बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें|board exam ki tyyari kaise kare?

 बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

आज के समय में बच्चो को बोर्ड एग्जाम की चिंता रहती है क्यूंकि पूरे साल की मेहनत होती है कुछ स्टूडेंट प्रारम्भ से बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते है वही कुछ आखिरी दिनों में आकर करते है|

वैसे बोर्ड एग्जाम हमारे करियर में एक मिल का पत्थर होता है या टर्निंग पॉइंट की तरह होता है क्यूंकि इसमें सफल होने पर ही आगे के करियर के रास्ते खुलते है सफलता मिलती है|



बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें?



स्टूडेंट भी चिंतित रहते है बोर्ड तैयारी को लेकर वही कुछ माता पिता भी परेशान होते है इधर उधर टूशन या कोचिंग करवाते है ताकि बच्चे को पढ़ाई में समस्या ना आये वे पास हो जाये अच्छे अंको से|

यदि आप लोग भी इसी सवाल की तलाश कर रहे है बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ चुके है आज का लेख इसी से जुडा है|आपको बता दू बोर्ड एग्जाम की तैयारी हमारे सिलेबस पर निर्भर करती है ये एक सीढ़ी होती है इसकी सफलता में, साथ ही स्मार्ट स्टडी,रिवीज़न अन्य बाते भी इसमें सफलता दिलाती है|

यदि आप इन सभी प्रश्ननो के उत्तर जानने के इच्छुक है तो बिना किसी देरी ई लेख को शुरू करते है आप अंत तक पूरी जानकारी को पढ़ना पसंद आये तो इसको अधिक से अधिक शेयर करना ताकि और स्टूडेंट को भी सहायता प्राप्त हो|

1- पिछले वर्ष को प्रश्न पत्रों को अवश्य सॉल्व करें?

अगर आपको कम समय में परीक्षा की तैयारी करनी हो और अच्छे अंक लाने हो तो तो पुराने पिछले वर्षो के प्रश्न पत्रों को सोल्व ज़रूर करना चाहिए क्यूंकि इन पत्रों में से कई प्रश्न आने की उम्मीद अधिक रहती है|

मैंने भी आपने कुछ एग्जाम में पिछले पेपर को तैयारी की और उसमे से कई प्रश्न एग्जाम में आये और अच्छे अंक प्राप्त हुए|आप अपने किसी मित्र या ऑनलाइन से भी जन प्रश्न पत्रों को ले सकते है इसके आलावा आपको ऑफलाइन किसी बुक स्टाल पर भी 10 साल के प्रश्न पत्र की बुक मिल जाएगी|
इसलिए बोर्ड एग्जाम में तैयारी अगर कर रहे है तो पिछले वर्ष के प्रशन पत्रों को अवश्य देखे काफ़ी सहायता मिलेगी|



2- शांत जगह का चुनाव करें?

वैसे तो किसी काम को करने में शांत जगह का होना ज़रूरी है लेकिन पढ़ाई की बाट हो तो काफ़ी आवशयक हो जाता है जब आप बोल बोल याद करते है तो आपका दिमाग़ उन चीज़ो को जल्दी याद करने में सहायता करता है आपको जल्दी तो याद होता ही है समय भी कम लगता है|

वही अगर आप पढ़ाई कर रहे याद कर रहे है तो आपका वे स्थान शांतिपूर्ण होना चाहिए किसी भी प्रकार की बातचीत, म्यूजिक ज़ोर नहीं हो ये सब दिमाग़ ध्यान भटका सकती है|

इसके आलावा एक रिसर्च में पाया है अगर हमें कोई चीज याद करनी है तो हम तेज बोलकर याद कर सकते है अगर शोर वाला स्थान है तो समस्या हो सकती है अतः आपको पढ़ाई वाले स्थान या कमरे को ऐसी जगह रखे जहा लोगो का आना जाना कम से कम हो|

3- पढ़ने का टाइम टेबल को बनाये?

 टाइम टेबल बनाने से हमारे कार्य कम समय में अच्छे होते है और गुणवत्ता भी आती है और समय भी बच जाते है|इसलिए पढ़ने का टाइम टेबल को बनाये किस समय कितने घंटे एक सब्जेक्ट को पढ़ना है आपको पता होना चाहिए इससे लाभ ये होगा कि हर सब्जेक्ट कि समान रूपये से पढ़ाई होंगी आपके सभी सब्जेक्ट में अच्छे नंबर आएंगे|

इसके आलावा अपने टाइम टेबल में आपको पढ़ाई को सुबह के समय रखना है आधी देर रात तक पढ़ाई का टाइम टेबल ना बनाये|टाइम टेबल को आपको किसी दीवार या शीशे पर चिपकाना चाहिए इससे लाभ ये होगा आप आते जाते समय नजर पड़ेगी और वे याद हो जायेगा|

टाइम टेबल में कठिन विषय को अधिक समय दे साथ ही सुबह का समय दे क्यूंकि इस समय दिमाग़ अधिक ऊर्जावान रहता है जबकि दिन वा रात में काफ़ी कम इस बात का ख्याल भी रखना है इसलिए टाइम टेबल को 3 महीने पूर्व ही बना ले ताकि बोर्ड एग्जाम में कोई समस्या ना आये अंक कम या फेल होने की|


इन्हे भी पढ़े- सफलता के 5 नियम

4- स्मार्ट स्टडी करें?

हार्डवर्क से ज़्यादा अधिक महत्त्वपूर्ण स्मार्ट स्टडी होती है अगर बात करें स्मार्ट स्टडी कम समय में काफ़ी अच्छे परिणाम देता है कम समय में आप टॉप लेवल की पढ़ाई कर सकते है|

स्मार्ट स्टडी के अनुसार आपको कम प्रयास व समय में अधिक लाभ मिलता है आपको स्मार्ट स्टडी में काफ़ी चीज़ो का पालन करना चाहिए सबसे पहले टाइम टेबल बनाये, सही समय स्टडी करें, टीचर से पूछे कुछ पढ़ाई में दिक्कत आये आदि बाते स्मार्ट स्टडी का हिस्सा है|

इसके आलावा स्मार्ट स्टडी में आपको नोट्स को हाईलाइटर से पॉइंट आउट भी करना है ये काफ़ी अच्छा रहता है हमें कलर फुल चीज़े जल्दी तेज याद होती है|छोटे छोटे पैराग्राफ में पढ़ाई को करें इससे याद जल्दी होता है ये सभी स्मार्ट स्टडी के अंतर्गत आता है|

5- सिलेबस को दीवार या शीशे पर चिपकाये?


सिलेबस किसी भी परीक्षा के लिए काफ़ी ज़रूरी होता है अगर सिलेबस की बात करें तो हमें इसको पढ़ने से पता चल जाता है किस टॉपिक के अंदर से कितने प्रश्न आएंगे और कितने अंक होंगे इसको जानने के बाद आपको बोर्ड एग्जाम की तैयारी करनी की एक रुपरेखा मिल जाती है|

जब भी आप किसी भी जगह किसी भी विषय की पढ़ाई कर रहे हो उसका सिलेबस अवश्य ले|सिलेबस वैसे 1 से 3 पन्नों का हो सकता है आप इसको चाहे तो अपने साथ फोटो कॉपी करके साथ रख सकते है|

 खाली समय में पढ़े याद हो जायेगा वही इसके आलावा घर की दीवार पर चिपका दे जहा आते जाते वे दिखाई दे या आप शीशे पर भी लगा सकते है क्यूंकि शीशे पर आप सबसे अधिक आते है आते जाते आपको सिलेबस याद हो जायेगा



6- छोटे प्रश्न कम अंक के पहले करें?

बोर्ड एग्जाम में जब प्रश्न पत्र आपके पास आता है तो आपको कई बातो का ख्याल रखना पड़ता है परन्तु आप जल्दबाजी के चक्कर में भूल जाते है उसी चीज को मै बताने जा रहा हूँ|आपको प्रश्न पत्र के उन छोटे प्रश्नों को पहले हल करना क्यूकि इसमें समय कम लगता है साथ ही इसको करने पर आपका विश्वास बढ़ जाता है वे सारे प्रश्न कर सकता हूँ|

आपको लंबी प्रश्ननो कठिन को बढ़ मे करना चाहिए अतः छोटे प्रश्ननो को पहले हल करें परीक्षा की दृष्टि से उत्तम है

7- कठिन प्रश्ननो को अंत में करें?


वैसे एग्जाम मे अच्छे अंक लाना काफ़ी कठिन होता है जो लोग टॉप आते है वे भी सामान्य घंटे पढ़ते है पर वे अधिक नंबर कैसे ले आते है कभी आपने सोचा है? आपको बता दू एग्जाम मे आपको कठिन या ना समझने वाले प्रश्न को पेपर के अंत मे करना चाहिए सरल प्रश्नों को पहले करें इससे आपका समय बचता है क्यूंकि कठिन प्रश्न जल्दी हल नहीं होते है ऐसे मे आप व्यर्थ ही उसमे समय बर्बाद करते है|

छोटे व सरल प्रश्ननो को पहले हल करें जब आप कर लेते है तो कठिन प्रश्न भी हल हो जाते है क्यूंकि कुछ सरल प्रश्न कठिन प्रश्ननो से मेल खाते है आपको इससे काफ़ी सहायता मिलेगी इसलिए अंत मे करें साथ उत्तर पुस्तिका के लिए भी कुछ समय अंत मे बचाकर रखे ताकि ये पता चल जाये कोई प्रश्न छूट तो नहीं गया है जो आसान प्रश्न था अक्सर ऐसा होता है कई स्टूडेंट के साथ इस बात को भी दिमाग़ मे रखना है|

8- हाथ में घड़ी अवश्य बांधे?

वैसे तो घड़ी हमें हर समय बाधनी चाहिए ये समय के महत्त्व को बताती है इसके आलावा जब आप बोर्ड एग्जाम मे हो तो और आवश्यक है घड़ी|आप प्रश्न पत्र आने पर घड़ी देखकर ये रुपरेखा बना ले कितने प्रश्ननो मे कितना समय लगेगा ये सुनने मे मुश्किल है लेकिन काफ़ी प्रभावशाली है|आपको घड़ी मे पहले 1 घंटे सरल प्रश्ननो को करना चाहिए उसके बाद कठिन को देखे और घड़ी मे अंत के 10 मिनट भी बचाकर रखे ताकि उत्तर पुस्तिका आप खुद रेचेक कर पाए कोई प्रश्न छूटा तो नहीं है|अगर घड़ी या हो तो टीचर से भी समय पूछ सकते है बार बार ना पूछे|

9- रात में पूरी नींद ले?

एग्जाम और नींद पूरी होने का दोनों का काफ़ी गहरा सम्बन्ध होता है परन्तु हम इस पर विशेष ध्यान नहीं देते है वैसे एक स्वस्थ आदमी को रात मे 7 से 8 घंटे की नींद लेनी ही चाहिए जिससे शरीर अच्छा रहे दिमाग़ बेहतर कार्य करें|इसके लिए काफ़ी ज़रूरी है कि हम रात मे देर तक पढ़ाई को ना करें और जल्दी जाये व सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करें|

ये रिसर्च मे पाया है इंसान का दिमाग़ हर समय अच्छा तेज गति से कार्य नहीं करता है सुबह जल्दी सबसे तेज गति से कार्य करता है इसलिए कहा जाता है जल्दी सोये और जल्दी उठे जो भी सफल लोग हुए उनकी दिनचर्या मेसुबह जल्दी उठना शामिल था आप भी करें|



10- पोष्टीक खाना खाये

आपको बोर्ड एग्जाम की तैयारी मे खाने का विशेष ध्यान रखना चाहिए क्यूंकि उल्टा पुल्टा खाने से आपके पेट या अन्य समस्या हो सकती है इसलिए संभव हो हलके व पोस्टतिक भोजन को अपने खाने के चार्ट मे शामिल करें|आप दलिया, दाले, सलाद आदि को अधिक ले|

11- नकारात्मक विचारों को ना आने दे?

