फ्रिज में कंप्रेसर बदलने में कितना खर्चा आता है?

 फ्रिज में कंप्रेसर बदलने में कितना खर्चा आता है?


फ्रिज में कंप्रेसर का मुख्य कार्य होता है अगर बात करें तो यह रेफ्रीजिरेंट या गैस को समस्त रेफ्रीजिरेशन सिस्टम में घुमाने का कार्य कार्य करता है|कंप्रेसर प्रेशर उत्पन्न करता है जिससे गैस अवस्था परिवर्तित होती है जिससे ठंडा पैदा होती है|


फ्रिज कंप्रेसर बदलने में कितना खर्चा आता है?


कंप्रेसर फ्रिज में रिसीप्रोकेटिंग सील्ड टाइप प्रयोग किया जाता है यह मैकेनिकल कार्यप्रणाली होती है इस कारण अंदुरुनी पार्ट्स घिसने लगते है और कंप्रेसर की जुडी समस्याएं आती है व अन्य वोल्टेज के कारण वाइंडिंग जल जाती है प्रेशर कम होना तो सवाल उठता है फ्रिज में कंप्रेसऱ बदलने में कितना खर्चा आता है आज का लेख इसी से जुडा हुआ है बिना देरी के जानते है|

1- फ्रिज में कंप्रेसर का काम क्या होता है?


फ्रिज में कंप्रेसर गैस को पंप करता है और प्रेशर की सहायता से गैस घूमती है जिसके कारण तापमान कम ज़्यादा होता है इसी कारण से फ्रिज में ठंडक उत्पन्न होने लगती है अगर बात करें तो जो रेफ्रीजिरेंट होता है उसका गुण होता है अगर उसका तापमान बढ़ाया जाता है तो वे वैपर अवस्था में आती है वही तापमान कम करने पर तरल अवस्था में आ जाती है|

कभी कभी कंप्रेसर का प्रेशर कम हो जाता है तो तब कूलिंग की समस्या आने लगती है एक निश्चित प्रेशर रहना अत्यंत आवशयक होता है|


2- फ्रिज में कंप्रेसर कौन कौन से प्रयोग होते है

वैसे तो रेफ्रीजिरेशन सिस्टम में कई तरह के कंप्रेसर प्रयोग में लाये जाते है परन्तु फ्रिज में केवल एक ही प्रकार का होता है हेर्मेटिक सील्ड सील्ड टाइप रेसिप्रोकेटिंग टाइप) किया जाता है इसमें वेल्डिंग होता है इसके अंदर आयल व अन्य पार्ट्स लगे होते है|

3- फ्रिज में कितना प्रेशर ठीक माना जाता है?


फ्रिज में ठंडक उत्पन्न करने में कंप्रेसर का प्रेशर काफ़ी महत्त्वपूर्ण होता है वैसे फ्रिज में ठीक अच्छा प्रेशर 500 psi होना ही चाहिए जिसमे कूलिंग अच्छी होती है वही अगर यह प्रेशर इससे कम होने लगता है 200 psi ही रह जाता है तब कूलिंग की समस्या फ्रिज में आने लगती है|

4-फ्रिज के कंप्रेसर ख़राब होने के कारण?


फ्रिज में कंप्रेसर ख़राब होने के वैसे तो कई कारण होते है आज आपको इन्ही के बारे में बता रहे है ---

1- वोल्टेज कम ज़्यादा होने के कारण भी कंप्रेसर ख़राब हो सकते है|

2- फ्रिज पुराना होने पर कंप्रेसर भी पुराना होने लगता है इसके अंदुरुनी पार्ट घिस जाते है जिसके कारण प्रेशर कम होने लगता है, वाइंडिंग कमजोर हो जाती है आदि|

3- कंप्रेसर में सॉर्ट अर्थ हो जाना यह बहुत अधिक वोल्टेज का परिणाम होता है जिसमे कंप्रेसर की बॉडी सॉर्ट हो जाती है|

4- पुराना कंप्रेसर फ्रिज में लगाने के कारण भी वे जल्दी ख़राब होने लगता है|

5- रिले औऱ ओवरलोड प्रोटेक्टर का ख़राब होने से|

6- फ्रिज को सही तरीके से शिफ्ट ना करना उल्टा सीधा उठाने से कंप्रेसर ख़राब हो सकता है|



5- फ्रिज कंप्रेसर कितने रूपए का आता है?


फ्रिज में कंप्रेसर अलग अलग क्षमता लीटर के अनुसार आते है अगर फ्रिज 190 लीटर का है तो कंप्रेसर उस क्षमता का लगेगा और अगर फ्रिज 250 लीटर का है तो उसके अनुसार लगेगा|अगर फ्रिज की क्षमता के अनुसार आप कंप्रेसर का चयन ठीक से नहीं करते है तो कूलिंग की समस्या आएगी और इसके कारण बिजली बचत भी होंगी|

फिर भी आपको कुछ कंप्रेसर की जानकारी मॉडल के अनुसार दी गयी है आपको मदद मिलेगी-

• 100 लीटर से 200 लीटर - 1340 मॉडल टेकमशाह- 2800

• 200 लीटर से 320 लीटर - 1365 मॉडल टेकमशाह- 3700

• 320 लीटर से 320 लीटर - LG 72 नंबर कंप्रेसर-4500

6- फ्रिज कंप्रेसर कहा से फिट करवाना चाहिए?


फ्रिज का कंप्रेसर ख़राब होने पर आपको उसे कहा से बदलवाना चाहिए तो आपके पास दो रास्ते होते है जो निम्न है|

1- लोकल मैकेनिक- लोकल फ्रिज मैकेनिक का मरम्मत मूल्य कम होता है इसमें कार्य में अच्छे से होने की समस्या रहती है क्यूंकि उससे पास प्रॉपर टूल नहीं होते है और कार्य विधि की भी जानकारी कम होती है काम में सावधानी क्या क्या रखे जिससे दुर्घटना होने की सम्भावना बढ़ सकते है|हाँ अगर मैकेनिक अच्छा है और जन पहचान का है तो आप उससे करवा सकते है|

2- कंपनी सर्विस सेंटर- कंपनी का कार्य अच्छे मैकेनिक करते है जिनको पूरी तरह से ट्रेनिंग दी जाती है फ्रिज में कैसे कार्य करना है सावधानी व कस्टमर से कैसे बात करनी है|
इसके आलावा कंपनी के कार्य में सफाई होती है जिससे गैस लीकेज व मरम्मत के काफ़ी सालो तक कोई समस्या नहीं आती है वही लोकल मैकेनिक के कार्य में हो सकती है क्यूंकि वे कंप्रेसर बदलने पर वैक्यूम नहीं करते है जिससे गैस चोकिंग का खतरा रहता है|



7- वारंटी में कंप्रेसर ख़राब हो गया है क्या करू?


फ्रिज जब आप नया लाते है खरीदकर तो कंपनी उसकी वारंटी देती है साथ ही कंप्रेसर मेहगा होने के इसकी भी गारंटी मिलती है यह 5 साल या 10 हो सकती है यह कंपनी की पॉलिसी पर निर्भर करती है कौन क्या दे रही है लेकिन आपको बता दू आजकल के फ्रिज इन्वेर्टर में 10 साल गारंटी मिल रही है यह बात तो हो गयी वारंटी की|इसके आलावा अगर इस समय सीमा वारंटी के दौरान कंप्रेसर में कोई समस्या खराबी आ जाती है तो आपको लोकल मैकेनिक से उसको ठीक नहीं करवाना है क्यूंकि वारंटी में कंपनी मुफ्त में कंप्रेसर बदलकर देती है साथ ही कुछ कोमान्य गैस भी फ्री में चार्ज करती है|अपक्क केवल फ्रिज के साथ आये बिल को देना होता है|

वारंटी के दौरान आपको कोसी भी लोकल मैकेनिक से फ्रिज को चेक या मरम्मत कार्य नहीं करवाना चाहिए इससे वारंटी की पॉलिसी का पालन नहीं माना जाता है वारंटी भी कई बारे समाप्त हो जाती है|



8- क्या फ्रिज में पुराना कंप्रेसर लगा सकता है?


कुछ भाई सवाल पूछते है कि मै अपने फ्रिज मै पुराना कंप्रेसर लगा सकता हूँ तो मै तो यही सलाह दुगा आप नया ही लगाए क्यूंकि पुराने कि ना ही वारंटी मिलती है और ना ही अधिक चलते है|जिससे आपके धन बर्बाद होता है क्यूंकि कंप्रेसर के अंदुरूनी पार्ट्स मेटल के होते है अगर आप इसमें पुराना कंप्रेसर लगवाते है तो यह पहले से ही घिसे होते है समस्या आने की सम्भावना अधिक रहती है|

9- फ्रिज कंप्रेसर रिपेयरिंग?

अगर आपका कंप्रेसर ख़राब हो गया है तो आप इसको रिपेयरिंग भी कर सकते है लेकिन एक बात आपको बता दू रिपेयरिंग वाले कंप्रेसर कम चलते है|इसके आलावा रिपेयरिंग वाले कंप्रेसर में समस्याएं अधिक आती है कई बारे करंट भी आ जाता है जो दुर्घटना का कारण भी बनता है इसलिए मेरी सलाह अपको यही है आप ना ही रिपेयरिंग कार्य करें और ना ही लगाए संभव हो तो नया कंप्रेसर ही लगाए यह अधिक चलते है|

10- फ्रिज कंप्रेसर कहा मिलता है?


फ्रिज कंप्रेसर आपको फ्रिज एसी मार्किट में मिल जाता है आपको कंप्रेसर मॉडल को बताना होता है आप मोबाइल में फोटो ले ले मॉडल नंबर कंप्रेसर के ऊपर लिख रहता है|

इसके आलावा ऑनलाइन से भी आप कंप्रेसर मगा सकते है मेरी सलाह है आप शॉप से ही कंप्रेसर ख़रीदे बेहतर है|

11- कंप्रेसर बदलने से पूर्व क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए?


कंप्रेसर फ्रिज का मुख्य भाग होता है इसके बदलाव के समय कुछ सावधानी का पालन करना चाहिए जो ऐसे है ---

1- कंप्रेसर को सीधा रखे क्यूंकि आयल निकलने की सम्भावना हो सकती है|

2- कंप्रेसर लगाने से पहले कंप्रेसर की रबर ग्रुमेंट लगा ले ताकि कंप्रेसर कम्पन ना करें|

• कंप्रेसर लगाने के बाद और गैस चार्जिंग से पूर्व वैक्यूम को अवश्य करें ताकि चोकिंग की समस्या ना आये|

• कंप्रेसर कुशल कारीगर से ही करवाये ताकि फ्रिज लम्बे समय तक कार्य करें|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- क्या फ्रिज को हमेशा ऑन रखना चाहिए?

उत्तर- आपको फ्रिज को हमेशा ऑन रखना चाहिए क्यूंकि फ्रिज बंद करने से कंप्रेसर पार्ट्स जाम होने लगते है और गैस चोकिंग की समस्या भी आने लगती है|

प्रश्न 2)- फ्रिज का प्रयोग करते कौन सी सावधानी रखनी चाहिए?

उत्तर- वोल्टेज का ध्यान रखे वोल्टेज स्टेबलाइज़र को लगाए, फ्रिज को बारे बारे शिफ्ट ना करें, फ्रिज को कीचन में ना रखे और फ्रिज को दीवार से उचित दूरी पर रखे ताकि हवा कंडसर कॉइल में लगे और कूलिंग अच्छी हो|

प्रश्न 3)- फ्रिज का कंप्रेसर ख़राब हो जाये तो क्या करना चाहिए?

फ्रिज कंप्रेसर ख़राब हो जाये तो फ्रिज बंद कर दे कंपनी को कॉल करें उनसे बजट पूछे और ठीक करवाये|

निष्कर्ष- Conclusion 


इस लेख में हमने आपको फ्रिज में कंप्रेसर बदलने में कितना खर्चा आता है बताया है वैसे कंप्रेसर में खर्चा इसकी क्षमता पर निर्भर करता है छोटे फ्रिज में कम खर्चा होता है और बड़े में अधिक इसके आलावा कंपनी मैकेनिक अधिक चार्ज लेते है और लोकल मैकेनिक का मरम्मत चार्ज कम होता है|अगर आपको फ्रिज कंप्रेसर ठीक करवाना है तो कंपनी से करवाये ठीक है|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

                                                   


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.