फ्रिज का कंप्रेसर गर्म क्यों होता है|fridge ka compressor garm kyun hota hai?

 फ्रिज का कंप्रेसर गर्म क्यों होता है?


आज के समय में फ्रिज की डिमांड दिन प्रीतिदिन बढ़ती ही जा रही है क्यूंकि ये हमारे खाने पीने को लम्बे समय तक बेक्टीरिया से बचाकर रखता है|फ्रिज का कार्य मैकेनिकल पर कार्य करता है क्यूंकि इसकी पार्ट्स घिसते है ख़राब होते है इसके आलावा जब फ्रिज नया होता है तो उसमे समस्याये नहीं आती है जैसे जैसे समय बीतता है वे ख़राब होने लगता है|





आमतौर पर फ्रिज में कई सारी समस्याएं आती है जिससे ठंडक प्रभावित होती है अगर अधिकतर फ्रिज क्यों ख़राब होता है तो तो केवल एक कारण शेष बचता है वे गैस लीकेज होती है|

लेकिन इसके आलावा भी फ्रिज में कई सारी समस्याएं उत्पन्न करता है जैसे कंप्रेसर पंपिंग डाउन होना, चालू ना होना, वोल्टेज के कारण ख़राब होना इसके आलावा एक समस्या फ्रिज का कंप्रेसर गर्म क्यों होता है ये भी पाई जाती है तो अगर आपके फ्रिज में ये समस्या आ रही है या आप इसके बारे में जानकारी इधर उधर ढूढ़ रहे है तो आज के आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में बतायेगे तो बिना किसी देरी के शुरू करते है|

1- वोल्टेज का कम ज़्यादा होना?

फ्रिज को सही से चलने के लिए सही वोल्टेज की आवश्यकता पडती है वैसे ये 220 वोल्टेज होती है अगर फ्रिज में ये वोल्टेज 280 वोल्टेज अधिकतम सीमा तक पहुंच जाती है तो कंप्रेसर चलना ना तो बंद कर देता है साथ ही कंप्रेसर काफ़ी गर्म होने लगता है|

इसके आलावा ऐसा कम वोल्टेज पर भी होता है जब ये 160 वोल्टेज तक पहुंच जाती है तो भी कंप्रेसर गर्म होने लगता है अगर आपको ये अंदेशा हो जाये की वोल्टेज कम या अधिक हो रही है तो तुरंत ही फ्रिज को बंद कर दे क्यूंकि इससे समस्या का खतरा टल सकता है जिससे आपके मरम्मत के पैसे बचेगे|


ख़रीदे - godrej 190 liter 5 star 

अगर आपके घर में वोल्टेज की समस्या आ रही है तो आप वोल्टेज स्टेबलाइज़र का प्रयोग करें या फिर अपने पुराने फ्रिज को बदलकर एक नया फ्रिज खरीद ले क्यूंकि आजकल के नये फ्रिज 280- 135 वोल्टेज के मध्य भी बेहतर कार्य करनी की क्षमता रखता है या आप इन्वेर्टर फ्रिज भी ले सकते है|

2- रिले और ओवरलोड प्रोटेक्टर ख़राब होना?

अगर आपका फ्रिज कंप्रेसर गर्म हो रहा है तो आपकी रिले व ओवरलोड प्रोटेक्टर भी ख़राब होने की सम्भावना रहती है क्यूंकि जब फ्रिज पुराना हो जाता है तो भी रिले ख़राब होती है क्यूंकि अंदुरुनी सेरेमिक सिक्का घिस जाता है जिससे कॉन्टेक्ट रिले बनाती है|इसके आलावा ये वोल्टेज के कारण भी ख़राब अधिक होती है वास्तव में ये कंप्रेसर का एक मुख्य सुरक्षा कवच है जो कंप्रेसर की सुरक्षा हर समय करती है|साथ ही इसका मुख्य कार्य कंप्रेसर को बंद चालू भी करना होता है|



3- कंप्रेसर की वाइंडिंग जल जाने से?


कंप्रेसर गर्म क्यों होता है?


अक्सर फ्रिज पुराना हो जाने पर कंप्रेसर के अंदुरुनी पार्ट्स घिसने लगते है कंप्रेसर में मोटर वाइंडिंग भी कमजोर होने लगती है और वाइंडिंग जलने का खतरा वोल्टेज के कारण होने लगता है|

4- कंप्रेसर का रोटऱ जाम हो जाने से?


कंप्रेसर के अंदुरुनी पार्ट्स में रोटर भी होता है यदि ये जाम अंदर से हो जाता है तो भी कंप्रेसर गर्म होने की समस्या आने लगती है|इसमें आपको नया कंप्रेसर लगाना पड़ता है|

5- वोल्टेज़ स्टेबलाइज़र ख़राब होने से?

फ्रिज को एक निश्चित मात्रा में वोल्टेज की आवश्यकता होती है कभी कभी लोड पड़ने पर वोल्टेज कम या ज़्यादा होती है इसके लिए हम फ्रिज में वोल्टेज स्टेबलाइज़र लगाते है ये फ्रिज को एक निश्चित दर पर ही वोल्टेज देता है लेकिन कभी कभी वोल्टेज स्टेबलाइज़र की आउटपुट वोल्टेज भी अधिक हो जाती है जिससे कंप्रेसर गर्म होने लगता है ऐसी समस्या अगर दिखे तो वोल्टेज स्टेबलाइज़र के पास लगे मीटर को चैक करें वोल्टेज अधिक आने होने पर फ्रिज बंद करें उसे चैक करवाये|


ख़रीदे - V-guard stabalizer 



6- फ्रिज को गर्म स्थान पर रखने पर?


फ्रिज को हमेशा छायादार व हवादार स्थान पर ही रखना चाहिए साथ ही heating उपकरणों से भी दूर रखना चाहिए कुछ लोग फ्रिज को किचन व अन्य ऐसे स्थान पर रख देते है जहा पर धूप सीधे कंडसर कॉइल पर पड़ने लगती है|

फ्रिज में कंडसर कॉइल मुख्य पार्ट होता है ये वैपर को तरल में बदलता है वायु के माध्यम से अगर कंडसर कॉइल को हवा नहीं मिलेगी तो ये तरल अवस्था में नहीं बदलेगा और ठंडक नहीं होंगी इसके आलावा सीधे तौर पर कंप्रेसर का कार्य भी प्रभावित होगा और वे गर्म होगा ट्रिप करेगा तो आपको ऐसे स्थान पर फ्रिज को रखना चाहिए जो हवादार हो छायादार भी हो इससे फ्रिज लम्बे समय तक बेहतर कार्य करता है|

7- फ्रिज को अधिकतम तापमान पर रखने से?


गर्मियों में फ्रिज का इस्तेमाल अधिक होने लगता है लगातार कार्य करने से कंप्रेसर वैसे ही गर्म होता है ये सामान्य घटना है वही अगर आप तापमान सेटिंग फुल पर सेट कर देते है तो कंप्रेसर लगातार चलता रहता है जिससे ट्रिप नहीं होता है वे गर्म होने लगता है आपको नियमित तापमान पर फ्रिज को चलाना चाहिए|

अगर आपका फ्रिज अधिकतम तापमान सेट से कम तापमान सेटिंग पर नहीं आ रहा है तो कारण एक ही होता है या तो थरमोस्टेट डिवाइस ख़राब हो गया है या फिर थर्मल बल्ब फ्रीज़र से हट गया है|


8- फ्रिज को कमरे के अंदर रखने से?


फ्रिज में सही से ठंडक होने के लिए कंडसर कॉइल में हवा लगनी चाहिए लेकिन कुछ लोग फ्रिज को कमरे के अंदर रख देते है ऐसा करने से ठंडक तो कम होती ही है साथ ही कंडसर कॉइल की गर्म कमरे से बाहर ना जाने के कारण भी कंप्रेसर गर्म होने लगता है ट्रिप करता है|

आप कमरे से बाहर फ्रिज को निकालकर रखे जिससे समस्या ना आये|

9- फ्रिज के कंडसर कॉइल पर धूप पड़ने पर?

फ्रिज को अक्सर हम ऐसे स्थान पर रख देते है जिससे सूरज की सीधी धूप कंडसर कॉइल पर पडती है इससे कंप्रेसर का कार्य भी बढ़ जाता है साथ ही फ्रिज देर बाद कूलिंग करता है इससे बिजली खपत भी बढ़ती है|

10- फ्रिज में गैस अधिक चार्ज होने पर?


फ्रिज में गैस एक निश्चित मात्रा में चार्ज होनी चाहिए क्यूंकि अधिक गैस चार्ज होने पर कंप्रेसर के ऊपर लोड पड़ता है वे गर्म होकर ट्रिप करने लगता है अगर देखे तो फ्रिज में आजकल के समय में कई सारी गैस प्रयोग हो रही है R600a, R-134a, R-290 आदि सभी का प्रेशर अलग अलग होता है साथ ही गैस की मात्रा में अलग अलग चार्ज होती है|

ख़रीदे - R-600a gas 

गैस सही मात्रा में फ्रिज में चार्ज हो इसके लिए आप दो उपाय अपना सकते है एक आप वजन तौल के गैस चार्ज करें और आप गैस के प्रेशर के अनुसार चार्ज करें इससे उतनी ही गैस जाएगी जितनी आवशयक है|हाँ पुराने मैकेनिक होने पर आपको अनुभव हो जाता है शुरू में आपको मीटर से ही गैस चार्ज करना चार्ज इसजे आलावा गैस करते समय धीरे धीरे गैस को चार्ज करें जल्दी करने पर कंप्रेसर लोड लेकर बंद हो जाता है ट्रिप होने पर घंटो बाद चालू होता है आपको इस बात का भी ख्याल रखना है|

11- फ्रिज में गैस ना होने पर?


फ्रिज में गैस कम होने पर भी कंप्रेसर गर्म होने की समस्या आने लगती है क्यूंकि गैस कंप्रेसर को ठंडा करने का काम भी करती है जब कभी गैस कम होती है तो वे कंप्रेसर गर्म होने लगता है सम्बंगांव हो फ्रिज गैस कम होने पर ना ही चलाये इससे कंप्रेसर भी गर्म होगा साथ ही ठंडक ना आने पर बिजली खपत भी बढ़ने लगेगी ये आवशयक है|

12- फ्रिज में गैस चोकिंग होने पर?


फ्रिज में गैस चोकिंग काफ़ी जटिल मुश्किल समस्याओं में से एक है अगर बात करें तो गैस चोकिंग होने पर गैस का प्रवाह रुक जाता है जिससे ठंडक समाप्त हो जाती है|इससे ठंडक समाप्त हो जाती है साथ ही तापमान भी ना आने पर कंप्रेसर लगातार कार्य करता रहता है जिसके कारण वे गर्म होने लगता है|


13- फ्रिज कंडसर कॉइल गन्दी होने पर?

फ्रिज में कंडसर कॉइल का मुख्य कार्य होता है ये गैस को तरल अवस्था में बदलने का कार्य भी करता है फ्रिज में कंडसर कॉइल वायरमेश टाइप होती है आजकल के नये फ्रिज में ये फ्रिज की साइड बॉडी में आती है वही पुराने फ्रिज में ये फ्रिज के पीछे लगी आती थी|

अक्सर धूल मिट्टी इसमें जमने लगती है जिससे हवा का प्रवाह कंडसर कॉइल पर धूल जमने के कारण रुक जाता है कंप्रेसर गर्म होने लगता है वे ट्रिप करता है इस समस्या के लिए आपको फ्रिज के कंडसर कॉइल 1 महीने में नरम ब्रश से साफ करना चाहिए जिससे धूल हट जाये ऐसा अगर आप करते है तो इससे बिजली खपत भी कम होती है

14- रिले और ओवरलोड सही रेटिंग का ना होना?

फ्रिज में रिले अलग अलग प्रकार की रेटिंग की लगती है अगर आप फ्रिज की रिले गलत रेटिंग की लगा देते है तो भी कंप्रेसर गर्म होने लगता है अगर कंप्रेसर 1/8 hp का है तो रिले भी 1/8 hp साइज की ही लगनी चाहिए ये नहीं की 1/6 hp की लगा देकभी कभी कंप्रेसर चल तो जाता है लेकिन रेटिंग अधिक होने के कारण कंप्रेसर अधिक गर्म होता है ट्रिप करता है|

15- कंप्रेसर कम क्षमता का होना?


अक्सर कंप्रेसर गर्म होने के कारण में सही क्षमता का कंप्रेसर ना लगाना भी होता है अगर आपका फ्रिज 200 लीटर का है तो उसी साइज का कंप्रेसर ही लगाए इससे कम साइज का लगाने पर लोड पड़ता है साथ ही कूलिंग की समस्या भी आने लगती है|

190 लीटर --  1340 टेकमशाह मॉडल 1/8 hp



200 लीटर से 300 लीटर - 1365 टेकमशाह 1/6 hp

16- नूयट्रल की समस्या होना?


फ्रिज में वोल्टेज सही आनी चाहिए जिससे वे बेहतर कार्य करें अभी भी वोल्टेज की समस्या है अक्सर नूयट्रल ना आने पर कंप्रेसर चकने में समस्या करता है इस समय आपको वोल्टेज को चैक करना चाहिए फ्रिज बंद ही कर दे बेहतर है|

17- क्या फ्रिज के कंप्रेसर का गर्म होना सामान्य है?

फ्रिज चलने पर थोड़ा बहुत गर्म होता है ये कोई समस्या का संकेत नहीं है क्यूंकि कंप्रेसर के अंदर मैकेनिकल पार्ट्स होते है जब ते कार्य करता है तो तो चलते है जिसके कारण कंप्रेसर कुछ गर्म होता है|कुछ लोग हाथ लगाते है और समझते है कंप्रेसर गर्म हो रहा है आपको बता देना चाहता हूँ गर्म हो रहा है लेकिन कूलिंग a रही है बर्फ जाम रही है कोई समस्या नहीं है|

आपको जानकारी ना होने पर कंप्रेसर पर हाथ नहीं लगाना चाहिए चुकि इससे आपको करंट लगने का डर भी रहता है|

18- कंडसर कॉइल कम साइज की लगाना?

फ्रिज में कंडसर कॉइल एक समान साइज की लगती है छोटे फ्रिज में छोटे कंडसर साइज लगता है जबकि बड़े में बड़ा साइज लगाया जाता है|जब कभी कंडसर ख़राब हो जाये तो सामान साइज का ही नया कंडसर ही लगाए कुछ लोग बड़े साइज अक्सर के फ्रिज में छोटा कंडसर लगा देते है जिसका परिणाम कंप्रेसर गर्म होने लगता है ट्रिप करता है|

फ्रिज का कंडसर आमतौर से 200 से 300 रूपए तक का आसानी से मिल जाता है फिर भी आप नया लेने जाये तो पुराने साइज का नाप लेकर जाये समस्या नहीं होंगी|

19- रिपेयर कंप्रेसर का लगाना?


फ्रिज कंप्रेसर ख़राब होने पर हम फ्रिज में नये के बजाय रिपेयरिंग कंप्रेसर लगा देते है दुर्भाग्यवश इस रिपेयरिंग कंप्रेसर की मोटर में समस्या होती है वे कुछ समय ठंडक करता है फिर बंद हो जाता है घंटो घंटो फ्रिज बंद रहता है|

मेरी सलाह ये है की अगर आपका फ्रिज पुराना नहीं है तो आप नया कंप्रेसर ही लगाए बेहतर रहता है 190 लीटर फ्रिज का कंप्रेसर 2600 रूपए का मिल जाता है|

20- कंप्रेसर गर्म होने पर हमें क्या करना चाहिए?


अगर आपका कंप्रेसर गर्म होकर ट्रिप हो रहा है तो तो आपको तुरंत फ्रिज को बंद करके एक अच्छे फ्रिज मैकेनिक को बुलाकर चैक करवाना चाहिए समस्या क्यों he कितना खर्चा आएगा आप चाहे तो कंपनी को भी सूचना दे सकते he वे कोई मैकेनिक भेज देंगे|

21- क्या मैं गर्म कंप्रेसर पर पानी डाल सकता हूँ?

अगर आपका कंप्रेसर अधिक गर्म हो रहा है तो आपको फ्रिज स्विच बोर्ड से बंद कर देना है उस पर पानी नहीं डालना चाहिए क्यूंकि इससे कंप्रेसर की रिले और ओवरलोड में पानी जा सकता है जिससे वे शॉर्ट हो सकती है|

22- क्या गर्म होने से फट सकता है?

कुछ लोग अक्सर ये सवाल पूछते है कि कंप्रेसर गर्म होने पर फट सकता है तो इसका उत्तर है नहीं फटता है क्यूंकि कंप्रेसर में रिले और ओवरलोड दो सुरक्षा डिवाइस लगाए जाते है ये समस्या होने पर कंप्रेसर को बंद कर देते है|

23- क्या कंप्रेसर गर्म होना ख़राब बताता है?

अगर आपका फ्रिज कंप्रेसर गर्म हो रहा है तो ये ख़राब होने का संकेत बिल्कुल भी नहीं है अगर बंद हो जाता है तब गरम है तो ख़राब हो सकता है आपको मैकेनिक से चैक करवाना चाहिए खुद कार्य ना करें जानकारी नहीं है तो|

24- अगर गर्म हो जाये तो क्या करें?


आप तुरंत फ्रिज को बंद करें जिससे समस्या ना बढ़े|

25 नया कंप्रेसर लगाए या पुराना?

अगर आपके पास पैसे का बजट है तो आपको एक नया कंप्रेसर ही लगाना ही चाहिए क्यूंकि नये कंप्रेसर के साथ गारंटी 1 साल की आती है नये होने के कारण पार्ट्स भी नये होते गे जिससे उसमे लम्बे समय तक समस्या नहीं आती है वही पुराने में पार्ट्स पुराने ही चलते है केवल रिपेयरिंग उसी पार्ट्स को किया जाता है जो ख़राब है तो आप नया ही चुने|

26- कौन सा कंप्रेसर अच्छा होता है?

फ्रिज में कई सारे कंप्रेसर a रहे है जैसे LG, TECUMSHAH, GODREJ आदि अगर आप चाहे इसमें से किसी को भी चुन सकते है इन सभी कंपनी के कंप्रेसर का मूल्य में अंतर अधिक नहीं होता है 100 रूपए ऊपर नीचे हो सकता है|कुछ लोगो की संका होती है कि मेरा फ्रिज LG कंपनी का है क्या मै गोदरेज कंप्रेसर को लगावा सकता हूँ तो आपको बता दू कंप्रेसर आप कोई भी लगा सकते है बस केवल फिटिंग सही से फ्रिज मै हो जानी चाहिए|

27 नया कंप्रेसर कितने रूपए का आता है?

नये कंप्रेसर का मूल्य फ्रिज कि लीटर क्षमता पर निर्भर करता है अगर फ्रिज 190 लीटर का है तो मूल्य कम होगा अगर अधिक है तो कीमत भी उसकी अधिक होंगी|रिपेयरिंग कंप्रेसर का मूल्य नये से काफ़ी कम होता है मै सलाह यही देता हूँ अगर आपका बजट सही है तो आप नया कंप्रेसर ही लगाए वरना रिपेयरिंग अंतिम रास्ता है ही|


28- मै कहा से ठीक करवाऊ कंपनी या लोकल मैकेनिक से?


कुछ लोग फ्रिज कंप्रेसर ख़राब होने पर पूछते है मै उसको कहा से ठीक करवाऊ तो मै आपको बताना चाहुँगा|कंपनी की मरम्मत लागत अधिक होती है आमतौर से 190 लीटर का फ्रिज है तो कंप्रेसर और गैस चार्जिंग करके कुल खर्चा 4800 से अधिक हो जाता है वही अगर लोकल मैकेनिक से करवाते है तो 3500 से 4000 रूपए खर्चा आ जाता है|कंपनी के कार्य लागत अधिक होती है परन्तु कार्य भी अच्छा होता है जिससे फ्रिज जल्दी ख़राब नहीं होता है|

29- कैपिलरी ट्यूब का साइज कम हो जाना?

फ्रिज मै कैपिलरी ट्यूब काफ़ी महत्त्वपूर्ण होती है ये फ़िल्टर के बाद लगायी जाती है इसका कार्य हाई प्रेशर को लो प्रेशर मै करना होता है फ्रिज मै कैपिलरी ट्यूब अलग अलग फ्रिज की क्षमता के अनुसार लगायी जाती है जैसे निम्न है -


165 लीटर से 200 लीटर - 0.031" 11 फ़ीट

200 लीटर से 280 लीटर - 0.036" 13 फ़ीट 

यदि ये साइज ज़रूरत से ज़्यादा कम हो जाता है तो कूलिंग मै समस्या आने लगती है साथ ही लोड भी कंप्रेसर पर पड़ता है जिसके कारण वे गर्म होने लगता है अक्सर फ्रिज पुराने होने पर ऐसा होता है जब भी रिपेयरिंग कार्य किया जाता है तो कैपिलरी का कुछ हिस्सा काटा जाता है धीरे धीरे कैपिलरी ट्यूब का साइज कम होता जाता है ये काफ़ी बारीक़ समस्या है जिसमे मैकेनिक भी फस जाते है क्यूंकि गैस चार्ज सही करने पर भी बर्फ कुछ हिस्ङो मै आती है कुछ मै नहीं तो आपको साइज भी देख लेना है|

30- ओवरलोड प्रोटेक्टर का ना लगाने से?


फ्रिज की सुरक्षा के लिए दो डिवाइस को लगाया जाता है रिले और ओवरलोड रिले मुख्य रूप से कंप्रेसर को चालू करती है वही ओवरलोड का कार्य ओवर करंट होने पर कंप्रेसर की वाइंडिंग को ख़राब होने से भी बचाती है|अगर हम ओवरलोड ना लगाए तो इससे कंप्रेसर गर्म होने लगता है कभी कभी ख़राब भी हो जाता है इसलियर बिना ओवरलोड लगाए कंप्रेसर को लम्बे समय के लिए ना चलाये वे ख़राब हो सकता है|मेरे साथ हुआ था मैंने काम सीखना शुरू किया था मैंने एक फ्रिज में रिले लगायी परन्तु ओवरलोड ना लगाया रात भर फ्रिज चलाकर छोड़ दिया सुबह देखा तो कंप्रेसर वाइंडिंग जल गयी थी इसलिए ओवरलोड लगाए|

FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रशन1)- फ्रिज ठंडा नहीं होने के कारण?

उत्तर -गैस लीकेज हो गए है, वोल्टेज ठीक नहीं है, रिले ख़राब है आदि कई कारण हो सकते है|


प्रश्न 2)- कौन सा फ्रिज कंप्रेसर सबसे अच्छा है?

उत्तऱ-वैसे तो कई सारे कंपनी के कंप्रेसर आते है टेकमशाह, गोदरेज, LG आदि|लेकिन आप LG का कंप्रेसर ले अच्छा है लाइफ भी काफ़ी अधिक होती है व कूलिंग|

निष्कर्ष-

इस लेख में हमने आपको बताया कि फ्रिज का कंप्रेसर गर्म क्यों होता है अगर कारण कि माने तो मुख्य वोल्टेज का सही नहीं होना होता है इसके आलावा रिले ख़राब ओवरलोड या फिर कंप्रेसर ही ख़राब हो सकता है|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.