कॉम्पीटीटिव एग्जाम में सफलता के उपाय?

 कॉम्पीटीटिव एग्जाम में सफलता के उपाय?

एग्जाम चाहे स्कूली हो या कॉलेज का हो, फिर इसके आलावा कॉम्पीटिशन एग्जाम क्यों ना हो सभी में अच्छे अंक लाने का उद्देश्य रहता है टमी जीवन में सफलता पाई जाये|

इस परीक्षा में पास होने हेतु हम दिन के घंटो घंटो पढ़ाई करते है परन्तु उसके बाद भी हमें लाभ नहीं होता है एग्जाम होने से पहले मन में चिंता व दबाव अधिक होता है तो हम याद किया भी भूलने लगते है

कॉम्पीटिशन एग्जाम में सफलता के उपाय


इसके आलावा करियर की फ़िक्र भी सताने लगती है मुझे नौकरी मिलेगी या नहीं मिलेगी, घर की आर्थिक कंडीशन में सुधसर होगा या नहीं, इन सभी बातो को अगर जानना चाहते है और कॉम्पीटिशन एग्जाम में सफलता पाने के उपाय को इधर उधर तलाश कर रहे है|

 तो आपको कही जाने की आवश्यकता नहीं है आज का लेख इसी से सम्बंधित है तो बिना किसी देरी के लेख शुरू करते है और सीखते है|

1- कॉम्पीटिशन बुक्स को ख़रीदे?


जैसे स्कूली शिक्षा में स्कूल सम्बन्धी बुक्स को पढ़ा जाता है वैसे ही आपको कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी में उससे मिलती जुलती काफ़ी बुक्स को भी पढ़ना चाहिए|अगर आप एक ही लेखक की बुक्स को पढ़ेगे तो आपको केवल एक तरफ से ही ज्ञान मिलेगा क्यूंकि हर एक लेखक का लिखने का अंदाज अलग अलग होता है|


कॉम्पीटिशन एग्जाम में सफलता के उपाय?


क्या पता कौन से लेखक की भाषा आपको जल्दी समझ आ जाये इसलिए संभव हो कई सारी कॉम्पीटिशन बुक को ख़रीदे अगर बजट हो|आप अपने इंस्टिट्यूट के टीचर से भी बुक्स कौन सी ख़रीदे जानकारी ले सकते है आपको बताना चाहुँगा मैंने भी कॉम्पीटिशन एग्जाम पास किया है इसी तरीके को फ़ॉलो करके कई सारी बुक्स पढ़ी सबकी जानकारिया प्राप्त करी और एग्जाम पास हो गया|



2- पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र इकठ्ठा करें?

जिन बच्चो को मालूम नहीं है उनको बताना चाहता हूँ किसी भी परीक्षा में काफ़ी सारे प्रश्न ऐसे होते है जो पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र से आते है तो इसलिए आपको अपनी परीक्षा से पूर्व के 5 साल के पीछे साल के पेपर को अवश्य निकाल ले|




ये प्रश्न पत्र आप अपने किसी करीबी मित्र या ऑनलाइन वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते है या फिर किसी भी कॉम्पीटिशन बुक स्टॉल में भी आपको बड़ी आसानी से मिल जाएगी आपको ध्यान से इन पटशन को प्राप्त करना है और उनको सॉल्व करना है किसी कॉपी में ये काफ़ी असरदार तरीका होता है परीक्षा में अच्छे अंक कम समय में लाने के लिए|मै भी इस विधि का प्रयोग करता हूँ मुझे इससे काफ़ी लाभ हुआ और कई सहमित्रो को भी हुआ है तो आप भी पिछले वर्ष के कॉम्पीटिशन पेपर को अवश्य सोल्वे करें|



3- कुछ ज़रूरी नोट्स को बनाये

कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी जितनी ज़रूरी होती है उतनी ही आवशयक उसकी रणनीति होती है इसके लिए आपको सर्वप्रथम ज़रूरी नोट्स को बना लेना है|आपको कम समय मै परीक्षा मै पास होना है तो आपको नोट्स बनाना काफ़ी लाभ दे सकता है आप पुराने प्रश्न पत्र के प्रश्न को सोल्वे करके नोट्स में लिखें साथ ही जो सिलेबस है उसके अनुसार बुक्स में से भी नोट्स बनाये जो काफ़ी मदद करेगा|

नोट्स बनाने का सबसे बड़ा लाभ ये होता है आपको पास वे सामग्री आ जाती है एग्जाम की जिसे पढ़ने से आपको चिंता समाप्त हो जाती है और आपको ये पता चल जाता है अगर मैंने इसको पढ़ लिया तो कम से कम पास तो हो जाऊंगा|

कॉम्पीटिशन के नोट्स को आपको परीक्षा से 3 महीने पूर्व ही बना लेना चाहिए इससे आप समय पर पेपर की पूरी तैयारी व रिवीज़न कर सकते है|


इन्हे भी पढ़े- सफलता पाने के 5 नियम

4- शांत स्थान का चुनाव करें?

किसी भी कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा उस कार्य की कुशलता को कम करती है ये बात पढ़ाई पर भी लागू होती है जब आप पढ़ाई को शांत स्थान पर नहीं करते है तो उसके शोर गुल के कारण आप पढ़ाई को याद सही से नहीं कर पाते है|



इसलिए एग्जाम में अच्छे से याद रहे इसके लिए आपको किसी शांत स्थान कमरे को चुनना है जहा पर परिवार के सदस्यो का शोर कमरे में ना आये इसके आलावा किसी भी घरेलू उपकरण से शोर ना आता है आपको विंडो एसी के स्थान पर स्प्लिट एसी को अधिक प्राथमिकता देनी चाहिए क्यूंकि विंडो एसी की तुलना में ये कम शोर करता है तो इसलिए आप इस बात का ख्याल रखे|

अगर घर में स्थान की कमी है तो आप अपने बजट के अनुसार किराये पर कमरा अपने मित्रो के साथ मिलकर कुछ महीनो के लिए ले सकते है जब तक परीक्षा चल रही हो|वहा पर शोर नहीं होगा तो इससे पढ़ाई में याद जल्दी होगा आप अच्छे अंक से पास हो जायेगे|

5- ग्रुप डिस्कशन पढ़ाई करें?

किसी भी एग्जाम में सफलता पाने में ग्रुप डिस्कशन काफ़ी महत्वपूर्ण होता है जब आप अकेले पढ़ाई को करते है तो आपके मन में सवाल होते है प्रश्न होते है वे मन में ही रह जाते है? जबकि ग्रुप डिस्कशन से आप अपने मित्रो के साथ किसी भी प्रश्न को आपस में पूछ सकते है|

मित्र भी अपनी कुछ शंका प्रश्न आपसे पूछ सकते है क्यूंकि पढ़ाई में ऐसा नहीं होता है हर विधार्थी अच्छा हो हर प्रश्न आता हो इसलिए ग्रुप से पढ़ाई करने से काफ़ी फायदे होते  जो निम्न है ---

• मन में संकोच समाप्त होता है

• किसी प्रश्न का उत्तर आसानी से समझ आ जाता है

• कम समय में पढ़ाई अच्छी हो जाती है

• जल्दी याद हो जाता है

• बोलने की कला का विकास होता है कम्युनिकेशन स्किल भी बेहतर हो जाती है|



6- फोकस केवल लक्ष्य पर रखे?


अगर आपको किसी भी कार्य में सफलता पानी है फोकस के साथ करना होता है अगर आप कई सारे कार्य कर रहे है और सोच रहे है सभी में सफल हो जाऊ ऐसा संभव नहीं है|इसलिए आपको किसी एक ऐसे कार्य पर अधिक फोकस करना है जिसमे सफल होने की सम्भावना काफ़ी अधिक हो|

इसके आलावा मन को बार बार इधर उधर भटकने ना दे क्यूंकि इससे लक्ष्य को पाने के रास्ते पिछड़ जाते है|

7- आपको प्रैक्टिकल को भी करना है?

आपके सफल होने में जितना थ्योरी को पढ़ना ज़रूरी होता है उतना ही ज़रूरी प्रैक्टिकल भी होता है क्यूंकि कॉम्पीटिशन एग्जाम अधिकतर तकनीकी होते है ऐसे में आपको प्रैक्टिकल अनुभव की बहुत ज़रूरत पडती है इसकद बिना आप एग्जाम पास भी कर लेगे उसके बाद कार्य में समस्याएं आएगी क्यूंकि आपको प्रैक्टिकल ज्ञान नहीं है|

8- नींद भरपूर ले?


शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमारी पूरी नींद होना ज़रूरी है आपको समय पर सोना और 7 घंटे सोना काफ़ी ज़रूरी है तभी आपका फोकस मन पढ़ाई में लगेगा|जिन लोगो का मन पढ़ाई में नहीं लगता है उसका सबसे बड़ा कारण नींद पूरी नहीं होना होता है इसलिए समय पर सोये पूरी नींद ले|



नींद पूरी लेने से दिमाग़ ठीक से लगता है पढ़ाई में आपको पढ़ा हुआ याद रहता है तो नींद का विशेष ध्यान रखे|

9- कितने बजे तक रात में पढ़ाई करें?

अधिकतर स्टूडेंट पढ़ाई को करते करते काफ़ी देर रात तक सोते है इससे सुबह वे देर से उठते है और आलस के कारण पूरा दिमाग़ ठीक से कार्य नहीं कर पाता है|

आपको रात के समय केवल 11 बजे तक ही पढ़ाई करनी चाहिए इससे देर ना करें और सुबह जल्दी उठने की आदत को बनाये|


10- पढ़ाई के बीच में कुछ ब्रेक ले?

कुछ सोचते है अगर हमें पढ़ाई में टॉप आना है तो लम्बे समय तक घंटो घंटो पढ़ाई को करना चाहिए लेकिन आपको बता दू आपकी ये सोच गलत है|

आपको पढ़ाई के बीच बीच में कुछ समय का ब्रेक अवश्य लेना चाहिए उस दौरान आप थोड़ा सा टहल सकते है पानी की सकते है ऐसा करने से लाभ ये होगा की दिमाग़ को कुछ समय का आराम मिल जायेगा|

11- पढ़ाई को टाइम टेबल से करें?


किसी भी कार्य को करने व सफल होने के लिए नियमित टाइम टेबल बना लेना अति आवशयक होता है जितने भी पहले लोग सफल हुए है उन्होंने टाइम टेबल का पकाब किया था अपने दिन भर की दिनचर्या को सही से करा|

तो आपको भी टाइम टेबल से पढ़ाई को करना चाहिए कितने समय पढ़ना है किस टॉपिक को, कब खाना है, कम टीवी आदि देखना है|हा संभव हो दिन पूरे दिन में आप 4 से 5 घंटे पढ़ाई तो करें ही अधिकतर समय सुबह ही पढ़ाई करें बेहतर रहेगा|


इन्हे भी सीखे- कौन सी स्कील सीखे

12- खाने पीने का विशेष ध्यान रखे?


पढ़ाई के दौरान आपको किसी भी बाहरी झाने को नहीं खाना चाहिए साथ ही हलके भोजन का सेवन संभव हो तो तरल पदार्थो का सेवन ही करें|फाईबर चीज़ो को खाना चाहिए जो शरीर को लाभ दे|

आपको ड्राई फ्रूट को भी खाना इससे आपके दिमाग़ को ऊर्जा मिलेगी जंक फ़ूड यानि फ़ास्ट फ़ूड को खाने से परहेज करना चाहिए पेट सम्बन्धी समस्याएं ना हो ये काफ़ी अच्छा है|

13- चिंता व नेगेटिव विचारों मन में ना आने दे?


पढ़ाई के दौरान हमें अक्सर नेगेटिव विचार आते रहते है हम चिंता करने लगते है मैंने कुछ नहीं किया एग्जाम में पास हो जाऊंगा या नहीं, क्या प्रश्न आएंगे आदि तो आपको पढ़ाई पर केवल फोकस करना है किसी भी नकारात्मक सोच को नहीं आने देना है आपको अपने सिलेबस के अनुसार नोट्स को बनाना है इससे आपकी पढ़ाई की चिंता दूर होंगी|

14- ऑनलाइन टेस्ट भी दे?


आपको कॉम्पीटिशन एग्जाम से पहले कुछ ऑनलाइन टेस्ट को करना है इससे आपकी तैयारी अच्छी हो जाएगी आपको अपने विषय से सम्बंधित ऑनलाइन पेपर इंटरनेट पर मिल जायेगे|ऐसा करने से एग्जाम का प्रेशर दूर होगा|

15- दोस्तों के साथ चर्चा करें?

जब आप पढ़ाई करते है तो आपको अपने मित्रो के साथ भी कुछ कुछ समय पर चर्चा भी अवश्य करनी है इससे एक दूसरे के मन में प्रश्ननो के आने की शंका भी दूर होंगी|कुछ प्रश्न ना समझ आने पर आप उनसे पूछ सकते है या उनको बता सकते है|

वैसे ये विधि उत्तम है लेकिन इसके कारण से आपके अंदर ये चीज भी आ सकती है दोस्त मेरे से ज़्यादा तेज है मैंने कम पढ़ा है उसने मुझसे ज़्यादा पढ़ लिया है|इस तरह की प्रवृति को मन में ना आने दे सीखने और सिखाने पर आपको ज़ोर देना है इन व्यर्थ बातो को मन में नहीं लाना है ये एग्जाम की सफलता में बाधक है हमें इनसे संभव हो बचना है|

16- किसी पॉपुलर इंस्टिट्यूट को प्रवेश ले?

आज के समय में काफ़ी सारे कॉम्पीटिशन इंस्टिट्यूट हो गए है तो अगर आपके पास है तो आप इसमें प्रवेश ले सकते है इससे आपको काफ़ी सारे फायदे होंगे क्यूंकि ये इंस्टिट्यूट केवल उन्ही प्रश्ननो को हल करवाते है जिनकी सम्भावना अधिक होती है उसमें टीचर को इतना सारा अनुभव हो जाता है कि वे वही स्टूडेंट को प्रश्न देते है जो एग्जाम में 100% आते ही है|

लेकिन आपको बता दू फिर भी आप अपने सिलेबस के अनुसार एग्जाम की तैयारी करें हा वहा से हिंट मिल जाता है किस तरह के प्रश्न पूरा रोड मेप|

15- समय के महत्त्व को समझें?

आपको समय को महत्त्व देना होगा क्यूंकि समय तभी आपको कुछ देगा निश्चित तौर पर आप समय को टाइम टेबल के अनुसार बाट ले बेकार के कामों को करने से दूर रहे|मोबाइल का इस्तेमाल आवश्यकता पढ़ने पर ही करें और एग्जाम के समय ना ही करें अच्छा है|

16- बेकार समय ना गवाए?


आपको समय के महत्त्व को समझना है इसलिए बेकार के कामों को त्याग दे ोग बच्चे अपना अधिकतर समय मोबाइल में गवा रहे है आपको कम से कम इस्तेमाल करना है|

17 मोबाइल या गैजेट को दूर रखे?

मोबाइल या अन्य आकर्षक वाली चीज़ो को अपने से दूर रखे जब आप पढ़ाई कर रहे हो मोबाइल को ऑफ कर ले इसके आलावा कमरे में लगी घड़ी के अलार्म को भी बंद कर दे ये भी आपको पढ़ाई में बाधा कर सकता है|

18- आवशयक पॉइंट्स को कॉपी में लिखें?

कॉम्पीटिशन एग्जाम के ज़रूरी प्रश्ननो को आपको अपने द्वारा बनाये नोट्स में लिख ले ऐसा करने से आपको जल्दी याद हो जायेगा|इसके आलावा बुक्स के कुछ ज़रूरी पॉइंट्स को नोट्स में लिख ले|


इन्हे भी पढ़े- पढ़ाई करने के नियम

19- याद किया हुआ लिखें?

आपको हमेशा याद किया हुआ पहले लिखना चाहिए अगर मैथ की तैयारी कस्र रहे है तो फार्मूला पहले लिखें जिससे बाद में भूलने की सम्भावना ना रहे|

20- मन को सकारात्मक सोच प्रदान करें?


किसी भी कार्य को करने व सफल होने के लिए विश्वास व सकारात्मक सोच का होना अत्यंत आवशयक होता है|सकारात्मक सोच रखने के लिए आप पुराने सफल लोगो की बातो को सुने व देखे की उन्होंने असफलता पर सफलता किस तरह से प्राप्त करी|ऐसा करने से आपके मन में सकारात्मक विचार आएंगे और आपका ध्यान केवल पढ़ाई पर होगा|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- परीक्षा में फस्ट आने के लिए क्या करें?

उत्तर-आपको परीक्षा में प्रथम आने के लिए इन बातो का पालन करना चाहिए जैसे नोट्स बनाये, रिवीज़न अवश्य करें, स्टडी को स्मार्ट करें, नया सीखे हर रोज लिखें, पढ़ाई का टाइम टेबल बनाये,पढ़ाई को रात के बजाय सुबह ही करें, खान पान का विशेष ध्यान दे, नींद पूरी ले, सकारात्मक विचारों को मन में लाये आदि बातो को अपनाकर फॉलो करके आप परीक्षा में प्रथम स्थान पर आ सकते है|


प्रश्न 2)- 1 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

उत्तर-आपकी परीक्षा बिल्कुल नजदीक अति है तो हम परेशान हो जाते है 1 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें तो इन टिप्स को अपनाये जैसे पिछले वर्ष के पेपर को पढ़े और सोल्व करें, शांत जगह पर पढ़ाई को करें, पढ़ाई के समय आकर्षित चीज़ो मोबाइल, गेम आदि से दूर रहे|


प्रश्न 3)- रिवीज़न कैसे किया जाता है?

पढ़ाई करने के बाद रिवीज़न काफ़ी ज़रूरी होती है एग्जाम पास आने पर समय कम होता है तो ऐसे में आपको रिवीज़न करना चाहिए क्यूंकि इससे कुछ प्रश्न याद हो जाते है आपका मनोबल अच्छा रहता है, नकरात्मक सोच नहीं आती है|

निष्कर्ष -


इस लेख में आपको बताया की कॉम्पीटिशन एग्जाम में सफलता के उपाय तो आपको टाइम टेबल बनाना है, नींद पूरी लेनी है, नकारात्मक विचार को ना लाये, पिछले वर्ष के पेपर को हल करेंआदि बातो को अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.