कम पढ़ी लिखी महिलाओ के लिए घर बैठे काम?
कम पढ़ी लिखी महिलाओ के लिए घर बैठे काम?
समय बदल रहा है ऑनलाइन और डिजिटल दुनिया को देखते हुए फिर भी आज ऐसे काम बचे हुए है जिसे महिलाये घर बैठे कर सकती है बिना पढ़ी लिखी भी|
अगर बात करें तो महिलाये और पुरुष अपनी योग्यता और कौशल के अनुसार जब से ज़्यादा बिज़नेस को मायने दे रहा है वे घर पर उस काम करना चाहते है ऐसे में पुरुष के पास तो बाहर काम करने के अधिक अवसर होते है|
जबकि महिलाये पारिवारिक जिम्मेदारीयों से घिरी होती है ऐसे में कम पढ़ी लिखी महिलाओ घर में कोई बिज़नेस करने की सोच रही है यदि आप कम पढ़ी लिखी महिलाओ के लिए घर बैठे काम के बिज़नेस आईडियाज को तलाश कर रहे है|
आज भी लोग सोचते है पढ़े लिखें लोग ही नौकरी करके पैसे कमा सकती है उनके पास अवसरो की कमी है आप गलत सोच रखे है बात ये है कि महिलाओ को घर बैठे करने का मौका नहीं मिल पाता है तो आज का लेख कम पढ़ी लिखी महिलाओ को घर में काम करने के कुछ तरीको को बता रहे है बिना देरी के शुरू करते है|
1- चाय की दुकान?
महिलाये आज हर क्षेत्र में आगे हो गई है अगर आपके पास कोई योग्यता नहीं है तो आप एक चाय की दुकान भी खोल सकती है जब से mba चायवाला पॉपुलर हुआ है हर कोई चाहिए सम्बन्धी कार्य कर रहा है|
इसका सबसे बड़ा फायदा है है इसमें लागत ना के बराबर है और इनकम अच्छी खासी है कम पढ़ी लिखी महिलाये अपने घर की आर्थिक कंडीशन को सुधार सकती है आप चाहे तो कही भी लकड़ी का खोका देखकर वहा चाय का काम शुरू कर सकती है कोई किराये की दुकान नहीं लेनी पड़ेगी|
2- पैकिंग का बिज़नेस?
आज के समय में पैकिंग की काफ़ी डिमांड होने लगी है क्यूंकि किसी को घर शिफ्ट करना है तो उन सामानो को अच्छे से दूसरे स्थान पर भेजना होता है तो पैकिंग की अधिक आवशयकता पडती है|अगर आपके पास शॉप है और आप चाहते है पैकिंग का कुछ काम किया जाये तो ये बिज़नेस आपको अधिक मुनाफा दे सकता है| इस बिज़नेस को करने में आपको किसी भी प्रकार की योग्यता स्कील की भी ज़रूरत नहीं होती है अनपढ़ लोग भी कार्य कर सकते है खासकर कम पढ़ी लिखी महिलाये अपने घर पर आसानी से कार्य कर सकती है|
पैकिंग बिज़नेस को आप तो तरीको से कर सकते है पहला आप किसी भी वस्तु की पैकिंग करके पैसे कमा सकती है साथ ही बजट है तो आप पैकिंग मटेरियल शॉप का बिज़नेस भी कर सकती है ये काफ़ी अच्छा पैसा देता है साथ ही इसका कोई सीजन भी नहीं होता है 12 महीने चलने वाला बिज़नेस है|
इन्हे भी पढ़े- गांव में पैसे कमाने के तरीके
3- फूलो को बिज़नेस?
फूल एक एक चीज है जो हर समय इसकी ज़रूरत पडती है चाहे गम हो या खुशी, शादी, पार्टी, ग्रह प्रवेश आदि सभी जगहों पर मांग हमेशा रहती है|अगर आप कम पढ़ी लिखी है तो ये बिज़नेस कर सकती है महिलाये सुबह के समय मंदिर के पास फूल की दुकान लगा सकती है किसी शादी में दूल्हे के सेहरे में भी महिलाये फूलो की व्यवस्था करती है|
ये बिज़नेस में लागत नहीं है और मुनाफा अच्छा है महिलाओ के साथ घर के पुरुष भी इस कार्य में मदद कर सकते है यानि परिवार के सभी सदस्यो के योगदान से अच्छा इनकम हो सकता है|और इसका कोई सीजन भी नहीं होता है ये हर मौसम चलता है|
4- मेंहदी लगाने का काम
आज के समय में महिलाये सुन्दर दिखना चाहती है वे मेंहदी अपने हाथो में नई नई डिज़ाइन की लगती है मार्किट जाकर अगर आप महिला है कम पढ़ी लिखी तो आप मेंहदी लगाने का काम कर सकती है|
इसके लिए आपको कही घर से दूर जाने की भी ज़रूरत नहीं होती है आप घर के बाहर बोर्ड लगा दे यहां अच्छे डिज़ाइन में मेंहदी शादी समारोह में लगाने का विशेष सुविधा है साथ ही घर पर भी जाकर लगायी जाती है इससे आप घर बैठे पैसा कमा सकती है|
साथ ही ब्यूटी पार्लर के साथ जुड़ सकती है जिससे आपको वहा से भी कम मिलेगा इस तरह से ये बिज़नेस काफ़ी अच्छा है खासकर कम पढ़ी लिखी महिलाओ के लिए तो वरदान जैसा है|
5- कुकिंग क्लासेज
आज के समय में कुकिंग क्लास का काफ़ी क्रेज चल रहा है लोग घर में नये नये भोजन बना रहे है जब से यूट्यूब आया है ये डिमांड निरन्तर बढ़ती ही जा रही हर कई तरह के कुकिंग वीडियो के माध्यम से लोग काफ़ी अच्छा पैसा कमा रहे है|
अगर आप एक महिला है और ज़्यादा पढ़ी नहीं है तो आप ऑनलाइन यूट्यूब चैनल खोलकर खाने से सम्बंधित अच्छी वीडियो शेयर कर सकती है जिससे यूट्यूब से इनकम होंगी इसके आलावा आप ऑफलाइन कुकिंग क्लास भी दे सकती है ये काफ़ी अच्छा बिज़नेस है जो कम पैसे में अधिक लाभ देता है|
6- हैंडमेड वस्तुओ बनाने का बिज़नेस?
आज के समय में लोग हाथ से बने आइटम वस्तुओ को खरीदना अधिक पसंद कर रहे है अगर बात करें तो कई सारे मेलो में आपको हाथ के बने आइटम मिल जायेगे सूरजकुण्ड मेले में हाथ से बने आइटम काफ़ी बिकते है इसके आलावा दिल्ली हाट में भी हाथ से बने आइटम का काफ़ी डिमांड रहती है इसमें कपडे और घर की सजाने वाली वस्तुए भी शामिल है|
अगर आपको हाथ से बने आइटम बनाने का शौक है और कुछ करना चाहती है इनकम तो आप घर में फूल आर्टिफिशयल बना सकती है दिवाली, होली त्यौहारो में इनकी मार्किट में खूब सेल होती है ये कुछ कम लागत से शुरू होते है लोग खूब खरीदते है तो ये काफ़ी अच्छा बिज़नेस है|
7- आर्टिफीसियल ज्वेलरी का बिज़नेस?
आज के समय में महिलाये ओरिजनल ज्वेलरी के मुक़ाबले आर्टिफीसियल ज्वेलरी को काफ़ी पसंद कर रही है ये दिखने में काफ़ी आकर्षक लगती है बाकि कीमत कम होती है अगर आपको इसको करने का शौक है तो कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए ये वरदान साबित हो सकता है|
इस आर्टिफिशयल बिजनेस को करने में कोई भारी लागत कीमत की ज़रूरत नहीं पडती है 10000 रूपए में छोटा सा काम शुरू कर सकते है धीरे धीरे बढ़ने लगे तो पूंजी लगाए|इसमें लाभ भी अधिक होता है यूँ मान लीजिये अगर कोई आइटम ख़रीदा 20 रूपए में तो वे आराम से 35 रूपए का बिक जाता है ये काफ़ी चलते भी है|
अगर आपके पास कुछ सेटअप है तो आप आर्टिफीसियल का बिज़नेस बनाने के रूपये में कर सकते है वैसे आप shuru में अनुभव ले फिर बिज़नेस को आगे ले जाये|इस तरह कम पढ़ी लिखी महिलाये घर पर काम स्टार्ट कर सकती है इसके आलावा वे साप्ताहिक बाजार में भी इस काम को कर सकती है|
8- साड़ी का बिज़नेस?
आज के समय में महिलाये साड़ी हर पर्व पर पहनती है ऐसे में इसकी डिमांड हर समय रहती है अगर आप कम पढ़ी लिखी है तो ये बिज़नेस को करके अच्छा मुनाफा कमा सकती है|इस काम में लागत कम है मै बोलूगा पहले आप अच्छी डिज़ाइन की साड़ी लाये धीरे धीरे क्वांटिटी बढ़ाये|
आप अपने गली महोल्ले मै अपने बारे मै बता दे साड़ी बेचते है इससे लाभ ये होगा की आस पास की महिलाये आपके घर आएगी साड़ी लेने तो इस तरह से प्रचार हो जायेगा|सूरत की साड़ी काफ़ी चर्चित होती है आप कुछ पीस इनके भी रखिये|काफ़ी अच्छा मुनाफे वाला बिज़नेस है खासकर इसका 12 महीने डिमांड रहती है|
9- साबुन का बिज़नेस?
साबुन की आवशयकता हर समय रहती है कपडे धोने के लिए आज भी काफ़ी सारे लोग है जो वाशिंग मशीन का प्रयोग नहीं करते है उनको हाथ से कपडे धोना अधिक पसंद होता है वे मानते है मशीन वे सफाई नहीं कर सकती है जो साबुन हाथ से हो जाते है|
आप घर मै साबुन बनाने का काम भी शुरू कर सकते है ये काफ़ी बेहतर बिज़नेस आईडिया है आपको साबुन को ऐसा बनाना है जो कपडे तो साफ करें साथ ही हाथो को भी नुकसान ना दे तभी आपको साबुन चलेगा लोग डिमांड करेंगे|
शुरू मै थोड़ा अनुभव ले सकते है ज्ञान होने पर छोटे लेवल पर शुरू करें और बिज़नेस को बढ़ाये काफ़ी अच्छा चलने वाला बिज़नेस है|
10- अगरबत्ती का बिज़नेस
खुशबू हर व्यक्ति को अच्छी लगती है और हर जगह होना पसंद होता है ऐसे मै आप अगरबत्ती का इस्तेमाल तो करते होंगे घर, दुकान को सुगन्धित करने हेतु आप इसका लाभ व इनकम कर सकते है अगरबत्ती का बिज़नेस करके ये काफ़ी अच्छा मुनाफा देता है कम पढ़े लिखें लोग भी इससे काफ़ी अच्छा पैसा कमा रहे है|
जो महिलाये घर पर कुछ कार्य करने का मन बना रही है उनको ये बिज़नेस काफ़ी लाभ देना वाला है|
11- कपड़ो का बिज़नेस?
वे कहते है ना रोटी कपड़ा मकान जीवन जीने की मूलभूत आवशयक्ताओ मै से एक है सही कथन है कपड़ा भी एक है इसको हर समय हर मौसम मै बदलकर बदलकर पहना जाता है|बड़े लोगो से लेकर बच्चे तक सभी को कपड़ो की ज़रूरत पडती है अगर हमने अच्छा कपड़ा पहना हुआ है तो आपको लोग सम्मान की नजरों से देखते है समझ मै इज़्ज़त होती है|
ऐसे में अगर आपको ऐसा बिज़नेस करना है जो हमेशा डिमांड में रहता है फैशन में रहता हो तो आप बिना सोचे समझें कपड़ो का बिज़नेस कर सकते है कम पढ़ी लिखें महिलाये कपड़ो का बिज़नेस कर सकती है|
12- किराना स्टोर?
खाने पीने वा दैनिक ज़रूरत की वस्तु लेनी हो तो हमें हमेशा किराना की दुकान पर जाना पड़ता है यहां सारी चीज़े मिल जाती है आप इसको कर सकते है आप घर पर शुरू कर सकते है|
हाँ वैसे तो किराना स्टोर में समान भरने के लिए काफ़ी रकम लगानी पडती है आप घबराये नहीं आप चाहे तो अपने घर में ये दुकान खोल सकती है जिससे आपका किराया बचेगा इसमें लाभ भी है तो अगर कम पढ़ी लिखी है और कोई अच्छा बिज़नेस की तलाश में है तो ये काफ़ी अच्छा रहेगा|
13- टिफ़िन सर्विस का काम?
आज के समय लोगो के पास समय का अभाव है खासकर शहरो में तो बात ही अलग है चाहे स्टूडेंट हो जो गांव से शहर पढ़ने के लिए जाते है तो उनको खाना बनाने की चिंता रहती है वे टिफ़िन सर्विस पर निर्भर रहते है उनको महीने के कुछ पैसे देने पड़ते है घर पर खाना टिफ़िन आ जाता है स्वादिष्ट|
ऐसे में अगर आप खाना अच्छा बनाना जानती है तो आप टिफ़िन सर्विस दे सकती है जहा किराये पर स्टूडेंट रहते हो या अन्य ऑफिस जगहों पर|ये कम पढ़े लिखें लोगो के लिए और कम लागत का अच्छा बिज़नेस आईडिया है और मुनाफा तो काफ़ी अधिक है|
आप टिफ़िन सर्विस घर से भी शुरू कर सकती है वैसे आपने मुंबई डब्बा वाले को तो सुना ही होगा आज वे मुंबई में काफ़ी बड़े लेवल पर टिफ़िन सर्विस सुविधा प्रदान कर रहे है आप भी धीरे धीरे टिफ़िन सर्विस का काम करके अपनी पहचान बना सकते है|
14- सिलाई का बिज़नेस?
आज के समय में सिलाई काफ़ी मुख्य इनकम स्रोत है महिलाओ का वे घर बैठे सिलाई करके अच्छा पैसा कमा रही है अगर आपके अंदर इस तरह की कला है तो आपको सिलाई का बिज़नेस करना चाहिए|
आप सिलाई सिखाने का काम भी कर सकती है अगर आपको सिलाई सम्बन्धी अच्छा ज्ञान है तो ये बिना किसी लागत के अच्छा पैसा कमाकर दे सकता है तो अगर आप कम पढ़ी लिखी है और सोच रही है ऐसा कुछ करने की तो ये काफ़ी लाभ देने वाला हो सकता है|
आज ये बिज़नेस शहरो और गावों में खूब चल रहा है और कुछ महिलाये तो पुरषो की सैलरी से भी अच्छा पैसा कमा रही है सिलाई के बिज़नेस को करके तो घबराये नहीं काम शुरू करें|
15- ब्यूटीपार्लर का काम?
आज के समय में कम पढ़ी लिखी महिलाये या लड़किया इसको अधिक कर रही है ये काफ़ी लाभ वाला काम है ही दिन शादी होती है, पार्टी होती है तो महिलाये ब्यूटी पार्लर को देखती है कौन सा अच्छा है उस समय जब शादी का सीजन होता है तो इसकी मांग अधिक रहती है पैसा भी मुहमांगा मिलता है|
अगर आप कम पढ़ी लिखी है और इस तरह के कसम को करना अच्छा लगता है तो घर से शुरू कर सकते है आप घर के बाहर एक ब्यूटी पार्लर का बोर्ड लगा सकती है जिसे देखकर महिलाये आएगी|आपको पैसे ठीक लेने है इससे आपके पास अधिक ग्राहक आएंगे तो आप ऐसा करें|
ये काफ़ी लाभ वाला बिज़नेस है आप ऑनलाइन जस्टडायल में भी अपने ब्यूटी पार्लर को जोड़ सकती है यहां से भी लोग ऑनलाइन सर्च करके लोग आएंगे और इनकम बढ़ेगी|
16- बेकरी का बिज़नेस?
आज भी लोग बेकरी के बने आइटम को खाना पसंद करते है हम बचपन में ब्रेड अधिक पसंद करते थे तो अगर आपको इसका अनुभव है तो आप बेकरी का बिज़नेस शुरू कर सकते है ये काफ़ी लाभ देने वाला बिज़नेस है आपको शुरू में थोड़ा पैसा खर्च करना होगा|
अगर बात करें तो महिलाये जो कम पढ़ी लिखी है वे बेकरी में पैकिंग का काम कर सकती है या इस कार्य को घर पर भी कर सकती है|ये हर समय डिमांड में रहता है कोई मौसम होने पर इसका इस पर कोई प्रभाव नहीं होता है|
FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- घर बैठे गरीब महिलाओ के लिए काम?
उत्तर-पापड़ बनाने का काम,अचार बनाने का काम, पैकिंग का काम आदि
प्रश्न 2)- महिला घर बैठे काम कैसे करें?
उत्तर- वे चूड़ी बेचने का काम, टिफ़िन, का कम काम कर सकती है|
निष्कर्ष- CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया कि कम पढ़ी लिखी महिलाओ के लिए घर बैठे काम कौन से है जिसमे से मुख्य है बिना कम लागत के कर सकती है चूड़ी का काम, पैकिंग का काम, अचार पापड़ का काम, सिलाई का काम, ब्यूटी पार्लर आदि कुछ प्रमुख है|अगर आपका कोई पप्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment