फेसबुक पर फॉलोवर कैसे बढ़ाये|facebook per follower kaise badhaye?

 फेसबुक पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाये?


आज के समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल हर कोई कर रहा है अगर बात करें तो फेसबुक भी पॉपुलर मीडियम हो गया है लोग पहले के समय में इसको केवल टाइम पास के कार्यों में बर्बाद करते थे|




लेकिन आज के समय में इस प्लेटफार्म को इनकम के लिए प्रयोग कर रहे है अगर आपके पास फेसबुक अकाउंट है और आप भी उस पर अपने फॉलोवर को बढ़ाना चाह रहे है ताकि इनकम हो लोग अधिक जुड़े तो आपको आज जानकारी मिलेगी|

फेसबुक पर फॉलोवर कैसे बढ़ाये तो इसके आलावा अपने स्मार्टफोन के अंदर फेसबुक हर कोई यूज़ कर रहा है अगर फेसबुक पर फॉलोवर की संख्या अधिक होती है तो लाइक भी बढ़ते है तो बिना किसी देरी के लेख शुरुआत करते है|

फॉलोवर को बढ़ाने के लिए हमें फेसबुक पर क्या करना चाहिए?


अगर आपको किसी भी कार्य में सफलता पानी है तो कांसिस्टेंसी के साथ निरन्तर कार्य करना होता है कुछ लोग लगातार कंसीस्ट होकर काम करते है सफल हो जाते है इसलिए आपको कही जाने की ज़रूरत नहीं है|कांसिस्टेंसी के साथ कार्य रेगुलर करने से ही आप एक सफल व्यक्ति बनते है|

कुछ फेसबुक करने वाले भाई अपने फेसबुक पर ऑटो फॉलोवर एप्लीकेशन का प्रयोग करते है व अन्य शॉर्टकट तरीके अपनाते है|जिसका यह परिणाम होता है कि उनका फेसबुक खाता बंद कर दिया जाता है तो इसलिए गलत तरीके को छोड़कर हमें सही तरीको को इस्तेमाल करना चाहिए ताकि फॉलोवर बढ़े ना की कम हो|

फेसबुक खाते में फॉलोवर को कैसे देखते है?


नहीं दिखते है फॉलोवर क्यूंकि आमतौर से मुख्य रूप से फॉलोवर की सेटिंग को सामान्य रूप से पब्लिकली ऑन नहीं किया है|


फेसबुक के फॉलोवर को कैसे बढ़ाये?


ऐसा कोई नहीं नहीं है कि आपने कोई सेटिंग करी जिससे आपके फॉलोवर बढ़ जाये उसके लिए केवल रामबाण यह है कि आपको हमारे एक्टिविटी वर्क करना है आपको कुछ तरीको को अपनाना होता है|

जिससे कुछ ही समय में आपके फॉलोवर की संख्या में वृद्धि होनी शुरुआत हो जाती हैअगर बात करें तो लोग फेसबुक पर कई ट्रिक अपनाते है फॉलोवर बढ़ाने के लिए बढ़ भी जाते है लेकिन दुर्भायवश फिर तेजी से फॉलोवर की संख्या भी कम होना शुरुआत हो जाती है|

यदि आप ओरिजनल तरीको को अपनायेगे तो तो इससे आपके फॉलोवर तो बढ़ेगे ही और लाइक के बढ़ने की सम्भावना भी बढ़ जाएगी जब आप वैल्यूबल कंटेंट देंगे|


इन्हे भी पढ़े- Blogger Meaning in Hindi 

1- आप फेसबुक एड्स का प्रयोग कीजिये?


आप एड्स दिखाकर भी फॉलोवर को आसानी से बढ़ा सकते है अगर आप कम या बिना मेहनत करे जल्दी से जल्दी तेज गति से फेसबुक पर फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते है तो 

इसके लिए आप फेसबुक एड्स का उपयोग कर सकते है |इसके जरिए से आप अपने फेसबुक पेज के किसी भी पोस्ट आसानी से प्रमोट कर सकते है जिसके उपरांत आपका प्रमोटेड पोस्ट ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचेगा जिससे की अधिक से अधिक लोग आपके पोस्ट को लाइक भी करेंगे सम्भावना अधिक होंगी कि आपके फेसबुक पेज को फॉलो करेंगे|

आपकी जानकारी के लिए बता दू यह भी कि आप फेसबुक एड्स को केवल और सिर्फ अपने पेज पर रन चला सकते है|

इसके आलावा आप अपने फेसबुक अकाउंट पर फेसबुक एड्स को रन कर सकते है और फेसबुक एड्स को रन करने के लिए आपको फेसबुक को पैसे भी देने होंगे लेकिन इसका यह लाभ भी होगा कि इससे आपके फॉलोवर्स की संख्या बहुत जल्द बढ़ जाएगी|


2- लोगो के साथ कॉलेबोरेशन करें?


आप फेसबुक का इस्तेमाल करते है तब आपके कई सारे फेसबुक के माध्यम से ही ऑनलाइन दोस्त बन जाते है ऐसे मे आपको अपने फेसबुक के दोस्तों के साथ Collab करना चाहिए सर्वप्रथम आप अपने किसी मित्र के साथ मिलकर एक कंटेन्ट को तैयार कीजिये जैसे की आप दोनों साथ मे कई सारे फोटो खिचवा सकते है|

और उस फोटो को आप अपने मित्र को कहे कि वे अपने फेसबुक अकाउंट पर सिर्फ आपको Tag करके पोस्ट करिये और आप भी एक फोटो सिर्फ अपने दोस्त को Tag करके पोस्ट करिए|

इससे होगा यह कि आपके दोस्त के फॉलोवर्स आपके बारे मे जानेंगे जिससे वे आपको फॉलो भी कर सकते है और आपके फेसबुक अकाउंट के फॉलोवर्स आपके दोस्त के बारे मे जानेंगे जिससे आपके फॉलोवर्स आपके दोस्त को भी फॉलो कर सकते है मतलब सीधे कहे तो इससे दोनों को फायदा होगा ये बेहतर तरीका है जल्दी फ़ॉलोवर बढ़ाने का|

3- अन्य प्रकार के सोशल प्लेटफार्म पर लिंक करें खाते को?


बहुत सारे प्लेटफार्म है आप जितने भी सोशल मीडिया इस्तेमाल करते है उन सभी सोशल मीडिया के अपने अकाउंट पर अपने फेसबुक अकाउंट को अवश्य लिंक कर दे जैसे की अगर आपका यूट्यूब पर चैनल है तब About वाले सेक्शन मे अपने फेसबुक को लिंक कर दे एवं अपने यूट्यूब चैनल के वीडियोज के Description पर भी अपने फेसबुक अकाउंट का लिंक डाल दीजिये|

आपको इससे यह लाभ होगा कि आपके अन्य सोशल मीडिया अकाउंट के फॉलोवर्स जब आपके प्रोफाइल पर जाएंगे तब उन्हे आपके फेसबुक अकाउंट के बारे मे पता चलेगा जिससे की वे आपके दिए गए लिंक पर क्लिक कर के फेसबुक प्रोफाइल को Visit करेंगे और जब उन्हे आपका फेसबुक प्रोफाइल पसंद आएगा तब वे उसे फॉलो भी कर पाएंगे|

4- एक समय तय करें शेयर करने का?


आपको सफलता प्राप्त करनी है तो समय तय करें पोस्ट का जब भी आप अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर रहे है तब आप Timing पर विशेष ध्यान दे क्योंकि जब आप एक ही समय मे अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट Publish करेंगे तब इससे एक Consistency बन जाएगी मतलब जब आप एक ही समय मे अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट Publish करेंगे तब आपके फेसबुक अकाउंट के फॉलोवर्स और मित्रों को यह मकुम हो जायेगा आप एक समय पर डालते है वे उसी समय पर आएंगे आपके पास|

ऐसा करके काफ़ी लाभ होगा जिससे की वे उसी समय मे फेसबुक पर एक्टिव रहेंगे और आपके द्वारा किये गये पोस्ट को विजिट भी करेंगे और लाइक भी करेंगे एवं इससे आपके फेसबुक अकाउंट की बढ़ोतरी भी काफी बढ़ जाएगी जिस वजह से अधिक से अधिक लोगों तक आपके अकाउंट का Impression जाएगा और अधिक से अधिक लोग आपके अकाउंट को फॉलो करने लगेंगे|

5- अन्य सोशल पर शेयर करें पोस्ट रोजाना?


आपको सोशल प्लेटफार्म में अपनी पहचान बनानी है तो एक्टिव रहने के साथ साथ आप जब भी आप अपने फेसबुक अकाउंट पर कुछ नया पोस्ट कर रहे है तब उसका लिंक अपने अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर भी जरूर शेयर करें क्योंकि ऐसा करके आपके अन्य सोशल मीडिया अकाउंट के Followers आपके फेसबुक अकाउंट पर Redirect होंगे और जब उन्हे आपके फेसबुक अकाउंट के बारे मे पता चलेगा तब वे उसे भी फॉलो कर लेगे ये तरीका उत्तम है|

इस बात का विशेष ख्याल करें आप जब अपने फेसबुक अकाउंट पर कुछ पोस्ट कर रहे है तब उस पोस्ट का लिंक अन्य सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब इत्यादि पर भी अवश्य शेयर करे इससे आपके फेसबुक अकाउंट पर फॉलोवर्स की अवश्य ही बढ़ोतरी होगी ये काफ़ी प्रभावशाली तरीका है|

6- गलत जानकारी शेयर बिल्कुल भी ना करिये?


कंटेंट राजा माना जाता है अगर आपको सोशल प्लेटफार्म पर कामयाबी पानी है परन्तु कुछ लोग इसके विपरीत चलते है कई सारे ऐसे लोग होते है जो की अपने फेसबुक अकाउंट पर उलटे सीधे कंटेन्ट पोस्ट शेयर करते रहते है|

 जो बिल्कुल गलत है गलत है क्योंकि गलत कंटेन्ट पोस्ट करने की वजह से आपके फॉलोवर्स और मित्र आपसे Irritate होकर Unfriend और Unfollow कर देंगे जिससे की आपके फॉलोवर्स और मित्रों का संख्या कम होगा क्यूंकि हर किसी को सही useful जानकारी चाहिए गलत कंटेंट में समय बर्बाद कोई नहीं करना चाहता है|

आप जब आप अपने अकाउंट पर गलत कंटेन्ट पोस्ट करते है तब इससे यह नुकसान भी होता है की फेसबुक आपके अकाउंट की Reach को कम कर देता है क्योंकि यह फेसबुक के नीतियों के खिलाफ होता है और अक्सर फेसबुक उन अकाउंट को ब्लॉक कर देता है जो की इनके नीतियों, नियमों का पालन नहीं करता है|

7- निरन्तर हर दिन पोस्ट का समय तय करें?


निरन्तर कार्य सफलता की कुंजी में आता है आपको बता दे की फेसबुक पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए हमें अपने फेसबुक अकाउंट पर रोजाना कुछ न कुछ पोस्ट करना होगा क्योंकि इससे आपके अकाउंट का Engagement अच्छा होगा जिसकी वजह से आपके फेसबुक अकाउंट का Impassion अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचेगा जो एक अच्छा साधन होगा|

जब हम किसी भी सोशल मीडिया पर रोजाना कुछ न कुछ पोस्ट करते है तब इससे अकाउंट की Growth बढ़ जाती है यूजर आते है जुड़ते है एवं जब आप अपने फेसबुक अकाउंट पर रोज पोस्ट करेंगे तब इससे आपके फॉलोवर्स और मित्रो दोनों के पास Reach out होगा|

 जिसकी वजह से उन्हे यह पता लगेगा की आप फेसबुक पर Active है इस वजह से आपके फॉलोवर्स आपको कभी Unfollow नहीं करेंगे और आपके मित्र आपको कभी Unfriend नहीं करेंगे वे समझ जायेगे कि कोई ना कोई जानकारी आज हमें प्राप्त होंगी और वे एक्टिव रहेंगे|

8- मित्र अधिक बनाये?


आपकी जानकारी के लिए बता दू अगर आप अपने फेसबुक पेज के फॉलोवर्स को सच में बढ़ाना चाहते है तब आपको मित्र बनाने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है, वही अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट के फॉलोवर्स को बढ़ाना चाहते है तब आपके सबसे पहले 5000 हजार मित्र बनाने ही चाहिए क्योंकि यह फेसबुक का Friend लिमिट है इसके बाद आप अपने फेसबुक पर मित्र नहीं बना सकते है|

आप फेसबुक पर 5000 मित्र बना लेते है तब इससे पहला लाभ यह होगा की आपके पोस्ट की Reach अधिक से अधिक होगी जिस वजह से आपके पोस्ट पर Likes अधिक आएंगे और जब भी कोई नया व्यक्ति जुड़ना चाहेगा तब इसके लिए उसे आपको फॉलो करना होगा जिससे की आपके फॉलोवर्स मे वृद्धि भी होंगी|

9- एक्टिव हर दम रहिये?


कोई भी कार्य हो अगर आप एक्टिव है तो वे बेहतर होगा ठीक ये इस पर लागू होता है अपने फेसबुक अकाउंट के फॉलोवर्स को सचमुच मे बढ़ाने की चाहत रखते है तब आपको अपने फेसबुक अकाउंट पर रोजाना एक्टिव रहना होगा|

इसका अर्थ यह बिल्कुल नहीं है की बस दिनभर फेसबुक ही चलाते रहे समय समय पर चलाये कहने का यह मतलब है की आपको रोजाना दिन के किसी भी एक समय मे Active रहना है वे आपके अनुसार हो सकता है|

 अगर आपको रात मे 1 घंटे का समय खाली मिलता है तब 1 घंटा फेसबुक पर एक्टिव रहे क्योंकि सोशल मीडिया साइट्स Consistency वाले Algorithm को फॉलो करती है चाहे वह यूट्यूब, फेसबुक या इंस्टाग्राम ही क्यों न हो। अगर हम इनमे Active नहीं रहते है तब हमारे अकाउंट की Growth Automatic ही कम हो जाती है इसलिए निरन्तर एक्टिव रहना ही सफलता दिलाता है|

FAQ- 


प्रश्न 1)- फेसबुक पर फॉलोअर्स बढ़ाने से क्या होता है?

उत्तर- आपकी जानकारी के लिए बता दू कि आपके फेसबुक पर जितना अधिक फॉलोवर्स होगा उतना अधिक ही आपका फेसबुक अकाउंट आकर्षक सुन्दर लगेगा और जब भी आप पोस्ट करेंगे तब आपके पोस्ट पर उतने अधिक ही लाइक आएंगे|

निष्कर्ष-


इस लेख में आपको फेसबुक पर फॉलोवर कैसे बढ़ाये बताया गया है आपको रोजाना कंटेंट डालना है, वैल्यूबल कंटेंट शेयर करना है अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

                                                        

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.