एयर कंडीशनर रिपेयरिंग टिप्स इन हिंदी?
एयर कंडीशंनर रिपेयरिंग टिप्स इन हिंदी?
एसी आज के समय में हर किसी के पास हो गया है लोग अपने बजट के अनुसार एसी को खरीदते है कोई विंडो एसी लेता है तो कोई शांत एसी स्प्लिट एसी खरीदता है|एसी आमतौऱ से मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल सिस्टम होने के कारण कई समस्याओं को पैदा करता है|
कुछ समस्याएं समय के साथ एसी पुराने होने पर आती है तो कुछ एसी कि खरीदारी के बाद नये पर आती है एसी ख़राब होने पर हम मैकेनिक को बुलाकर इक करवाते है यदि आप एयरकंडीशनर रिपेयरिंग टिप्स इन हिंदी की जानकारी को दे रहे है|
जिससे आप खुद एसी ठीक करवा पाए क्यूंकि कुछ फाल्ट छोटे होते है आप खुद घर पर ठीक कार सकते वही कुछ मैकेनिक ठीक कर पाता है तो ये लेख मैकेनिक व आम व्यमती को कुछ ऐसे टिप्स मिलने वाले है जो रिपेयरिंग में मदद करेंगे तो बिना किसी देरी के लेख को शुरू करते है और सीखते है रिपेयरिंग टिप्स कौन कौन से होते जिसको अपनाकर आप एसी को लम्बे समय तक बिना मरम्मत के चला सकते है|
Table of Contents
------------------------------
1- हमेशा जानकारी होने पर ही कार्य करें
2-समस्या लगे तो एसी तुरंत बंद करें
3- कंपनी से ही सर्विस कार्य करवाये
4- सर्विस कार्य समय पर करवाये
5- हमेशा एसी मरम्मत कार्य समय पर करवाये
6- एसी कार्य पर सेफ्टी बोर्ड लगाए
7- ब्रेजिंग करते समय ध्यान रखे
8- एसी मरम्मत करते समय PPE अवश्य पहने
9- एसी कार्य के दौरान आप ये ना करें
10- एसी आउटडोर पर कार्य कैसे करें
11- इंडोर को कैसे साफ करें
12- एसी मे पाइप वेंडर का उपयोग करें
FAQ
CONCLUSION
1- हमेशा जानकारी होने पर ही कार्य करें?
एसी का कार्य बिजली के कार्य से काफ़ी भिन्न होता है फिर भी कुछ इलेक्ट्रीशियन थोड़ी सी जानकारी होने पर एसी का कार्य करने लगते है जिससे कई बार एसी ठीक हो जाता है कई बारे नहीं|
क्यूंकि फ्रिज एसी में कार्य करने में काफ़ी अनुभव की आवश्यकता पडती है क्यूंकि इसमें कई सारी गैसे चार्ज होती है कई प्रकार के कंप्रेसर अलग अलग क्षमता के लगाए जाते है जिस कारण एसी को समझ पाना मुश्किल कार्य होता है|
कुछ एसी गैसे सावधानी से कार्य ना करने पर आग भी पकड़ लेती है तो ऐसे में आपको एसी को तभी ठीक करना चाहिए जब उसकी पूर्ण जानकारी हो अन्यथा ये किसी भी दुर्घटना को दावत दे सकता है|
बजाय ठीक होने के फ्रिज में वे ख़राब भी जो सकता है|अगर बात करें तो कई सारी दुर्घटनाये R-32 गैस के कारण हुई है जिसमे सावधानी या जानकारी के अभाव में कार्य किया और जन से हाथ धोना पड़ा आप भी बचे जानकारी पर ही एसी में हाथ डाले|
इन्हे भी पढ़े- एसी का आउटडोर कैसे साफ करें
2- समस्या लगे तो एसी को तुरंत बंद करें?
एसी काफ़ी मेहगा आता है इसलिए इसमें कार्य के पार्ट्स भी अधिक मेहगे होते है यदि आपको इस बात का अंदेशा लगे की एसी में किसी तरह की कुछ आवाज या कूलिंग की समस्या हो रही है तो आपको सर्वप्रथम एसी को एमसीबी से तुरंत बंद कर देना है|अगर आप ऐसा करते है तो तो आने वाली संभावित खतरे को बड़ी आसानी से टाल सकते है साथ ही मरम्मत लागत को भी कम कर सकते है|
3- कंपनी से ही सर्विस कार्य करवाये?
एसी का कार्य हर व्यक्ति नहीं कर सकता है क्यूंकि इसको सीखने व करने में काफ़ी समय लगता है कुछ लोग थोड़ी सी जानकारी होने पर एसी टूल उठा लेते है सर्विस करने लग जाते है ताकि कुछ कमाई हो सके|
ऐसे में जब वे कार्य करते है तो ठीक होने की सम्भावना कम होती है ख़राब होने की अधिक क्यूंकि अनुभव व ज्ञान कम होता है ऐसा आमतौर पर लोकल मैकेनिक के साथ होता है|इसके आलावा एसी का कार्य सर्विस कंपनी खुद भी देती है उनके पास निपुर्ण एसी मैकेनिक होते है जो काफ़ी सारी ट्रेनिंग किये होते है उनको उस एसी के सभी पार्ट्स की जानकारी होती है|
वे कुशलतापूर्वक एसी में गैस चार्ज, कंप्रेसर का बदलना कर लेते है जिससे एसी लम्बे समय तक मरम्मत नहीं मांगता है इसके आलावा कंपनी के चार्जेज कुछ अधिक होते है लोकल की तुलना में मेरा विचार है अगर आपका बजट अच्छा है तो अपने एसी को कोमान्य से ही ठीक सर्विस करवाये|
लोकल मैकेनिक एसी की सर्विस में केमिकल का प्रयोग भी करते है ग्राहक को बेवकूफ बनाते है कहते है कूलिंग बढ़ जाएगी इस चक्कर में कॉइल केमिकल के प्रयोग से गल जाती है लीकेज होने लगती है|वही कंपनी वाले एसी की सर्विस में कंपनी के सुजाय केमिकल का ही प्रयोग करते है आवश्यकता होने पर वैसे नहीं करते है साधारण पानी से ही धुलाई सर्विस करते है|
इन्हे भी पढ़े- फ्रीज़र लीक हो गया है क्या करें
4- सर्विस कार्य सही समय पर करवाये?
एसी की सर्विस धुलाई का काम सही समय पर ही होना चाहिए अगर बात करें तो सर्विस गर्मी की शुरआत में मार्च में ही करवा लेना चाहिए इससे लाभ ये होता है कि पूरी गर्मी एसी बेहतर ठंडक देता है क्यूंकि सर्विस हो गयी है|
अगर आपका एसी वारंटी में है तो कंपनी के टॉल फ्री नंबर पर सूचना दे एसी सर्विस करवाने की कंपनी का कोई मैकेनिक आएगा सर्विस कर देंगे आपको उस समय एसी का बिल साथ में रखना है क्यूंकि वारंटी समय सीमा में 3 सर्विस अमातौर से मुफ्त होती है 2 ड्राई सर्विस एक वेट यानि पानी की धुलाई सर्विस इसलिए समय पर सर्विस करवाये|
वही अगर आपके क्षेत्र में धूल मिट्टी अधिक है तो साल में दो बारे सर्विस करवाये एक बारे मार्च में और दूसरी अगस्त महीने में जिससे कोई समस्या एसी में नहीं आएगी|
एक विंडो एसी की सर्विस धुलाई का चार्ज 400 रूपए होता है वही स्प्लिट का 600 रूपए अगर आपका बजट कम है तो लोकल मैकेनिक से करवा सकते है वे जानकार होना चाहिए|
मेरी सलाह यही है अगर बजट ठीक है तो कंपनी की सर्विस को प्राथमिकता दे क्यूंकि उनको प्रॉपर अनुभव व जानकारी होती है किस पार्ट्स को कैसे धोना नहीं धोना है आदि|
5- हमेशा एसी मरम्मत कार्य सही स्थान पर करें?
एसी ख़राब होने पर हमेशा मरम्मत कार्य खुले स्थान पर ही करवाना चाहिए संभव हो क्यूंकि एसी में ब्रेजिंग कार्य, गैस चार्जिंग आदि होते है इससे घर का वातावरण ख़राब हो सकता है साथ ही एसी में अधिकतर गैसे आग तुरंत पकड़ लेती है जिसमे ये आवशयक हो जाता है कि एसी को हम सही स्थान पर मरम्मत कार्य करें|
6- एसी कार्य स्थल पर सेफ्टी बोर्ड लगाए?
अक्सर एसी में दुर्घटनाये लापरवाही के कारण भी होती है जब कोई व्यक्ति एसी में नाईट्रॉजन चार्ज करता है एसी कि लीकेज जांचने के लिए वे 24 घंटे या उससे अधिक वे सेफ्टी बोर्ड नहीं लगता है कि इसमें N2 गैस होल्ड है एसी को ना चलाये परन्तु कुछ घर के जानकारी ना होने या बोर्ड ना लगाने के कारण एसी को चालू कार देते है इससे एसी चलता है तो प्रेशर N2 के कारण बढ़ता है कंप्रेसर विस्फोट हो जाता है|
इसलिए एसी मरम्मत कार्य के दौरान आप हमेशा एसी के पास सेफ्टी बोर्ड लगाए जिसमे लिखें DO NOT OPERATE या DO NOT TOUCH ताकि कोई भी अनजान व्यक्ति एसी को ना ऑन करें|
7-ब्रेजिंग करते समय ध्यान रखे?
एसी में अधिकतर ब्रेजिंग होती है क्यूंकि कॉपर के पाइप इस्तेमाल किये जाते है आपको हमेशा ब्रेजिंग अच्छे से करनी चाहिए जिस स्थान पर ब्रेजिंग कार रहे है उस स्थान को साफ कार ले ताकि ब्रेजिंग अच्छी हो लीकेज कि सम्भावना ना रहे|
आपको ब्रेजिंग कार्य करते संजय आँखों में चश्मा, हाथो में ग्लव्स और साथ ही पेरो में सेफ्टी शूज को अवशय पहने जिससे आप पहले सुरक्षित रहे|इसके आलावा आप किसी वर्कशॉप में कार्य कार रहे है तो सेफ्टी हेलमेट व फायर कैंन साथ रखे क्यूंकि कभी भी आकस्मिक कंडीशन कभी भी हो सकती है आपको ब्रेजिंग के दौरान ध्यान रखना है|
8- एसी कार्य करते समय PPE अवशय पहने?
किसी भी मैकेनिकल कार्य के आलावा भी एसी में भी हमें PPE KIT साथ रखनी चाहिए ये सुरक्षा होती है जिससे किसी भी दुर्घटना में बचाये हो सके सेफ्टी शूज़ आदि PPE में आते है|अधिकतर वर्कशॉप में इन सभी किट को दिया जाता है|
9- एसी कार्य के दौरान आप ये ना करें?
आपको एसी कार्य के दौरान काफ़ी सावधानी रखनी पडती है -
• एसी कार्य करते समय जल्दबाज़ी से बचना चाहिए
• जानकारी ना होने पर आप अपने मित्र से पूछ सकते है जो आपके साथ एसी कार्य कार रहा हो
• आपको एसी मैन्युअल को ज़रूर पढ़ना चाहिए जिससे जानकारी कुछ शेष बची हो तो वे भी मालूम हो जाये|
10- एसी आउटडोर पर कार्य कैसे करे?
एसी आउटडोर कभी कभी ऐसी जगह इंस्टाल होता है जहा पहुंचना संभव नहीं है वही पर आपको सेफ्टी बेल्ट या अन्य सेफ्टी बातो का पालन करना चाहिए|
• अधिक ऊचाई से आउटडोर को नीचे ज़मीन पर रखने के लिए जुगाड़ का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए सम्भव हो आउटडोर लिफ्टिंग टूल का प्रयोग करना चाहिए ये बड़ी ही आसानी से आउटडोर को नीचे उतार देता है|अगर आप चाहे तो ऑनलाइन से आउटडोर लिफ्टिंग टूल को खरीद सकते है 4000 रूपए में आपको मिल जायेगा|
11- इंडोर को कैसे साफ करें?
स्प्लिट एसी इंडोर काफ़ी जगह ऊचाई पर लगा होता है सर्विस कार्य के समय वहा तक पंहुचा संभव नहीं हो पाता है इसलिए हम जुगाड़ से वहा तक पहुंचते है परन्तु आपको लेड़ऱ का इस्तेमाल करना चाहिए क्यूंकि उलटे सीधे स्टूल से आपको नुक्सान हो सकता है कई बारे हाथ पैर भी टूट जाता है|
12- एसी में पाइप बेंडर का उपयोग करें?
एसी स्प्लिट में पाइप के माध्यम से कूलिंग होती है जब इंडोर यूनिट को आउटडोर यूनिट के साथ कनेक्ट किया जाता है तो कॉपर पाइप मुड़ जाते है इस समस्या के हल के लिए आप पाइप बेंडर का इस्तेमाल करें इससे पाइप अच्छे से मुड़ जाते है और एसी भी अच्छा कार्य करता है व मरम्मत लागत भी घटती है|
FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- एसी को कितने डिग्री पर चलाना चाहिए?
उत्तर- एसी को आपको ऑटो मोड में चलाना चाहिए जिससे ठंडक भी कमरे में अच्छी रहती है शरीर को नुक्सान नहीं होता है साथ ही इस मोड़ को अपनाने चलाने से बिजली खपत भी कम हो जाती है|
प्रश्न 2)- क्या 30 डिग्री पर एसी चलना सेफ है?
उत्तर-आपके एसी की तापमान सेटिंग 16 से 32 डिग्री के बीच में होती है आप कूल मोड से तापमान को इसमें बीच में सेट कार सकते है 16 डिग्री पर एसी अधिक ठंडक देता है क्यूंकि कंप्रेसर कार्य लगतार करता है जबकि 30 डिग्री पर कंप्रेसर कम ही चलता है इसलिए क्यूंकि वातावरण का तापमान 35 से 40 डिग्री के बीच ही रहता है आपको इस तापमान पर एसी को अधिक नहीं चलना चाहिए क्यूंकि कंप्रेसर ना चलने के कारण इसके अंदुरुनी पार्ट्स जाम भी हो सकते है साथ में मरम्मत लागत भी बढ़ती है|
प्रश्न 3)- क्या 24 घंटे एसी चल सकता है?
कुछ लोगो का ये प्रश्न होता है कि क्या हम एसी को 24 घंटे चला सकते है तो जवाब है हाँ चला सकते है परन्तु आपको इतना अधिक नहीं चलाना चाहिए क्यूंकि इससे बिजली बिल भी बढ़ता है साथ ही कंप्रेसर जल्दी ख़राब होने लगता है गर्म होकर या गैस लीकेज भी बढ़ती हे संभव हो तो आप 24 डिग्री पर एसी चलाये 16 घंटे बस बेस्ट इसके लिए ठीक है|
निष्कर्ष CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया कि एयरकंडीशनर रिपेयरिंग टिप्स इन हिंदी हमें काफ़ी सारी सावधानी सावधानियों का पालन करना चाहिए आपको सही वोल्टेज पर कार्य करना चाहिए, आपको ब्रेजिंग के दौरान आँखों में चश्मा, हाथो में ग्लोव्स रखना चाहिए साथ ही पेरो में ग्लव्स पहनना अति आवशयक हे|अगर आपका कोई कमेंट हो तो बताये और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment