बिज़नेस नॉलेज|Business knowledge?
बिज़नेस नॉलेज?
आज के समय में लोग जॉब से अधिक बिज़नेस को महत्त्व दे रहे है क्यूंकि बिज़नेस में कई सारी चीज़े है जो हमें जॉब में नहीं मिलती है जॉब हमें टाइम से 8 घंटे की जॉब करनी पडती है|
सेलरी सीमित होती है बॉस के निर्देश पर काम करना पड़ता है यानि की अपने हिसाब से कार्य करना जॉब में संभव नहीं है|इसके आलावा बिज़नेस के कई सारे लाभ होते है लेकिन उसको वही करते है जो अपने ऊपर विश्वास रखते है व कुछ नया सोच रखते है|
बिज़नेस में काफ़ी पैसा लगाना पड़ता है लोग सोचते है परन्तु आज कई ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बिज़नेस करने में केवल हुनर चाहिए होता है|
यदि आप भी बिज़नेस करते है या विचार कर रहे है तो आपको हम बिज़नेस की कुछ बाते बताने वाले है जिसे आपको लाभ होगा सफल होंगे कम समय में|बिज़नेस नॉलेज की जानकारी को अंत तक पढ़े बिना किसी देरी के शुरू करते है बिना किसी देरी के|
1- आत्मविश्वास-
किसी भी कार्य को करने व सफल होने के लिए ज़रूरी है कि आपके अंदर आत्मविश्वास होना चाहिए इससे आपको अपने ऊपर भरोसा पैदा होता है आप कर पाएंगे या नहीं|इसलिए बिज़नेस वाला गुण होता है आत्मविश्वास|
2- जोखिम को सहने वाला-
जॉब की अपनी खासियत होती है इसमें रिस्क फैक्टर 0 % होता है वही बिज़नेस में जितने लाभ होता है उतना ही जोखिम का भी खतरा बना रहता है इसलिए हमें डरना नहीं चाहिए l|
किसी भी बिज़नेस को करते समय हाँ आपको बाजार को समझना है उसके अनुसार पैसो को निवेश करना चाहिए जल्दबाज़ी, बिना जानकारी के अभाव में जोखिम होने की सम्भावना बढ़ती है|
इन्हे भी पढ़े- गांव में कौन सा बिज़नेस करें
3- प्रेरित होते रहे-
आपको अपने को अच्छा बनाने के लिए लगातार प्रेरित होते रहना है आपको नये नये बेहतरीन लोगो से सीखना है उनकी बताई बातो को जानना है बिज़नेस नहीं कहता है|आपको अच्छे मोटिवेशनल वीडियो को देखना है जो बिज़नेस के टिप्स को बताते हो|
4- नये आईडिया को कैच करना है?
बिज़नेस में सफलता पानी है तो आपको कुछ नये आईडिया को कैच करना होगा क्यूंकि अगर आप वही कार्य कर रहे है जो दूसरे कर रहे है आपके सफल होने के चांस कम हो जाते है|
इसलिए नये आईडिया को लाये आपको मार्किट में घूमना है, यूट्यूब की वीडियो देखनी चाहिए जो बिज़नेस के नये नये आईडिया देते हो, न्यूज़पेपर को पढ़े जो बिज़नेस सम्बन्धी टिप्स देते हो|अगर आप कुछ ऐसा नया करेगा तो आप सफल होंगे साथ ही मार्किट में ग्राहक को क्या डिमांड है इस बात का ख्याल भी रखना आवशयक है|
इन्हे भी पढ़े- डेली पैसा कैसे कमाए
5- प्लानिंग?
बिज़नेस को करने व सफल बनाने में प्लानिंग की इम्पोर्टेंस काफ़ी महत्वपूर्ण होती है बिना प्लानिंग के कार्य ऐसा होता है जैसे अंधेरे में तीर चलाना हो इसलिए आपको बिज़नेस को प्लान ज़रूर करना चाहिए कहा निवेश करना है, क्या कब खरीदना है,आदि बातो को करने से सफलता आप के हाथ आएगी|
6- साथियो और ग्राहक के साथ अच्छा सम्बन्ध बनाना?
किसी भी क्षेत्र में सफल होने ले लिए आवशयक है आपको व्यवहार कैसे यहां बिज़नेस में अपने साथियो और ग्राहक के साथ अच्छी डील उनको बेहतर लाभ देना, उनको क्या चाहिए आदि बातो को समझना आवश्यक है|
इसके आलावा बिज़नेस अगर आप कर रहे है तो ग्राहक को क्या डिमांड है क्या दे सकते है आपको सोचना चाहिए साथ ही कुछ प्रोडक्ट को बदलना है तो आपको आसानी से बदल देना चाहिए बिना किसी समस्या के|जितनी भी बड़ी कंपनी हो या व्यापार वे सभी ग्राहक को काफ़ी अहमियत देती है जो ग्राहक को नहीं समझते है वे बिज़नेस फेल हो जाते है|
7- स्किल?
किसी भी बिज़नेस को सफलता पूर्वक करने के लिए स्कील की आवशयकता होती है इसलिए बीच बीच में स्कील और ट्रेनिंग के माध्यम से स्कील को सीखते रहे|बिज़नेस की बारीकीयों को सीखने के साथ उसमे सुधार करें क्यूंकि अगर आप स्किल को नहीं सीखेंगे तो मार्किट में क्या चल रहा है आप पिछड़ जायेगे|
8- रिवॉर्ड देते रहे?
बिज़नेस में समय समय अपने साथी पार्टनर्स और कर्मचारी को मोटीवेट और खुश करने के लिए कार्य के प्रति उसको गिफ्ट या रिवॉर्ड को भी दे इससे उनको कम के प्रति लगन होंगी और वे बेहतर तरीके से कार्य करेगा और बिज़नेस तेजी से ऊपर बढ़ेगा|साथ ही किसी कर्मचारी को अच्छे कार्य करने के लिए भी गिफ्ट दे|
9- अपडेट रहना चाहिए?
आपको मार्किट में क्या नई नई चीज़े आ रही उनसे अपडेट रहना है इससे आपको बाजार में क्या हो रहा है क्या नहीं इस जानकारी को पाकर आप अपने बिज़नेस में सुधार कर सकते है|साथ ही अपने बिज़नेस पार्टनर के साथ जुड़े रहे पूछे कुछ नया तो नहीं आया है|
10- बिज़नेस को सफलतापूर्वक करने के तरीके कौन से है?
1- कर्मचारी का फीडबैक लेते रहे- बिज़नेस की सफलता में फीडबैक लेना काफ़ी महत्त्वपूर्ण कार्य होता है इससे लाभ ये होता है कोई चीज कितना लाभ दे रही है और कौन सी नहीं इसको जानने के बाद आप उसके बारे में सुधार कर सकते है|
फीडबैक का लाभ ग्राहक की आवश्यकता को भी बताता है उसको किस चीज में सुधार व चाहिए मालूम हो जाता है तो समय समय पर फीडबैक ले आप ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से भी ले सकते है|
2- बिज़नेस को जूनून के साथ करें?
किसी भी कार्य में सफलता मेहनत से तो मिलती ही है साथ ही कार्य में जूनून भी अति आवशयक होता है जितना समय देते है उससे अधिक दे खाली समय में बिज़नेस के बारे में प्लान रणनीति को बनाये|दूसरे बिज़नेस को देखने के साथ उनसे अधिक मेहनत करें जिससे आपका बिज़नेस टॉप पर आ जाये अतः किसी भी कार्य या बिज़नेस को सफल बनाने के लिए आवशयक है जूनून जोश होना ज़रूरी है|
3- पार्टनर का मनोबल बढ़ाये हमेशा?
आपको अपने पार्टनर की बातो को सुनना है और आनी बाते भी उसको बतानी है इससे आपके पार्टनर का मनोबल बढ़ेगा किसी चीज में नुक्सान होने पर आप पार्टनर को गलत अंदाजई बात ना करें ये समझें ये बिज़नेस में होता है|
मनोबल से कार्यक्षमता में विकास होता है संभव हो पार्टनर का मनोबल समय समय पर बढ़ाये|
4- लाभ को बराबर बाटे काम करने वालों में?
किसी भी बिज़नेस चाहे वे छोटा हो या बड़ा अगर उसका ऊंचे लेवल पर ले जाना है तो काम करने वाले को आपको लाभ देना ही होगा अगर आप सफलता पाना चाहते है|अगर बिज़नेस सफल हो रहा है तो कुछ लाभ का हिस्सा कर्मचारी को दे और कुछ पार्टनर में जिससे लाभ ये होगा की वे कार्य को और लगन के साथ करेंगे|
5- पार्टनर के कम्युनिकेशन रखे?
पार्टनर के साथ समय समय कम्युनिकेशन बातचीत रखे इससे लाभ ये होगा की दोनों एक दूसरे को बता पाएंगे क्या सुधार करना है क्या नहीं करना इसके आलावा बिज़नेस को आगे कैसे ले जाना है कितना निवेश किस चीज में करना है|नुक्सान किस चीज़ो में हो रहा आपको इस बात पर भी चर्चा करनी चाहिए इसलिए पार्टनर के साथ कम्युनिकेशन करें|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले
प्रश्न 1)- सबसे सफल बिज़नेस कौन सा है?
उत्तर- ब्रेकफास्ट का बिज़नेस, वीडियोग्राफी, इलेक्ट्रॉनिक की दुकान, चाय का व्यापार आदि|
प्रश्न 2)- बिज़नेस टिप्स?
उत्तर- नेटवर्क को बनाये रखे, नई नई स्किल को सीखते रहे, मार्किट पर समय समय पर ध्यान दे|
निष्कर्ष-CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया कि बिज़नेस नॉलेज में किन बातो का ख्याल रखना चाहिए वैसे प्लानिंग करें, बजट बनाये, फाइनेंस बनाये, मार्किट को समझें आदि बाते बिज़नेस को ऊपर ले जाती है|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment