एसी मे गैस कितने साल तक चलती है?
एसी की गैस कितने साल तक चलती है?
एसी आज हर घर मे लग गया है क्यूंकि भीषण गर्मी मे इसके बिना रह पाना नामुमकिन सा लगता है साथ बरसात के मौसम मे भी एसी कमरे का तापमान चिपचिपा नहीं करता है|
एसी मैकेनिकल व इलेक्ट्रिक से संचालित होता है तो इस कारण से इसमें समस्याएं आना नेचुरल है अगर बात करें तो एसी मे ठंडक ना होना, कंप्रेसऱ व वोल्टेज आदि समस्या पैदा होती है इसके आलावा कुछ एसी मे गैस लीकेज कई सालो तक नहीं होती है तो अक्सर प्रश्न करते है कि एसी क़ी गैस कितने साल तक चलती है तो आज का लेख इसी से सम्बंधित है तो आपको विस्तार से बताते है|
1- एसी मे गैस कौन सी होती है?
एसी में गैस जिसको साधारण भाषा में रेफ्रीजिरेंट कहा जाता है ठंडक करने के लिए प्रयोग होती है पहले एसी में cfc गैस का प्रयोग किया जाता था जिसको हम R-22 गैस के रूप में जानते है|
वही पर्यावरण की सुरक्षा व अन्य करणो से हम कई तरह की गैसे प्रयोग में लाई जा रही है जैसे R-32, R-407C,410A गैस आदि है अगर बात करें तो यह गैसे ठंडक काफ़ी अच्छी करती है परन्तु सावधानी के बिना कार्य करने पर यह आग भी पकड़ लेते है|साथ ही यह ओजोन की हितकारी है|
इन्हे भी पढ़े- बरसात में एसी कैसे चलाये
2- एसी कूलिंग कॉइल मे बर्फ जमती है?
अगर एसी में गैस कम होने लगती है तो ठंडक तो समाप्त होती है ही साथ एसी की कूलिंग कॉइल पर बर्फ जमने लगती है यह गैस कम होने का सबसे बड़ा संकेत होता है|
इसके आलावा बर्फ जमने का अन्य कारण भी है जैसे फ़िल्टर चॉक, सर्विस कार्य ना होना,पाइप का मुड़ना या दबना आदि
3- एसी ठंडक कम करने लगता है?
एसी में गैस कम या समाप्त होने पर सबसे बड़ा कारण गैस लीक होता है ठंडी हवा कम होने से कंप्रेसर गर्म होने की समस्या आने लगती है जिससे बिजली खस्पात भी बढ़ने लगती है|
इन्हे भी पढ़े - फ्रिज आवाज क्यों करता है
4- एसी मे नमी बढ़ने लगती है?
एसी में नमी बढ़ने लगती है एसी का एक और कार्य होता है वे नमी निकालने का जब एसी की कार्यप्रणाली दोषपूर्ण हो जाती है तो इस तरह की समस्या आने लगती है|
5- एसी मे गैस बार बार लीक होना?
अगर एसी में बार बार लीकेज की समस्या हो रही है तो कही लीक छूट गयी है जिसके कारण गैस का रिसाव कुछ समय अंतराल के बाद होने लगता है|
एसी में बार बार लीक होने की समस्या निम्न कारण से होती है --
• एसी जब पुराना हो जाता है एसी के पाइप कमजोर हो जाते है और उस कमजोर स्थान से लीकेज होने लगती है|
• एसी ब्रेजिंग जॉइंट कमजोर हो गए है इसके आलावा ब्रेजिंग ठीक से ना होने पर लीक हो जाती है|
• एसी चार्जिंग पिन वाल्व ख़राब हो गया है|
• एसी के बॉटम नीचे के हिस्से से लीकेज हो गयी है|
6- एसी मे गैस रिकवर कैसे करें?
एसी में गैस लीकेज होने पर आपको उसको वायुमंडल में उड़ाना नहीं है उसको रिकवर करना है अगर बात करें तो रिकवर में एसी सिस्टम में से गैस को किसी अन्य सिलिंडर में ले लिया जाता है यह प्रिक्रिया काफ़ी सरल है और गैस को बचाने में भी कारगर है|
7- एसी क़ी गैस लीकेज के कारण?
एसी में गैस लीकेज होने से ठंडक समाप्त हो जाती हैवैसे गैस लीकेज के कई सारे कारण होते है जो निम्न है ---
• एसी पुराना हो गया है
• एसी की सर्विस नहीं हुई है इससे भी गैस लीकेज की सम्भावना बढ़ जाती है|
• फ्लैयर नट ठीक से बना नहीं है|
8- एसी गैस लीकेज को कैसे रोके?
