क्या हम बिना सर्विस के एसी चला सकते है?
क्या हम बिना सर्विस के एसी चला सकते है?
आज एसी का इस्तेमाल अधिक होने लगा है तापमान के चलते जब गर्मी अधिक होती है इसकी आवश्यकता भी अधिक पडती है इसके आलावा अधिक कार्य करने के कारण एसी का रखरखाव भी काफ़ी ज़रूरी हो जाता है|
ताकि वे बिना मरम्मत के ठंडक देता रहे एसी में सर्विस काफ़ी महत्त्व होती है जिसमे एसी की धुलाई या सफाई एक नियमित अंतराल 1 साल में होती है यदि इससे अधिक समय बीतता है तो एसी के कार्य में बाधा आती है तो क्या बिना सर्विस के चला सकते है|
तो आज के लेख में आपको इसी के सम्बन्ध में जानकारी देंगे सर्विस के विभिन्न बातो को बतायेगे जो आपके काम आएंगे बिना देरी के जानते है|
1- बिना सर्विस के एसी चलाना ठीक है?
एसी की कार्यप्रणाली को बेहतर ढंग से करने के लिए सर्विस काफ़ी ज़रूरी होती है वैसे आमतौर से एसी की सर्विस साल में एक बारे होनी ही चाहिए ताकि समस्या ना आये ओर कूलिंग बेहतर बनी रहे वैसे कुछ लोग जानकारी के अभाव या किसी कारणवश सर्विस नहीं करवा पाते है|
जिस कारण से समस्याएं उत्पन्न होना शुरू हो जाती है अगर संभव हो तो एसी की सर्विस समय पर करवाये नहीं करवाने पर कुछ समस्या उत्पन्न हो सकती है निम्न है -
• एसी गैस लीकेज होने का खतरा रहता है
• एसी का कंप्रेसर ओवरहीट होकर ख़राब होने की सम्भावना बढ़ जाती है|
• फैन मोटर ख़राब हो सकती है क्यूंकि एयर का सर्कुलेशन अच्छे ढंग से नहीं हो पाता है|
• इससे विद्युत् की खपत बढ़ने लगती है
• कंडसऱ कॉइल व एवर्पोरेटर कॉइल में बारे बारे लीकेज हो सकती है|
इन्हे भी पढ़े- एसी आवाज क्यों करता है
2- क्या हर साल एसी की सर्विस करना ज़रूरी है?
एसी की सर्विस हर साल कराना अत्यंत ही ज़रूरी कार्य है आप गर्मी के शुरआत होने पर मार्च में एक बारे वाशिंग सर्विस अवशय करवा ले इससे एसी ठंडक को बढ़ाता है ओर समस्याएं भी कम करता है|
3- एसी को कितनी बारे सर्विस की ज़रूरत है?
वैसे आमतौर से एसी की सर्विस सीजन के शुरुआत में ही हो जानी चाहिए ओर पूरे साल फिर ज़रूरत नहीं पडती है अमूमन कई स्थानों पर जहा धूल मिट्टी या रोड नाला होता है वहा पर एसी अधिक समस्याएं उत्पन्न करता है तो उस समय एसी को दो बारे सर्विस करवाना पड़ता है एक बारे मार्च के महीने में सर्विस करवाये ओर एक बारे अगस्त में करवाये बेहतर रहता है|
इन्हे भी पढ़े- एसी आउटडोर कैसे साफ करें
4- एसी में गैस खत्म होने के लक्षण?
एसी में गैस समाप्त होना केवल सर्विस कराना कारण नहीं होता है इसके आलावा भी कुछ अन्य संभावित कारण भी होते है जिसमे गैस खत्म होने के लक्षण होते है जो निम्न है -
• एसी में ठंडक कम होने लगती है
• एसी में आवाज आने लगती है बर्फ टूटने व जमने की
• एसी के ब्रेजिंग जोड़ ओर पाइपलाइन के आस पास टल आने लगता है यह भी सूचक है गैस लीकेज होने का|
• एसी का तापमान नहीं आता है जिससे कंप्रेसर बंद नहीं होता है क्यूंकि ठंडक कम हो रही है|
5- बिना फ़िल्टर वाला एसी कब तक चल सकता है?
एसी में फ़िल्टऱ धूल मिट्टी को एवर्पोरेटर कॉइल में जाने से रोकता है जिससे कूलिंग बनी रहती है वही अगर आप यह सोच रहे है कि फ़िल्टर बिना एसी कब तक चला सकते है तो जहा तक हो बिना बिना फ़िल्टर के एसी ना चलाये|
6- एसी सर्विस कंपनी से करवाये या लोकल मैकेनिक से करवाये?
जब बात आती है एसी सर्विस कि तो हम चाहते है एसी सर्विस अच्छी हो ताकि कूलिंग बढ़ जाये तो आपके सामने दो चुनाव होते है कंपनी और लोकल मैकेनिक से करवाये|कंपनी की सर्विस कार्य अच्छा होता है जबकि लोकल कम में सम्भावना कम होती है अच्छा होने की हाँ अगर कोई मैकेनिक अच्छा है तो आप उनसे ही करवाये|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- क्या अधिक गर्मी में सर्विस करा सकते है?
उत्तर- आप एसी मार्च के महीने में करवाये अगर आवशयक हो तो करवा सकते है जब ठंडक कम हो तो|
प्रश्न-2)- एसी गैस कितने साल चलती है?
उत्तर- एसी गैस लीकेज होने पर ही समाप्त होती है उससे पहले नहीं|
निष्कर्ष- CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया कि क्या हम बिना सर्विस के एसी चला सकते है तो आपको कुछ बाते याद रखनी चाहिए आपको मार्च के शुरू में सर्विस करवा लेना चाहिए आपको कंपनी से ही सर्विस करवाना चाहिए, आदि अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
आपका..... मित्र
Post a Comment