पैसे बचाने के आसान तरीके|paise bachane ke asaan tarike?

पैसे बचाने के आसान तरीके?


आज का समय काफ़ी कठिन है महगाई की बात करें तो अपनी चरम सीमा पर पहुंच रही है घरेलू वस्तुओ का उपभोग करना एक नार्मल व्यक्ति के लिए कठिन है|

जब कोई व्यक्ति पैसा कमाता है तो वे अपने कुछ खर्चे व्यय केवल करता है इसके आलावा ज़्यादा पैसा आने लगता है तो हमारे जीवन स्तर  मे भी बदलाव होना शुरू हो जाता है|


पैसे बचाने के आसान तरीके?


घर मे अनावशयक वस्तुए शोभा वाली आने लगती है अनावश्यक चाहत ज़रूरत मे बदल जाती कब मालूम ही नहीं चलता  है|इसके आलावा व्यक्ति का माइंडसेट किसी 6 महीने वाली वस्तु भी पुरानी लगने लगती है|

आज के समय मे लोग पैसा तो कमाते  परन्तु अपनी बचत नहीं कर पाते है इसके होने के कई कारण हो तो अगर बचत सेलरी मे से कुछ पैसे नहीं बचाते है किसी आकस्मिक कंडीशन मे आप दूसरों से पैसे मांगते है इसलिए पैसे बचाने के आसान तरीके को आपको जानना है तो लेख को पूरा पढ़े बिना देरी के शुरू करते है|


1- बचत को आटोमेटिक करिये?


आपको अपनी बचत आटोमेटिक करनी चाहिए जिससे महीने की सैलरी आने पर वे अन्य खाते मे चली जाये इसके आलावा आप बचत का कुछ हिस्सा अपनी फिक्स डिपोसिट मे दाल सकते है आपको ये आटोमेटिक करना है सैलरी आते है पैसे खाते से कट जाये इससे आपके खर्चे कम हो जायेगे|

2- कर्जे को कम करने का प्रयत्न करें?


आपको किसी भी वस्तु को खरीदने व मकान बनवाने हेतु किसी भी तरह का ककी भी कर्जा नहीं लेना इससे आपकी उस समय की आवश्यकता तो पूरी हो जाती है लेकिन आप पैसे ना चुकाने के चक्कर मे आप कर्जे मे डूब जाते है|


इन्हे भी पढ़े- डेली पैसे कैसे कमाए

3- एक अलग खाता खोलिये?


आपको अपनी सैलरी खाते के आलावा एक अन्य ख़ाता भी खोलना चाहिए इस नये खाते मे आपको सैलरी का कुछ हिस्सा जमा करना है ये आप पर निर्भर करता है कितना जमा करे संभव हो 10 % तो कम से कम करें|

4- क्रेडिट कार्ड का उपयोग ना करें?


आज के समय मे क्रेडिट कार्ड हर व्यक्ति रख रहा है जो कमा रहा है लेकिन ये सही से इस्तेमाल ना किया जाये तो वे कर्जे मे आपको डुबो सकता है|इसलिए क्रेडिट कार्ड को लेने से परहेज करें अगर आपके बचत खाते मे 200000 रूपए है तभी आप 50000 लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड ख़रीदे जिससे आप उसको आसानी से पेय कर सके|

अधिकतर लोग क्रेडिट कार्ड को ले तो लेते है लेकिन सही से उपयोग नहीं करते है बाद मे पेमेंट नहीं कर पाते ये कर्जे की और ले जाता है|



5- बिल को सही समय पर भरे?


आपको अपने बिल यानि बिजली बिल, पानी बिल, मोबाइल बिल, क्रेडिट कार्ड बिल को लेट तारीख से पहले ही जमा करना चाहिए यदि आप उसको लेट जमा करते है तो आपके ऊपर पेनल्टी लग जाती है जिससे आपको कुछ पैसे अधिक देने पड़ जाते है इसलिए इससे बचाने के लिए सही समय पर बिल पेमेंट करें|

आप बिल को खाते से आटोमेटिक कर सकते है|

6- मनोरंजन का खर्चा?


कुछ लोग परिवार के साथ हर हफ्ते बाहर मूवी देखते है इससे उनका मनोरंजन तो पूरा हो जाता है परन्तु ये खर्चे बाद मे समझ आते है गलत थे इसलिए आपको केवल 1 महीने मे मूवी को देखे और इसके आलावा आप बच्चो को पार्क मे ले जाये इससे भी आप पैसा बचा सकते है|

7- मोबाइल रिचार्ज?


अगर आपके घर मे चार लोग है और चारो के पास मोबाइल है संभव होगा सभी के पास अलग अलग इंटरनेट रिचार्ज होता होगा आपको केवल घर मे 2 ही रिचार्ज करिये क्यूंकि इससे भी अनावश्यक खर्चे होते है|हा ज़रूरत है तो रिचार्ज करें नहीं तो एक दूसरे के वाई फाई का इस्तेमाल इंटरनेट को चलाने के लिए भी कर सकते है|

8- आपको ऑनलाइन शॉपिंग से बचना है?


आज का समय डिजिटल हो गया है हमारी सारी शॉपिंग ऑनलाइन से हो जाती है जिससे आपको घर बैठे सामान तो मिल जाता है आसानी से परन्तु वेवजह अनावशयक वस्तुए भी आ जाती है जिसके कारण आपके खर्चे बढ़ने लगते है|क्रेडिट कार्ड होने पर हम ऑनलाइन शॉपिंग अधिक करते है तो आपको ऑनलाइन शॉपिंग करना है केवल ज़रूरत की|

10- ज़्यादा सामान को खरीदना?


कुछ लोग ज़्यादा सामान खरीद लाते है ऐसे मे कुछ अनावश्यक वस्तुए भी आ जाती है जिनका इस्तेमाल हम कम ही करते है संभव हो उन्ही को ख़रीदे जो आपके लिए ज़रूरी हो|


11- परिवहन सेवा का उपयोग करें?


आपको कम से कम अपने वाहन का उपयोग करना है इससे दो फायदे होंगे पेट्रोल खर्चा तो बचेगा ही साथ आप पर्यावरण को भी सुरक्षित मदद कर सकेंगे|

12- माल मे कम जाये?

आपके पास जब पैसा आने लगता है तो आपकी इच्छाएं अच्छी अच्छी चीज़े खरीदने का होता है आप नार्मल बाजार मार्किट को पीछे छोड़कर माल की तरह मुँह मोड़ लेते है यहाँ माल मे वस्तुए काफी मॅहगी ब्रांड की होती है तो खर्चे बढ़ने लगते है जो बाजार मे 100 की मिलती है वही माल मे वस्तु आपको 500 रूपये मे मिल जाती है इसलिए आपको माल से बचना है ज़रूरत होने पर शॉपिंग वहा से करें|

13- सैलरी की बचत किन तरीको से करें?

आपको अपनी सैलरी को बचाना काफ़ी ज़रूरी है ताकि भविष्य मे इसका फल प्राप्त हो सके ---

> म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करिये

> शेयर मार्किट मे निवेश करिये

> प्रॉपटी मे निवेश करें या घर उपलब्ध हो तो उसे रेंट पर दे

> PPF और EPF मे धन को बचाये

> गोल्ड मे इन्वेस्ट करें

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- ज़्यादा बचत कैसे करें?

उत्तर-आपको कुछ तरीके अपनाने है जैसे क्रेडिट कार्ड का कम इस्तेमाल, बचत को आटोमेटिक करें, बिल समय पर जमा करें,

निष्कर्ष 


इस लेख मे हमने आपको पैसे बचाने के आसान तरीके बताये है वैसे पैसा बचाना आपकी इनकम पर निर्भर करता है अगर आपकी इनकम अच्छी है तो आप बचत कर सकते है अच्छी खासी|वही कम सैलरी होने पर भी कुछ हिस्सा बचत मे रख सकते है ताकि आकस्मिक कंडीशन मे मदद हो|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.