कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें|kam samay mein pariksha ki tyyari kaise kare?
कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
जब परीक्षा पास होने के बाद हम अगली कक्षा में प्रवेश कर जाते है तो हमें नया सिलेबस, नई किताबें मिलती है अब हमारे पास एग्जाम का पूरा 1 साल मिल जाता है|
वैसे हमें उसी समय पढ़ाई की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए परन्तु किसी कारण से हम नहीं कर पाते है परीक्षा पास आने पर हमें चिंता होने लगती है पेपर में कैसे पास होंगे|
ये किसी एक स्टूडेंट के साथ नहीं होता है काफ़ी के साथ होता है वे जब करनी चाहिए थी तब नहीं करते है शेष बचे दिनों में सोचते है कि कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें अगर आप भी परीक्षा को लेकर चिंतित है कुछ ट्रिक खोज रहे है जिनसे वे कम समय रहते परीक्षा में सफल हो जाये तो आज का लेख अत्यंत ज़रूरी है आपको पूरा पढ़ना है ताकि जानकारी कुछ शेष ना बचे बिना किसी देरी के शुरू करते है|
1- सिलेबस को पूरा करें?
कम समय में अगर आपको कुछ तैयारी करनी है तो सिलेबस को पढ़ना चाहिए ये सिलेबस को पढ़ने से आपको बुक के चेप्टर में कौन कितने अंक का आएगा आप उन्ही महत्त्वपूर्ण प्रश्ननो को हल कर सकते है जिसकी सम्भावना अधिक होती है|
इन्हे भी पढ़े- सफलता के 5 नियम
2- पढ़ाई की रिवीज़न करें?
पढ़ाई पूरी होने के बाद रिवीज़न काफ़ी महत्वपूर्ण होती है रिवीज़न करने से हमें अपनी गलतियों का मालूम चलता है साथ ही उसमे सुधार भी कर सकते है|
सफल स्टूडेंट हमेशा रिवीज़न को ज़रूरी समझते है आपको परीक्षा के पूर्व रिवीज़न से कई बार कुछ प्रशन आ जाते है इसलिए अंतिम समय में रिवीज़न करें वे नोट्स के साथ|
3- सरल चेप्टर को तैयार करें?
जब आप पढ़ाई कुछ समय पर करते है तो सरल चेप्टर पर अधिक फोकस करना चाहिए क्यूंकि वे जल्दी समझ आ जाते कठिन में क्यों समय बर्बाद करें|
इन्हे भी पढ़े- टॉपर बनने के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए
4- पिछले साल के प्रश्न को हल करें?
आपको परीक्षा से पूर्व पिछले साल के कुछ प्रश्ननो को हल ज़रूर करना चाहिए क्यूंकि कुछ प्रश्न पिछले प्रश्न पत्र से भी आने की अधिक सम्भावना रहती है|आप 5साल के पुराने प्रश्न पत्रों को कम से कम पूरा सोल्व करें कही इसमें से 2 या 3 प्रश्न आ गए तो आप अच्छे अंक से पास हो जायेगे|
5- फ़ोन को दूर रखे?
आज के समय में मोबाइल हमारी ज़रूरी बन गया है इसके अलावा ये कही कही बाधा समस्या भी पैदा कर सकता है|जब हम परीक्षा के कम दिनों से लड़ रहे होते है तो हमें उस समय मोबाइल को दूर रखना चाहिए ये पढ़ाई के दौरान मोबाइल की नोटिफिकेशन बज सकती है, वाइब्रेशन आ सकती है आदि जिससे आप पड़ेगे तो आपको को बाधा होंगी साथ में मोबाइल ना रखे|
6- नींद पूरे करें?
नींद पूरी करना काफ़ी आवशयक है यदि हम नींद अच्छे से पूरी नहीं करते है तो शरीर में ऊर्जा नहीं रहेगी साथ ही बीमार होने की सम्भावना रहेगी|आपकी नींद पूरी हो इसलिए रात देर तक पढ़ाई ना करें हो सके तो सुबह जल्दी उठकर ही पढ़ाई करें और 7 घंटे की नींद अवश्य ले|
7- सेहत का ख्याल रखे?
आपको सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए अच्छे खान पान के साथ आपको वाकिंग पर ध्यान देना चाहिए|
इन्हे भी पढ़े- परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें
8- पढ़ाई के बीच में ब्रेक ले?
आपको पढ़ाई को लगातार नहीं करना चाहिए इससे आप पढ़ाई जो करी है उसको भूल सकते है इससे बचने के लिए आपको पढ़ाई के बीच में कुछ 10 से 15 मिनट का ब्रेक अवश्य लेना चाहिए रिसर्च में पाया है जो लोग लगातार पढ़ते है वे एक समय के बाद भूलने लगते है|
9- पढ़ाई के बीच लम्बा ब्रेक ना ले?
जब एग्जाम पास हो और पढ़ाई कर रहे है तो लम्बे ब्रेक को नहीं करना चाहिए इससे जब्ब आप लम्बा ब्रेक लेगे तो पढ़ाई से रूचि भी कम हो सकती है संभव हो 15 मिनट का ब्रेक बहुत है|
10- शांत जगह को चुने?
पढ़ाई उस स्थान पर अच्छी और प्रभावशाली होती है जहा पर शोर ना आता हो अक्सर देखा गया है रूम ऐसी जगह होता है जहा शोर गुल अधिक आता हो आपको ऐसे स्थान से दूर रहना चाहिए|
इन्हे भी पढ़े- एग्जाम में टॉप कैसे करें
11- नोट्स को बनाये?
पढ़ाई करने के साथ साथ नोट्स भी बनाये क्यूंकि बुक से पढ़कर जब हम अपनी नोट्स बनाते है तो उसको हम आसानी से समझ पाते है|
12- टाइम टेबल को बनाये?
पढ़ाई में सफलता पाने के सही टाइम टेबल काफ़ी महत्त्वपूर्ण होता है इससे आपको सभी विषय को पढ़ने व समझने में आसानी से हो जाती है|
13- उचित भोजन को करें?
पढ़ाई के समय आपको उचित भोजन का सेवन करना चाहिए आपको तली भुनी चीज़ो से बचा रहना और बाहर के खाने से बचना है|
14- रटने से बचे समझकर पढ़े?
आपको रटना नहीं है उसको काफ़ी समझकर पढ़ना चाहिए अक्सर बच्चे किसी ज़रूरी संभावित एंड वाले प्रश्न को समझने के बजाय रटने लगते है जिससे उनको कोई भी चीज़े पढ़ी याद नहीं रहती है परन्तु आपको इस पढ़ाई विधि को नहीं करना है सदैव टॉपिक को समझकर पढ़ना है और ना आये समझ तो टीचर या अनुभवी बच्चो से भी सहायता ले सकते है|
रटने से आपको नुक्सान होता है अगर कोई प्रश्न घुमाकर आ गया तो आप उसका उत्तर वही लिखते है जो रटा है समझते नहीं है वे पूछ क्या रहा है आपको इस बाट को अवश्य समझना है|
15- छोटे छोटे पैराग्राफ से पढ़े?
आपको पढ़ाई को एक साथ नहीं करनी छोटे छोटे पैराग्राफ में बनाना है|कुछ प्रश्न के उत्तर काफ़ी बड़े होते है और अधिक अंक के भी हमारे सामने उसको याद करने की समस्या आती है आपको उसको छोटे छोटे लाइन पेराग्राफ में याद करना चाहिए ये उत्तम तरीका है किसी भी बड़े उत्तर को याद करने का|
16-हाईलाइटर का इस्तेमाल करें?
आपको पढ़ाई को और बेहतर बनाने के लिए हाईलाइटर का समझकर प्रयोग करना चाहिए|हायलाइटर एक कलरफुल पेन होता है जिससे आप किसी लिखी के ऊपर चला सकते है|
17- दूसरों को अवश्य पढाये?
आपको पढ़ाई जब पूरी हो जाती है तो अपने अभ्यास को पूरा करने के लिए रिवीज़न हेतु खुद को दूसरों से पढ़ाना चाहिए आप किसी ऐसे स्टूडेंट को देखना है जो apse ऊपरी कक्षा सफल कर चुका हो|
18 बड़े उत्तर कैसे याद करें?
आपको बड़े उत्तर को सीधे याद नहीं करना चाहिये आप हाईलाइटर से निशान लगाकर छोटे छोटे रूपये में पढ़ाई करें इससे आपको आसानी से याद हो जाता है|
FAQ - अक्सर पूछे जानेवाले सवाल
प्रश्न 1)- जल्दी याद कैसे होता है?
उत्तर - आपको बोलकर तेज यद् करना चाहिए इससे आपको जल्दी याद हो जाता है|
प्रश्न 2)- याद नहीं होता है क्या करें?
उत्तर -याद नहीं होता है तो आपको लिखकर याद करना चाहिये ये काफ़ी असरदार तरीका मना जाता है|
प्रश्न 3)- टॉप कैसे बने?
उत्तर -टाइम टेबल के अनुसार पढ़े,1 घंटे के बाद आराम करें, छोटी छोटी समस्या को पहले हल करें|
निष्कर्ष -CONCLUSION
इस लेख में हमने आपको बताया कि कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें आपको सर्वप्रथम आपको अपनी पढ़ाई से सिलेबस को पढ़ना है, टाइम टेबल बनाना है, नींद पूरी करनी है, सुबह जल्दी 5 बजे उठना चाहिए शांत स्थान को चुनना है, मोबाइल को इस्तेमाल नहीं करें आदि बातो को अपनाने से आप अपनी पढ़ाई को कम समय में पूरा कर सकते है और एग्जाम का डर भी निकालकर अच्छी अंक से पास सफल हो सकते है मैंने भी इस रणनीति से स्टडी करता हूँ|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment