इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये|instagram per like kaise badhaye?

 इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये?


इंस्टाग्राम पर लाइक की काफ़ी वैल्यू होती है आज के समय में इंस्टाग्राम काफ़ी पॉपुलर सोशल प्लेटफार्म बन गया है साधारण व्यक्ति से लेकर सेलिब्रिटी तक आज इसका यूज़ कर रहे है एक्टिव रहते है|


Instagram per like kaise badhaye?


लेकिन जब लाइक बढ़ाने की बारी है तो हम सेलिब्रिटी के मुताबिक लाइक की संख्या बढ़ाने में असमर्थ हो जाते है क्यूंकि ये कठिन काम होता है इसलिए आवशयक है कि आप संजय रहते हुए लाइक को काम होने की समस्या को दूर करके संख्या में वृद्धि करें|

आपको अपनी सामग्री कंटेंट को ऐसे डालना है जो यूजर को वैल्यू देती हो जिससे अधिक लाइक काम समय में प्राप्त हो ये काफ़ी महत्वपूर्ण फैक्टर है|

1- अधिक से अधिक वीडियो कंटेंट का प्रयोग करें?

आज वीडियो कंटेंट फॉर्मेट को लोग अधिक पसंद कर रहे है लोग एक्टिवली इन वीडियो को देखते है और लाइक भी करते है|जानकारी की माने तो ROI बेस्ट रिटर्न ऑफ़ इन्वेस्टमेंट वीडियो कंटेंट में अधिक देखा जाता है इमेजेज के मुताबिक|

2- हैशटैग टेक्निक का इस्तेमाल करें?


यूट्यूब शॉर्ट्स में जैसे हम लोग # की सहायता से पोस्ट को वायरल करते है ठीक उसी प्रकार # इंस्टाग्राम पर भी प्रभावी रूप से इंस्टाग्राम पोस्ट को नयी ऑडीयंस के समक्ष लाता है|

अगर बात करें तो आपको किसी फोटो को ढूढ़ना है तो इंस्टाग्राम के सर्च ऑप्शन पर जाना है सभी तरह के आपको # आसानी से दिखने लगते है|

आप चाहे तो कितने भी मशहूर हैशटैग को कुछ ही सेकंड में प्राप्त कर सकते है जिसे हम हैशटैग जनरेटर ऐप, या हैशटैग जनरेटर वेबसाइट का प्रयोग आसानी से आप कर सकते है|

ये काफ़ी असरदार तरीका है इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने का|आपको सदैव अपने niche के मुताबिक ही इस तकनीक को अपनाना होगा तो इसलिए ज़्यादा मशहूर # का प्रयोग का प्रयोग करना ही होगा ये आपको ज़्यादा भी नहीं करना और काम भी नहीं करना है|



3- कंटेंट को अधिक सोशल मीडिया पर शेयर करें?


आज के समय में लोग अपना ज़्यादातर समय सोशल प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, लिंकदीन पर एक्टिव रहकr बिता रहे है आपको अपने इंस्टाग्राम के कंटेंट को ज़्यादा शेयर करना ताकि लोगो तक पहुचे और लाइक की सम्भावना बाद सके हाँ आपको वैल्यू कंटेंट को शेयर करना है भले ही कुछ समय बनाने में लग जाये कोई समस्या नहीं है|

4-ब्रांड्स को टैग करें?


टैग से नये यूजर को पता मालूम चल जाता है कि कुछ नया आया है इससे भी लाइक भी सम्भावना में बढ़ोतरी होती है|

5-दुसरो के साथ अधिक इंगेजमेंट बनाये?



आपको अगर सोशल प्लेटफार्म में सफलता पानी है तो हमेशा एक्टिव रहना है यूजर के साथ जुड़े रहना है|आपको अन्य मेंबर के साथ पोस्ट शेयर करनी है चाहे एक एक्टिव मेंबर को हो या दस सबको वैल्यू देनी है|

इससे ये होता है की जब आप बात करते है उसके प्रश्न का उत्तर देते है तो वे मशीन तक ही सीमित नहीं हो जाता है ये काफ़ी प्रभावशाली तरीका है|

6- सही समय अवधि में पोस्ट पब्लिश करे?

आपको कभी भी पोस्ट को गलत समय में पोस्ट नहीं करना है या यू कह सकते है मनमर्जी के मुताबिक जब चाहा बनाया और इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया ये काफ़ी गलत है|

इसलिए आपको समय निर्धारित करना है ताकि यूजर ठीक उसी समय देखे जब अपने कुछ नया पोस्ट कंटेंट शेयर किया है अधिकतर लोग सुबह व शाम के समय में खाली होते है तो आपको एक दीन एक रात के समय में कंटेंट को रेगुलर ही डालना है ताकि यूजर इंतज़ार करें कुछ नया आएगा सीखने को मिलगा|

7-हमेशा उच्च गुणवत्ता वाली इमेजेज को डाले?


आज इंस्टाग्राम फेसबुक से भी अच्छी तरह यूज़ हो रहा है जब से इंस्टाग्राम पर रील्स monitize का ऑप्शन आया है लोग तब से इस पर अधिक समय कार्य कर रहे है|अगर जानकारी की माने तो प्रीतिदिन इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन से भी ज़्यादा पोस्ट्स कर रहे है जिसका कॉम्पिटिशन आपके साथ हो सकता है|

यदि आपकी पोस्ट्स आकर्षक, हो आप पोस्ट के ज़रिये अपने मित्रो, परिवार के सदस्यो व अन्य लोगो व कंपनी ब्रांड्स से आप जुड़ सकते है ताकि आपको लाभ हो लाइक भी बढ़ सके|



8- अभी कौन सी वीडियो अधिक पसंद आती है लोगो को?


आज के समय में वीडियो कंटेंट को लोग अधिक पसंद कर रहे है जिसको हमने कुछ निम्न बातो में बताया है चलिए जानते है

• नये trending टॉपिक पर वीडियो

• inverview वीडियो

• Events वीडियो

• CASE स्टडी वीडियो

• REVIEW ऑफ़ प्रोडक्ट

• BEHIND THE SCENCE VIDEO

9- यूजर को वैल्यू दे?


ऑनलाइन क्षेत्र में एक बात मशहूर है कंटेंट इज किंग आपका कंटेंट हमेशा वैल्यूबल होना चाहिए जो यूजर को पसंद आये उसे उससे कुछ सीखने को मिले ताकि वे भी उससे लाभ उठाये तो आपको वैल्यू कंटेंट को बनाने पर मेहनत करनी है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये?

उत्तर-यूजर को वैल्यू दे और video की क्वालिटी पर ध्यान दे|

प्रश्न 2- लाइक अधिक कैसे हो सकते है?

उत्तर-आपके लाइक अधिक होने के लिए ज़रूरी है यूजर भी अधिक आने चाहिए इसलिए आपको hashtag का इस्तेमाल करना|

निष्कर्ष -


इज लेख में बताया कि इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये इसके लिए आप वैल्यूबल कंटेंट पोस्ट करें, वीडियो क्वालिटी को अच्छा रखे, और हैशटैग का इस्तेमाल करें और साथ ही यूजर को उससे वैल्यू भी मिले|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आया हो तो शेयर करें|

                                                          आपका..... मित्र 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.