बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखें|board pariksha mein copy kaise likhe?

 बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखें?


चाहे कितना भी बुद्धिमान स्टूडेंट क्यों ना हो वे एग्जाम बोर्ड परीक्षा में कुछ छोटी छोटी गलतियां करता ही है जाने अनजाने में वही एवरेज स्टूडेंट तो काफ़ी गलतियां करते है जिस कारण से अच्छे अंक तो नहीं आते है वे फेल भी हो जाते है|

अगर बात करें बोर्ड परीक्षा पूरे साल की मेहनत होती है ये भविष्य का रास्ता क्लियर करती है 3 घंटे बोर्ड परीक्षा कॉपी में जो हम लिखते है इससे भविष्य सवर भी जाता है कभी बिखर भी जाता है|

बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखें?


इसलिए हमें ये आवशयक है कि बोर्ड परीक्षा की कॉपी लिखने का तरीका आना ज़रूरी है तो आज का लेख में आपको बोर्ड परीक्षा कॉपी कैसे लिखें इसी के बारे में बताने जा रहे है कुछ चीजे आप पहले से ही जानते होंगे पेन अधिक रखे, हैंडराइटिंग अच्छी लिखें फिर भी कुछ पॉइंट्स आप जाने अनजाने में याद नहीं होंगे तो आपको बताते है बिना किसी देरी के शुरू करते है|

1- शांतिपूर्वक कॉपी को लिखें?


किसी भी कार्य को करने में शांति चाहिए होती है तभी वे अच्छा ठीक होता है जब आप परीक्षा कॉपी को लिखते है तो पूरी मन की शांति से लिखना चाहिए क्यूंकि जल्दबाज़ी में करेंगे तो ठीक आने वाला प्रश्न गलत हो जायेगा|

कुछ स्टूडेंट को परीक्षा पेपर का इतना भय रहता है वे आने वाले प्रश्न को भी गलत कर आते है क्यूंकि शांति से उत्तर पुस्तिका को लिखते नहीं है साथ ही कुछ समय अंत में रिवीज़न के लिए भी बचाकर रखना चाहिए|
.

2- हाथ में घड़ी बाधे?

वैसे तो समय देखने की आवशयकता हमें हर समय रहती है वैसे ही एग्जाम में जब परीक्षा देते है तो आपके हाथ में घड़ी होनी चाहिए जिससे आप ये देख सकते है कितना समय बचा हुआ है मेँ कितने प्रश्न कर सकता हूँ, और अभी कितना समय और लगेगा पूरी कॉपी को करने में|

इसलिए परीक्षा हॉल में हमेशा हाथ में घड़ी बांधकर अवशय जाये किसी से समय पूछने की ज़रूरत ही ना पढ़े|



3- सभी प्रश्ननो को हल कीजिये?

आपको सभी प्रश्ननो को हल करना चाहिए जिससे आपके एग्जाम में अच्छे अंक आने की सम्भावना बढ़ जाये लेकिन कई बार हम कठिन प्रश्ननो को छोड़ देते है|

हमें ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए सबसे पहले आसान प्रश्ननो को उत्तर पुस्तिका में लिखे और उसके बाद कठिन प्रश्ननो में जो भी कुछ आता है अच्छे से समझकर लिखें अपनी भाषा में लिख सकते है|

आप ऐसा करने से फेल नहीं होते है साथ ही टीचर मन में सोचता है बच्चे ने कुछ तो लिखा है शीट खाली नहीं छोड़ी है हाँ बिल्कुल भी नहीं आता है तो छोड़ना ही उचित है गलत लिखने से अच्छा है|

4- मैथ के फार्मूला को कॉपी के अंत में लिखें?

जब हम मेथ परीक्षा देते है तो हमें एक अलग से रफ कार्य के लिए शीट डी जाती है अगर शीट ना मिले तो उत्तर पुस्तिका के पीछे के अंतिम पेज में रफ वर्क करके पेज को बना ले सभी तरह के फार्मूला इसमें लिख सकते है|


इन्हे भी पढ़े- किताब पढ़ने का तरीका

5- कॉपी पर कट के निशान ना लगाए?


आपको कॉपी को काफ़ी अच्छे से लिखनी चाहिए शांतिपूर्वक ताकि किसी भी प्रकार की गलती ना हो फिर भी कुछ स्टूडेंट जल्दबाज़ी में कॉपी में गलत लिख देते है फिर पेन से कट मारते है इससे परीक्षा को चेक करने वाला आपके उत्तर को समझ नहीं पाता है नंबर कम आते है|

अगर उत्तर लिखने में गलती भी हो जाये तो लाइन एक कट की मारे अधिक लाइन करने से कॉपी की सुंदरता समाप्त होती है चाहे आपने कितना ही अच्छा क्यों ना लिखा हो|

6- शब्दों की सीमा में उत्तर दे?

अगर बता दू जितना प्रश्न में बोला है उतने ही शब्द का उत्तर आपको लिखना चाहिए यह नहीं कि 100 शब्दों का बोला है आपने 500 शब्दों का लिख दिया सोचा टीचर अच्छे नंबर दे देगा|

शब्दों कि अधिक सीमा करने से आपका समय ख़राब होता है साथ ही प्रश्न का उत्तर अधिक शब्दों का होने के कारण टीचर को पढ़ने में समय लगता है जो नहीं लगना चाहिए इसलिए शब्दों कि सीमा का विशेष ध्यान रखे जितना बोला है उतना ही लिखें|

7- अपनी भाषा में उत्तर लिखें?

परीक्षा में पूछे प्रश्न का उत्तर संभव हो तो आपको अपनी सरल भाषा में लिखना चाहिए इससे चेक करने वाले को लगता है स्टूडेंट ने कॉपी नहीं किया है खुद लिखा है|किताबी भाषा का प्रयोग कम से कम करें जहा आवश्यकता हो या किसी की परिभाषा को बताना हो तब करें|

इन्हे भी पढ़े- किताब पढ़ने के फायदे

8- विकल्प वाले उत्तर को पहले लिखें?

विकल्प वाले प्रश्ननो में समय कम लगता है इसमें कोई प्रश्न पूछा जाता है जिसके चार ऑप्शन होते है आपको चुनना होता है हाँ या ना में जवाब देना पड़ता है|इस तरह के प्रश्ननो में समय कम लगता है साथ ही ओर मार्क्स भी मिलते है इसलिए इनको पहले करें अगर अच्छे से आते हो|

9- आपके पास बॉल पेन अधिक हो?

परीक्षा एग्जाम में आपको बॉल पेन का इस्तेमाल ही करना चाहिए इसके साथ कम से कम 2 से 3 पेन एक्स्ट्रा साथ में रखे एक बंद हो गया है तो दूसरा कार्य करेगा|इसके आलावा आपके पास जेल पेन ना होना चाहिए आपको इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए क्यूंकि एग्जाम में खास निर्देश होते है जेल पेन से नहीं लिखना है पानी शीट पर अगर दुर्भाग्यवश गिर जाता है तो कॉपी ख़राब हो सकती है|


10- हैंडराइटिंग को अच्छा सुन्दर लिखे?


परीक्षा में अच्छे अंक लाने है तो हैंडराइटिंग का काफ़ी महत्त्व होता है आपको भले ही प्रश्न का उत्तर कितना ही अच्छा आता हो परन्तु अगर हस प्रश्न का उत्तर अच्छी राइटिंग में नहीं दिया है तो कुछ समझ नहीं आएगा टीचर को|अक्सर मैंने देखा है किसी स्टूडेंट की राइटिंग के कारण भी उसके अच्छे नंबर आ जाते है कुछ अंक राइटिंग के भी होते है इसलिए अगर राइटिंग ठीक नहीं है तो सुधारे आपको आराम से लिखना चाहिए, हल्के पेन से लिखना चाहिए जिससे राइटिंग अच्छी सुन्दर होती है|

11- प्रश्न पत्र को ठीक से पढ़े?


प्रश्न पत्र को आपको तसल्लीपूर्वक ठीक से पढ़ना चाहिए क्या पूछा है? वे समझ लेna चाहिए अधिकांश छात्र प्रश्न को बिना पढ़े सोचे समझें उत्तर को लिखते है बाद में घर आकर सोचते है क्या लिख दिया तो परिणाम उसी तरह के आते है इसलिए ठीक से पढ़े सोचकर लिखें|

12- आपको आसान प्रश्ननो को पहले करना चाहिए?


आसान प्रश्नों को सबसे पहले करिये इससे समय बचता है और अंक आने की सम्भावना भी बढ़ जाती है बाद में समय बचने पर कठिन प्रश्ननो पर भी ध्यान दे|


13- कॉपी भरने से पहले टीचर को सूचित करें

अगर आपकी उत्तर कॉपी भरने वाली है और एक कॉपी और एक्स्ट्रा लेनी है तो टीचर को पहले ही सूचना दे दे जिससे कॉपी लेने में आपका समय बर्बाद ना हो|

14-कुछ समय बाद में बचाकर रखे रिवीज़न के लिए?


आपको एग्जाम का अंतिम 10 मिनट बचाकर रखना चाहिए ताकि उत्तर पुस्तिका को जांच कर सके ऐसा करना से कुछ कमी या उत्तर छूटने की समस्या ना के बराबर रहती है|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर कैसे लाये?

उत्तर-बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए निम्न बातो का ध्यान रखे इन बातो को अपनाये टाइम टेबल बनाये, नोट्स को बनाये, सुबह जल्दी उठे, रट्टा ना लगाए समझकर पढ़ाई करें, पिछले साल के पेपर को हल करें, सकारात्मक सोच वाले बने,तैयारी पर फोकस अधिक करें हाँ लगातार भी स्टडी ना करें बीच बीच में कुछ देर का ब्रेक अवश्य ले|


प्रश्न 2)- बोर्ड परीक्षा में कुछ ना आये तो क्या क्या करें?

उत्तर-परीक्षा में प्रश्न को ध्यान से पढ़े उन प्रश्ननो को देखे जिसका उत्तर आप अच्छा लिख सकते हो इसको याद रखे आपको पेपर मिलने पर उसको 15 मिनट कम से कम पढ़ना चाहिए, आपको सभी प्रश्ननो के उत्तर लिखने चाहिए सम्भावना अधिक हो जाती है पास होने की, आपको मन में भय को समाप्त करना है तो सरल प्रश्न पहले करें ये सोचे कुछ भी प्रश्न छोड़ूगा नहीं|


निष्कर्षCONCLUSION 


इस लेख में आपको बताया कि बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखें आपको विकल्प वाले उत्तर पहले करने चाहिए, प्रश्न पत्र को ठीक से पढ़े, कुछ समय अंत में बचाकर रखे, आपको बॉल पेन एक से 2 एक्स्ट्रा साथ रखने चाहिए,जेल पेन का इस्तेमाल ना करें ना ले जाये, शब्दों को उतना ही लिखें जितना प्रश्न में बताया है आदि बातो का पालन करेंगे तो आप अच्छी कॉपी लिख पाएंगे|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.