एसी में गैस लीकेज को आप रोक सकते है कुछ महत्वपूर्ण कार्य करके जो निम्न है ---
• सर्विस कार्य करवाये
• सही जगह कंपनी से इंस्टालेशन करवाये
• फ़िल्टर को नियमित समय पर साफ करें
• ब्रेजिंग कार्य को अच्छे से करें
9- क्या एसी गैस 50 साल चल सकती है?
एसी में गैस लीकेज होने पर ही गैस का रिसाव होता है आपकी जानकारी के लिए बता दू एसी में गैस 50 साल तक भी नहीं जाती है कही कुछ लोग सोचते है गैस हर साल डलवानी पडती है|
10- एसी गैस लीकेज को कैसे पहचाने?
एसी गैस लीकेज होने पर उस स्थान पर आयल a जाता है अगर कही लीकेज होती है तो इसको पहचानना काफ़ी आसान होता है|
11- कौन से एसी क़ी गैस अधिक चलती है?
एसी में गैस लीकेज कुछ कारणों से होती है कॉपर पाइप कमजोर होने के कारण भी रिसाव होता है इसके आलावा एल्युमीनियम कंडसर में लीकेज जल्दी होने लगता है जबकि कॉपर में डेरी से होता है|
12- एसी गैस चार्जिंग कैसे करें?
एसी में गैस चार्जिंग से पहले वैक्यूम अवश्य करें साथ लीकेज की जांच सावधानीपूर्वक करें संभव हो तो 24 घंटे नाईट्रोजन होल्ड करके रखे|
13- एसी गैस चार्जिंग कहा से करवाये?
एसी में गैस चार्जिंग काफ़ी महत्वपूर्ण होती है सही से गैस कार्य ना होने पर कई तरह की समस्याएं आने लगती है तो आपको इस समस्या के लिए कंपनी सर्विस मैकेनिक से गैस का काम करवाये|
.
14- एसी गैस चार्जिंग से पहले क्या करना चाहिए?
15- क्या मै अपने आप गैस चार्ज कर सकता हूँ
16 कंपनी नये एसी वारंटी कितनी देती है गैस क़ी
17- वारंटी में गैस लीकेज होने पर क्या करना चाहिए
18- एसी को इस स्थान पर इंस्टाल करें
19- एसी क़ी सर्विस ऐसे करवाये
20- एसी को पैक करते समय सावधानी बरते है
21- एसी को शिफ्ट कैसे करें?
22- क्या पुराना एसी लेना चाहिए?
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- एसी गैस कितनी बार बदलनी चाहिए?
उत्तर - एसी गैस लीकेज होने पर बदलनी चाहिए इसकी कोई निश्चित समय सीमा नहीं होती है की 2 साल में लीक हो या 10 साल यह एसी के सही रखरखाव पर सर्विस निर्भर करता है|
प्रश्न 2)-एसी कूलिंग ना करें तो क्या करना चाहिए?
उत्तर- एसी कूलिंग ना करें तो कंप्रेसर ख़राब हो सकता है या गैस लीकेज हो सकती है आपको गैस लीकेज होने पर एसी को बंद करना चाहिये|
प्रश्न 3)- मेरा एसी हर साल लीक क्यूंकि होता है?
उत्तर- पिन वाल्व या एसी पुराना हो गया है
प्रश्न 4)- एसी में आवाज क्यू आती है?
उत्तर- एसी में आवाज आने के करना निम्न है -
> कंडसर मोटर का बेयरिंग ख़राब होना, कंप्रेसर अंदुरुनी पार्ट्स ख़राब है, गैस लीकेज होने के कारण |
प्रश्न 5)- एसी में बर्फ जमने का कारण?
उत्तर- एसी में गैस लीकेज या एसी का कॉपर पाइप मुड़ा हुआ है इसके आलावा ऐसे एसी की सर्विस नहीं हुई है|
निष्कर्ष - CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया कि एसी में गैस कितने साल तक चलती है वैसे एसी में गैस कभी भी समाप्त नहीं होती है गैस रिसाव होने होने पर ऐसा होता 50 साल तक ही गैस सिस्टम में रहती है अगर लीकेज ना हो तो|इसके साथ गैस को रोकने के लिए आपको फ़िल्टर को साफ रखना,एसी की कॉइल को क्लीन करना है हर साल तो इन बातो से एसी की गैस समस्या को कम करा जा सकता है|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
आपका....... मित्र
Post a Comment