कार से पैसे कैसे कमाए|car se paise kaise kamaye
आज के समय मे काफ़ी सारे बिज़नेस है पैसे कमाने है आपको ये जानकर खुशी होंगी की हम आपको आज ऐसे ही बिज़नेस को बताने वाले है जिसमे कम योग्यता से भी आप महीने के लाखो रूपए कमा सकते है वे भी कम पूंजी लगाए|
अक्सर लोगो के घरों मे तीन चार कार होती है नई अथवा पुरानी वे पार्किंग व गेराज मे धूल मिट्टी खाती रहती है खड़ी रहने से जहा उसमे कमिया आने लगती है मरम्मत लागत भी बढ़ जाती है यदि आप अपनी कार को इन सबसे बचाना चाहते है तो पुरानी या नई कार को पैसे कमाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है |
आज के समय मे लोग कार से पैसे कमा रहे है महीने के लाखो इसमें किसी स्कील योग्यता की भी ज़रूरत नहीं पडती है केवल गाड़ी का ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य शर्त होती है|
अगर आप भी अपनी नई या पुरानी कार से पैसे कमाने के तरीको को खोज रहे है तो आज का आर्टिकल आपको कार से पैसे कैसे कमाए मे पूरी जानकारी देगा तो बिना किसी देरी के आपको ले चलते है अपने आर्टिकल की और और सीखते है|
1- कार से पैसे कैसे कमाए?
यदि आपके पास घर मे कही भी पुरानी व नई कार इस्तेमाल नहीं हो रही है और आप समय समय पर केवल मरम्मत करवा रहे है तो आप गलत है|आप अपनी कार से पैसे कमा सकते है कार को रेंट पर देकर, ओला, उबेर, सरकारी ऑफिस मे लगाकर आदि तो इससे इनकम आपकी हर दिन होंगी आप चाहे तो खुद चलाये या आप ड्राइवर रखकर भी कार से पैसे कमा सकते है|
अगर कार लम्बी दूरी पर जा रही है तो ग्राहक काफ़ी पैसे दे देता है शादी पार्टी मे आये दिन कार की ज़रूरत होती है इससे भी आप शादी की बुकिंग कर सकते है यानि कार अब शौक नहीं है केवल दिखावा आप अच्छे खासे महीने के पैसे कमा सकते है|
2-कार कंपनी मे लगाकर कमाए?
आज के समय मे शहरो मे अधिकतर ऑफिस मे कंपनी अपने कर्मचारी को पिकउप एंड ड्राप सुविधा प्रदान करती है वे ऑफिस लेकर जाती है छोड़कर जाती है कार के द्वारा इसके पीछे कंपनी का उद्देश्य कर्मचारी को सुविधा तो देना होता है ताकि समय भी ख़राब ना हो|
आप चाहे तो किसी भी कंपनी के कॉल सेंटर पर कॉल करें जहा कार लगाना चाहते है अगर वे सहमत होता है तो आप सारे ज़रूरी डॉक्यूमेंट को लेकर ऑफिस जाये और रेंट पर कार लगाए|
हा आपको घर को अच्छी कंडीशन मे रखना चाहिए और इसके आलावा कार मे सभी तरह की सुविधाएं हो तो बेहतर है|
3- ओला और उबेर मे कार लगाए?
आज के समय मे शहरो मे ओला उबेर टैक्सी सर्विस हर कही है आप भी कभी इसमे सफर ज़रूर किये होंगे आप चाहे तो इसमें अपनी कार attach करवा सकते है इसके लिए आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
आपको निम्न प्रकार के ज़रूर कागज चाहिए --
> ड्राइविंग लाइसेंस
> पेन कार्ड
> आधार कार्ड
> पुलिस वेरिफिकेशन
> वाहन बीमा
> गाड़ी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
> बैंक स्टेटमेंट
4- कॉल सेंटर मे कार लगाए
आज के समय मे शहरो मे बड़ी बड़ी कंपनियों के कॉल सेंटर होते है कंपनी अपने कर्मचारी को कार की सुविधा देती है आप भी कॉल सेंटर मे अपनी कार को जोड़ सकते है ऐसा करने से आपकी हर महीने की फिक्स इनकम शुरू हो जाएगी|
ये काफ़ी अच्छा है इसमें गाड़ी की रनिंग भी कम रहती है आप चाहे तो खुद चलाये या अपने सगे सम्बन्धी से कार को चलवा सकते है जो भरोसे का हो कार ठीक से चलाये|
4- सरकारी विभाग मे कार लगाकर?
सरकारी दफ्तर मे भी आप अपनी कार जोड़ सकते है क्यूंकि उच्च पद के लोगो को एक अच्छी कार चाहिए होती है यदि आपके पास है तो आप सरकारी विभाग मे जोड़ सकते है लेकिन इसमें लगाना आसान नहीं होता है आपके सगे सम्बन्धी की कोई जन पहचान हो तो आप इस काम को आसानी से कर सकते है|
5- कार सिखाने मे लगाए पैसे कमाए?
आज गांव हो या शहर हर कोई कार लेने से पहले उसको सीखा रहा है ताकि कोई समस्या ना आये अगर आपका ड्राइविंग स्कूल है तो आप कार से पैसे कमा सकते है|
अगर बात करें तो कार सिखाने के एक व्यक्ति के 15 दिन के 2500 रूपए लेते है अगर 10 लोग भी सिखाने को मिल जाते है तो आप अच्छा पैसा पैदा कर सकते है|यदि आप चाहे तो वैसे भी कार स्कूल से संपर्क करके कार को attach करवा सकते है ये काफ़ी सरल अच्छा है|
6- शादी समारोह मे कार से कमाए?
आज के समय मे शादी हर सीजन होती रहती है अगर आपके पास एक अच्छी कंडीशन की कार है तो आप शादी पार्टी मे रेंट पर या खुद भी कार को शादी बुकिंग मे ले जा सकते है|
आपने अक्सर रास्ते या अन्य स्थान पर कारो को खड़ा देखा होगा ये वही होती है जहा पर लोग शादी बुकिंग करने आते है आप चाहे तो यहां से भी संपर्क करके बुकिंग कर सकते है और पैसा कमा सकते है|
7- कार से पैसे कमाने के फायदे?
> हर महीने की फिक्स इनकम आने लगती है
> आप कार के पैसो से अपनी व्यक्तिगत प्रॉपर्टी थोड़े ही समय मे बना लेते है
> आपको पैसे की कमी कभी नहीं रहेगी
> आपकी कार किसी सरकारी विभाग मे लगेगी तो इससे आपकी पहचान बनेगी|
> ये आपकी पैसिव इनकम का अच्छा तरीका है
FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- सैलरी के हिसाब से मुझे कार पर कितना पैसा खर्चा करना चाहिए?
उत्तर - अगर आपका ऑफिस नजदीक है तो आपको कम ही कार इस्तेमाल करनी चाहिए इसके आलावा आपको सर्विस पर ही खर्चा करना चाहिए फक्तू खर्चा डेकोरेशन नहीं करना चाहिए|
निष्कर्ष--- Conclusion
इस लेख मे हमने आपको कार से पैसे कैसे कमाए बताया है कार को रेंट ओला उबेर, या सरकारी विभाग मे लगाकर भी पैसे कमा सकते है आप चाहे तो खुद चलाये या अन्य से चलावाएं|मेरा विचार मत यही है अगर संभव हो आप खुद ही कार चलाये इससे कार ठीक रहती है आप मरम्मत खुद अच्छे से कर सकते है दूसरा इतनी केयर नहीं करेगा|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment