एग्जाम में टॉप कैसे करें|Exam me top kaise kare?

 एग्जाम में टॉप कैसे करें|Exam mein top kaise kare|


पढ़ाई आज के समय में काफ़ी सरल हो गयी है जब से ऑनलाइन शुरू हुई है बच्चे मोबाइल की सहायता से काफ़ी सारी चीज़े वीडियोस या नेट के माध्यम से सीखते है|अधिकतर बच्चे पढ़ाई में अच्छे होते है तो व और उनके माता पिता सोचते है बच्चे टॉप कैसे आये|

Exam mein top kaise kare?


क्यूंकि टॉप आने पर जीवन में सफलता के मार्ग आसान हो जाते है उनको अच्छा नॉलेज मिल जाता है स्कोलरशिप से वे विदेश शिक्षा प्राप्त कर सकते है तो आखिर एग्जाम में टॉप कैसे करें? ये कई बच्चे इंटरनेट पर खोजते है यदि आप भी इसी की जानकारी पाना ढूढ रहे है तो सही स्थान पर है टॉप आने में आपको सबसे पहले पढ़ाई का अनुशासन रखना है स्कूल रोजाना जाना, टीचर की बात को सुनना लिखना, दिमाग़ से पढ़ाई करना समझकर, रात में अधिक देर तक पढ़ाई ना करना, सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करना, आदि बाते आपको एग्जाम में तो करवाने में सहायता कर सकती है तो बिना किसी देरी के शुरू करते है और सीखते है टॉप कैसे बने|

1- क्लास का याद रखे?

अच्छे और टॉप स्टूडेंट का ये गुण होता है कि वे क्लास में बताई चीज़ो का याद रखते है साथ ही वे उन बातो को लिख भी लेते है ताकि भूलने कि सम्भावना ना रहे|

जब टीचर हमें क्लास में पढ़ाते है तो कुछ ऐसी बाते समझाते है जो काफ़ी महत्त्वपूर्ण होती है जिनको हम अक्सर उस समय तो याद रहती है परन्तु घऱ आने पर जब पढ़ते है तो तो दिमाग़ से उतर जाती है तो आपको इस बात का ख्याल रखना है नोट्स करें|


2- रिवीज़न करते रहे?

पढ़ाई करना जीतना ज़रूरी होता है उतना ही आवशयक है हमारा रिवीज़न करना जब हम पढ़ाई पूरी कर लेते है एग्जाम के सभी विषय समझ लेते है|एग्जाम आने पर हमें उनको दोबारा से पढ़ना होता है ऐसे में रिवीज़न का महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है रिवीज़न के द्वारा हम पढ़ी चीज़ो को पुन: याद करते है ताकि भूलने कि सम्भावना कम हो आप अपने बनाये से रिवीज़न करें|


Exam mein top kaise kare?


अक्सर ये पाया गया है अगर आप रिवीज़न करते है परीक्षा के समय तो कुछ प्रश्न वही आ जाते है जो आपने पढ़े है ये काफ़ी असरदार तरीका है इसलिए रिवीज़न करें टॉप आएंगे|

3- नोट्स पढ़ाई के साथ करें?

पढ़ाई में नोट्स का काफ़ी महत्व होता है नोट्स हमारी पढ़ाई को सरल बनाता है आप उसमे आपने विषय के आवशयक चीज़ो को लिख लेते है जिसकि सम्भावना एग्जाम में अधिक होती है इसके आलावा नोट्स में बुक कि भाषा नहीं होती है अपनी भाषा में समझना आसान होता है इसलिए आप नोट्स को बनाये|


Exam mein top kaise kare?


नोट्स का लाभ परीक्षा के पास आने पर अधिक हो जाता है उस समय परीक्षा का दबाव पास होने का आप नोट्स में केवल ज़रूरी आने वाले प्रश्न ही पढ़ते है जिससे आपके टॉप आने के चांस अधिक हो जाते है|साथ में आप आपने नोट पढ़े ही साथ में टीचर के नोट्स को भी विशेष ध्यान से पढ़े|



4- एग्जाम से पहले पढ़ाई करें?


एग्जाम से पहले आपको अधिक पढ़ाई नहीं करनी है केवल आवशयक बातो को पढ़ना है जो विशेष से जुडी हो आपको नोट्स का सहारा लेना चाहिए क्यूंकि कुछ बच्चे परीक्षा के दबाव में पढ़ाई को एग्जाम के समय नहीं करते है परन्तु वे असफलता की ओर ले जाता है आप ऐसा ना करें|

5- ध्यान हटाने वाली चीज़ो से दूर रहे?

आपकी पढ़ाई में बाधा देनी वाली चीज़ो को अपनी पढ़ाई से दूर रखना चाहिए खासकर खेल को परीक्षा के दिनों में ना करें साथ ही आपको आपने स्मार्टफोन को भी दूर रखना है क्यूंकि अधिकतर बच्चे इसी कारण से पास नहीं होते वे पढ़ाई नहीं कर पाते है|

6- टाइम टेबल से पढ़ाई करें?

पढ़ाई या किसी भी कार्य क्षेत्र में सफलता पाने के लिए टाइम टेबल महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है अगर बात करें तो टाइम टेबल से आप आपने विषय का समय निश्चित कर सकते है किस समय कितनी पढ़ाई किस सब्जेक्ट की करनी है|

टाइम टेबल से आपको पढ़ाई के का आकलन हो जाता है किस समय पढ़ाई करनी है कितनी क्यूंकि अधिक पढ़ाई करने से भी आप सफल नहीं हो सकते है बीच बीच में ब्रेक आराम भी करना चाहिए|

7- पढ़ाई वाले बच्चों के साथ रहिये?


कामयाब या टॉप स्टूडेंट का साथ ऐसे स्टूडेंट के साथ रहता है जो होशियार होते है इसलिए आपको भी पढ़ाई वाले बच्चो के साथ अधिक रहना है क्यूंकि अगर आप ऐसो के साथ रहते है जो पढ़ाई में अच्छे है तो आप भी उनकी तरह पढ़ना सीखा जाते है|

इसलिए कमजोर स्टूडेंट के साथ रहकर आप टॉप नहीं आ सकते है या फिर गलत संगती भी समस्या उत्पन्न कर सकती है इसलिए क्लास में या बाहर ऐसे मित्रो का ग्रुप बनाये तो बेहतर हो पढ़ाई में|

इन्हे भी पढ़े- अनपढ़ पैसे कैसे कमाए

8- कमजोर विषय पर ध्यान दे?


आपको उन विषय पर अधिक फोकस करना है जो आपको कम या देर से समझ आते है क्यूकि अगर आप इसमें अधिक समय देंगे तो टॉप नहीं आएंगे

9- पिछले वर्ष के पेपर को सोल्व करें?

कुछ टॉप स्टूडेंट के सीक्रेट होते है वे पिछले वर्ष के पुराने पेपऱ को अवश्य पढ़ते है मैंने बहुत बार भी देखा है अगर आप 5 साल के पिछले पेपर सोल्व करके जाते है तो उनमे से 2 प्रश्न तो हूबहू आ जाते है जो आपको अच्छे अंक लाने मे सहायता करते है|

यानि पुराने प्रश्न पत्र को भी आपको सॉल्व करना ही चाहिए पढ़ाई के साथ आप 10 साल के टेनियर किताब को भी मार्किट से खरीद सकते है जो आपको कम कीमत मे किसी भी बुक डिपो मे मिल जाएगी|

इन्हे भी पढ़े - पढ़ाई करने के नियम 

10- रोज स्कूल जाये?

अगर आपको टॉप आना है तो आपको रोजाना स्कूल जाना होगा क्यूंकि टीचर आपको पढ़ाते है तो आपको चीज़े अच्छे से समझ में आती है आप टीचर की बताई बातो को कॉय में नोट्स करते है|इसलिए रोजाना स्कूल जाये जिससे हर दिन कुछ नया सीखने को मिले क्यूंकि अगर आप छुट्टी कर लेते है तो जो टीचर ने पढ़ाया है आप उससे वंचित रह जाते है|

11- समय का पालन करें?

