एक साल तक एयरकंडीशनर का उपयोग ना करने पर क्या होता है?

 एक साल तक एयरकंडीशनर का उपयोग ना करने पर क्या होता है?


आज के समय में एसी की ज़रूरत दिन प्रीतिदिन बढ़ती जा रही है लाखो लोग कूलऱ पंखे को छोड़कर एसी को अपना रहे है क्यूंकि गर्मियों में इसके बिना कुछ नहीं|इसके आलावा कुछ लोग एसी तो खरीद लाते है परन्तु एसी का उपयोग ना करते है वे पंखे व कूलर से ही खुश है क्यूंकि वे केवल एसी को केवल दिखावे की वस्तु उपकरण मानते है|


एसी की लाइफ कितनी होती है?


वही कुछ किसी कारण वश एसी का इस्तेमाल इसलिए नहीं कर पाते है क्यूंकि वे जॉब या अन्य कार्य से अपने घर से काफ़ी लम्बे समय तक बाहर रहते है वही 1 साल तक एयरकंडीशनर का उपयोग ना करने पर क्या होता है? तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे यदि एसी को लम्बे समय तक बंद करते है तो क्या क्या समस्याएं आ सकती है|एसी में धूल मिट्टी जमने लगती है|

अगर उसे ठीक से कवर ना किया जाये तो गैस, लीकेज, फैन मोटर जाम की समस्या, आदि फाल्ट आ सकते है तो अगर के इस लेख में उन्ही बातो को जानेगे जिस पर लेख आधारित है तो बिना किसी देरी के शुरू करते है|

1- एसी की फैन मोटर जाम होना?


हम जानते है एसी की कार्यप्रणाली मैकेनिक सिस्टम व इलेक्ट्रिकल पर कार्य करती है इसके आलावा एसी में फैन मोटर इलेक्ट्रिकल पर कार्य करती है ये गर्म हवा को बाहर निकालती है|

अगर किसी कारण से मोटर को लम्बे समय के लिए बंद कर देते है तो चुंकि मोटर में बेयरिंग होते है जो लम्बे समय तक कार्य ना करने के कारण जाम हो जाते है तो यदि आपका एसी में लम्बे समय तक बंद है तो आपके एसी की फैन मोटर ख़राब हो सकते है|

संभव हो तो एसी को कुछ समय अंतराल पर ज़रूर चलाये ताकि फैन मोटर भी एसी कार्य में बाधा उत्पन्न ना करें|



2- एसी का कंप्रेसर पार्ट्स जाम होना?


एसी सिस्टम में कंप्रेसर काफ़ी मुख्य पार्ट होता है यूँ कहिये एसी सिस्टम का दिल होता है इसके अंदर कई सारे मैकेनिकल पार्ट्स होते है जो अगर लम्बे समय तक नहीं कार्य करते है तो वे जैस्मिन हो सकते है|इसलिए आपको एसी को कुछ समय पर चलाना ही चाहिए तक कंप्रेसर ख़राब ना हो व मरम्मत खर्चा भी कम से कम आये|

3- एसी की गैस लीकेज होना?

एसी में गैस लीकेज कई कारणों से होती है ये कारण भी अत्यंत महत्वपूर्ण होता है जब आप अपने एसी को लम्बे समय के लिए बंद करते है तो एसी गन्दा होने के कारण वे लीकेज को दावत देता है और कंडसर कॉइल आदि से लीक हो जाती है|

4- एसी गैस चोकिंग होना?

एसी का प्रयोग हमें लगातार ही करना ही चाहिए परन्तु सर्दियों में कम या ना के बराबर होता है अगर बात करें तो एसी बंद रहने पर गैस चोकिंग की समस्या भी आ सकती है इसमें आपके एसी पाइप में तेल जाम जाता है जब आप लम्बे समय के बाद एसी को चालू करते है तो गैस रुक रुक कर बहती है एसी चौक होती है|इसके आलावा गैस चोकिंग एसी में वैक्यूम ठीक से ना होने से भी होता है|

5- एसी को कवर करना चाहिए?


एसी को सर्दी में कवर करना ज़रूरी है क्यूंकि एसी उस समय बंद होता है और बाहरी धूल भी अंदर आने लगती है इसके आलावा आंधी पानी बरसात के मौसम में पानी एसी के अंदर जा सकता है जिससे एसी में जंग लगने लगता है और एसी के कुछ हिस्सों में जमा होने लगता है इससे एसी जल्दी ख़राब हो जाता है|

6- क्या पुराना एसी भी ख़राब होता है बंद करने से?


नया हो अथवा पुराना यदि आप एसी को लम्बे समय 1 साल तक बन करके रखते है थोड़ा बहुत ही नहीं चलाते है तो समस्या आना स्वाभाविक है गैस चॉक, गैस लीकेज, पार्ट्स जाम आदि इसलिए बंद ना करें|

7- क्या 1 साल बाद एसी में गैस डलवानी पडती है?


ऐसा कुछ भी नहीं ये एक ग़लतफहमी है जो लोग बताते है कि हर साल गैस डलवानी पडती है आपको बता दू एसी लीकेज होने पर ही समाप्त होती है उससे पहले नहीं|एसी कई ऐसे भी है जो 40 साल से आज भी चल रहे है बिना गैस चार्ज किये ऐसा इसलिए संभव हुआ क्यूंकि रखरखाव अच्छा हुआ, एसी का ब्रांड अच्छा था, एसी कि कॉइल में कोटिंग हुई थी आदि|आजकल के नये एसी कि तुलना में पुराने एसी कम लीकेज होते तो क्यूंकि उनकी गुणवत्ता आज से बेहतर थी|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- एसी कि लाइफ कितनी होती है?

उत्तर-एसी कि लाइफ आपके रखरखाव और गुणवत्ता, ब्रांड पर निर्भर करती है सर्विस कार्य आदि वैसे 20 साल मान सकते है|

निष्कर्ष- CONCLUSION


इस लेख में हमने सीखा की एसी 1 साल प्रयोग ना करने पर क्या होता है वैसे एसी को बंद नहीं करना चाहिए चलाते रहना चाहिए|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो ज़्यादा शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.