किसी भी कार्य मे सफलता पानी है तो आपको नकारात्मक विचारों से दूर रहना है इससे आपकी पढ़ाई मे बाधा पैदा हो सकती है|एग्जाम मे क्या होगा, अच्छे नंबर आएंगे ना नहीं क्यूंकि पढ़ाई करने वाले के मन मे प्रश्न आना स्वाभाविक है क्यूंकि जो करता है उसको ही डर लगता है जो नहीं करता है वे नहीं डरता है|आप पढ़ाई पर फोकस करें जो होगा अच्छा होगा|

12- अपने लेवल के मित्रो से मिले?

आपको अपने लेवल के मित्रो के साथ पढ़ाई करनी है इससे आपके मन मे नकारात्मक विचार की उत्पत्ति नहीं होती है और ऐसा करने से बोर्ड मे सफल होते है|

13- टीचर का फ़ोन नंबर ले ले?


आपको अपने टीचर का फ़ोन नंबर ले लेना कोई भी समस्या प्रश्न मे होने पर आप उनसे पूछ सकते है टीचर भी एग्जाम मे बच्चो की काफ़ी सहायता करते बोलते है कुछ पूछना हो तो बात कर सकते है|

14- अपने आवशयक नोट्स को दीवार पर चिपकाये?


बोर्ड एग्जाम मे हर स्टूडेंट सफल होना चाहता है इसके लिए आपको स्मार्ट स्टडी करनी चाहिए इसके लिए आप कुछ पॉइंट के नोट्स को दीवार पर अवश्य चिपका दे इससे आपको लाभ होगा आते जाते देख पाएंगे और प्रश्न याद होंगा|

15- शाम के समय पढ़ाई ना करें?

पढ़ाई किसी भी समय करना अच्छा नहीं होता है परिणाम बेहतर नहीं आते है इसलिए पढ़ाई को सही समय पर करना चाहिए एक रिसर्च मे पाया है की दिमाग़ हर समय पूरी ताकत से काम नहीं करता है|

सुबह का समय बेस्ट होता है उस समय दिमाग़ ऊर्जावान होता है 100% तेज गति से कार्य करता है वही शाम का समय कम गति से कार्य करता है आपको शाम को पढ़ाई करने से बचना चाहिए इस समय आपको वॉक करना चाहिए|

16- हाईलाइटर का प्रयोग नोट्स में करें?

हाईलाइटर एक कलर पेन होता है आप अपने नोट्स के ज़रूरी पॉइंट्स के ऊपर कर सकते है इससे आपका फोकस उसी पर जाता है जो कलर फुल होता है|कुछ स्टूडेंट एग्जाम मे टॉप आते है क्यूंकि वे हाईलाइटर का इस्तेमाल करते है|

17- अपने साथ पानी की बोतल रखे?


आपको शरीर को अच्छा रखने के लिए पानी को अधिक पीना है आप दिन मे लीटर पानी पीजिये कम से कम गर्मियों मे ये ममात्रा और अधिक हो जाती है साथ मे पानी की बोतल अवश्य रखे|

18- मोबाइल या अन्य आकर्षित वस्तु साथ ना रखे?

एग्जाम की तैयारी करते समय अपने आस पास किसी भी आकर्षित चीज़ो को साथ नहीं रखना चाहिए क्यूंकि इससे स्टडी मे दिक्कत आती है आपको मोबाइल गेम या अन्य चीज़ो को पास नहीं रखना है क्यूंकि आप बार बार उनको देखेंगे तो इससे ध्यान भटकेगा तो इससे दूर रहिये|



19- सुबह 5 बजे उठकर पढ़ाई करें?

पढ़ाई को हमेशा सुबह के समय करना काफ़ी बेहतर रहता है क्यूंकि दिमाग़ उस समय अधिक ऊर्जा से कार्य करता है आप जल्दी सोये और प्रातः 5 बजे का अलार्म लगाकर पढ़ाई करें|

20- रिवीज़न नोट्स के ऊपर करें?

रिवीज़न काफ़ी ज़रूरी होता है जब आप किसी विषय की तैयारी पूरी कर लेते है तो उसके बाद दोबारा से रिवीज़न करते है ताकि पढ़ा हुआ अच्छे से काफ़ी समय तक याद रहे|आपको रिवीज़न केवल नोट्स के ऊपर ही करनी चाहिए और नोट्स को एग्जाम से 3 महीने पहले ही बना लेना चाहिए|रिवीज़न करने का सबसे बड़ा लाभ होता है आपको अपनी पढ़ाई की गलतियां नजर आती है आप उसमे बदलाव सुधार कर सकते है|

21- कम बात करने का प्रयास करें?

आपको एग्जाम के समय मे अधिक लोगो दोस्तों परिवार वालों से कम बात करनी चाहिए क्यूंकि इससे दिमाग़ की ऊर्जा की कमी आती है और नकारात्मक विचारों का आगमन होता है हा  आवश्यकता होने पर ही बातचीत करें अन्यथा ना करें|

22- रटने से बचे पढ़ाई को समझे?


किसी भी चीज को समझने से वे लम्बे समय तक याद रहती है ना की रटने से इसलिए भले ही एग्जाम मे कम समय बचा हो या अधिक आपको रटने से बचना है|ये पाया गया है अगर एग्जाम मे कोई प्रश्न आता है अगर आपने समझकर पढ़ा है तो आप अपनी भाषा मे लिख सकते है वही रटने से प्रश्न का भव बदल जाता है|

यानि प्रश्न मे कुछ पूछ गया होता है और आपका उत्तर कुछ और होता है|और एग्जाम पेपर को चेक करने वाले को ये मालूम चल जाता है बच्चे ने रटा हुआ लिखा है या समझकर तो समझकर लिखने वाले को अच्छे नंबर मिल जाते है टीचर सोचता है बच्चे ने मेहनत की है|

रटने से आप कॉपी कर देता है जो किताब मे उत्तर लिखा है वही लिखते है|

23- FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- बोर्ड एग्जाम में टॉपर कैसे बने?

उत्तर- आपको कुछ बाते फॉलो करनी चाहिए जो निम्न है टाइम टेबल बनाये म, सुबह जल्दी उठे,नोट्स बनाये, पढ़ाई के दौरान ब्रेक ले, खाने का ख्याल रखे आदि बाते महत्त्वपूर्ण है|

प्रश्न 2- पढ़ाई में तेज कैसे हो?

उत्तर- पढ़ाई में तेज होने के लिए आवशयक है ये जान ले दिमाग़ कैसे कब काम करता है अगर आपको बताऊ तो दिमाग़ हर समय तेज नहीं रहता है वे प्रातः सुबह सबसे तेज कसम करता है वही दोपहर में काफ़ी कम और शाम को भी कम तो संभव हो आपको तेज बनना है तो सुबह के समय में पढ़ाई करें|

प्रश्न 3)- पढ़ने के बाद याद कैसे रखे?

उत्तर-आपको पढ़ाई के दौरान एक पेंसिल साथ रखनी चाहिए ताकि बुक में ज़रूरी निशान लगा सके, नोट्स को बनाये, रिवीज़न करते रहे वे ब्रेक अवश्य ले पढ़ाई के बीच में तो इन तरीको से याद काफ़ी समय तक रहता है|

24- निष्कर्ष- CONCLUSION 


इस लेख में आपको बताया गया कि बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें वैसे हर चीज की तैयारी काफ़ी ज़रूरी होती है ठीक ये नियम पढ़ाई पर भी लागू होता है आपको टाइम टेबल को बनाना है, नोट्स बनाने है, जल्दी सोना जल्दी उठना, खाना पोष्टीक खाना, नकारात्मक विचारों को दूर करें, पढ़ाई के दौरान ब्रेक ले आदि कुछ ज़रूरी बातो को अपनाये अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें ताकि और स्टूडेंट को भी ये जानकारी पहुचे|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.