विंडो एसी की जगह स्प्लिट एसी का प्रचलन हो गया है|इसका क्या कारण है?
विंडो एसी की जगह स्प्लिट एसी का प्रचलन हो गया है?
आज घरेलू एसी में हमारे घरों में ये दोनों विंडो और स्प्लिट एसी अधिक प्रयोग हो रहे है विंडो एसी की बात करें तो ये सबसे पुराना एसी है जो शुरू से अब तक आ रहा है|
शुरुआत में टॉप फ्लो विंडो एसी आते थे,फिर साइड फ्लो आये और अब ट्विन फ्लो आ रहे है अब जमाना काफ़ी बदल गया है लोगो को आराम चाहिए फिलहाल लोग स्प्लिट एसी को काफ़ी पसंद कार रहे है|
या यूँ कह सकते है इसका प्रचलन विंडो एसी की अपेक्षा निरन्तर बढ़ता जा रहा है क्या कारण है? अगर बात करें तो विंडो एसी का सुधरा हुआ रूप है स्प्लिट एसी तो आज का आर्टिकल आपको बताएगा स्प्लिट एसी क्यूंकि लोग पसंद कार रहे है इस एसी का शांत चलना ही शायद इसका प्रचलन बढ़ाने में भूमिका निभा रहा है इसके आलावा भी कई कारण है जिसके करण लोग आज स्प्लिट एसी को प्यार दे रहे है यदि आपको ये पूरी जानकारी चाहिए तो लेख को अंत तक पढ़ना चलिए बिना देरी किये जानते है|
Table of Contents
--------------------------------
1- स्प्लिट एसी शोर कम करता है
2- स्प्लिट एसी घर सुन्दर बनाता है
3- स्प्लिट एसी में घर में तोड़ फोड़ नहीं होती है
4- स्प्लिट एसी कूलिंग अधिक करता है
5- रात में नींद अच्छी आती है
6- स्प्लिट एसी शिफ्ट करने में आसान है
7- एसी की सर्विस अकेले हो जाती है
8- स्प्लिट एसी का कंडसिंग वाटर
9- विंडो और स्प्लिट एसी में क्या अंतर है
FAQ
CONCLUSION
1- स्प्लिट एसी शोर कम करता है?
स्प्लिट एसी विंडो एसी से शांत चलता है क्यूंकि स्प्लिट एसी का मुख्य भाग आउटडोर बाहर वातावरण में दीवार या छत पर रखा जाता है|इंडोर यूनिट कमरे में लगी होती है जिसमे ब्लोवर ठंडी हवा कमरे में पंहुचाता है इस कारण से लोग स्प्लिट एसी हर स्थान पर लगा होता है|
चाहे हॉस्पिटल हो या फिर स्कूल क्यूंकि इन स्थानों पर शोर नहीं चाहिए होता है तो इस तरह शांत स्वाभाव के कारण स्प्लिट एसी का प्रचलन हर स्थान पर है|
इन्हे भी पढ़े- एयरकंडीशनर रिपेयरिंग टिप्स इन हिंदी
2- स्प्लिट एसी घर सुन्दर बनाता है?
स्प्लिट एसी काफ़ी अच्छा दिखता है कई आकर्षक रंगों में आते है इस कारण से ये घर को सुन्दर बनाने में योगदान देता है क्यूंकि स्प्लिट एसी को आप अपने अनुसार इंस्टाल करवा सकते है जैसे दीवार के बीचो बीच जबकि विंडो एसी वही लगा सकते है जहा विंडो खिड़की हो या चौखट हो इस कारण से स्प्लिट एसी मनचाही जगह पर लगा सकते है|
3- स्प्लिट एसी में घर में तोड़ फोड़ नहीं होती है?
स्प्लिट एसी में इंडोर यूनिट एक इंडोर प्लेट के साथ हेंग हो जाती है कुछ ही स्क्रू को लगाकर इससे आपके काफ़ी सारे पैसे व समय बच जाता है जबकि विंडो एसी लगाने के दौरान अगर खिड़की नहीं है तो आपके पैसे भी अधिक खर्चा होते है समय भी और तोड़ फोड़ करके उसके लगाने का स्थान ढूढ़ना पड़ता है|
4- स्प्लिट एसी कूलिंग अधिक करता है?
