हिंदी में सुन्दर राइटिंग कैसे लिखें?
हिंदी में सुन्दर राइटिंग कैसे लिखें?
अगर आज के समय में राइटिंग लिखने की बात आती है तो ये काफ़ी कम होता जा रहा है क्यूंकि अधिकतर कार्य ऑनलाइन कंप्यूटर या मोबाइल के माध्यम से ही हो रहे है|
अगर आप कागज पर लिखते है या अध्यापक है तो सुन्दर राइटिंग ना होने पर चिंतित हो जाते है चिल कोवे शब्द लिखते है परन्तु यदि आप हिंदी में सुन्दर राइटिंग कैसे लिखें की जानकारी पाना चाहते है तो लेख काफ़ी महत्त्वपूर्ण होने वाला है|बच्चे स्कूल में राइटिंग के कारण कम अंक पाते है भले ही कितना अच्छा उत्तर क्यों ना दिया हो माता पिता भी बच्चों की राइटिंग सुन्दर बनाने पर घर पर मेहनत करते है|
सुन्दर राइटिंग की बात करे तो सुन्दर लिखना ही शामिल नहीं होता है इसमें वर्तनी और अक्षरों पर मात्राओं का भी विशेष ध्यान रखना पड़ता है नहीं तो वाक्य का भाव बदल जाता है यदि आपको पूरी जानकारी चाहिए राइटिंग को सुन्दर बनाने के लिए तो लेख को अंत तक पढ़े बिना देरी के शुरू करते है
1- सही जगह का चुनाव करें?
वे कहावत है ना यदि किसी बिज़नेस को ऐसे स्थान पर किया जाये जहा पर लोग कम आते जाते हो तो वे बिज़नेस फेल हो जाता है ठीक इसी तरह सुन्दर राइटिंग को लिखने में एक बेहतर स्थान की अवश्यकता पडती है|
ऐसा स्थान को चुनिए जो आपको आराम देता हो कुछ लोग लेटकर देखते है कुछ खड़े टेड़े होकर लिखते है फिर भी कुछ स्टूडेंट ये शिकायत करते है कि राइटिंग नहीं हो रही है कराण आप जान गए होंगे|
2- दूसरों से प्रेरणा लेना चाहिए?
किसी भी कार्य में निपुण बेहतर बनना है तो आपको दूसरों के लेखन विधि को देखना होगा वे कैसे लिख रहे है अपनी कमियों को जाचे उनके कार्य (लेखन) को देखकर संभव हो तो उनसे पूछिए वे सुन्दर राइटिंग कैसे लिख पा रहे है|
3- सही लेखन टूल का प्रयोग करें?
जब बात लिखने कि आती है तो हमारे सामने पेन पेंसिल आती है ये कुछ साइज में छोटी होती है या अथवा बड़ी ये भी मेटर करता है राइटिंग को सुन्दर बनाने में|आपको वही चीज चुननी चाहिए जो आपको लिखने में मजा आये और ठीक से हाथ लिखें|
4- आपको आराम से बैठना चाहिए?
आपको अधिक झुककर पढ़ने से पीठ में दर्द होने की समस्या हो सकती है हाथ भी लेखन को बेहतर तरीके से करने में सक्षम नहीं हो पाता है|यदि आप अपने आपको सीधे बैठने को कर पाते है तो लेखन राइटिंग सुन्दर होंगी|
5- पेन पेंसिल को आराम से पकड़िये?
पेन को मजबूती से पकड़ने की बजाय मुलायम ढंग से पकड़ना चाहिए इससे आपके हाथो में दर्द नहीं होगा और हाथ तेजी से लेखन राइटिंग को कर पायेगा|
यदि आप टाइट हाथ से पेन पेंसिल को पकड़ते है तो एग्जाम में एक समय बाद थक जाते है तो आप अपने अनुसार पकड़ करें पेन की|
FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- एग्जाम में कैसे लिखें?
उत्तर- प्रश्न पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए, अपनी उत्तर पुस्तिका में प्रश्न ना लिखें, कॉपी पर साफ लिखें, नये पेन का प्रयोग करना चाहिए|
प्रश्न 2)- जल्दी लिखने के लिए क्या करें?
उत्तर- कोई बोले आप लिखें, हल्का पेन ख़रीदे,
प्रश्न 3)- हिंदी में सुन्दर राइटिंग कैसे लिखें?
उत्तर- आपको स्वर व्यंजन को बार बार प्रैक्टिस करके लिखना चाहिए बार बार लिखने से आपकी राइटिंग सुन्दर होती है|
निष्कर्ष-CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया की हिंदी में सुन्दर राइटिंग कैसे लिखें आपको अच्छे मुलायम पेन का इस्तेमाल करना है, साथ ही सही अवस्था स्थान को चुनना है, दूसरे लोगो को देखना है वे कैसा लिख रहे है आदि अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment