कम पैसे में अच्छा बिज़नेस बताये|kam paise mein accha business bataiye?

कम पैसे में अच्छा बिज़नेस बताये?

आज के समय में स्टार्टअप, बिज़नेस की लहर चल चुकी है जहा एक ओर ऑनलाइन के माध्यम से MBA चायवाला ने अपनी पहचान बनाई है वही काफ़ी लोग इसी गिनती में और भी है और कुछ कुछ लोग उनकी तरह बनना चाह रहे है|आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने में जिसमे जीरो इन्वेस्टमेंट लगती है जिसमे लोग लाखो रूपए कमा रहे है यूट्यूब और, ब्लॉगिंग, फीलेंसर आदि कई तरीको से हाँ इनको करने के सीखने के लिए समय देना होता है|


कम पैसे में अच्छा बिज़नेस बताये?


आज के समय में काफ़ी सारे बिज़नेस आईडिया है जिसमे कम पूंजी की ज़रूरत होती है 5 लाख रूपए में बिज़नेस,1 लाख रूपए में बिज़नेस भी शुरू कर सकते है वही कुछ लोग धन के अभाव के कारण इन बिज़नेस को करने से पीछे हट जाते है|

अगर आप भी कम पूंजी के चलते बिज़नेस को लेकर चिंतित है कैसे होगा तो आपको परेशान नहीं होना है हर व्यक्ति पैसे होने पर ही अमीर नहीं बना है कम पूंजी में भी कई लोग है आज करोड़ो में खेल रहे है शुरू में छोटे स्तर से शुरू करें सीखते रहे कमाने पर बिज़नेस को आगे बढ़ाये|

हाँ कम पैसे में जो लोग बिज़नेस करते है या तो उनका जूनून होता है, शौक होता है, स्कील होती है जो कर चुके है कुछ लोग सीखा जाते है बिज़नेस लगन काम करने से तो आपको घबराना नहीं है चलिए बिना किसी देरी के कम पैसे में अच्छा बिज़नेस बताये तो शुरू करने से पहले एक बात लेख को पूरा पढ़ना पसंद आये तो शेयर करना|

कम पैसे में अच्छा बिज़नेस निम्न है ---


1- कपडे का बिज़नेस?


हमेशा से ही कहा जाता है जीवन जीने के लिए तीन मूलभूत चीज़ो की आवश्यकता पडती है जिसमे से कपड़ा भी एक है कोई भी फंक्शन हो या स्कूल ड्रेस हो बच्चो की, जीन्स लेनी हो या बहुत तरह के फैशन के कपडे इनकी ज़रूरत हर मौसम में हर समय रहती है अगर आपके मन में इसे करने की सोच या पहले का कोई अनुभव है तो आप कपड़ो का बिज़नेस शुरू करते है|

आपको कुछ बच्चो के आइटम शर्ट्स जीन्स, लोअर को खरीदना है जो बड़े आराम से 5000 10000 में आ जायेगे इसके बाद इनको आपको साप्ताहिक बाज़ारो में बेचना है आज के समय में साप्ताहिक बाज़ारो की बड़ी मांग हो रही है लोग अधिकतर यहाँ जाना पसंद करते है क्यूंकि सस्ते दामों में चीज़े मिल जाती है|


कम पैसे में अच्छा बिज़नेस बताये


आपको ये लाभ का पूरा फायदा उठाना है आपको कपडे सस्ते कम मार्जन में बेचना है सेल अधिक करनी है अगर आपने 1 पीस पर 20 रूपये बचा लिए और पूरे दिन में 100 बेच दिए तो आपका लाभ अच्छा खासा होगा ये काफ़ी सस्ता और अच्छा बिज़नेस आईडिया है अगर आप चाहे तो कम पूंजी से शुरुआत करके बड़े लेवल पर ले जा सकते है|

इसके आलावा सर्दी में ऊनी कपड़ो स्वेटर,टोपा रखे जिसमे भी अच्छा बचत है मेरे कई सारे मित्र ऐसे है जो फेरी से भी अच्छा पैसा कमा रहे है शुरू में आप 5000 से 10000 में माल खरीद लीजिये जैसे जैसे मुनाफा होता जाये माल लेते रहे यानि ये कम पूंजी में लाभ काफ़ी देगा इसके आलावा इस बिज़नेस को करने में आपको किसी बड़ी योग्यता की भी ज़रूरत नहीं होती है अनपढ़ लोग भी कर सकते है और कुछ पढ़े लिखें भी कर रहे है और अच्छा पैसा कमा रहे है|

इन्हे भी पढ़े- डेली पैसा कैसे कमाए

2- मोबाइल रिचार्ज शॉप?

आज का समय भले ही ऑनलाइन का आ गया हो जिसे देखो मोबाइल रिचार्ज को ई, वालेट से कर रहा है paytm, phonepe आदि से वही आज भी कई सारे लोग ऐसे है इनको नहीं चला रहे है वे मोबाइल रिचार्ज शॉप पर जाकर ही मोबाइल रिचार्ज करवाते है|

इस मौके का लाभ आप उठा सकते है अगर आप मोबाइल का शॉप करने का सोच रहे है आपको एक छोटी से दुकान लेनी है किराये पर अगर घर में दुकान का स्पेस है तो बेस्ट है|आप मोबाइल रिचार्ज करने के साथ साथ ऑनलाइन वर्क जैसे प्रिंट आउट, बिजली बिल जमा कर सकते है, लैमिनेशन कार्य आदि को करके पैसे कमा सकते है इसमें लागत एक बार की है वे भी कम ही है 20000 से 40000 रूपए में आप पूरी दुकान को सेटअप कर सकते है धीरे धीरे इनकम होने पर आप कई और कार्य जैसे CSC सेंटर के लिए भी अप्लाई कर सकते है जिसके बाद लोग आपकी दुकान पूछ पूछ कर आएंगे समय मेहनत लगेगी घबराना नहीं है निरन्तर कार्य करना है तो कम पूंजी में ये बिज़नेस आईडिया काफ़ी लाभ दे सकता है तो अगर आप चाहे तो कर सकते है गावों में ऐसे शॉप काफ़ी चल रही है जहा लोग आज भी मोबाइल से दूर है|

3- ट्रेवल एजेंसी का बिज़नेस?

जब से करोना आया इस बिज़नेस की इनकम कम हो गई लेकिन अब धीरे धीरे ये बिज़नेस फिर से बाद रहा है अगर बात करें तो ज़्यादातर ट्रेवल करते है चाहे वे घूमने के उद्देश्य से हो, या बिज़नेस के, या फिर अन्य काम से ऐसे में लोग ट्रेवल एजेंसी को ढूढ़ते है जहा से वे टिकट, होटल बुक कर सके अगर बात करें तो ये बिज़नेस काफ़ी बेहतर है हर समय चलता रहता है मुनाफा काफ़ी अधिक होता है|

इस ट्रेवल बिज़नेस को शुरू करने में आपको अधिक धन नहीं चाहिए आप शुरू में कमिशन बेस पर काम शुरू कर सकते है किसी ट्रेवल एजेंसी के साथ पार्टनरशिप करके आपको ट्रेवल एजेंसी वालो को ज़रूरतमन लोगो की डिटेल देनी है जो घूमना चाहते है इसके बदले में आपको कमिशन मिलता है|

अगर बात करें तो ये कम पूंजी में शुरू हो जाता है 50000 रूपये में इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है आपको थोड़ा बहुत कंप्यूटर का ज्ञान हो और 12वी कम से कम तो होनी चाहिए|


इन्हे भी पढ़े- बिज़नेस नॉलेज

4- ब्लॉगिंग?


ब्लॉगिंग एक लेखन है जिसमे आप अपनी वेबसाइट को बनाते है वहा पर जानकारियों को शेयर करते है अधिक ट्रैफिक आने पर आप गूगल एडसेंस की एड्स को लगाकर पैसा कमा सकते है आज के समय में आपको ब्लॉॉगिंग एक बिज़नेस बन चुका है काफ़ी सारे ऐसे ब्लॉगर है जिनके ऑफिस जे लोग उनके लिए ब्लॉग लिख रहे है|

साथ में ब्लॉग को करके 21 तरीको से आप पैसा कमा सकते है|ब्लॉग से आप एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते है अगर बात करें तो ब्लॉग में कितना पैसा लगता है खर्च होता है तो आप ब्लोगर से  जीरो इन्वेस्टमेंट में ब्लॉग को शुरू कर सकते है बाद में आप इनकम होने पर वर्डप्रेस पर शिफ्ट हो सकते है|

ब्लॉॉगिंग में कितना पैसा है लोग अक्सर पूछते है मै बताना चाहता हूँ आज के समय मै कई ऐसे ब्लॉगर है जिनके ब्लॉग पर मिलियन मै ट्रैफिक आता है वे लाखो रूपए कमा रहे है और लोगो को भी रोजगार दे रहे है अगर आपका शौक लिखने का है तो आप ब्लॉॉगिंग कर सकते है इसके आलावा आप टूल वेबसाइट से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है|

कौन लोग ब्लॉगिंग कर सकते है इसका उत्तर है स्टूडेंट पढ़ाई के साथ कर सकते है जॉब वाला जॉब करके भी खाली समय मै कर सकता है और हॉउसवाइफ घर के कामों के बाद फ्री होकर ब्लॉगिंग कर सकती है ऑनलाइन ये काफ़ी सारे अवसरो को हमें दे दिया है|

 जिसमे एक रूपए मै नहीं लगाना पड़ता है यूट्यूब और ब्लॉगिग इसके जीते जागते सबूत है|आपको ब्लॉगिंग को समय देना होगा सीखना होगा आप पैसा कमा सकते है ये बिज़नेस है समय लगता है प्रोसेस है तभी आप ब्लॉगिंग को एक बिज़नेस के रूप मै ले पाएंगे|

5- यूट्यूब?


आज के समय में यूट्यूब भी एक बिज़नेस बनता जा रहा है हर कोई अपने बिज़नेस को यहां से प्रमोट करने का प्रयास कर रहा है कुछ लोग तो सफल भी हो रहे है ऐसे में अगर आप यूट्यूब को केवल मनोरंजन और वीडियो देखने के लिए ही इस्तेमाल कर रहे है तो आज के बाद इनकम स्रोत के लिए यूज़ करें|

आपको किसी चीज की जानकारी है चाहे वे टेक्निकल हो या प्लान्ट में, या मेडिकल क्षेत्र में आप अपना यूट्यूब चैनल बनाकर वीडियो को डाल सकते है आपके वीडियो को जितने अधिक लोग देखेगे जिससे आपका चैनल मोनीटाइज हो जायेगा एडसेंस से आप पैसा कमाने लग जाओगे|आपको बता दू अगर आपको अपने के ब्रांड बनाना है तो एक केटेगरी पर वीडियो बनाये जिससे लोग आपसे सीखेगे और आपसे सलाह मांगेगे|

यूट्यूब से आप एफिलिएट मार्केटिंग करके भी पैसे कमा सकते है आपको यहां कंपनी का प्रोडक्ट को बिकवाना पड़ता है जिससे कंपनी कुछ लाभ आपको देती है और कुछ अपने पास रख लेते है अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट इनमे से एक है|

आप इन कंपनी के एफिलिएट पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन कर लेना है उसके बाद अपने यूट्यूब चैनल पर प्रोडक्ट के लिंक को लगाना है जिसको आप बेचना चाहते है अगर आपकी जानकारी टेक्निकल में ऊपर है तो आप मोबाइल, टीवी, आदि के लीन लगे सकते है अगर कोई यूजर आएगा तो आपके लिंक से खरीदारी करेगा तो उसका कमिशन मिलेगा|

यूट्यूब को करने में कुछ खास योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है बस स्कील होनी चाहिए जिस पर आप चैनल बनाओ यूट्यूब चैनल को आप जीरो इन्वेस्टमेंट में बनाकर महीने के लाखो रूपए कमा सकते है समय मेहनत करनी होंगी|


6- जूस शॉप की दुकान?


आज के समय में सेहत को लेकर हर  कोई चिंतित है वे उसको पाने और बनाने के लिए पैसे खर्च करता है जूस पीने, अच्छा खाना खाने, फ़ूड सुप्प्लिमेंट लेने आदि में|अगर कोई व्यक्ति बीमार है तो डॉक्टर जूस पीने की सलाह देगा वही कुछ लोग सुबह के शाम को रोजाना जूस पीते है ऐसे में आप इन सब चीज़ो का लाभ उठा सकते है एक जूस की दुकान को खोलकर|

अगर बात करें तो ये बिज़नेस कम लागत में अच्छा खासा मुनाफा देता है अनपढ़ व्यक्ति भी कम पूंजी लगाकर भी महीने के अच्छे पैसे कमा सकता है शुरुआत में एक जूस की दुकान को खोलने के लिए आपको  एक जूस मशीन, एक दुकान और फ्रंट काउंटर चाहिए होगा ये लागत 30000 रूपए होंगी आप इसको शुरू कर सकते है|

जूस के फलो को आपको सुबह मंडी से लाना होगा जहा सस्ते मिलेंगे आप दुकान पर हर तरह के जूस बनाये जिसे लोग अधिक पसंद करते है मौसमी जूस, खजूर शेक,मेंगो शेक आदि|शुरू में ही लाभ दिखने लगेगा क्यूंकि ये लाभ बिज़नेस है आपको दुकान पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा ग्राहक के बैठने के लिए कुर्सी रखे|

7- बेकरी शॉप का बिज़नेस?

चाय हर कोई पीता है चाहे घर पर हो या घर से बाहर ऐसे में चाय के साथ हम बिस्किट, रस,फैन आदि को खाते है चाय के साथ इन खाने वाले आइटम जहा बनते है उसे बेकरी कहा जाता है या 12 महीने चलती है और हर समय लाभ देती है अगर आप भी बेकरी बिज़नेस की सोच रहे है तो काफ़ी लाभ देने वालाबिज़नेस है|

बेकरी बिज़नेस को शुरू करने में आपको पैसा कम ही चाहिए हाँ आपको अनुबगांव होना चाहिए कैसे बनते है कौन कौन से इक्विपमेंट इसमें प्रयोग होते है इसके आलावा इस्थानभी चाहिए होता है अगर आपको अनुभव है तो आप इस बिज़नेस से लाखो रूपये कमा सकते है|छोटे दुकानदारों को माल सप्लाई कर सकते है इसमें किसी भी प्रकार की योग्यता की ज़रूरत नहीं है अनुभव ही मायने रखता है अगर पढ़े है तो बेहतर है|

8- फोटोग्राफी?

पहले के समय में फोटोग्राफी काफ़ी अधिक हुआ करती थी हम स्कूल के फोटो को निकलवाने के लिए दुकान पर जाते थे लेकिन समय के साथ इसका बिज़नेस कम नहीं हुआ है ऑनलाइन आने पर भी आज भी डिमांड है अगर आपको इसका अच्छा नुभव है तो आप इसके माध्यम से काफ़ी अच्छा पैसा कमा सकते है|

आप एक छोटी से दुकाशन फोटो स्टूडियो की खोल सकते है जहा पर ज़रूरतमंद लोग किसी फॉर्म पर फोटो लगाने ले लिए फोटो को खिचवाते है इसके आलावा शादी के फोटो के लिए एल्बम भी बनवाते है साथ ही आप अन्य प्रकार के ऑनलाइन कार्य भी कर सकते है|इसके आलावा आप अपना यूट्यूब चैनल भी फोटोग्राफी का खोल सकते है जिसमे वीडियो को कैसे बनाये, फोटो को खींचने की कला को बता सकते है|

 वीडियो एडिटिंग कार्य सीखा सकते है या आप भी सीखा सकते है दूसरे यूट्यूबर से जो आपको नहीं आता है|आज के समय में काफ़ी छोटी उम्र के लड़के वीडियो एडिटिंग के माध्यम से महीने के लाखो रूपए कमा रहे है जब से VFX का दौर आया है|

लोग इसको अधिक पसंद कर रहे है आप सीख सकते है और सीखा सकते है इसके आलावा आप जब एक्सपर्ट हो जाते है तो आपके पास दूसरी बड़ी कम्पनिया PAID स्पोंसर भी देती है जिससे भी आपको अच्छी खासी इनकम होती है कुछ बड़े यूट्यूबर एक स्पोंसर करने के लाखो रूपए कमा रहे है आपको मेहनत करनी है सीखते रहना है क्यूंकि बिज़नेस में सफल होना है तो सीखना है और सीखना है तभी आप अच्छा पैसा कमा सकते है|

9- घोस्ट राइटिंग?


आज के समय में अधिकतर कार्य ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से हो रहे है ऐसे में लेखन और ब्लॉग के आर्टिकल को लिखने के लिएलोग घोस्ट राइटिंग का सहारा ले रहे है वे अपने ब्लॉग के आर्टिकल को इनसे लिखवा रहे है वे घोस्ट राइटिंग करने वाले आर्टिकल को लिखते है और कुछ पैसा लेते है|

इस तरह लिखने वाले को पूरा क्रेडिट नहीं मिलता है केवल पैसा मिलता है अगर आपके पास लेखन का गुण है तो आप घोस्ट राइटिंग करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है|

10- सडक के किनारे किताबें बेचना?

आज भी लोग किताबों को अपना सबसे अच्छा और सच्चा मित्र मानते है किसी से सब कुछ छिना जा सकता है परन्तु शिक्षा योग्यता नहीं जो हमको किताबों से मिलता है|अगर आपके पास कुछ अनुभव है तो आप सडक के किनारे किताब बेचने का काम कर सकते है|

 अधिकतर जगहों पर किताब के बाजार लगते है जिसमे पुरानी किताबें सस्ते कीमत में मिल जाती है दिल्ली में भी किताबों का बाजार लगता है हर इतवार लोग यहां किताबों को कम मूल्य पर बेचते है तो अगर आप भी चाहे तो ये बिज़नेस कर सकते है|

इसमें थोड़ा पढ़ा होना ज़रूरी है तभी आप ग्राहक को बता पाएंगे कुछ इंग्लिश की समझ भी होनी आनी चाहिए इसमें काफ़ी अच्छा मुनाफा है साथ ही आप किताबों के साथ कॉपी, पेन म, फ़ाइल आदि को भी कम कर सकते है कम लागत 10000 से ये काम शुरू कर सकते है किसी दुकान का किराया भी आपको नहीं देना होगा|ये हर समय डिमांड में रहता है क्यूंकि किताब का कोई समय नहीं होता है|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है?

उत्तर- पूंजी हर बिज़नेस में लगती है परन्तु हम यहां आपको कम पैसे में बिज़नेस करने की जानकारी दे रहे है जो ये है खाने पीने का काम, ट्रेवल एजेंसी का काम, ब्लॉॉगिंग का काम,कैटरिंग का काम, आदि ये सब कम पूंजो में ही शुरू हो जाते है 3000 रूपए से 20000 रूपए के अंदर में|

प्रश्न 2)- 5000 में कौन सा बिज़नेस शुरू करें?

उत्तर-आप 5000 रूपए में साप्ताहिक बाजार में दुकान लगा सकते है चाहे तो कपड़ो का छोटा काम करें या या इलेक्ट्रॉनिक आइटम चार्जिंग लाइट, बच्चो की टॉर्च राजहंस कर बेच सकते है|

प्रश्न 3)- तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें?


तुरंत पैसा कमाना आसान नहीं है हाँ उधार अवश्य ले सकते है की जानकारी डी गई है इन तरीको से जैसे परसनल लोन, क्रेडिट कार्ड से, fd

निष्कर्ष

इस लेख में आपको बताया कि कम पैसे में अच्छा बिज़नेस बताये की जानकारी दी गई है है आप आप जूस की दुकान खोल सकते है, ब्लॉॉगिंग कर सकते है, कपड़ो का साप्ताहिक बाजार लगा सकते है, ट्रेवल एजेंसी लगा सकते है ये काफ़ी अच्छे तरीके है कम पूंजी में अच्छा मुनाफा देते है आपको मेहनत करनी है सीखना है तभी आप पैसा कमा सकते है|
अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.