सेलफ़ोन और मोबाइल फ़ोन में क्या अंतर है?
सेलफ़ोन और स्मार्ट फ़ोन में क्या अंतर है?
आज मोबाइल हमारे लिए उतना ही ज़रूरी ई जैसे पैसा कमाना होता है इसके बिना ज़रा सा भी नहीं रह सकते है अधिकतर दिनभर हम सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है|
फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम की वीडियो, रील्स को देखने में क्या आपको पता है कि मोबाइल और सेलफ़ोन आखिर क्या होता है? क्या इसमें अंतर होता है आपने अक्सर अपने किसी व्यक्ति को मोबाइल या सेल फ़ोन रखते हुए देखा होगा|
अगर बात करें मोबाइल या सेल फ़ोन काफ़ी महत्त्वपूर्ण हो गया है यानि यूँ कह सकते है रोजाना के कार्यों में इसका अपना महत्व है कुछ लोग तो मोबाइल दू हो जाने पर परेशान हो जाते है|
आज के समय में टेक्नोलॉजी के कारण मोबाइल कई सारे आ रहे है जीतना इसका लाभ है उतना ही मोबाइल का नुकसान भी होता है यदि आप मोबाइल की अच्छे सही जानकारी प्राप्त करने हेतु इस्तेमाल करते है तो यह एक वरदान साबित हो सकता है|तो यह आपके ऊपर निर्भर करता है कैसे इस्तेमाल कर रहे है|
इन्हे भी पढ़े- सेलफ़ोन और मोबाइल में क्या अंतर है
सेलफ़ोन और मोबाइल में क्या अंतर है?
अगर बात करें तो इन दोनों में कुछ अंतर होता है मोबाइल फ़ोन एक प्रकार का पोर्टेबल डिवाइस के रूप में कॉल करने के लिए प्रयोग किया जाता है वही दूसरी तरफ सेल फ़ोन इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के रूप में कॉल करने हेतु प्रयोग किया जाता है|
वही आप मोबाइल को घूमने या घर से बाहर जाने पर यात्रा के समय भी कॉल या वीडियो कॉल कर सकते है वही सेल फ़ोन को प्रयोग करने की सीमा फिक्स है इस सेल फ़ोन के सेलुलर नेटवर्क तकनीक का प्रयोग होता है|
वही दूसरी तरफ मोबाइल की पोर्टबिलिटी को वृद्धि करने के लिए आपको बैटरी का प्रयोग किया जाता है मोबाइल में अधिक ऐप होती है|साथ ही बेहतरीन फीचर भी प्रदान करने का काम भी करता है वही सेलफ़ोन में एक एंटीना सिग्नल पाने के प्रयोग होता है साथ ही फीचर बजी मोबाइल से काफ़ी कम कम होती है|
ब्रिटेन में मोबाइल फ़ोन पॉपुलैरिटी मिली वही सेलफ़ोन को usa में पॉपुलैरिटी मिले आपको यह जानकार हैरानी होंगी कि पहला मोबाइल मोटोरोला कंपनी ने बनाया था साल 1970 में एफ. मिशेल और डॉ मार्टिन कपूर के सफल प्रयासों के द्वारा उस समय उस मोबाइल को बनाया उस समय सेट का भार लगभग 1 किलो था जो पौंड में 2.2 था|
अगर बात करें तो टेलीग्राफ या टेलीफोन का अविष्कार साल 1880 में हो गया था इसका अलेक्सजेंडर ग्राहम बेल ने किया था दूसरे एक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के द्वारा पूरा किया जाता है|अगर देखे तो मोबाइल सेलफ़ोन का मानव के लिए एक अदभुत उपलब्धि अगर 200 साल पुराना व्यक्ति आ जाये तो वे देखकर हैरान हो जायेगा मोबाइल को देखकर|
मोबाइल फ़ोन और सेल फ़ोन में अंतर ---
मोबाइल - इसमें कई सारी सुविधाएं है वे भी अधिक साथ ही यह वायरलेस होता है साथ ही इसमें स्पीड अधिक होती है|
सेल फ़ोन- मोबाइल की तुलना में सेलफ़ोन में कम सुविधाएं होती है वैसे यह भी वायरलेस होता है इसकी स्पीड कम होती है|
मोबाइल फ़ोन के फायदे?
मोबाइल फ़ोन के नुक्सान से पहले आप फायदे जन लीजिये -
• बच्चो की पढ़ाई में योगदान देता है कोई भी समस्या आने पर स्टूडेंट आसानी से अपने प्रश्न गूगल या यूट्यूब पर ढूढ सकते है|
• मोबाइल फ़ोन से आप ग्रुप चैट कार सकते है अपने ज़रूरी फोटो को सेंड व रिसीव कार सकते है कोई समस्या नहीं आएगी|
• यह आपको जॉब दिलाने में भी सहायता करता है|
• आप मोबाइल फ़ोन से किसी बजी अनजान जगह पर किसी भी पते को आसानी से खोज सकते है|
•आप मोबाइल फ़ोन से अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ला सकते है इससे इनकम में भी वृद्धि हो सकती है|
FAQ - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- मोबाइल फ़ोन के फायदे?
उत्तर- मोबाइल फ़ोन में आपको मैसेज, वीडियो, ग्रुप चैटिंग आदि सुविधाएं होती है|
निष्कर्ष-CONCLUSION
इस लेख में हमने सीखा कि सेल फ़ोन और मोबाइल फ़ोन में क्या अंतर होता है अगर देखे तो मोबाइल की स्पीड सेल फ़ोन से अधिक होती है|अगर आपका कोई प्रश्न हो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment