दुकान चलाने के उपाय|dukaan chalane ke upay?
दुकान चलाने के उपाय?
आज के समय में हर कोई अपना बिज़नेस करने के लिए कर रहा है आये दिन नये नये स्टार्टअप की शुरुआत हो रही है ऐसे में छोटे या मध्यम वर्ग का भी दिमाग़ अपने काम को शुरु करने का मन बना रहा है|
और चाहते है आप पहले दिन से ही दुकान से कमी शुरू हो जाये आपको कुछ बातो का पालन निरन्तर करना चाहिए वैसे किसी स्कील को सीखने में समय लगता है समय के साथ आप उसमे महारत हासिल कर लेते है|
आपकी अपनी कोई दुकान बे या खोलने का प्लान बना रहे है अगर कुछ दुकान चलाने के उपाय की तलाश में है तो आज का लेख आपके लिए ही है तो बिना किसी देरी के जानते है|
Table of Contents
-------------------------------
1- सुबह समय पर खोले
2- ग्राहक से अच्छा व्यवहार करें
3- ग्राहक को सही दाम में बेचे
4- ग्राहक का फीडबैक लेते रहे है
5- अवकाश होने पर सूचना पहले दे
6- बाजार की मांग को समझें
7-व्यर्थ का सामान ना रखे
8-ऑफर को भी दे समय समय पर
FAQ
CONCLUSION
1- सुबह समय पर खोले?
अगर आपकी दुकान है तो आपको सुबह 8 बजे खोल लेनी चाहिए ये आपकी दुकान पर निर्भर करता है काम दुकान कौन सी है कुछ ग्राहकों को सुबह का समय मिलता है अगर आपकी दुकान बंद मिलेगी तो ग्राहक लौट जायेगा|
जब आप सुबह दुकान खोलते है तो पूरा दिन अच्छा समय मिल जाता है जिससे दुकान की बिक्री में वृद्धि होती है साथ ही ग्राहक की संख्या में भी बढ़ोतरी होती है|
इन्हे भी पढ़े- दुकान में ग्राहक बढ़ाने के उपाय
2- ग्राहक से अच्छा व्यवहार करें?
ग्राहक के साथ अच्छा व्यवहार करेंगे तो ग्राहक आपकी दुकान पर रेगुलर आता रहेगा कुछ दुकानदार का आचरण बातचीत अच्छी नहीं होती है जिस कारण से ग्राहक उनसे बचते है चाहे वे कितना भी अच्छा सामान दुकान पर क्यों ना बेचता हो|
इसलिए ग्राहक से अच्छे से बात करें दुकान तभी चलेगी और दुकान अच्छे से मुनाफा भी देगी|
3- ग्राहक को सही दाम में बेचे?
आपको अपनी दुकान का सामान सही दाम में बेचना चाहिए जो दुकान वाले सही दाम वा अच्छी गुणवत्ता का सामान ग्राहकों को बेचते है इससे उसके सामान की बिक्री बढ़ती है और दुकान में लाभ बढ़ता जाता है|
4- ग्राहक का फीडबैक लेते रहे है?
किसी भी कंपनी की कामयाबी में जिस तरह फीडबैक का अहम रोल होता है उसी प्रकार दुकान में भी होता है जब कोई ग्राहक आपकी दुकान से सामान ले जाये तो आप बाद में उनसे पूछे की वे ठीक है सही कार्य कर रहा है इससे आपको ये मालूम हो जाता है वे कितना अच्छा है|
इसके आलावा ग्राहक को भी संतुष्टि हो जाती है कि सामान के बारे में दूकानदार को पता है दुकानदार के द्वारा किसी सामान या प्रोडक्ट कि जानकारी वे ठीक चल रहा है ग्राहक से पूछता है इसी को फीडबैक कहते है इसके द्वारा काफ़ी छोटे लेवल के व्यापारी आज अपनी कंपनी तक बना ली है|
5- अवकाश होने पर सूचना पहले दे?
दुकान अगर आप कल बंद रखेंगे तो आप कोई बोर्ड या लिखित में दुकान के पास चिपका दे संभव हो तो ज़रूरी ग्राहकों को एक दो दिन पहले ही सूचना दे दे कि कल दुकान बंद रहेगी|
ऐसा करने से ग्राहक आपसे एक दिन पहले ही सामान ले लेगा जो उसे चाहिए मिल जायेगा साथ में भरोसा भी बना रहेगा वे ग्राहक किसी अन्य तीसरी दुकान पर नहीं जायेगा जिससे वे ग्राहक आप के साथ जुडा रहेगा|ये काफ़ी प्रभावशाली तरीका है|
6- बाजार की मांग को समझें?
बाजार में आये दिन नई नई चीज़े आ रही है चाहे वे कपडे हो या मोबाइल हो या अन्य कोई चीज ऐसे में आपको अपनी दुकान को मांग के अनुसार चलना है क्या ग्राहक मांग रहे है डिमांड किसकी अधिक है|
जैसे गर्मियों में टी-शर्ट अधिक चलती है वही कुर्ती का भी अपना समय होता है तो इस तरह से आपको कार्य करना है ट्रेंडिंग चीज़ो को देखना है मार्किट में जाकर और नया हो तो ले आये|
7- व्यर्थ का सामान ना रखे?
कुछ दुकानदार दुकान को भरने के लिए दुकान के अंदर ऐसे सामानो को रख लेते है जिसकी डिमांड समाप्त हो चुकी है अगर ऐसे सामानो को दुकान पर रखेंगे तो गर्राहक दुकान के बाहर से ही अंदाजा लगा लेगा आपके पास कुछ नया नहीं है|
काफ़ी लोग ऐसी गलती करते है आपको नई नई चीज़ो को दुकान के बाहर लटकाना है जिससे ग्राहक आकर्षित होकर दुकान पर आये|
8- ऑफर को भी दे समय समय पर?
आपको दुकान को चलाने के लिए ग्राहकों को लुभाने के लिए बीच बीच में ऑफर भी लाने चाहिए इसके साथ ये फ्री है जैसे कार्य को करके भी आप बिक्री को बढ़ा सकते है|
वैसे कई सारी कंपनी भी थोक व्यापारियों को ऐसे ऑफर देते है जिसका लाभ छोटे व्यापारी को तो मिलता है साथ में ग्राहक को भी|एक बात देखी गई है लोग ऑफर के लालच में दुकान तक आ जाते है जिसके कारण उनको कुछ ना कुछ सामान खरीदना ही पड़ जाता है|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- सुबह दुकान कितने बजे खोलना चाहिए?
उत्तर - सुबह दुकान वैसे तो 8 से 9 बजे के बीच खोल लेनी चाहिए लेकिन ये आपकी मार्किट पर निर्भर करती है दुकान खुलने का क्या समय है अगर अपनी दुकान घर पर है तो किसी भी समय खोल सकते है जितने लम्बे समय तक खुलेगी आपके पास ग्राहक उतनी अधिक आएंगे लाभ होगा|
प्रश्न 2)- ग्राहक को आकर्षित कैसे करें?
उत्तर-ग्राहक को आकर्षित करने के लिए दुकान के बाहर नयी नयी चीज़ो को रखना चाहिए जिससे आते जाते लोग देखेंगे और अंदर दुकान में प्रवेश करेंगे|इसके आलावा सामान छूट में दे और कलर और नये नये ब्रांड पर महीने में छूट मेला लगाए|
प्रश्न 3)- व्यापार में वृद्धि के लिए क्या करना चाहिए?
उत्तरh-ग्राहक से अच्छे से डील करें, निरंतर कार्य करें, नये नये विचारों को बिज़नेस में लेकर आये, ग्राहक को अच्छी गुणवत्ता प्रदान करें घर तक, आदि अगर आपका प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
निष्कर्ष CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया कि दुकान चलाने का तरीका वैसे तरीके कुछ खास नहीं होते है बस वे हमें याद ही नहीं रहते है सुबह जल्दी दुकान खोले, ग्राहक से अच्छे से बात करें दुकानदार, बैठने का प्रबंध रखे, ग्राहक कि डिमांड को समझें, नये नये चीज़ो को लाये, दुकान के बाहर नई चीज़ो को सजाये|अगर आपको कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment