मनी मैनेजमेंट टिप्स|money management tips?
मनी मैनेजमेंट टिप्स|money management tips?
पैसा हमारे जीवन में काफ़ी महत्वपूर्ण है यूँ कह सकते है जीवन अधूरा ही है अगर बात करें तो पैसा हर कोई कमाता है और अपनी ज़रूरतों को भी पूरा कर लेता है परन्तु वे पैसे को कहा खर्च करना है कहा निवेश करना है भूल जाता है जबकि यह सबसे आवशयक है|
अगर पैसे को सही से प्रयोग ना किया जाये तो आर्थिक संकट को जन्म दे सकता है अगर बात करें तो मनी मैनेजमेंट टिप्स काफ़ी महत्त्वपूर्ण है अगर आप पैसे को खर्च कर रहे है आकर्षक वस्तुओ पर बेवजह ले लेना ना चाहते हुए, क्रेडिट कार्ड शौक पूरा करने के लिए ले लेना बाद में कर्ज में डूब जाना ये काफ़ी लोगो के साथ हो रहा है|
वैसे अगर बात करें मनी मैनेजमेंट घर में आदमी की होती है वे ही कमाता है लेकिन पति पत्नी दोनों को मैनेजमेंट करना चाहिए क्यूंकि ग्रहणी ही अधिकतम खर्च करती है चलिए आपको मनी मैनेजमेंट के बारे में बताते है अगर पसंद आये तो शेयर करना|
1- खर्चे पर कण्ट्रोल करें?
पैसा कमाना जितना महत्वपूर्ण होता है आवशयकता की पूर्ति के लिए वैसे ही उस कमाई का कुछ धन बचत के रूप में भी करना अति आवशयक है इसके लिए हमें बेवजह की दिखावटी जिंदगी में खर्चे से बचना चाहिए|
अगर हम खर्चे पर सही से नियंत्रण नहीं रखेंगे तो इससे आर्थिक संकट समस्या तो आएगी ही साथ आकस्मिक कंडीशन में भी धन का अभाव भी हो जायेगा|जहा पर खर्च करना हो वहा पर करें मॅहगी कार, मेहगाम मोबाइल, मॅहगी सिनेमा पर खर्च करना ची खर्चो को बढ़ाता है कुछ लोग इनके चककर में फस जाते है|
इन्हे भी पढ़े- डेली पैसा कैसे कमाए
2- निवेश को शुरू करें जल्दी?
हम लोग खर्च करते रहते है परन्तु निवेश (बचत) नहीं करते है अगर आप निवेश नहीं कर रहे है तो आप भविष्य को अंधकार की ओर ले जा रहे है निवेश आज के समय में कई सारे तरीको से आप कर सकते है जैसे शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड आदि में इसके आलावा अगर पूंजी अधिक है तो प्रॉपर्टी या जमीन फ्लैट भी ख़रीद सकते है इनसे जो किराया आता है वे भी आप सेव कर सकते है|वास्तव में प्रॉपर्टी एक ऐसा सोरच है इनकम का जो बिना करें आपको लाभ देता है यानि पैसिव इनकम|
3- बचत पर ध्यान दे?
सैलरी में से आपको बचत भी करनी चाहिए ऐसा प्लान बनाई जब सैलरी आये तो बचत का पैसा अलग खाते में जमा कर ले|चाहे वे 1000 रूपये हो या 5000 हो इससे भविष्य में एक फिक्स रकम जुड़ जाएगी ओर बैंक के द्वारा भी ब्याज मिलेगा|
बचत करने के लिए आप ऑनलाइन शॉपिंग से डिस्काउंट वस्तुए खरीद सकती है मोबाइल खरीदना है अगर ऑनलाइन ऑफर है तो किसी मित्र के कार्ड से पेमेंट करके भी लाभ बचत के रूपये में कर सकते है|आपको मार्किट जाते समय उतने ही पैसे रखने चाहिए साथ ही जो लेना है उनकी लिस्ट ओर बजट भी होना चाहिए अगर आप ऐसा करते है तो बेवजह के अनचाहे खर्चे से बच जाते है इसलिए आपको किसी भी आकर्षक वस्तु के लालच में नहीं आना है इससे भी बचत ख़राब होती है|
इन्हे भी पढ़े- कम पढ़ी लिखी महिला कैसे कमाए पैसे
4- अपने बजट के अनुसार चले?
घर का एक बजट होना चाहिए अगर आप मनी मैनेजमेंट को भली भाति जानते है आप कितना कहा खर्च कर रहे है कहा निवेश कितना कर रहे है कुछ पैसे बचत खाते में भी डाल रहे है अथवा नहीं ये सब बजट होने पर ही मालूम चलता है इसलिए बजट बनाये|
अगर किसी व्यक्ति की इनकम भले ही कितनी हो अगर उसकी घर के बजट प्लानिंग नहीं है तो वे पैसे नहीं बचा सकता है एक उदाहरण से समझते है अगर आपको एक फ्रिज खरीदना है ओर आपके घर में सिंगल डोर फ्रिज ठीक है आप बाजार जाकर फ्रिज देखते है लेकिन सिंगल डोर फ्रिज लेने की बजाय डबल डोर ले आते है दिखावे के चककर में आप ऐसा कभी ना करें इससे बजट ख़राब होता है यानि आवश्यकता को समझें जो ज़रूरी हो वही ले इससे ज़रूरत भी आपकी पूरी होती है एयर बजट भी पन में रहता है|
इन्हे भी पढ़े-अनपढ़ पैसे कैसे कमाए
5- फाइनेंसियल प्लान अवश्य बनाये?
आज के समय में आपको फाइनेंसियल प्लानिंग करनी अति आवशयक है कहा पैसा नॉवेश करना है, कौन सी प्रॉपर्टी लेनी है, शेयर कौन सा खरीदना है ऐसा करने से आप भविष्य को कैद कर लेते है ओर फाइनेंसियल फ्री भी होते जाते है क्यूंकि आज के समय में बचत करना तभी संभव हो पाता है जब आप फाइनेंसियल प्लानिंग पर कार्य करते है|
अगर आपको फाइनेंसियल प्लानिंग सीखनी है तो यूट्यूब पर काफ़ी सारी वीडियो मिल जाएगी जिसमे वे सब चीज़े अच्छे से बतायेगे|
FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- मनी को बचत करना क्यों ज़रूरी है?
उत्तर-सैलरी अगर आपकी महीने की आती है तो आपको बचत करना ज़रूरी है इसलिए लिए हर महीने आप कुछ पैसा अलग बैंक खाते में जमा करिये या आप fd करवा सकते है अगर पैसा अच्छा बचता है तो आप प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते है जिससे भविष्य में कोई समस्या आये तो आप इसको इस्तेमाल कर सकते है इसलिए मनी ज़रूरी है ये आकस्मिक कंडीशन में आपकी मदद करती है जब आप बीमार होते है|
निष्कर्ष-CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया गया है कि मनी मैनेजमेंट टिप्स कौन से होते है आपको बजट के अनुसार चलना है, निवेश कुछ ना कुछ करना है ताकि भविष्य में काम आये, खर्चे पर कण्ट्रोल करें ओर किसी भी क्रेडिट कार्ड ओर उधार को ना ले|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें ओर पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment