी होंगी|


प्रश्न 2)- ब्लॉगर और युटुबर कौन सा ज़्यादा पैसा कमाता है?

उत्तर-ये दोनों ही प्लेटफार्म पैसा देते है परन्तु आपको लगातार धैर्य से मेहनत करनी होंगी|अगर बात करें तो यूट्यूब में जल्दी पॉपुलर हो जाते है लोग आपके फेस को पहचानने लगाते है वही ब्लॉगिंग में समय लगता है लेकिन ब्लॉगिंग एक बिज़नेस है कह सकते है पैसा दोनों में अच्छा है ये आपकी मेहनत व कार्य के तरीके पर निर्भर करता है आप कैसे कर रहे है कुछ ब्लॉगर महीने के करोडो रूपए कमा रहे है वही यूटूबऱ एक स्पोंसर के 30 लाख रूपये भी ले रहे है आपको समय देना होता है ऑनलाइनमै अगर पैसा कमाना है अगर धैर्य नहीं है तो ये दोनों या कोई भी ऑनलाइन प्लेटफार्म आपके लिए नहीं है|


प्रश्न3)- क्या ब्लोगर और वर्डप्रेस एक ही है?

उत्तर- ब्लॉगर गूगल का प्लेटफार्म है जबकि वर्डप्रेस एक सॉफ्टवेयर बेस सिस्टम है वर्डप्रेस एडवांस है ब्लॉगर से|

निष्कर्ष -CONCLUSION


इस लेख में आपने सीखा की blogger vs wordpress in hindi जिसमे दोनों प्लेटफार्म के कुछ फैक्ट्स को बताया है अगर आपको ब्लॉगिंग शुरू करनी है और बजट कम है तो आप ब्लॉगर से शुरू कर सकते है वही अगर बजट होस्टिंग और डोमेन ले सकते है तो आप वर्डप्रेस के साथ काम करें क्यूंकि इसमें आपको कॉडिंग नहीं करनी पडती है|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
                                                      

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.