गांव में सबसे ज़्यादा चलने वाला बिज़नेस?
गांव में सबसे ज़्यादा चलने वाला बिज़नेस?
आज के समय में लोग सोचते है पैसा कमाना है तो शहर ही जाना पड़ेगा इसलिए अधिकतर गांव के युवा थोड़ा बड़े होने पर वे शहर की ओर निकल जाते है कमाने के लिए|ऐसा क्या कारण है जो लोग गांव में कुछ नहीं कर रहे है अगर बात करें तो गावों में भी काफ़ी सारे काम है जिनको करके आप महीने के अच्छे पैसे कमा सकते है|
लेकिन जानकारी के अभाव में वे गांव में कम रोजगार मानते है आपकी जानकारी के लिए बता दू अगर आप गांव में सबसे ज़्यादा चलने वाला बिज़नेस की तलाश में है तो यह लेख आपको गांव में बिज़नेस करने के ट्रिक बातएंगे जिसे आप अच्छी se फ़ॉलो कर लेते है तो आप शहर से अच्छा बिज़नेस गांव में करके पैसे कमा सकते है|
गांव में कम लेबर में लोग मिल जाते है वही शहर में काफ़ी मेहगे मिलते है साथ ही अन्य चीज़े भी गावों में सस्ती है जो व्यापार को बढ़ाने में मदद कर सकती है बिना देरी के लेख को सीखते है|
1- मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस?
आज भी मोमबत्ती का प्रयोग होता है चाहे घर में रौशनी के उद्देश्य से हो या सजावट के लिए अगर बात करें तो गावों में अभी भी किसी किसी जगह बिजली सही से नहीं आती है तो हम मोमबत्ती का प्रयोग कर सकते है|
इसलिए आप मोमबत्ती बनाने का काम भी कर सकते है जो कम लागत में अधिक लाभ देता है ओर गांव में लेबर भी इसको बनाने में सस्ती उपलब्ध हो जाती है यह बिज़नेस काफ़ी अच्छा है|
इन्हे भी पढ़े- बिज़नेस आईडिया इन हिंदी
2- लॉउंड्री का बिज़नेस?
आज दौड़ती भागती लाइफ में किसी के पास समय नहीं है अपने महत्वपूर्ण कार्यों के लिए जब हसबैंड और वाइफ दोनों जॉब करते है तो ऐसे में कपडे दोनों में समस्या हो जाती है तो लॉउंड्री का बिज़नेस खोलकर आप लोगो को कपडे धोने की सेवा प्रदान कर सकते है|
लॉउंड्री वे स्थान होता है जहाँ पर कपडे धोने के लिए काफ़ी बड़ी मशीन होती है जो काफ़ी ज़्यादा कपड़ो को कम समय में धोकर दे देती है कुछ पैसे लगते है तो यदि आपको यह लॉउंड्री का बिज़नेस अच्छा लगे तो काफ़ी लाभ दायक है एक बार मशीन में निवेश है और इनकम फिर शुरुआत हो जाती है साथ ही किसी भी अनुभव व योग्यता की भी ज़रूरत नहीं पडती है|
3- मेडिकल शॉप बिज़नेस?
अधिकांश गावों में आज भी मेडिकल काफ़ी दूरी पर मिलते है हाँ हॉस्पिटल के पास मिल जाये तो संभव है अगर आपकी योग्यता इसको करने की है और आपके पास मेडिकल शॉप को करने का स्थान है तो आप यह बिज़नेस कर सकते है|
अगर बात करें तो आज गावों में नये नये हॉस्पिटल खुल रहे है आप इन हॉस्पिटल के पास अपनी मेडिकल शॉप को ओपन कर सकते है जिससे हॉस्पिटल में आये मरीज भी आपस दवाई लेगे|यह काफ़ी अच्छा बिज़नेस आईडिया है|
4- बेकरी का बिज़नेस?
आज के समय में लोग सुबह का नाश्ता बेकरी के आइटम के साथ करते है टोस्ट, फेन,बिस्किट और अगर बात करें तो बस स्टैंड पर तो यह सभी खाने के आइटम ही मिलते है जो हमारी खाने की ज़रूरत को पूरा कर देते है|
आप बेकरी का काम सीखकर अपनी शॉप खोल सकते है यदि आपको अच्छा खासा अनुभव है तो बेकरी का बिज़नेस काफ़ी लाभ देता है साथ ही किसी भी प्रकार की योग्यता व अनुभव की आवश्यकता पडती है|
5- फ्रूट जूस का बिज़नेस?
आज के समय में फ्रूट जूस हम मार्किट आदि जाते है तब पीते है या घर में कोई बीमार हो जाता है तो हमें जूस लाना पड़ता है यह काफ़ी अच्छा रहता है सेहत के लिए यदि आपके पास कम योग्यता है व लागत है तो यह भी लाभ देने वाला बिज़नेस आईडिया है|
अब तो गावों में भी लोग जूस की दुकान खोल रहे है वे फलो की अपेक्षा सुबह शाम जूस पीते है साथ हॉस्पिटल के आस पास यह दुकान बिज़नेस काफ़ी पैसा कमाकर देता है आप चाहे तो यह कर सकते है इस दुकान में मौसमी, केला शेक, खजूर शेक आदि को लोग अधिक पसंद करते है इन एक छोटे ग्लास की कीमत 30 रूपए कम से कम होती है|दिन में 50 जूस बेच दिए तो आपको अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है यानि की आप गांव में रहकर महीनों के हजारों रूपये आसानी से कमा सकते है|
6- पैकिंग वाटर बोतल?
आज शहरो के आलावा पानी का जल स्तर काफ़ी नीचे पहुंच गया है ऐसे में पीने का उपलब्ध होना काफ़ी मुश्किल होता जा रहा है आप इस बात का लाभ उठा सकते है आप पैकिंग वाटर बोतल का बिज़नेस कर सकते है जो आपको कम लागत के अच्छा लाभ प्रदान करता है|
इसके आलावा आपके पास पैसा है तो आप बिसलेरी की एजेंसी लेकर भी अपना छोटा सा बिज़नेस शुरुआत कर सकते है गावों में आप यह कर सकते है क्यूंकि शादी पार्टी आदि स्थानों पर इसकी आवशयकता हर समय रहती है तो यह योग्यता भी अधिक नहीं मांगता बेस्ट बिज़नेस है|
इन्हे भी पढ़े- 47 तरीके गांव में पैसे कमाने के
7- फ्रिज रिपेयर शॉप?
फ्रिज हर जगह हर किसी के पास मौजूद है क्यूंकि यह मुख्य घरेलू उपकरण है यह खाने पीने के सामानो को लम्बे समय तक स्टोर कर सकता है|फ्रिज बिजली व मैकेनिकल का संयुक्त रूप है तो समय समय के बाद इसमें कुछ समस्याएं भी आती है जैसे गैस लीकेज, ठंडक की समस्या, चोकिंग, कंप्रेसर ख़राब होना, जंग लगाना नीचे बॉडी में आदि काफ़ी फ्रिज कार्य होते है अगर आपको फ्रिज की जानकारी में रिपेयर करने की और आप करोना में शहर छोड़कर गांव में आ गए है तो आप इसका लाभ उठा सके है|
आप चाहे तो कम लागत में फ्रिज रिपेयर का काम शुरुआत कर सकते है एक फ्रिज गैस चार्जिंग 700 रूपए देती है और अन्य कर भी होते है आपको अच्छा अनुभव है तो आप इसको कर सकते है यह कम योग्यता व लागत में अच्छा बिज़नेस है इसके आलावा गावों के लोगो की इनकम काफ़ी कम होती है मुख्य खेती होती है|
वे चाहकर भी एक नया फ्रिज ले नहीं पाते तो आप पुराने फ्रिज बेचने का कार्य भी कर सकते है जो लोगो को लाभ के साथ आपके बिज़नेस को बढ़ाने में सहायता करेगा|एक पुराना फ्रिज 4000 रूपए में आराम से मिल जाता है वही नया 14000 रूपए में मिलता है हाँ पुराना फ्रिज ख़रीदे तो कुछ वारंटी भी ले क्यूंकि कंप्रेसर ख़राब होने में काफ़ी लम्बा खर्चा आता है इसलिए आप फ्रिज रिपेयर कार्य करें साथ ही बजट बनने पर वाशिंग मशीन व फ्रिज के स्पेयर पार्ट्स भी शॉप में रख सकते है|
8- किराना शॉप बिज़नेस?
आज हरजगह किराना दुकान है हमने बचपन से ही किराना दुकान से चॉक्लेट ली होंगी अगर बात करें तो किराना दुकान में आपको घर में प्रयुक्त सारा सामान मिल जाता है आटा, दाले, चीनी रोजमर्रा का सामान लोगो को चाहिए होता है आप यह काम कर कर सकते है यह कम योग्यता के साथ शुरुआत हो जाता है हाँ इस बिज़नेस में आपको पैसा लगाना पड़ता है मेरा विचार है अगर आपका कम बजट है तो कम माल रखे|यह हमेशा से ही लाभ का बिज़नेस रहा है|
9- आलू के चिप्स बनाने का बिज़नेस?
आलू के चिप्स हमने बचपन में खूब खाये होंगे आप यह चिप्स बनाने का काम कर सकते है यह हर समय डिमांड में रहता है बच्चो से लेकर बड़ो तक सबको चिप्स पसंद होते है|यह बिज़नेस कम लागत में शुरुआत हो जाता है लाभ भी देता है|
इस चिप्स को आप दुकान पर भी सप्लाई करने कार्य भी कर सकते है|
इन्हे भी पढ़े- घर बैठे पैसे कैसे कमाए
10- आटा मिल बिज़नेस?
आटा हमारी ज़रूरत है इसके पीना हमारा रहना जीना मामुमकिन है आप आटा मिल का बिज़नेस कर सकते है आज के समय में सभी को रेडी मेड आटा चाहिए होता है गावों में भी लोग अब खूब इस्तेमाल कर रहे है आप आटा मिल खोल सकते है दुकानों पर सप्लाई कर सकते है आज के समय में कॉम्पीटिशन काफ़ी अधिक है मार्किट में आपको गुणवत्ता पर ध्यान देना है जिससे लोग आटा पसंद करें|
इसके आलावा आप होटल व ढाबो से संपर्क रख सकते है क्यूंकि यहां पर आटा की डिमांड काफ़ी अधिक रहती है आप अच्छी गुणवत्ता का आटा देंगे तो वे आपसे लेगे तो यह बिज़नेस बिज़नेस काफ़ी अच्छा है लाभ देना वाला|
11- पंचर की शॉप बिज़नेस?
आज के समय में बाइक कार सभी के पास है अब तो गावों में इसकी अधिकता काफ़ी बढ़ गयी है हर घर में दो वाहन मिल जाते है आसानी से|बाइक में पंचर होना स्वाभाविक होता है आप घर से बाहर जाते है दुर्भायवश बाइक का पंचर हो जाता है तो आप पंचर की दुकान ढूढ़ते है कभी मिल जाती है कभी नहीं आप इस ज़रूरत को पूरा कर सकते है एक पंचर शॉप बिज़नेस करके|
अगर बात करें तो यह कम लागत में अधिक लाभ देने वाला काम है साथ ही इसमें कम अनपढ़ बजी कर सकते है|
12- फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस?
आज शहरो में फास्टफूड का अधिक चलन है इस सबको देखते हुए दिन प्रीतिदिन गावों में भी फ़ास्ट फ़ूड जैसे खाने के आइटम को अधिक पसंद कर रहे है|फ़ास्ट फ़ूड में चौमीन, फिंगर फ्राई, चाइनीस मोमोस आदि काफ़ी लोग खाते है अगर आप गावों में है और इस कसम को करने की इच्छा है तो यह काफ़ी लाभदायक बिज़नेस है|
आपको रेडी पर शुरुआत में काम करना है धीरे धीरे बजट होने पर आप इसको आगे ले सकते है एक दुकान लेकर तो फास्टफूड का बिज़नेस अनपढ़ व्यक्ति को भी एक अच्छा पैसा कमाकर दे सकता है आपको लगन से कार्य करना होगा|
13- दूध डेरी या प्लांट बिज़नेस?
दूध का उत्पादन गावों में काफ़ी होता है दूर दराज के गावों में भैसे पाली जाती है क्यूंकि यहां स्थान काफ़ी होता है आपको यहां से दूध लेकर आगे बेचना है अगर बात करें आपको 40 रूपए लीटर ढूध मिल जाता है और वे बिकता है 45 या 50 किलो में तो आप अच्छा पैसा कमा सकते है|
इसके आलावा अगर आपके पास जगह की समस्या नहीं है तो आप डेरी प्लांट भी लगवा सकते है शुरुआत में आपको छोटे लेवल पर कार्य बाइक या साइकिल से दूध की सप्लाई का काम करना है धीरे धीरे आपको इनकम होने पर आप गाड़ी लेकर भी सप्लाई कर सकते है|आप होटल, घरों, चाय की दुकान आदि पर दे सकते है या घर घर भी सुविधा देने से आपके ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी होती है मैंने कई बाइक वालो को घर घर दूध देते होते देखा है आपने भी देखा होगा|
14- बीज व खाद का बिज़नेस?
गावों में किसानी का काम अधिक होता है क्यूंकि ज़मीन काफ़ी अधिक होती है लोग फसलों को लगाते है अगर आप इसका लाभ उठाना चाहते है तो बीज खाद की दुकान को खोल सकते है यह काफ़ी बेहतर है यह कम योग्यता के साथ शुरुआत हो जाता हैऔर लाभ भी देता है|
इन्हे भी पढ़े- डेली पैसे कैसे कमाए
15- गाड़ियों की धुलाई का बिज़नेस
गाड़ियों की धुलाई का काम शहरो के आलावा गावों में भी काफ़ी चर्चित हो रहा है किसी को शादी में जाना है तो वे गाड़ी की धुलाई करवाता है अगर आपके पास स्थान है तो आप वाशिंग सेंटर को खोल सकते है|
16- ट्रांसपोऱटेंशन का बिज़नेस?
आज के समय में सामान को इधर उधर शिफ्ट करने का कार्य बढ़ गया है लोग शहरो से गांव गांव से शेरो तक माल को शिफ्ट या ट्रांसपोर्ट कर रहे है ताकि माल के कारण लाभ प्राप्त हो|अगर बात करें तो यह काफ़ी अच्छा बिज़नेस है इसमें कोई सीजन नहीं होता है ना ही पढ़े लिखें होने की ज़रूरत होती है|
17- ज्वेलरी का बिज़नेस?
हर कोई खासकर महिलाये सोने के आभूषण अधिक पहनना
पसंद करती है तो आप यह बिज़नेस कार्य कर सकते है यह काफ़ी लाभदायक बिज़नेस होता है अगर आप इसको करते है तो कम समय में अधिक लाभ देता है|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- गांव देहात में कौन सा धंधा करें?
उत्तर-गांव में आप फ़ास्ट फ़ूड खाने के आइटम कर सकते है|
प्रश्न 2)- 12 महीने चलने वाला बिज़नेस कौन सा है?
उत्तर- खाने पीने का बिज़नेस, दूध डेरी का बिज़नेस करें|
प्रश्न 3)- गांव में क्या रोजगार कर सकते है?
उत्तर- गांव में बीज का काम,मजदूरी देने का काम|
निष्कर्ष- CONCLUSION
इस लेख में जाना गांव में सबसे ज़्यादा चलाने वाला बिज़नेस कौन सा है अगर बात करें तो आप फ़ास्ट फ़ूड का खाना, बीज का बिज़नेस आदि|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
आपका...... मित्र
Post a Comment