स्प्लिट एसी की कूलिंग धीरे धीरे होती है वे पहले दीवारों को ठंडा करता है फिर पूरे रूम को जबकि विंडो एसी में कूलिंग उसको चलाने पर तुरंत आने लगती है लेकिन पावर जाने पर ठंडक जल्दी समाप्त हो जाती है|अगर आपने स्प्लिट एसी लगातार चला दिया तो आपके रूम में पावर कट ऑफ़ होने पर भी रूम अच्छा खासा ठंडा रहता है|
इन्हे भी पढ़े- एसी क्या है
5- रात में नींद अच्छी आती है?
स्प्लिट एसी जब चलता है तो शांत होता है इस कारण से रात के समय आपको अच्छी नींद आ जाती इस कारण से लोग इस एसी को लेने चाहते है विंडो एसी से परहेज करते है|
6- स्प्लिट एसी शिफ्ट करने में आसान है?
स्प्लिट एसी दो यूनिट को जोड़कर बनाया जाता है इंडोर और आउटडोर यूनिट) कभी कभी हम एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट होते है तो आप आसानी से हो सकते है शिफ्ट करने पर आपके एसी गैस भी आउटडोर में स्टोर हो जाती है जबकि विंडो एसी में शिफ्ट के दौरान चार्जिंग लाइन दबने पर गैस लीकेज होने का खतरा रहता है अक्सर लीकेज हो जाती है|
7- एसी की सर्विस अकेले हो जाती है?
स्प्लिट एसी एक महत्त्वपूर्ण होता है आप चाहे तो आसानी से लगे लगे एसी की सर्विस कर सकते है जबकि विंडो एसी को सर्विस करते समय दो लोगो की आवश्यकता पडती है उतारने में|
8- स्प्लिट एसी का कंडसिंग वाटर?
स्प्लिट एसी में ड्रेन पाइप को आप कही भी पेड फोड़ो या अन्य नाली में डाल सकते हो जिससे एसी का पानी आराम से निकल जाता है जबकि विंडो एसी में पानी को ड्रेन एक बाल्टी में करना पड़ता है जिससे आपको बारे बारे पानी फेकना पड़ता है बरसात में बार बार आवश्यकता पडती है|
9- विंडो और स्प्लिट एसी में क्या अंतर है?
आज घरेलू एसी में इन दोनों का काफ़ी इस्तेमाल हो रहा है आपको ऊपर के लेख में बताया क्यों लोग विंडो के मुक़ाबले स्प्लिट एसी का अधिक इस्तेमाल कर रहे है प्रचलन बढ़ता जा रहा है आपको इसके कुछ अंतर भी बता देते है जो निम्न है -
1- विंडो एसी कम मूल्य में आता है स्प्लिट एसी कि कीमत ज़्यादा होती है
2- विंडो एसी काफ़ी पुराना एसी का रूप है जब से एसी बने तब से आ रहा है जबकि स्प्लिट एसी विंडो एसी का सुधरा हुआ रूप है जो काफ़ी लोग पसंद कर रहे है|
3- विंडो एसी कि इंस्टालेशन का खर्चा 500 रूपए तक आ जाता है जबकि स्प्लिट एसी कि साधारण इंस्टालेशन 1500 रूपए होती है पाइपलाइन अगर अलग से ऐड होती है तो ये इंस्टालेशन कीमत बढ़ जाती है|
4- विंडो एसी की मरम्मत मूल्य कम होता है स्प्लिट का अधिक होता है|
5- विंडो एसी में गैस लीकेज कम आती है और जबकि स्प्लिट में लीकेज अधिक होती है|
FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- स्प्लिट एसी क्यों चुने?
उत्तर -स्प्लिट एसी शांत एसी होता है चलने में शोर कम करता है जिससे नींद भी अच्छी आती है|
प्रश्न 2)- स्प्लिट एसी के क्या फायदे?
उत्तर- स्प्लिट एसी के फायदे काफ़ी है ये शांत चलता है, ये कूलिंग अधिक करता है, इसको शिफ्ट कर सकते है आसानी से, इसकी सर्विस आसान होती है|
प्रश्न 3)- स्प्लिट एसी की लाइफ कितनी होती है?
उत्तर-स्प्लिट एसी की लाइफ वैसे कंपनी 15 साल बोलती है अगर रखरखाव अच्छे से किया गया है वैसे 20 साल मान सकते है|
प्रश्न 4)- घर के लिए किस तरह का एसी सबसे अच्छा है?
उत्तर-स्प्लिट एसी उन स्थानों पर अच्छा रहता है जहा एसी लगाने में समस्या हो वेंटीलेशन कम हो बेहतर है|
निष्कर्ष
इस लेख में आपको बताया कि स्प्लिट एसी क्यों चुने ये शांत चलता है ये शिफ्ट में काफ़ी आसान होता है|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment