परीक्षा में अच्छे अंक लाने के उपाय|pariksha-mein-acche-ankh-lane-ke-upay?
परीक्षा में अच्छे अंक लाने के उपाय?
जब परीक्षा का समय करीब आता है तो हम कुछ तरीको लगाते है जिससे अच्छे अंक से एग्जाम में सफलता प्राप्त कर सके|वैसे तो हमें परीक्षा की तैयारी एग्जाम होने से पहले ही कर देनी चाहिए परन्तु ऐसा कुछ ही लोग करते है लापरवाही के कारण या अन्य कारणों से ऐसा होता है|
आज के समय में स्टूडेंट हो माता पिता उनका सपना होता है उनके बच्चे अच्छे अंको से पास हो ताकि उनका करियर आगे सफल हो यदि आप भी चिंतित है अच्छे अंक लाने में तो आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने के उपाय के बारे प्लान बनाकर कार्य करें हम आज के लेख में बताने जा रहे है अगर आपने ध्यान पूर्वक फ़ॉलो कर लिया तो अंक अच्छे आएंगे वैसे अच्छे अंक लाने में टाइम टेबल, सुबह जल्दी उठना शामिल है, रिवीज़न करना, नींद पूरी करना आदि आता है अन्य बाते भी बतायेगे तो ज़रूरी है तो आपको अंत तक लेख को पढ़ना है बिना देरी के शुरू करते है|
1- टाइम टेबल का प्रारूप तैयार करें?
किसी भी कार्य में सफलता पानी है तो आपको एक प्लान बनाना होता है वे सही टाइम टेबल से आता है जिसके आधार पर आपको मालूम चल जाता है किस समय कौन से कार्य को करना है जो ज़रूरी है और क्या नहीं|
ठीक परीक्षा वाले सिस्टम में भी टाइम टेबल का अपना महत्त्व होता है जो स्टूडेंट टाइम टेबल के अनुसार चलते है वो कम समय पढ़कर भी अच्छे नंबर ले आते है वही दूसरे लोग बिना टाइम टेबल के किसी भी विषय को कभी भी किसी समय पढ़ते है फेल हो जाते है|
पढ़ाई का टाइम टेबल में ये याद रखे किस समय पढ़ाई का ठीक समय होता है आपकी जानकारी के लिए बता दू सुबह 5 बजे का समय उत्तम माना जाता है क्यूंकि इस समय दिमाग़ ऊर्जा से भरा हुआ होता है तो इसमें आपको जल्दी याद हो जाता है|
पढ़ाई का समय रात में ना करें ये टाइम टेबल में ऐड कम ही करें|टेबल टेबल बनाने से आप कम समय में अधिक पढ़ाई कर पाते है साथ ही सभी विषय पर आपका फोकस बराबर रहता है तो इसलिए आपको टाइम टेबल बनाना आवशयक है अगर परीक्षा में अच्छे अंको को लाना है|
इन्हे भी पढ़े- 100 % परीक्षा में पास होने के तरीके
2- रट्टा विधि को छोड़े?
3- ध्यान केवल पढ़ाई पर हो?
पढ़ाई करते समय अगर आपका ध्यान इधर उधर की चीज़ो पर हो रहा है तो आकर्षित हो रहा है तो इससे ध्यान पढ़ाई में कम लगेंगे और आप पढ़ाई में अच्छे अंको से पास नहीं होंगे|
इसके आलावा आपको ध्यान हटाने वाली वस्तुओ जैसे मोबाइल, घंटा घड़ी आदि को ना रखे इससे आवाज़ आने पर मन विचलित होगा ध्यान जायेगा|
4- नकारात्मक विचारों को छोड़े
आपको मन में दिमाग़ में नकारात्मक सोच को आने से दूर रहना है क्यूंकि इस तरह की प्रवृति से आपके एग्जाम में अंक कम आएंगे|
नकारात्मक विचारों में मन में ख्याल आते है एग्जाम में क्या क्या प्रश्न आएंगे कठिन हुए तो कैसे हल होंगे, घर वाले क्या कहेगे कुछ प्रश्न छूट गए तो आदि सोच से आपको अच्छे से याद चीज़े भी भूलने लगती है इसलिए नकारात्मक सोच को ना आने दे|
नकारात्मक विचार ना आये कम लोगो से बात चीत करें, खाना तरल चीज़े ले, समय पर सोये, सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करें नोट्स साथ रखने से सकारात्मक विचार आएंगे|
5- पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करे?
वैसे मैंने पाया है कि परीक्षा में अगर आपको अच्छे अंको से पास होना है तो पिछले सालो के (10) सालो के प्रश्न पत्रों को हल करें क्यूंकि अक्सर परीक्षा के दौरान पुराने साल से भी प्रश्न आने कि सम्भावना रहती है|
6- टॉपिक को बार बार ना बदले?
7- समझकर लिखकर याद करें?
8- परीक्षा में ज़्यादा नंबर कैसे लाये
परीक्षा में हर कोई स्टूडेंट का सपना होता है कि उसके परीक्षा में ज़्यादा नंबर नंबर लाये लेकिन किसी कारणवश ऐसा पूरा नहीं हो पाता है तो हम आपको बताने जा रहे है कारण जो निम्न हो सकते है ध्यानपूर्वक पढ़े---
• समय पर जल्दी उठे
• रात में केवल 11 बजे तक ही जागे
• परीक्षा की तैयारी नोट्स से करें आखिरी दिनों में
• नकारात्मक विचारों को ना आने दे
• मोबाइल या आकर्षक वाली चीज़े अपने से दूर रखे
• टीचर से पूछ ले कोई प्रश्न में समस्या आये
• अपने सहमित्रो के साथ ग्रुप पढ़ाई करें
• सेहत का ध्यान रखे खाने में पोष्टीक, संतुलित आहार ले
9- 90% परसेंट लाने के लिए क्या करना चाहिए?
10- पढ़ाई को लगातार ना करें?
पढ़ाई को लगातार करने से टॉप आ जाते है अभी भी कुछ स्टूडेंट की गलत धारणा है आपको बता दू टॉप आना है तो लगातार पढ़ाई के आलावा आपको टाइम टेबल को फॉलो करना होगा दिन में 5 घंटे स्टडी को करें अच्छा रिजल्ट आएगा|
11-पढ़ाई में मन ना लगने पर क्या करें?
12- सरल भाषा वाली किताबें पढ़े?
13- अच्छी राइटिंग में पेपर करें
एग्जाम में कुछ स्टूडेंट पेपर काफ़ी अच्छा करते है परन्तु फिर भी उनके अंक जितने आने चाहिए थे आते नहीं है काफ़ी सारे स्टूडेंट से पूछने समझने के बाद मैंने पाया कि उनको सब आता था सब किया लेकिन अच्छी राइटिंग ना होने के कारण से उनके नंबर अच्छे नहीं आये|
इसलिए आपको अपनी राइटिंग पर काम करना है लिखना अच्छा है जो प्रश्न पत्र चेक कर रहा है उसको सही समाज आना चाहिए आपको राइटिंग सुधारने के लिए सीधे बैठना चाहि, सही पेन इस्तेमाल करना चाहिए जो हल्का चले, पेन को हल्के हाथ से पकडे आदि को अपनाकर आप अच्छी राइटिंग कर पाएंगे
14- सिलेबस को सदैव पॉकेट में साथ रखे?
15- सकारात्मक विचार वाले बने?
किसी भी क्षेत्र में अगर आपको सफल होना है तो आपको सोच अच्छी रखनी है गलत विचारों को नहीं आने देना है क्या होगा एग्जाम में, फेल हो गया तो क्या क्या होगा|सकारात्मक विचार आपके मन में तभी आते है जब आपका मनोबल चरमसिमा पर हो आपको पता हो आप अच्छे अंको से पास हो जायेगे ये सब चीज़े नोटस को पढ़ने, टाइम टेबल बनाने के साथ आती है|
16- नोट्स 3 महीने पूर्व ही बनाये?
किसी भी एग्जाम में सफल होना है तो आपको नोट्स को पढ़ाई के अंतिम दिनों में नहीं बनाना है उससे पहले 3 महीने पहले ही तैयार कर लेना चाहिए ताकि आप नोट्स को समय रहते पढ़ पाए|
17- रिवीज़न को भी करें?
18- सेहत का विशेष ध्यान रखे?
19- नींद पूरे करे?
20- जल्दी सुबह उठे?
21- पोष्टीक भोजन का सेबन करें?
खाने में आपको पोष्टीक भोजन को लेना है जो सेहत को फायदा दे|
22- हर सब्जेक्ट को बराबर पढ़े?
आपको किसी एक विषय को नहीं पढ़ना है लगातार क्यूंकि इससे आपके अच्छे अंक लाने की सम्भावना कम हो जाती है क्यूंकि एग्जाम में सारे विषय में नंबर लाना अनिवार्य होता है उससे ही % बनती है|इसलिए समान रूपये से सभी विषय को पढ़े टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई को करें|
23- शीशे या दीवार पर सिलेबस चिपकाये?
24- पूछे प्रश्न का उत्तर ठीक दे
आपको प्रश्न पत्र में जो प्रश्न का उत्तर जितने शब्दों का पूछा गया है उतना ही लिखें ज़रूरत से ज़्यादा लिखना ठीक नहीं होता है जानकारी को विस्तार में लिखें जब प्रश्न में बोला जाये|
25- पहले आसान प्रश्ननो को करें?
परीक्षा के समय आपको आपको कठिन प्रश्ननो को बाद में करना चाहिए क्यूंकि अगर आप उनको करेंगे समझ नहीं आएंगे तो बेकार में समय बर्बाद होगा इससे बचने के लिए आपको आसान प्रश्नों को पहले करना है|
जब आप प्रश्न पत्र के एक 2 उत्तर लिख देंगे तो आपका मनोबल ऊंचा हो जायेगा|
26- हाथ में घड़ी अवश्य बांधे?
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- परीक्षा में टॉप कैसे करें?
उत्तर-परीक्षा में टॉप आने के लिए टाइम टेबल बनाये, नोट्स के साथ पढ़ाई करें, सुबह जल्दी पढ़े आदि|
Post a Comment