समय का पालन आपको टॉप करवाने में सहायता करता है इसलिए व्यर्थ में समय बर्बाद ना करें समय का पालन करें किस समय किस विषय को पढ़ना है ये समय पालन करके आप कर सकते है|

12- टाइम बर्बाद चीज़े को हटाए

आपको समय बर्बादी वाली चीज़ो का कम से कम ही इस्तेमाल करना चाहिए आपको मोबाइल से भी दूर रहना है कम से कम समय इस पर बिताना है साथ इधर उधर खाली बैठकर टाइम बर्बादी ना करें पढ़ाई में उतना समय देंगे तो आप टॉप अवश्य आएंगे|

13- पढ़ाई ग्रुप में करिये?

पढ़ाई में सफलता पानी है तो आपको ग्रुप स्टडी या ग्रुप डिस्कशन अवश्य ही करना चाहिए जो बच्चे तो आते है वे अपने कुछ खास मित्रो के साथ पढ़ाई से सम्बंधित ग्रुप डिस्कशन करते है|

 इससे आपस में एक दूसरे के सवाल जवाब होते है उनके उत्तर उनको मिलते है|इसमें कुछ कमजोर स्टूडेंट भी अच्छी जानकारी प्राप्त कर लेते है जिससे उसके रास्ते टॉप आने में खुल जाते है|

14- सेहत का विशेष ध्यान रखे?

सेहत का महत्त्व भी काफ़ी ज़रूरी है टॉप आने में आपको सही खान पान खाना है तरल वस्तुओ का अपनाना है ओर बाहर के फोइड को कम करना है क्यूंकि इसके कारण पेट ख़राब हो सकता है घर का बना भोजन को अधिक करें रात के समय कम भोजन करें|

15- टीचर की बात को सुने?


आपको टीचर की पढ़ाई बात को ध्यान से सुनना चाहिए उस समय बात चित नहीं करनी चाहिय कुछ बच्चे क्लास में बैठकर बाते करते है जब टीचर पढ़ा रहा होता है जिससे टीचर जो पढ़ाता है यद् नहीं रहता क्यूंकि उनका ध्यान पढ़ाई में ना होकर बात करने में था|

इसलिय आपको टीचर की बात को सुनना है उनकी बातो को कॉपी में नोट्स भी करना है|

16- मोबाइल का इस्तेमाल करें पढ़ाई के साथ?

मोबाइल आज ज़रूरी हो गया है अगर आप इसका सही se इस्तेमाल करते है तो आपकी पढ़ाई बेहतर हो सकती है अगर किसी विषय का कोई सब्जेक्ट नहीं समझ आ रहा है तो आप मोबाइल में वीडियो देख सकते है जिससे आपकी समस्या हल हो जाएगी|

17- सुन्दर लेखन करें?

एग्जाम में लिखने का विशेष महत्त्व होता है जब कॉपी में लिखते है तो टीचर उसको पड़ता है ख़राब लेखन है तो टीचर को लिखी बाते अच्छे से समझ नहीं आती है भले अपने कितना अच्छा बताया हो प्रश्न का उत्तर|आपको साफ लिखना है ओर सुन्दरता से जिससे टीचर को समझ आये कुछ बच्चो का लेखन अच्छा होता है तब भी वे टॉप आ जाते है इसलिए लेख को साफ करके लिखें|

18- परीक्षा का दबाव ना रखे

आपको परीक्षा पास आने पर किसी भी प्रकार का मानसिक दबाव नहीं लेना है क्या होगा एग्जाम में? क्या आएगा जो मैंने पढ़ा है आदि प्रश्न? आपको केवल सिलेबस के अनुसार स्टडी करनी है समझकर पढ़ना है रटकर नहीं पढ़ना है और पेपर में अच्छा लिखना है|

19- सकारात्मक सोच को अपनाये?


टॉप अगर आना है तो पढ़ाई करने के साथ दिमाग़ को सकारात्मक सोच वाला भी रखना है पेपर में अच्छा होगा, में सारे प्रश्न हल कर दूंगा उन्ही प्रश्ननो को करुगा जो अच्छे से आते है|इस सकारात्मक सोच से आप टॉप आ सकते है|

20- रात में देर तक पढ़ाई ना करें?


पढ़ाई करने का भी उचित समय होता है क्यूंकि दिमाग़ हर समय तेज नहीं चलता है आपको देर रट तक पढ़ाई नहीं करनी में दिमाग़ कमजोर गति से कार्य करता है जबकि वही सुबह 5 बजे सबसे तेज कार्य करता है इस बात का खायल रखना है|इसके आलावा देर रात स्टडी करते है तो लपकी नींद भी पूरी नहीं होती है जिससे आप सुबह देर से उठte है शरीर आलस से पूर्ण होता है इसलिए आवशयक है आपको देर रात पढ़ाई करने से बचना है|

21- क्लास में आगे बैठे?


कुछ बच्चे टीचर के दबाव के कारण क्लास के पीछे लाइन में बैठते है क्यूंकि वे सोचते है टीचर प्रश्न ना पूछे|इसके आलावा आपको पीछे बैठने के कारण टीचर की बताई बाते भी सुनाई नहीं देती है जिसके कारण आपको आवशयक बाते समझ नहीं आती है इसलिए आपको आगे क्लास में बैठना है ताकि लाभ हो|

22- आलास को दूर करें?

आपको आलस को अपने से दूर रखना है इसके लिए आपको खान पान में चिकनी तली चीज़ो का सेवन नहीं करना है अधिक मात्रा में,आपको सुबह कसरत करनी है, योगा करना है और सुबह जल्दी उठना है|अगर आप आलस को दूर रखते है तो आपका मन पढ़ाई में लगेगा और आप टॉप आ सकते है|

23- लगातार पढ़ाई ना करें?

आपको पढ़ाई को लगातार नहीं करना है कुछ स्टूडेंट ऐसे सोचते है जो टॉप आते है वे पढ़ाई अधिक घंटे करते है आपकी जानकारी के लिए बता दू आप गलत है|टॉप स्टूडेंट लगातार पढ़ाई नहीं करते है है वे समय के दौरान बीच बीच में शरीर दिमाग को आराम भी देते है क्यूंकि अगर आप 50 मिनट लगातार पढ़ाई करते है तो आप इसके 50 मिनट वाली सिज़ो को याद कम कर सकते है|

इसलिए पढ़ाई लगातार ना करें बीच में कुछ समय आराम करे|

24- योगा को भी करते रहे?

आपको शारीरिक फिट रहना है तो योगा को भी करना है इससे आपका मन शांत रहता है आपको पढ़ाई में मन लगता है और याद रहती है चीज़े इसलिए आपको योगा को भी करना है|

25- पुरानी गलतियों को देखे?

आपको पढ़ाई करने की पुरानी विधि को छोड़ देना है इसके आलावा आपको उन गलतियों को नहीं करना है जो आप पहले कर रहे थे अक्सर हम सफल नहीं होते है हम पुरानी गलतियों से कुछ भी नहीं सीखते है|

इसलिए आपको पुरानी गलतियों को देखना है दोहराना नहीं है|

26- शांत वातावरण में स्टडी करें?


आपको पढ़ाई को शांत स्थान पर करना चाहिए क्यूंकि शोर गुल वाली जगह पर आपको अच्छे से पढ़ाई नहीं होती है|इसलिए ऐसे स्थान को चुनेंजो शांत हो जहा शोर ना आता हो|

27- सुबह 5 बजे उठकर पढ़ाई करें?

आपको पढ़ाई का सही समय निश्चित करना चाहिए आपको फिर बता दू आपको सुबह 5 बजे उठकर पढ़ाई करना चाहिए क्यूंकि दिमाग़ उस समय अधिक तेज चलता है|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- जल्दी याद कैसे करें?

उत्तर - आपको अगर जल्दी याद करना है तो सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करें और नोट्स को बनाये,ग्रुप में पढ़ाई को करें|

प्रश्न 2)- क्लास में सबसे तेज कैसे बने?

आपको पढ़ाई में सबसे तेज बनना है टीचर की पढ़ाई को ध्यान से सुने और नोट्स बनाये अच्छे स्टूडेंट के साथ पडसी करें खेल कूद कम करें साथ ही मोबाइल का कम इस्तेमाल करें|

निष्कर्ष -CONCLUSION


इस लेख में आपको बताया कि Exam me top kaise kare अगर बात करें तो आपको टाइम टेबल बना लेना है, नोट्स को ध्यान से पढ़ना है, ग्रुप me पढ़ाई को करना है, मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना है जब तक आवशयक ना हो आदि बाते अपनाये|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें जिससे अन्य लोगो बच्चो को सहायता प्राप्त हो|

                                                     







कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.